कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते गरीब बस्तियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को खिचड़ी भोजन कराया समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा सुजातगंज चंदरी निवरा गांव मैं नन्हे-मुन्ने बच्चों बड़े बुजुर्गों को भोजन वितरण किया । उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से व्यापार चौपट हो गया है गरीब भुखमरी की कगार पर आ गया है भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार केवल झूठे वादे करती है सच्चाई यह है कि गरीब भूखा मर रहा है भाजपा सरकार के नेता अपने एसी कमरों में विराजमान है लेकिन गरीब की पेट की आग बुझाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा सरकार केवल झूठे वादे कर रही है समाजवादी पार्टी के लोग समाज को साथ लेकर चलते हैं गरीबों का दर्द समझते हैं । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत मानू हाजी हसन सोलंकी, लल्लू, मुमताज मंसूरी, तारिक वसीम वसीम लल्लू इब्राहिम सेठ, यूनुस मंसूरी,अयाज खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply