शहर काजी से माफी मांगने पर ही होगा समझौता-अतीक क़ुरैशी
कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग से हो रही लाखों रुपए की अवैध कमाई
स्लाटर से जुड़े लोगों को गोश्त सप्लाई से नहीं मिली राहत
नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली मोटी कमाई है विवाद का कारण
कानपुर । नगर में गोश्त बिक्री के कथित कमीशन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,इस संबंध में पूर्व में जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद की दी गई कथित धमकी पर कुरैशी समाज के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।कुरैशी समाज के लोगों ने हाजी दिलशाद द्वारा उठाये गए मुद्दे(क़ुरैशी समाज के नाम पर हुए गबन की बात)का समर्थन किया तो वही क़ुरैशी समाज में झगड़े की जड़ हाजी सलीस को बताया ।
इस संबंध में पत्र से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश कानपुर इकाई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी इम्तियाज रसूल कुरैशी ने हाजी दिलशाद का समर्थन करते हुए कहा दिलशाद ने जो मुद्दा उठाया है वह काबिले तारीफ है,बकर मंडी स्थित तकिया क़ुरैशयान में लगने वाली होर्डिंग का रुपया कौन लेता है ? नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली आमदनी से कितने लोगों को फायदा हो रहा है ?और जितने लोगों को फायदा हो रहा है क्या वह पूर्व में नगर के स्लाटर से जुड़े थे अथवा नहीं ?इसकी जांच होनी चाहिये ।
कुरैशी ने आगे कहा 2017 में भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर में आधुनिक स्लाटर ना होने के कारण उसके आधुनिकरण होने तक नगर निगम का स्लाटर बंद कर उन्नाव के आधुनिक स्लाटर से नगर में(वैकल्पिक व्यवस्था के तहत)गोश्त सप्लाई का ऑर्डर दिया था,ताकि उस सप्लाई से होने वाली आमदनी से नगर के स्लाटर से जुड़े लोग अपना जीविकोपार्जन कर सकें परंतु ऐसा नहीं हुआ ।
उन्होंने आगे कहा क़ुरैशी समाज के चन्द दबंगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के कमीशन पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया, इसी कड़ी में सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीम ने हाजी दिलशाद को गुमराह कर कुरैशी समाज को लडाना शुरू कर दिया ।
तो वही जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के कथित सदस्य अतीक क़ुरैशी ने समझौते को सिरे से नकारते हुए कहा कि हाजी सलीस समाज को गुमराह कर रहे हैं,हमारा हाजी दिलशाद से कोई समझौता नहीं हुआ है,उन्होंने आगे कहा हाँ समझौते की बात चल रही है लेकिन जब तक हाजी दिलशाद शहर काजी से माफी नहीं मांगेंगे कोई समझौता नहीं होगा ।
उन्होंने कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग की कमाई से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा वह इस कमेटी का मामला नहीं है ।
Leave a Reply