लॉक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान
कानपुर अपने लिए तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये, उसका अपना आनंद होता है,ऐसी ही सोच के साथ ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा ) अपनी जान की परवाह न करके करोना जैसी वैश्विक बीमारी में गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है।
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने शिव देवी अगहरि के नेतृत्व मे लाल बंगला ,हरजिंदर नगर, रामादेवी चौराहे के पास बिना मास्क लगाये लोगो को मास्क लगाने के लिये जागरुक किया व मास्क वितरण किया।संस्था के द्वारा मास्क लगाने की वादा करके लोगो को जागरूक किया।
छोटे छोटे बच्चो को बिस्कुट वितरण करके मास्क लगाने के लिए जागरुक भी किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने कहा कि करोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी।
अभी करोना की दूसरी लहर समाप्त नही हुई है ,हमे खुद जागरूक रहना है व दूसरो को भी जागरूक करना है।
जब तक सभी को वैक्सीन नही लग जाती है ,तब तक बहुत ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से लक्ष्मी गुप्ता,धर्मेन्द्र गुप्ता , शिवानी कनौजिया,आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply