कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं आर्य नगर विधानसभा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिस का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जु ने किया ।
श्रद्धांजलि सभा में नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वर प्रथम मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी कानपुर शहर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे एवं गरीबों के मसीहा थे उन्होंने बेसहारा समाज के कमजोर वर्ग को न्याय दिलवाने के लिए अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया वह गरीबों के बारे में हमेशा सोचा करते थे । मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी को पार्टी कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव था जब भी किसी कार्यकर्ता का फोन आता था वह जाति धर्म से से हटकर उस कार्यकर्ता की मदद के लिए तुरंत पहुंचे थे और उसकी समस्या को अवश्य हल करवाते थे वो कानपुर शहर के हर वर्ग के लिए 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी हर साल नए साल के उपलक्ष में माल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गरीबों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन भी करते थे । वह गरीबों के लिए पार्टी में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनवाते थे तथा अपने हाथों से गरीबों को खाना परोस कर उनकी सेवा करते थे उनकी रग रग में गरीब दीन दुखियों की सेवा करने का जज्बा रचा और बसा था मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी शादी का पूरा सामान देकर शादी करवाते थे वह प्रतिदिन चमड़ा मंडी वाले पुराने घर से गरीबों को राशन वितरण भी करते थे 2 जून 2006 को जब कानपुर शहर की आवाम को पता चला कि हाजी मुस्ताक सोलंकी का इंतकाल हो गया तो पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई लाखों की संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा उनके दर से कोई भी गरीब खाली हाथ और निराश होकर नहीं गया । श्रद्धांजलि सभा में विचार गोष्ठी में नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जु, सैफ चिश्तिया, जमालुद्दीन जुनैदी, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, उदय द्विवेदी, शरद पांडे, राहुल वारसी, राशिद इदरीसी, शकील सिद्दीकी, जकी उद्दीन, अक्षत श्रीवास्तव, आर के भारती, चांद वारिस, प्रमोद यादव अंकित यादव, जीशान अहमद शानू समाजवादी, विशाल शर्मा, यूनुस अरशद सिद्दीकी, बलवंत सिंह, प्रीतम सिंह, बख्शी पुष्पेंद्र द्विवेदी, शिबू खान, राजू भाटिया, शिवा सोनकर, मोहम्मद सारियां, एहसास बॉबी, मोहम्मद नसीम, प्रशांत मिश्रा, अनुराग मिश्रा, आसिफ कादरी, नंद किशोर यादव, मोहम्मद आलम अंसारी, रईस अंसारी, अनिल चौब आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply