कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी के आवाहन पर जिला संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण को बचाने मानव समाज एवं जीव जंतुओं के बीच घटती ऑक्सीजन की सामान्य व्यवस्था को बनाने हेतु दामोदर नगर पनकी एवं कल्याणपुर ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके तहत ऑक्सीजन ज्यादा प्रदान करने वाले पाकर बरगद पीपल आदि के वृक्ष लगाए गए । इसके पूर्व भी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समूचे उत्तर प्रदेश में लाखों-करोड़ो पेड लगा कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हर जनपदों में आयोजित किए गए हैं आज केंद्र व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है पेड़ों की कटान होने से पर्यावरण एवं ऑक्सीजन में भारी गिरावट आई है जिसके कारण हाल ही में कोरोना संक्रमण की त्रासदी के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण देश और प्रदेश में लाखों लोगों की असमय मौतें हुई हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारीयो द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम जनपद के हर विधानसभा क्षेत्र में चलाने का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव, आकाश प्रजापति, डॉक्टर शालिनी यादव, प्रेम प्रकाश दुबे, अरुण यादव, आनंद शुक्ला, सौरभ शुक्ला, शिव प्रताप यादव, महेश अवस्थी, राम बहादुर पासवान, जगदीश यादव, रामखेलावन निषाद, रमाकांत कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply