★ तेल क़े टैंकर(मालगाड़ी) मे आग लगने की सूचना पर
अविलंब घटना स्थल पर टीम लेकर पहुंचे
★ सम्बन्धित अधिकारी क़ो सूचना कर कटवाई एचO टीO
लाइन
★ एचO टीO लाइन कटने क़े बाद आग लगे डिब्बे पर ख़ुद
चड़ गीला बोरा डाल बुझाई आग
★ क्षेत्री लोगो ने भी की भरपूर मदद
कानपुर । थाना हरवंशमोहाल पुलिस टीम द्वारा ट्रेन मालगाड़ी तेल टैंकर में लगी आग को बुझाया दिनांक 06.06.2021 को समय शाम 18:15 बजे आकर्षण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 64/213 गड़रिया मोहाल थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गई कि एक तेल से भरी ट्रेन (मालगाड़ी) कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की तरफ जा रही थी । लखनऊ फाटक पार करते ही उसके तेल के टैंकर मे आग की लपट दिखाई देने लगी । इसकी सूचना पर प्र0 नि0 हरवंश मोहाल मय पुलिस टीम के साथ बिना बिलम्ब किये कन्ट्रोल रुम व अपने उच्च अधिकारियो को अवगत कराया तथा एच0 टी लाइन को कटवाया अदम साहस एवं सूझ बूझ का परिचय देते हुये गीले बोरो एवं पानी लेकर अपने सहयोगियो के साथ आग लगी टैकंर के ऊपर चढ़ कर आग निकलने वाले स्थान को गीले बोरो से ढ़क कर आग बुझाने का प्रयास किया जिससे आग बिकराल रुप नहीं ले पाई इसी बीच फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी अपने उपकरणो सहित पहुचं गये । जिससे सम्पूर्ण आग बुझा कर स्थिति को नियन्त्रित कर लिया गया जिससे बड़े हादसे को रोका गया मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना प्रभा शंकर सिंह मौजूद रहे । इसके पश्चात गाडी को रेलवे के अधिकारियो से सम्पर्क कर गन्तव्य की ओर रवाना कराया गया एवं ट्रैक खाली कराई गई समस्त पुलिस टीम व सूचना कर्ता आकर्षण गुप्ता की मौके पर उपस्थित जनता ने भूरि – भूरि सरहना किया ।
Leave a Reply