कानपुर । आम आदमी पार्टी में शामिल होकर गोविंद नगर विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी के रूप में कार्य कर रहे विजय प्रताप सिंह ने पिछले सप्ताह लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (सांसद) एवं वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अपनी गोविंद नगर कमेटी के साथ एक अहम बैठक की थी ।
बैठक के बाद उत्साहित विजय प्रताप सिंह भावी विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा ने अपने द्वारा गोविंद नगर विधानसभा में चलाए जा रहे एक विजय रथ के अतिरिक्त 04 और विजय रथों को चलाने हेतु कानपुर के पुलिस कमिश्नर महोदय से अनुमति मांगी है । जानकारी देते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण संकट में घिरी उत्तर प्रदेश की जनता को बाहर निकालने एवं उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए कानपुर नगर की गोविंद नगर विधानसभा सहित सभी विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशियों को जिताने हेतु चार अतिरिक्त विजय रथों की अनुमति मांगी है व अनुमति मिलते ही सभी विजय रथ आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने हेतु सड़कों पर उतरेंगे ।
उन्होंने कहा की 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में गोविंद नगर विधानसभा सहित कानपुर की ज्यादा से ज्यादा विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशी जीता कर उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाना मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की एमटेक की पढ़ाई करने के बाद वकालत की पढ़ाई कर सेना अधिकारी की नौकरी ना कर समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव हेतु ही राजनीति में आया हूं, जिन्हें पूरे ना होने तक युद्ध स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा ।
Leave a Reply