कानपुर । अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाय उसका अपना आनंद होता है । जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के संरक्षक सतीश महाना की जिन्होंने करोना से मरने वालो के घर घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दे रहे है व आथिर्क रूप से कमजोर लोगो को उचित मदद का आश्वासन भी दे रहे है ।
आज अघौगिक मंत्री सतीश महाना ने परदेवनपुर, लाल बंगला,एन टू रोड मे रहने वाले करोना से मृत्य होने वाले पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे थे । गरीब परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उचित मदद का आश्वासन भी दिया ।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने संतोष गुप्ता के 8 वर्ष के अपाहिज राज गुप्ता को सरकार के द्वारा उचित सहयोग देने की बात भी कही है ।
उनके साथ एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,पार्षद पति नन्दू शुक्ला, सुमित बघावन, विनय प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply