कानपुर । कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि क्रय कार्य में नकली राम भक्तों द्वारा की गई आर्थिक मुनाफाखोरी एवं चंदा गबन से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया ।जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभू श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए जमीन क्रय करने में निबन्धन के नियमों को ताक पर रखकर गबन किया गया है । प्रभू श्री राम हम सब की आस्था के प्रतीक हैं उनके नाम पर इस तरह का कृत्य किसी भी राम भक्तों को बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा की राम भक्तों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चंदा दिया था किसी को अपनी निजी जेब भरने के लिए नहीं राम मंदिर निर्माण की आड़ में लोगों ने अपनी जेबें भरी हैं और इस कृत्य को छुपाने के लिए उस पर प्रभु श्री राम मंदिर के नाम का पर्दा डाल रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से नौशाद आलम मंसूरी ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस प्रकरण की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए । ज्ञापन देने वालों में नौशाद आलम मंसूरी, शबनम आदिल, करिश्मा ठाकुर, डॉक्टर निसार, तौहीद अहमद, सरिता सिंह, के के तिवारी, सुनील बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply