कानपुर । गर्मी के दिनों में खासकर फुटकर बाज़ारो में शाम को ग्राहक निकलता है और दिन में धूप व गर्मी की वजह से ग्राहक कम आता है,ज्ञानेश मिश्र, प्रदेश महामंत्री-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल यह कहा कि सरकारी और गैर सरकारी व्यक्ति अपने ऑफिस बन्द होने के उपरांत व महिलाएं अपने घर से शाम को 6 बजे के बाद सामान खरीदने बाजार निकलती है ऐसी स्थिति में शाम 7 बजे दुकान बंद होने से व्यापार काफ़ी प्रभावित हो रहा था और सायं 7 बजे बाजार बंद होने से शाम 6.30 बजे के बाद 8.30 बजे तक सड़को पर सभी व्यापारियों के एक साथ निकलने से बहुत ज़्यादा जाम भी लग रहा था । अब कल 21 जून सोमवार से रात 9 बजे तक उ प्र के सभी जिलों में दुकान खोलने से व्यापार बढ़ेगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रेस्टोरेंट व होटल खुलने से और व्यापार बढ़ेगा लेकिन रेस्टोरेंट के लिए अतिरिक्त समय रात्रि 11 बजे तक दिया जाना चाहिए ।
Leave a Reply