प्रदेश को भाजपा सरकार से मुक्त कराना है लक्ष्य – शिवपाल यादव
प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर-शिवपाल यादव
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गैर भाजपा बाद के लिए सभी का एकजुट होना है जरूरी वह कानपुर पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे । यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि आगामी विधानसभा की तैयारी में अभी से जुट जाएं वर्तमान में प्रदेश के हालात बहुत खराब है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है अब भाजपा सरकार से प्रदेश को मुक्त कराना ही लक्ष्य है प्रदेश की गरीब जनता किसान बेरोजगार अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है । शिवपाल यादव ने महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे को पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संपर्क अभियान चलाने पर जोर देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया ! साथ में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया राकेश रावत, हरि कुशवाहा, गुरु चरण सिंह, संदीप कुमार मौजूद रहे ।
Leave a Reply