कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वित्त विहीन विद्यालयों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में पूरी निष्ठा से बहुमूल्य सेवा दे रहे शिक्षकों की दैनीय व चिन्तनीय दशा की तरफ ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। पिछले वर्ष 2020 के अप्रैल माह से कोरोना महामारी के कारण इन विद्यालयों में विद्यार्थियों का प्रवेश व पठन पाठन बाधित होने से विद्यालय से बहुत ही कम शुल्क प्राप्त हुई। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी प्रबन्धक अपने व्यक्तिगत श्रोतों से मानवीय आधार पर इस 15 माह के कठिन दौर में कई माह तक अपनी छमता अनुसार वेतन देते रहे, बल्कि पिछले छः माह से अधिक समय से अधिकांश प्रबन्धक चाह कर भी अपने शिक्षकों को वेतन देने में पूर्णत्या सक्षम नहीं है। जिस कारण विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता का अस्तित्व खतरे में है, व अधिकांश भुखमरी की कगार पर है। आपकी जन प्रिय मानवता वादी व शिक्षा हितैसी सरकार से उपरोक्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान व मुख्य धारा में जीवन जीने हेतु निम्न मांगे गये हैं: 1 उ0प्र0 में इस समय कुशल श्रमिकों की मजदूरी 7065/- रूपये प्रतिमाह है। आपसे अपेक्षा व आग्रह है कि आप शिक्षकों को उनके शैक्षणिक स्तर के अनुरूप मान देह देना सुनिश्चित करें। उ0प्र0 पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले शिक्षकों को कोरोना वैरियर की श्रेणी में रखकर उनके परिजनों को विशेष सुविधा व सम्मान दिया जाये। 3- पंचायत चुनाव में ड्यूटी में जान गवाने वाले शिक्षक, शिक्षकाओं के आश्रितों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व परिजनों को एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करें । ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह यादव, नगर सचिव अरविंद यादव रोहित यादव विक्रम यादव सियाराम पासवान आदित्य यादव रोहित यादव कमलेश पाठक मानसिंह पंकज गौतम कमल कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply