आज बर्रा विश बैंक जे सेक्टर में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) जन अधिकार एसोसिएशन(भारत) और सरदार पटेल इंटर कॉलेज के सौजयन से मतदाता जागरूक रैली निकाली सरदार पटेल इंटर कॉलेज के ncc कैडिटस ने घर-घर जाकर वोट देने की अपील की आईरा के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहां चुनाव से पहले सभी नेता बहुत अच्छे और इमानदार कर्मठ हमेशा दुख सुख में खड़े रहने वाले होते है लेकिन जैसे ही चुनाव जीतते हैं तो सारे वादे भूल जाते हैं और जनता के बीच कभी अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते लेकिन फिर भी मैं सभी सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह अपना मत जरूर दें और अपने बीच एक अच्छा नेता लेकर आये जो जनता की समस्या तुरंत पूरा करें।
बर्रा में जन अधिकार एशोसिएसन भारत ने किया झंडारोहण।
कानपूर – जन अधिकार एशोसिएसन भारत द्वारा बर्रा विश्वबैंक जे ब्लाक रामलीला पार्क में झंडारोहण कर 68वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिको ने भी भाग लिया। जिसमे मुख्य अतिथि बर्रा थानाद्यक्ष गिरिजेश तिवारी रहे।
थानाद्यक्ष बर्रा ने क्षेत्रीय नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक धर्मो के लोग रहते है फिर भी हम एकजुट होकर हमेशा साथ रहते है। यही खूबी हमारे देश को सबसे अलग बनती है। हम सब किसी धर्म समुदाय से बाद में है पहले हम सभी एक हिन्दुस्तानी है। हमे हमेशा एकता बना कर रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस हमेसा जनता की सेवा में मौजूद है।
संस्था के प्रदेश अद्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने कहा हम सबको भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। हमेसा मुसीबत में लोगो की मदद करनी चाहिए। हमारी संस्था हमेसा देश के हित में काम करती आयी है और आगे भी हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रदेश अद्यक्ष सुरेश त्रिपाठी (मामा), बजरंगी शर्मा, सुशील मिश्र, सुधीर तिवारी आशीष त्रिपाठी (जिलाद्यक्ष AIRA), सुरेश पाण्डेय, सहदेव प्रसाद, डी.के. मिश्रा, शीतला प्रसाद, शरद जायसवाल, सोनू दीक्षित, राजे, छोटू, अभिषेक, पंकज, बबलू, ऋषि, गोलू, अनिल, राजेश, हिमान्शू, गोपाल आदि क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
एटा में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 13 की मौत
यूपी के एटा के अलीगंज कस्बे में गुरुवार सुबह 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 13 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। प्रशासन ने भी 14 मौतों की पूष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस बस के साथ हादसा हुआ वह 27 सीटर थी, उसमें 40 बच्चे सवार थे।
प्रशासन ने हादसे में 14 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। प्रशासन की मानें तो 18 बच्चे अचेतावस्था में अस्पताल लाए गए थे, जिनका उपचार किया जा रहा है शेष बच्चे अन्य स्थानों पर उपचार कराने के लिए भेज दिये गए। घायल बच्चों को पहले नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्चों को सैफई और आगरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ अलीगंज के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। हादसे के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और स्कूल की मान्यता रद्द हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के एसबीएन की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बस उऩ्हें लेकर कॉलेज की ओर जा रही थी कि उसके सामने तेजगति से एक ट्रक आई और बस ने टर्न लिया। इतने में ही हादसा हो गया। हादसा रामपुर रोड असदपुर गांव के पास हुआ। हादसा इतना भयावह था कि उसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
बस में सवार करीब 13 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकियों ने अस्पताल में दम तोड़ा। ग्रामीणों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए बच्चों को एटा के जिला अस्पताल और अलीगढ़ भेजा गया है। इस बीच, खबर आ रही है कि ड्राइवर जिसका पैर कट गया था उसकी भी मौत हो गई है।
2nd ODI: युवी-धौनी पड़े इंग्लैंड पर भारी, दर्ज की दूसरी जीत
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी ने बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को अपना पुराना रंग दिखाकर दिलकश शतकीय पारियां खेली जिससे भारत ने रोमांच से भरे बड़े स्कोर वाले दूसरे वनडे मैच में इयोन मोर्गन के साहसिक शतक पर पानी फेरकर इंग्लैंड को 15 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।
युवराज ने 127 गेंदों पर 150 रन की जबर्दस्त पारी खेली जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। धौनी ने भी अपना असली जलवा दिखाया और 122 गेंदों पर 134 रन बनाए। भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान विराट कोहली सहित तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद युवराज और धौनी ने चौथे विकेट के लिये रिकार्ड 256 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम छह विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
मोर्गन ने आखिर तक इंग्लैंड की उम्मीद बनाए रखी लेकिन आखिर में उनकी टीम आठ विकेट पर 366 रन तक ही पहुंच पाई। सलामी बल्लेबाज जैसन राय (82) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और जो रूट (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। कप्तान मोर्गन ने फार्म में वापसी करके 81 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली और मोईन अली (55) के साथ छठे विकेट के लिए 93 रन और लियाम प्लंकेट (नाबाद 26) के साथ चार ओवर में 50 रन की साझेदारी की लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था।
इंग्लैंड को आखिरी आठ ओवरों में 105 रन की दरकार थी। मोर्गन ने बड़े साहसिक तरीके से मिशन आगे बढ़ाया लेकिन जब आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे तब तक वह पवेलियन लौट चुके थे। भुवनेश्वर (63 रन देकर एक) ने इस ओवर में छह रन दिए।
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बनी पिच पर भारतीयों गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा ने प्रभाव छोड़ा। उन्होंने दस ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया। रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नौ ओवर में 81 रन देकर दो विकेट लिए।
इंग्लैंड को वर्तमान भारत दौरे में अब भी पहली जीत की दरकार है। उसे इससे पहले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे 22 जनवरी को कोलकाता में होगा
सपा में वापस आए ‘अखिलेशवादी’, नौ नेताओं का निष्कासन रद्द
सपा मे फिर रार : चाचा-भतीजे मे टिकट बटवारें को विवाद
*सपा मे फिर रार : चाचा-भतीजे मे टिकट बटवारें को विवाद*
लखनऊ । समाजवादी पार्टी मे पूर्व से चले आ रहे चाचा,भतीजे की उठा पठक सपा सुप्रीमो के हस्त क्षप के बाद जो शांत हो गया था। परंतु टिकट बटवारें ने एक बार फिर सपा की रार फिर उत्पन हो गई उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी समाजवादी पार्टी के 325 प्रत्याशियों की पहली सूची मे मुख्य मंत्री के चहेतों के कटे टिकट के बाद मचे बवाल को शांत करने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेंट की। इनके बीच एक घंटे से भी अधिक समय की बैठक के बाद माना जा रहा था कि मुख्य मंत्री के करीबीयों व् मंत्रियों के कटे टिकट एक बार फिर से उन्हें टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह मुलायम सिंह यादव के साथ भेंट करने के बाद अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों तथा विधायकों के साथ भेंट की। इन सभी के साथ लंबी वार्ता के बाद पार्टी के मुखिया की तरफ से बुलावा आने के बाद अखिलेश ने उनके आवास की ओर रुख किया।
यहां पर मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव तथा शिवपाल यादव के बीच टिकट को लेकर लंबी मंत्रणा चली। अखिलेश यादव ने मंत्रियों के टिकट की सिफारिश की। माना जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, व राम गोविंद चौधरी के साथ ही मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को टिकट मिल सकता है परंतु ऐसा नहीं हुआ जिस के बाद मुख्य मंत्री ने अपने 235 लोगों की लिस्ट जारी कर दी जिस मे 171 वर्तमान विधायक व्64 अन्य है मुख्यमंत्री के इस दावं से जहाँ लोग कयास लगा रहे है कि अखिलेश के ये बगावती तेवर क्या नई पार्टी बनाने के सकेंत है परंतु अखिलेश ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि लिस्ट जारी कर के उन्होंने पार्टी मुख्या को अपनी इच्छा जताई है । क्योंकि 217 का यू पी का चुनाव मे पार्टी का वही एक मात्र चहेरा है पार्टी उन्ही के चहेरे पे चुनाव लड़ रही है जिस के कारण पार्टी की सफलता,असफलता का जवाब देही उन्ही की है
*ध्रुव ओमर*
*UNT न्यूज़*
सपा मे फिर रार : चाचा-भतीजे मे टिकट बटवारें को विवाद
*सपा मे फिर रार : चाचा-भतीजे मे टिकट बटवारें को विवाद*
लखनऊ । समाजवादी पार्टी मे पूर्व से चले आ रहे चाचा,भतीजे की उठा पठक सपा सुप्रीमो के हस्त क्षप के बाद जो शांत हो गया था। परंतु टिकट बटवारें ने एक बार फिर सपा की रार फिर उत्पन हो गई उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी समाजवादी पार्टी के 325 प्रत्याशियों की पहली सूची मे मुख्य मंत्री के चहेतों के कटे टिकट के बाद मचे बवाल को शांत करने पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेंट की। इनके बीच एक घंटे से भी अधिक समय की बैठक के बाद माना जा रहा था कि मुख्य मंत्री के करीबीयों व् मंत्रियों के कटे टिकट एक बार फिर से उन्हें टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह मुलायम सिंह यादव के साथ भेंट करने के बाद अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों तथा विधायकों के साथ भेंट की। इन सभी के साथ लंबी वार्ता के बाद पार्टी के मुखिया की तरफ से बुलावा आने के बाद अखिलेश ने उनके आवास की ओर रुख किया।
यहां पर मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव तथा शिवपाल यादव के बीच टिकट को लेकर लंबी मंत्रणा चली। अखिलेश यादव ने मंत्रियों के टिकट की सिफारिश की। माना जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, व राम गोविंद चौधरी के साथ ही मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को टिकट मिल सकता है परंतु ऐसा नहीं हुआ जिस के बाद मुख्य मंत्री ने अपने 235 लोगों की लिस्ट जारी कर दी जिस मे 171 वर्तमान विधायक व्64 अन्य है मुख्यमंत्री के इस दावं से जहाँ लोग कयास लगा रहे है कि अखिलेश के ये बगावती तेवर क्या नई पार्टी बनाने के सकेंत है परंतु अखिलेश ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि लिस्ट जारी कर के उन्होंने पार्टी मुख्या को अपनी इच्छा जताई है । क्योंकि 217 का यू पी का चुनाव मे पार्टी का वही एक मात्र चहेरा है पार्टी उन्ही के चहेरे पे चुनाव लड़ रही है जिस के कारण पार्टी की सफलता,असफलता का जवाब देही उन्ही की है
*ध्रुव ओमर*
*UNT न्यूज़*
टिकट पर रार : सपा की सूची में फिर से फेरबदल होने की संभावना
Nsui का जिगरा भाजपा के गढ़ में फूंका मोदी का पुतला व फोड़ा मटका
Nsui का जिगरा भाजपा के गढ़ में फूंका मोदी का पुतला व फोड़ा मटका
कानपूर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र सघठन (एन एस यू आई) ने कानपूर मे भाजपा का गढ़ कहने वाला कोतवाली चौराहे पर प्रधान मंत्री का पुतला व100 काले मटके फोड़ कर प्रधान नरेंद्र मोदी के कानपूर आगमन पर नोट बंदी के विरोध मे काले दिवस के रूप मे राष्ट्रीय सचिव एन एस यू आई अभिनव तिवारी के नेरतत्व मे प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि की देश मे लोगों के पास अपने पैसे होने होने के बाद भी पैसे के लिए त्राहि त्राहि मची है जाने कितने लोगों की जान पैसे न मिलने के कारण से चली गई प्रसव तक भी हो गया उस के बाद भी मोदी जी को शर्म नहीं आती है वो चालीस लाख के मंच पर भाषण देने कानपूर आ रहे हैं जिस के विरोध मे आज कल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है प्रदेश सयोजक मोहम्मद तौहिद ( एडवोकेट ) ने कहा नोट बंदी का सब से बड़ा असर मज़दूर व् किसान व्यापारियों पर पड़ा है आज देश का मज़दूर रोज़गार न मिलने के कारण भूख से मर रहा है मोदी जी ने नोट बन्दी कर के देश के करोड़ों लोगों को रोज़गार छीन कर मारने के लिए छोड़ दिया है प्रदर्शन करने वाले लोगों मे मुख्य रूप से रजत बाजपाई,मयंक, अब्दुल तारिक़, मो अफ़रोज़, आयुष अग्रवाल, पवन यादव सोनू , शिवम चंद आशु पंडित, शिवम वर्मा मो आफाक आदि मौजूद रहे
बाहुबली अतीक अहमद की खिसकी सियासी जमीन कानपूर की छावनी से मिला टिकट
कानपूर । बाहुबली अतीक अहमद ( चकिया )को जिस इलाहाबाद में किसी समय तूती बोलती थी आज उसी जगह पर अतीक व् उन के भाई अशरफ को उन के गढ़ मे एक भी सुरक्षित सीट नहीं मिली। अतीक अहमद अपने भाई अशरफ को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहते थे लेकिन इलाहाबाद में ऐसी कोई सीट नहीं बची है जहां से उन्हें सपा से टिकट मिल सके।यूपी बाहुबलियों की लिस्ट में अतीक अहमद का नाम भी आता है। अतीक अहमद उन के भाई अशरफ का नाम तब सुर्खियां बन गया था जब 25 जनवरी 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या हो गयी थी हत्या इतने फ़िल्मी स्टाइल ,सनसनीखेज ढंग से की गयी थी कि सारा प्रदेश हिल गया था। राजू पाल की हत्या के आरोप में बाहुबली अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बाद में मायावती ने इलाहाबाद पश्चिमी की सीट से राजू पाल की विधवा पूजा पाल को विधानसभा टिकट दिया था और पूजा पाल ने चुनाव जीत कर अतीक के भाई अशरफ को हरा कर अतीक के तिलस्म को टूटने का संदेश दे दिया था । बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बची कसर निकाल दी थी। मायावती के शासनकाल मे अतीक अहमद के खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत हुए और अवैध निर्माण कराने के आरोप में अतीक अहमद की कई बहुमंजिला इमारात भी गिरा दी गयी थी। इसी के बाद से अतीक अहमद का इलाहाबाद पश्चिमी सीट से राजनीतिक वर्चस्व खत्म होता नज़र आ रहा था। अब स्थिति साफ हो गयी है कि इलाहाबाद में अतीक अहमद व् उन के भाई अशरफ को चुनाव लडऩे के लिए सुरक्षित सीट नहीं मिली।
12 विधानसभा सीट वाला इलाहबाद शहर अब अतीक के लिए नहीं बचा सुरक्षित ।क्योंकि इलाहाबाद की पश्चिमी सीट पर अतीक का जलवा था लेकिन यह सीट भी अतीक अहमद व अशरफ के मुफीद नहीं रह गयी है। इसके अतिरिक्त इलाहाबाद की उत्तरी, दक्षिणी,फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हडिय़ा, झूंसी, कोरांव, बारा, मेजा व करछना सीट ऐसी नहीं है जहां से अतीक अहमद व् उन के भाई को जीत मिल सके। सूत्रों की माने तो अतीक अपने भाई के लिए प्रतापगढ़ व् कानपूर में भी सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे थे । कानपूर मे समीकरण बैठा तो लेकिन अशरफ के अनुकूल न होने के कारण वो स्वयं कानपूर की मुस्लिम बहुल छावनी विधान सभा से सपा के तले अपनी किस्मत आजमाने व् अपनी नई सियासी ज़मीन तैयार करने मे पहला कदम बढ़ा दिया है
*UNT News*
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- Next Page »