कानपुर । ग्रामीण की महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आज बढ़ती महंगाई, महिला सुरक्षा, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेके समाजवादी परिवर्तन साइकल यात्रा का आयोजन सपा लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेत्र्तव में किया गया । भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों को घेरते हुए क़रीब 30 किलोमीटर की यात्रा निकाली गयी । कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िला अध्यक्ष विजय सिंह जी, पूर्व कानपुर महा नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह जी, चौधरी हर्षित, सूरजीत यादव, अमित यादव, पार्षद मनोज, सुशील यादव, मिहिर यादव, चौधरी रघुनाथ, पंकज सविता, तुषार कुशवाह, दीपक यादव, रिशि पाल, माना यादव, राहुल यादव, अभिषेक शुक्ला, शुभम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
यीशु के पुनरुत्थान की खुशी में मनाया गया ईस्टर पर्व
कानपुर । प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान यानी मृत्यु पर विजय पाने की खुशी में रविवार को भोर पहर से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के तत्वाधान में ईस्टर डॉन सर्विस आराधना सभा का आयोजन किया गया ।
ईस्टर पर्व शहर के बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड के सभागृह में आयोजित किया गया। ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की झांकी के साथ प्रार्थना, गीत व भजन गाकर उत्साहित हुए ।
कार्यक्रम में बिहार से आए परमेश्वर के सेवक डॉ विजय कांत ने परमेश्वर के वचनों की तरफ अग्रसर कर बताया कि परमेश्वर ने अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह को अपनी मृत्युंजय की सामर्थ से बचाया, उन्होंने कहा कि यदि हम भी उसके पुत्र प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करेंगे तो पाप और मृत्यु पर जयवंत होकर अनंत जीवन प्राप्त करेंगे । वही कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने ईस्टर डॉन सर्विस में आए हुए सभी लोगों को पर्व की आशीष देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि ईस्टर प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान के रूप में मनाया जाता है । गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था । उसके ठीक तीसरे दिन वह मृतकों से जी उठे। इसे हम ईस्टर पर्व के रूप में मनाते हैं । यह पर्व हमें प्यार, सेवा और समर्पण का संदेश देता है ।
वहीं विभिन्न चर्चों से विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकियों को पेश किया गया। यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा कार्यक्रम में पहुंची झांकियों की दृश्यता के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया ।
इन्हे मिला झांकी सम्मान
झांकियों को नए अंदाज में पेश करने के लिए मिला पुरस्कार,
प्रथम पुरस्कार-पास्टर इंद्रकुमार दास
द्वितीय पुरस्कार – पास्टर सैमुअल सिंह
तृतीय पुरस्कार – पास्टर भीम
इस मौके पर पादरी जितेंद्र सिंह, डॉक्टर सी डेनियल, हेलिना सिंह, अनिल गिलबर्ट, सैमुअल सिंह, पादरी इंद्र कुमार दास, एबी सिंह, जगराम सिंह, संजय अल्विन आदि लोग मौजूद रहे ।
बसपा,भाजपा को छोड़कर प्रसपा महिला सभा में हुई शामिल
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के नेतृत्व में अशोक नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बसपा भाजपा छोड़कर महिलाओं ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में पद ग्रहण किया । महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने बताया कि आशा शुक्ला नगर सचिव शुभी सचान नगर सचिव संतोष शर्मा नगर सचिव सुषमा तिवारी नगर सचिव महिलाओं ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में शामिल हुई । अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रगति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूत करके हम अपनी ताकत दिखा कर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बनेगी । महिलाओं का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, पंकज बाथम सोहनलाल, गुरचरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड चर्च में ईस्टर पर्व के अवसर पर विशेष आराधना सभा
कानपुर । रविवार को न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड कानपुर के द्वारा चर्च के द्वारा (प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के दिन) ईस्टर पर्व के अवसर पर विशेष आराधना सभा का आयोजन 13 ब्लाक,गोविन्द नगर चर्च में सुबह 11 बजे से किया गया ईस्टर के इस पर्व पर आराधना में सम्मिलित होने के लिये चर्च के सदस्य एवं क्षेत्रीय लोग बड़े उत्साह के साथ आराधना में सम्मिलित हुए ।
विशेष ईस्टर पर्व की आराधना की शुरुआत चर्च की प्रमुख मिसेज हेलिना सिंह जी की प्रार्थना से हुई । विशेष ईस्टर गीत “मृत्यु से जी उठा तेरी आराधना करते हम, विजयी हुआ विजयी हुआ मृत्यु पर यीशु विजयी हुआ” गीतों को गाकर के प्रभु यीशू मसीह की आराधना की गयी । आराधना में अगुवाई संगीत के द्वारा भाई रोहित जॉन एवं भाई मनीष जेम्स ने की। ईस्टर पर्व पर चर्च के लोगों के द्वारा विशेष ईस्टर गीतों को भी गाया गया । चर्च के प्रमुख पादरी, पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी लोगों को परमेश्वर के वचन से बताया कि प्रभु यीशु मसीह जगत का पाप लेकर क्रूस पर चढ़ गये और तीसरे तीन फिर जी उठे ताकि हम जीवन पा सके । प्रभु यीशु ने कहा मुझे अपना प्राण देने व उसे दुबारा लेने का अधिकार है । ऐसा सिर्फ इसलिये हुआ कि सारी मानवता पाप के दण्ड अर्थात् मृत्यु से बचकर जीवन में प्रवेश करे क्योंकि जो कि विश्वास करेगा वह नाश न होगा वरन् अनन्त जीवन पायेगा इसलिये अपने जीवनों में उद्धार हासिल करने के लिये हमें प्रभु यीशु मसीह में विश्वास करके जीवन व्यतीत करना चाहिये । ईस्टर पर्व में आये हुए सभी लोगों ने आराधना के अन्त में आपस में एक दूसरे को ईस्टर पर्व की शुभकामनायें दी । प्रमुख लोगों में पादरी जितेन्द्र सिंह, मिसेज हेलिना सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी भीम सिंह, भाई मुकेश वर्मा, भाई विजय सिंह एवं कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
नरसिंहानन्द की गिरफ्तारी ना हुई तो 7 को रोकेंगे शताब्दी – जौहर एसोसिएशन
पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाला यति नरसिंहानन्द हो गिरफ्तार -हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकना की साजिश के तहत पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान मे यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में शिक्षक पार्क परेड पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया । प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं,पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो रासूका लगाओ आदि तख्तियाँ लिए हुए थे और नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पिछले कई सालों से इस्लाम धर्म के विषय में जहर उगलने का सिलसिला शुरू हुआ है ।कभी पैगम्बर ए इस्लाम, कभी पवित्र ग्रंथ कुरआन, कभी आज़ान पर अनर्गल बयानबाजी की कर देश मे गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की बड़े पैमाने पर साजिश हो रही है मगर देश का अमनपंसद मुसलमानों ने इनकी नापाक कोशिशों को फेल कर दिया है । 2 अप्रैल को स्वामी नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा दिया गया बयान उसी साजिश का हिस्सा है नरसिंहानन्द ने जिन शब्दों का प्रयोग कर पैगम्बरे इस्लाम की शान मे तौहीन की है उससे विश्व भर के करोड़ो अनुयायी लोगो को ठेस पहुँची है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा । हमारी संस्था भारत सरकार से माँग करती है कि ऐसे तथाकथित लोगों पर तत्काल रासुका लगाकर भेजा जाए जौहर एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने कहा पैगम्बरे इस्लाम को अल्लाह पाक ने दुनिया वालो के लिए रहमत बनाकर भेजा उनकी तालीम से सिर्फ मज़हबे इस्लाम के मानने वाले नही बल्कि हर मज़हब के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं लिहाज़ा उनकी शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी ।
प्रदर्शन करने वालो मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, सैय्यद नजमुस्साकिब, मौलाना हस्सान क़ादरी,जावेद मोहम्मद खान,फिरोज़ अन्सारी (बॉबी),कौशल बाल्मीकि, सैय्यद सुहैल, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, हाफ़िज़ जुबैर कादरी,शमीम रज़ा, हाफिज़ वाहिद अली,मोहसिन सिद्दीक़ी,आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, सैफी अन्सारी,यूसुफ मन्सूरी,हामिद खान, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद सलमान,सुफियान,इमरान खान छंगा पठान,आसिफ कादरी, मोहम्मद ईशान, फ़ैज़ान डीके, सनी नादरी, मोहम्मद तौफीक, शाहनवाज़ अली, फैज़ बेग, ज़ीशान अन्सारी, हाशिम रिज़वी, मोहम्मद आकिब,शारिक मंत्री, शहनावाज अहमद,इदरीस अहमद, मोहम्मद सलीम खान, फहद जावेद,आमिर जावेद, इरफान अहमद, मोहम्मद फरीद, सलमान वारसी, अबुल हसन, अबु सुफियान बुखारी, मौलाना मुबारक अली, आलम बेग, अब्दुल माबूद, आमिर रियाज़,राहुल वर्मा, फैज़ अहमद,शहनावाज अन्सारी, फैसल खान, नदीम सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे ।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेंडम टेस्टिंग शुरू की गयी
कोरोना बढ़ते मामले को देखते हुए यात्रियों के लिए कोरोना रेंडम टेस्टिंग शुरू
कोरोना की दूसरी लहर ने उड़ाई सभी की नींद सरकार भी चिंतित
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए यूपी सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पंजाब मध्य प्रदेश कोलकाता बिहार, राज्यों से आने वाले यात्रियों की विशेष नजर रखने को कहा गया है। इस दौरान यात्रियों की कोरोना वायरस टेस्टिंग के साथ ही संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वालों की निगरानी करने को कहा गया है ।
वही कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ऐसे राज्यों से आने वाले यात्रियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी घातक है जिससे निपटने के लिए रेलवे अधिकारियों ने भी अपनी कमर फिर से कस ली है।बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की सेंट्रल स्टेशन सिटी साइट पर कैंप लगाकर कोरोना रेंडम टेस्टिंग मेडिकल टीम द्वारा की करी जा रही है ।
उर्सला मेडिकल ऑफिसर सना इकबाल ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट जरिए से 20 मिनट के अंदर ही कोरोना संक्रमण के वायरस की जांच की जाती है। नाक से स्वैब लिया जाता है। वायरस में पाए जाने वाले एंटीजन का पता चलता है। 1 मार्च से हमारी टीम सुबह से शाम तक यात्रियों की कोरोना रेंडम टेस्टिंग लगातार कर रही हैं। टीम में मुख्य रूप से उर्सला मेडिकल ऑफिसर सना इकबाल, लैब टेक्नीशियन रोहित एन एम ए रामचंद्र है ।
बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर की वर्षों से बंद सीवर सफाई सभासद के नेतृत्व में हुई शुरू
कानपुर । बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर वार्ड 80 विगत 2 वर्षों से अधिक समय से जाम सीवर सफाई आज क्षेत्रीय पार्षद श्री हरिशंकर गुप्ता के नेतृत्व में शुरू हुई सीवर सफाई की मांग काफी समय से क्षेत्रीय एवं सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी द्वारा की जा रही थी सभासद द्वारा हो रही सफाई का अवलोकन किया और लोगों को विश्वास दिलाया शीघ्र ही बाबू पूर्वा कॉलोनी की जाम सीवर लाइन की सफाई एवं सर्विस गलियों का निर्माण कराया जाएगा । इस अवसर पर ओमजी तिवारी,राजीव उपाध्याय,सोनू शर्मा विश्वजीत सिंह राठौर, गौरव सचान, रमाकांत तिवारी राजा, भोला तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने क्षेत्रीय सभासद हरि शंकर गुप्ता को सीवर भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बधाई दी ।
सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने धूमधाम से मनाया गंगा मेला पर्व
कानपुर । दक्षिण क्षेत्र में स्थित सुभाष children-home एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव बिहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने बड़ी धूमधाम से गंगा मेला पर्व को मनाया और साथ एक दूसरे को गुलाल लगाया गले मिले और हमेशा एक दूसरे की मदद करते रहने का भी संकल्प दोहराया और गुलाल के रंगों की तरह जीवन में आगे बढ़ने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की और सभी बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ गुजिया पापड़ बिस्कुट मिठाइयां का लुफ्त उठाया । पर्व मनाकर बच्चों के चेहरे रंगों की तरह हंसी खुशी से खिले हुए थे इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे । सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने होली के गानों पर डांस कर खुशी मनाई । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष children-home से यस सचान रुचि सचान अनीता मुन्नी देवी ज्योति सरोज शेफाली रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयकगौरव सचान उपस्थित रहे ।
न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड गोविन्द नगर,चर्च में गुड फ्राइडे आराधना का आयोजन
कानपुर । गुड फ्राईडे के अवसर पर न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड के द्वारा 13-ब्लाक. गोविन्द नगर, चर्च में गुड फ्राइडे आराधना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें आये हुये सभी लोगों ने मिलकर प्रभु यीशु की अराधना की व उसकी महिमा में गीत गाये । “क्वायर के साथ सभी लोगों ने प्रमुख गीत गाकर होके कुर्बान हर गुनाह से तूने मुझको है बचाया, हर खुशी मिली तुझमें ऐ मसीह जबसे दिल में तू है आया एवं मेरे गुनाहों को धो दिया अपने बदन का लहू दिया । प्रमू यीशु मेरा सच्चा है खुदा इन गीतों को गाकर प्रभु यीशु की महिमा की”। उपस्थित सभी लोगों ने प्रमु के वचनों पर चलने का वादा किया एवं अपने-अपने गुनाहों से पश्चाताप कर प्रार्थना की एवं संकल्प लिया कि हम प्रमु यीशु के बताए हुए रास्तों पर चलकर जीवन को व्यतीत करेंगे । क्रूस पर से प्रभु यीशु मसीह के द्वारा कही गई सात वाणियों को सात पादरियों ने प्रचार किया । जोकि प्रभु यीशु मसीह के सात आशीष वचनों पर संदेश हे पिता । इन्हें क्षमा कर एक तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा……..
हे नारी! देख यह तेरा पुत्र है, हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?..मैं प्यासा हूँ! हे पिता! मैं अपनी आत्मा, तेरे हाथ में सौंपता हूँ !पादरी जितेन्द्र सिहं. पादरी भीम सिंह, पादरी शैमुअल सिंह, पादरी अनिल गिलवर्ट पादरी रवी कुमार,राकेश मसीह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी पारसनाथ, भाई एस.के. किशोर,भाई मुकेश वर्मा, मिसेज लक्ष्मी शर्मा, इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित थे । गीतों का संचालन ब्रदर रोहित जॉन और मनीष जेम्स और भाई विजय सिंह ने किया । चर्च के मुख्य पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरी मानवता के उद्धार की कीमत को क्रुस पर जान देकर चुकाया और हमारे सारे पाप व अधर्म के बोझ को अपने ऊपर ले लिया ताकि हम सब पापों से छूट कर मुक्ति प्राप्त कर सकें । और अपने रचना कार परमेश्वर पिता के साथ रह सके व सहभागिता कर सके । सभी सदस्यों ने मिलकर शहर व देश को कोरोना माहमारी से छुटकारे के लिए मिलकर प्रार्थना की।
आराधना सभा के बाद पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने लोगों को उत्साहित किया कि प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की 56वीं ईस्टर डान सर्विस 04 अप्रैल को भोर को 3 बजे जो क्राईस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड, माल रोड, कानपुर में होगी व लोगों के लिये शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगो जाने ले जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गयी है। अतः हम सब इस 56 वीं ईस्टर डान सर्विस में सम्मिलित होकर एकता के साथ मिलकर इस ईस्टर पर्व को मनायें साथ ही शासन के द्वारा निदेशित गाइड लाइन का पालन करे और सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखे । अंत में आराधना में उपवास के साथ आये हुए सभी लोगों को मिसेज हैलीना सिंह ने जलपान के पैकेट देकर उपवास समाप्त कराया और सभी ने एकदूसरे को गुड फ्राइडे पर एक दूसरे को बधाई दी ।
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र
इस क्षेत्र मे सभी पर्व हमेशा से ही हिन्दू मुस्लिम मिलकर मनाते है और आज भी ऐसा ही नजारा देखने क़ो मिला
सकुशल गंगा मेला व शुक्रवार की नमाज सम्पन कराने हेतु थाना प्रभारी हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना के साथ पूरी जिम्मेदारी से घंटा घर चौराहे पर मौजूद
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । आपको बताते चले आज गंगा मेला कानपुर मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है होली वाले दिन से भी ज्यादा आज रंग खेला जाता है साथ ही आज शुक्रवार (जुमा) की नमाज भी है इसी क़ो देखते हुए कानपुर के साथ-साथ हरबंस मोहाल का प्रशासन सुबह से ही एक्टिव मोड पर है ।
घंटा घर चौराहे पर स्तिथ बड़ी मस्जिद जहां पर क्षेत्र के साथ-साथ बड़ी संख्या मे मुसाफ़िर भी नमाज पढ़ने आते है नमाजियो क़ो किसी तरह की कोई दिक्कत न आए और होली खेलने वालो क़ो भी किसी तरह दिक्कत न हो और आपसी शौहार्द बना रहे इसी के लिए थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सत्यदेव शर्मा और चौकी प्रभारी प्रभाशंकर सिंह सुबह से ही कर रहे है क्षेत्र मे मेहनत ।
सिविल डिफेंस की भी रहती है हर त्योहार मे अहम भूमिका
किसी भी समुदाय क़ा पर्व हो सिविल डिफेंस से अंकित पांडे,संजय तिवारी, नरेंद्र सिंह, ग़ौरव अग्रवाल, संजय सविता,अपनी टीम के साथ पूरी जिम्मेदारी से प्रशासन क़ा साथ देकर सकुशल सम्पन कराने के लिए तैयार रहते है ।
घंटा घर बड़ी मस्जि़द कमेटी से इश्तियाक अहमद, शमशाद ख़ा, मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल) आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 99
- 100
- 101
- 102
- 103
- …
- 330
- Next Page »