कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने शहीदे आजम भगत सिंह का शहीद दिवस (पूर्व संध्या पर) पुराने कानपुर देहात न्यायालय परिसर में मनाया गया । इस अवसर पर सरदार मोहकम सिंह पूर्व प्रधान गुरुद्वारा बन्नो साहब, सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में बोलते हुए सरदार मोहकम सिंह ने कहा कि विश्व के अद्वितीय बलिदानी भगत सिंह को आजादी की इतने वर्षों बाद भी अभी तक शहीद घोषित नहीं किया गया । हम भगत सिंह को शहीद घोषित कराने के लिए जन आंदोलन चलाएंगे । संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 वर्ष की कम उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो जाने वाले भगत सिंह की जैसी शहादत का विश्व में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है । भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं जिनपर चलकर हम दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर सकते हैं हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि महान क्रांतिकारी विचारक चिंतक और अद्वितीय बलिदानी सरदार भगत सिंह को शहीद घोषित करते हुए भारत रत्न से
विभूषित कर करोडों देशवासियों की भावनाओं का आदर करें । जिन्होंने भगत सिंह को शहीद ए आजम का दर्जा दिया है । प्रमुख रूप से सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन हरप्रीत सिंह शरबप्रीत सिंह विजय सागर, पुनीत राज शर्मा, निशा सिंह, प्रीति त्रिपाठी संगीता पी के चतुर्वेदी, अवधेश कश्यप, मो जावेद, अनूप शुक्ला, वेद उत्तम, सतीश त्रिपाठी, संजय सिंह, मोहित शुक्ला, राहुल के के यादव आदि रहे ।
फहद अब्बासी का इस्तीफा नामंज़ूर फिर से कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बने
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुटबाजी से आहत होकर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर नगर के चेयरमैन फहद अब्बासी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । जिसे प्रदेश नेतृत्व ने इस्तीफा अस्वीकार कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने फहद अब्बासी को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर नगर का जिला चेयरमैन मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने, अल्पसंख्यक समाज के लोगो को संगठन से जोड़ने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन पहुचाने व जनहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही । इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गुटबाजी कर कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को कमज़ोर करने वाले पदाधिकारियों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौपेगे । इसी माह कानपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का गठन कर दिया जाएगा ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा जूही टायर मंडी अकादमी में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर । बीते रविवार को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा जूही टायर मंडी अकादमी(झुग्गी बस्ती में लगने वाली ओपन स्कूल) में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष अबुल हसन ने बताया “इन आयोजन का उद्देश बच्चों का रुझान पढ़ाई के साथ साथ कला/पेंटिंग/स्पोर्ट्स जैसे दूसरे क्षेत्रों में उनका विकास हो इसलिए करना ज़रूरी है”।
प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रे्ठ कलाओ को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिया गया । अकादमी के सभी बच्चों को कलर्स वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता हबीब खान एवं संचालन अयाज़ वाजी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डॉक्टर जीशान अंसारी,हबीब खान, अयाज़ क़ाज़ी, अदनान,अक्षत श्रीवास्तव,रूबा खान,स्नेहा,सौरभ गुप्ता,सिमरन,साबिया,अर्शी आदि उपस्थित रहे ।
नगर निगम खुलेआम मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां
नगर निगम खुलेआम मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां
क्षेत्र के लोगों के मना करने पर भी कर रहे हैं गुंडई कहते हैं जिससे कहना उससे कह दो कानपुर नगर के लाल बंगला जाजमऊ वार्ड 29 के अन्तर्गत पोखरपुर गांव में राघुनन्दन सिंह सेंगर के मकान नंबर 96/93 में मकान मालिक व रखे गए किरायेदारों के द्वारा प्रथम तल से पाइप के द्वारा घर की सफाई वह बर्तन ,कपड़े, बच्चों की गंदगी का पानी सीधे सड़क के ऊपर गिराते हैं मना करने पर गंदी गंदी गालियां देते हैं जिससे कि वहां के निवासियों को एवं वहां से आने जाने वालों को उस गंदगी का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता जोन 2 एवं जोनर स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई लेकिन आज तक उस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ जबकि माननीय देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है लेकिन हम सब क्षेत्रवासियों एवं आने जाने वाले राहगीरों को इस गंदगी का सामना करने को मजबूर हैं। इस गंदगी को वहां के जोनल अधिकारी एवं वहां के सफाई कर्मी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जनता की शिकायत करने के बाद भी वहां के पार्षद भी इसको नहीं देख रहे हैं आखिर जनता किसके पास जाए क्या माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है तब भी वहां के जॉन के अधिकारी नहीं सुनने हैं वहां के लोगों की समस्या वार्ड नंबर 29 पोखरपुर गांव जाजमऊ लाल बंगला क्षेत्र का मामला जहां के पार्षद है शरद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से पार्षद है जनता को बहुत उम्मीद थी पार्षद जी से लेकिन वहां के पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार होने के बावजूद आम जनता को हो रही दिक्कतें आखिर इसका जिम्मेदार कौन आल्हा अधिकारी या पार्षद जनता परेशान उसी जगह अवैध कब्जे भी काफी हैं जिस मकान से पानी गिर रहा है सड़क पर वहां का मकान मालिक कहता है आपको जिस से कहना उससे कह दीजिए मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा चाहे वह विधायक हो या पार्षद या वहां के आला अधिकारी मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और कहते हैं मैं ऐसे ही पानी फैलाता रहूंगा सड़क पर गंदगी भी।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आयुष्मान कार्ड व आवास के लिए जिलाधिकारी को सौंपेगी ज्ञापन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने,आवास देने व दिव्यांगजन अधिनियम का अनुपालना करने की मांग को लेकर 24 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी ।
इस सम्बन्ध में आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुई । बैठक में आयुष्मान योजना कार्ड आवेदन सी एम ओ कार्यालय, आवास के आवेदन डूडा कार्यालय में लम्बे समय से लम्बित है । आवास के लिए लेकिन आज तक इस योजना का लाभ विकलांग व गरीब व्यक्तियों को नहीं मिल सका है ।
ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को सभी थानो में लागू करने की भी मांग की जाएगी ।
आज बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, दिलीप कुमार, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा, राम कुमार गुप्ता आदि शामिल थे ।
4 अप्रैल को भोर की आराधना ईस्टर डॉन सर्विस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक
कानपुर । यूनाइटेड क्रिस्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर द्वारा एल एल जे एम मैथॉडिस्ट चर्च में की गई । बैठक में मसीह समाज के पवित्र पर्व 28 मार्च को पाम संडे, उसके बाद 2 अप्रैल को गुड फाइडे व 4 अप्रैल को भोर की आराधना ईस्टर डॉन सर्विस के कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये आयोजन सम्बन्धी अब तक हुये कार्यों व तैयारियां की समीक्षा हुई । साथ ही संगठन सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने जानकारी दी कि पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसियेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रशासन को पत्र के माध्यम से मसीह समाज के इन आगामी पर्वों की जानकारी से अवगत कराया गया । पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि नगर प्रशासन द्वारा कानपुर नगर के सभी चर्चा की साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जायें । परिणाम स्वरुप कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाप्रबन्धक केस्को, नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर को गुड फाइडे व ईस्टर डॉन सर्विस की आराधना सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व बिजली आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश पत्र जारी कर दिया गया । पादरी डायमड यूसुफ ने बताया कि पास्टर्स स्पेशल वेलफेयर एसोसियेशन के माध्यम से सभी चर्चेस को सूचित किया जाएगा कि पर्व की सभी आराधना सभाओं के दौरान कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुये एहतियात बरतने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह करेगें ताकि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी अनिष्ट को रोका जा सकें और किसी भी प्रकार के जनहानि से बचा जा सकें । मौजूद लोगों में पादरी डायमड युसूफ, पादरी माइकल पतरस, पादरी जे जे ओलिवर, पादरी अनिल वाली, पादरी विल्सन विक्टर पादरी हनी क्लॉडिया, पादरी सैमसन सिंह, पादरी जॉनी स्टीफन, पादरी न्यूटन जैकब, भाई मनोज मकर्टिस. संजीव साइलस, रीतेश रुबेन, पादरी मनोजकुमार, पादरी संदीप सोलोमन, भाई ए जी एथोनी, कनक लता लाल, मोनिका, विलियम सविता, रमन गुप्ता, डा० पैट्रिक एम लाल, सुशील चार्ल्स, सुजाता सिंह, पादरी विलियम, पादरी नवीन सैमुयल, पादरी करन कुमार, डॉनल्ड युसूफ, राहुल जेम्स, सुमित मैसी, मोन्टी सिंह, ई विलियम आदि रहे ।
बढ़ती महंगाई के विरोध में आप ने किया धरना प्रदर्शन व पैदल मार्च
कानपुर । महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन पैदल मार्च दीप टॉकीज से होकर चौराहा, चावला मार्केट, दुर्गा मंदिर गोविंद नगर में समापन हुआ । पैदल मार्च में पुलिस से नोकझोंक भी हुई । जिला अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा ने जनता जनार्दन से कहा कि देश की देश में हर तरफ तथा हर क्षेत्र में महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी पार्टी मौजूदा सरकार की नीतियों का प्रखर विरोध करती है । हर तरफ महंगाई की मार है गरीब का जीना मुहाल हो गया है देश के प्रधानमंत्री ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, रोजगार मांगने पर चाय और पकौड़े बेचने की सलाह दे दी ऐसा प्रधानमंत्री जिसके पास केवल भाषण है काम नहीं । कार्यक्रम के दौरान विनोद सिंह, नितिन तिवारी, जितेंद्र वर्मा, दीपचंद, समीर पांडे, डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा, गुंजन पांडे शुभम निगम, शिवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग शुक्ला, कुमार पांडे राहुल गुप्ता, संजू यादव, आशीष गुप्ता,धर्मेंद्र बजरंगी, दीपक दिवाकर, सुरेश साहू, रमेश आदि लोग मौजूद रहे ।
क़ुरान इस धरती पर सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब
कानपुर । कुरान पैग्मबरे इस्लाम का सब से बड़ा मोजज़ा है कुरान कानूने इलाही है क़ुरान इस धरती पर सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है । इस की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी अल्लाह ने ले रखी है । इस में किसी किस्म की तबदीली कोई नहीं कर सकता उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित अहमद नगर के.डी.ए कालोनी में शाहे जीलान कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया । मौलाना अशरफ़ी ने कहा कि कुरान ने चौदह सौ साल पहले पूरी दुनिया को चैलेन्ज किया था कि उस जैसी कोई सूरत या आयत ही बना दो लेकिन आज तक कोई भी न बना सका । वसीम रिज़वी ने कुरान की बे हुरमती की है इस से पूरी दुनिया के मुसलमान बे चैन हैं उसकी इस हरकत की वजह से उस के भाई,माँ,बहन सब ने उसका साथ छोड़ दिया है । उसी के मज़हब के लोगों ने उस को मज़हब से ख़ारिज कर दिया है उसका जनाज़ा न पढ़ाने का ऐलान कर दिया है उसकी हयाती कब्र को उखाड़ फेंका है इस से बढ़ कर अल्लाह का अज़ाब है जो आकर रहेगा । मौलना अशरफी ने हुकूमत से मांग की है कि उसे हिरासत में ले कर फांसी दी जाये वरना वरना यह आत्महत्या कर सकता है या मुल्क से भाग सकता है कुरान और आतंकवाद का कोई ताल्लुक नहीं कुरान इंसानियत,मोहब्बत, मानवता का सबक देता है और लोगो को अच्छा इंसान बनने की सीख देता है । मौलाना क़ासिम अशरफी ने भी खिताब किया इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने किया खुर्शीद आलम,कारी कलीम नूरी,जमील खैराबादी,दिलशाद कानपुरी,अख्तर रजा कानपुरी, उमर हानी ने नातो मनक़बत पेश किए । संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया । जलसे में प्रमुख रूप से मोइज़ आलम, मो. फ़हद,मौलाना सय्यद हम्यतुल्लाह,मौलाना क़ासिम बरकाती, हाफ़िज़ नदीम,इकबाल अहमद,दिलशाद बब्बन, ग़ुलाम गौस, मो.आलम,कादरी,नूरी लाइट,मुन्ना मिस्त्री,मौलाना परवेज़ अख्तर,कारी उस्मान गनी,अम्मार अशरफ,हसन शिबली आदि उपस्थित थे ।
महंगाई के विरोध में सपाइयों ने रैली निकाली
कानपुर । बढ़ती महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता उत्कर्ष श्रीवास्तव के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई, युवाओं की बेरोजगारी,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ आज दिन रविवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क से काली मठिया चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों में रैली निकाली गई । कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक सतीश निगम, उपस्थित हुए । सपा युवा नेता उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार की रणनीति केवल जनता को बदहाली की ओर ले कर जा रही है । आए दिन पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है साथ ही साथ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है व्यापार चौपट हो जाने के कारण आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है । लेकिन भाजपा सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए ।
कार्यक्रम के दौरान युवा कार्यकर्ता उत्कर्ष श्रीवास्तव, शांतनु सिंह गौर, शुक्ला रोहित पासवान सपा अल्पसंख्यक महासचिव सहज प्रीत सिंह, वसीम अंसारी रजत, हर शुक्ला जानू पंडित आदि लोग मौजूद रहे ।
बीजेपी के चार साल पूरा होने पर महराजपुर कार्यकर्ताओ मे भरा जोश
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के चार साल पूरा होने पर शनिवार को महाराजपुर के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन सरस्वती विघा निकेतन, डिफेंस कालोनी मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने अपने संबोधन मे कहा कि 30साल के राजनीतिक जीवन मे हमने 3 पीढ़ियों के साथ काम किया है ।
4 साल की उपलब्धिया गिनाते हुये, नये उत्तर प्रदेश की तस्वीर पेश किया । उत्तर प्रदेश के लोगो को सम्मान की नजर से देखा जाता है । 4 साल मे प्रति व्यक्ति आय दो गुनी हुई है उत्तर प्रदेश मे 4 साल पहले जंगलराज, जातिवाद हावी रहा था । जजर सड़क, पेयजल किल्लत व शिक्षा माफिया हावी थे । 24 करोड जनता ने नये भारत, स्वस्थ भारत व आत्मनिर्भर के लिए मतदान किया था ।
आज वह योगी सरकार ने सही साबित कर दिया है ।
किसी पद पर बैठना आसान है,उसकी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना कठिन है ।
मच का संचालन ज्ञानू अवस्थी ने किया अन्य वक्ता राजीव मिश्रा, लालू पाल, नन्दू शुक्ला आदि वक्ताओ ने कहा कि 4 साल मे सतीश महाना ने महाराजपुर मे विकास की गंगा बहा दिया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पार्षद कैलाश पाण्डेय, पार्षद सौरभ तिवारी, अमित साहू, रमेश कुशवाहा, वी डी राय, दिनेश मिश्रा, वीरेंद्र दिवाकर, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 104
- 105
- 106
- 107
- 108
- …
- 330
- Next Page »