कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र के विनगवा इलाके में रहने वाली महिला ने बिधनू पुलिस पर लूट का आरोप लगाया है । महिला का कहना है कि पुलिस ने उनके यहां दबिश दी और लाखों की नकदी और जेवर उठा ले गयी । महिला ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी, राष्ट्रीय महिला आयोग से की है । उधर इस मामले में पुलिस का कहना है महिला का पति का न्यायालय से गैर ज़मानती वारंट था जिसे तामील कराने थानाध्यक्ष फोर्स के साथ गए थे वही एसएसपी ने मामले की जाँच सीओ घाटमपुर को दी है । शनिवार को अशोक नगर से स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता में पीड़िता रिंकी यादव ने बताया की उनके पति के ऊपर कुछ पुराने मुकदमें न्यायालय में लंबित थे जिसके बाद पिछले सात आठ वर्षों से प्रार्थिनी के पति सामान्य नागरिक की तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं एवम अपने पिता की जय माँ काली ट्रांसपोर्ट कम्पनी को संभाल रहे हैं । लेकिन उसके बावजूद बिधनू पुलिस द्वारा पति तथा पूरे परिवार को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है । पीड़िता ने आरोप लगाया कि कल शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अपने घर पर दोनों मासूम बच्चों के साथ घर पर सो रही थी तभी अचानक सेन पश्चिम पारा चौकी का सिपाही राजीव सिंह व उसके साथ एक दर्जन पुलिस कर्मी पीड़िता के बेडरूम में अचानक घुस आये और गन्दी गन्दी गालियां देते अभद्रता करते हुए पूंछा कि कहाँ है तेरा पति आज साले का इनकाउंटर कर देंगे । जब पीड़िता ने बताया कि वह घर पर नहीं है और वो मौरंग मंडी अपने ट्रांसपोर्ट कम्पनी के आफिस गए हुए हैं । इतना सुन कर पुलिस कर्मियों ने पास सो रहे सात वर्षीय बेटे का कान पकड़ कर उठा दिया और बोले तेरा बाप कहाँ है । बीच बचाव की तो उक्त पुलिस कर्मियों ने मार पीट करते हुए अलमारी की चाभी मांगी ना देने पर उक्त सिपाही राजीव सिंह ने अलमारी का लाकर तोड़कर सवा लाख रुपया नगद व लगभग 8 लाख रूपये के सोने के जेवर तथा आवश्यक कागजात तथा ATM कार्ड लूट कर प्रार्थिनी के घर की तौलिया में बाँध कर ले गए तथा प्रार्थिनी के घर पर लगे सात कैमरों का DVR भी साथ ले गए और जाते जाते धमकी दे गए कि आज की घटना के विषय में कहीं भी मुंह खोला तो तेरे पति का इनकाउंटर करके काम तमाम कर देंगे । पुलिस प्रार्थिनी के घर आकर धमका कर दस-दस हजार रूपये वसूली करके ले गयी थी जिसके CCTV फूटेज भी प्रार्थिनी के पास मौजूद हैं ।
भाजपा कांग्रेस छोड़कर सपा में हुए शामिल, सपा ने किया सदस्यता ग्रहण समारोह
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में रामादेवी समीप डायमंड गेस्ट हाउस में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा फतेह बहादुर गिल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व मंत्री जगदेव यादव अतिथि के रूप में अनुशासन समिति के सदस्य कुलवंत जीत सिंह गिल, एवं महाराजपुर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद उपस्थित हुए । फतेह बहादुर गिल ने कहा कि भारी मात्रा में भाजपा एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य समाजवादी पार्टी महाराजपुर विधानसभा में शामिल हुए एवं वार्ड 28, 29, 58, 73 एवं 96 जिसमें प्रमुख रूप से अमन सविता (पूर्व महामंत्री वार्ड 28 भाजपा) अंकित कनोजिया प्रशांत चौरसिया (पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 58) शुभम राजपूत, शशांक शर्मा, हिमांशु यादव, अजय कुमार, बब्बन चौहान, दीपक जाटव, ओम प्रकाश जाटव, सचिन अवस्थी, तनु तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, मुन्ना अवस्थी, पू प्रधान भदासा, विजय प्रताप, विमल अवस्थी, अन्नू पंडित, जय सिंह भदोरिया, पंकज तिवारी, अजय विश्वकर्मा, दीपक कुमार, तेज नारायण तिवारी, ललित शुक्ला, शुभम राजपूत, अभिषेक चौरसिया, कुणाल निषाद, नितिन गोस्वामी, अनुभव राय, शशांक शर्मा, रामजी तिवारी, स्वाति गुप्ता, सीमा कनौजिया, हिमांशु मौर्य, रानू शर्मा, रिंकू पांडे, जितेन्द्र सिंह चौहान, सुधीर कुशवाहा, प्रशांत राजकुमार, बृजेश कुमार, राजा प्रताप, सोनी रोहित जयसवाल, मोहम्मद रफीक शहजाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव सरदार कुलवंत सिंह गिल ब्लाक प्रमुख साधु यादव जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र ठेकेदार विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव विधानसभा महामंत्री उमेश तिवारी डॉ रमेश कुशवाहा अनिल भादासा, अजीत यादव जिला सचिव राकेश यादव पूर्व सैनिक शेर सिंह यादव, मान यादव महेंद्र महाराजपुर डॉ0 सी एस यादव डॉ झटका नन्द एवम् समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से राजपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कानपुर मंडल के मुख्यालय कानपुर नगर में शिक्षा भवन का निर्माण कराने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर के माध्यम से प्रेषित किया ।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री ने एक विज्ञप्ति में दी हैं । विज्ञप्ति में बताया गया कि कानपुर नगर के राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज परिसर में शिक्षा भवन निर्माण हेतु पूर्व में अनुरोध किया गया था । जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन ने धन भी आवंटित किया था परंतु आवंटित धन से राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज कानपुर की बाउंड्रीवाल बनवा दी गयी और शिक्षा भवन की मांग पूरी नही हुई, जिससे शिक्षा जगत के कार्यालय दूर दूर स्थित है संगठन के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पुनः पत्र लिख कर कानपुर मंडल के शिक्षा निदेशक एवं कानपुर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शिक्षा भवन बनाने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष अफजाल अहमद, डॉ० दिवाकर मिश्र, इतदार अहमद, राहुल सेंगर, अशोक शुक्ला, अजित कुमार, आदि उपस्थित थे ।
प्रसपा ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में सांसद आवास का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
सांसद ने दिया आश्वासन जल्द होगा समस्याओं का समाधान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर प्रसपा महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ी हुई महंगाई डीजल पेट्रोल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए वह अन्य दाताओं की ज्वलंत मूल समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर गूंगी बहरी सरकार के कानों तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए नगर सांसद माननीय श्री सत्यदेव पचौरी जी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया । प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों में समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है । देश का अन्दाता पिछले 100 से अधिक दिनों से प्रदेश की सीमाओं पर सत्याग्रह पर बैठा है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन और थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है गरीब व मध्यम वर्ग के लिए सस्ते सुलभ व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है । दवाइयों के दाम बढ़ रहे हैं पिछले 1 साल की अवधि में अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही हैं बल्कि लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे कठिन दौर में यह बढ़ोतरी अमानवीय व अलोकतांत्रिक है ।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि डीजल की वृद्धि का सीधा असर आम जनमानस और अन्नदाताओं पर पड़ता है क्योंकि इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और जरूरत की हर चीजें महंगी हो जाती हैं । इसी क्रम में आम और खास आदमी की रसोई की जरूरत एलपीजी में दूसरे घरेलू सामानों के दामों में भी आतंकित करने वाली वृद्धि हो रही है जिसे जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है अन्यथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर सड़कों पर उत्तर संघर्ष के लिए बाध्य होगी
हेमलता शुक्ला कानपुर महानगर अध्यक्ष महिला सभा प्रसपा ने कहा कि महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही जो कम होने का नाम नही ले रही । घरेलू गैस की कीमत बढ़ जाने से रसोई का बजट और भी गड़बड़ा गया है हमारी बहने बहुत परेशान है गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर देखिए 2 महीने में 4 बार गैस सिलेंडर के मूल्यों में वृद्धि कर चुके मेरी मोदी से अनुरोध है महंगाई को निरन्तित करे 1 बात बोलना चाहूँगी चुनाव के समय देश के प्रधानमंत्री ने जनता से बोला था कि बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जो निष्फल रहा केंद सरकार उत्तर प्रदेश सरकार अपने वादों में निष्फल रहे । प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां लिए हुए थे जिसमें योगी मोदी शर्म करो बढ़ती महंगाई खत्म करो जब से बीजेपी आई है कमरतोड़ महंगाई है आदि नारे लिखे हुए थे । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हरि कुशवाहा ,सुनील बाजपेई, हेमलता शुक्ला, सरवन गौतम, ऋषि दुबे, रिजवान अहमद, मोनू श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र यादव ,अजय शर्मा , किसलए दीक्षित, अभिषेक यादव, दीपू पांडे, राकेश रावत ,संजय कुमार, सत्यपाल अंबेडकर, संदीप कनौजिया, मनीष कनौजिया ,राजेंद्र खरे ,आयुष दिक्षित ,वरुण गुप्ता ,उदेश बाजपेई, बलराम गुप्ता, बबलू यादव ,गुरु चरण सिंह ,राजू खन्ना ,डीके बाथम ,कुसुम मिश्रा ,रानी मिश्रा, सोहनलाल ,सचिन जयसवाल, नितिन पांडे ,उमेश दीक्षित, ऋषभ वाजपेई, प्रमोद अग्रहरी ,कविता रस्तोगी ,एडवोकेट प्रकाश सिंह, संतोष शर्मा, सोनी गुप्ता, गीता सविता, पिंकी वर्मा, संतोष कुमार, सिकंदर अली, विजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
बिहार समाज कानपुर में मनायेगा बिहार दिवस
कानपुर । बिहार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में कानपुर लॉबी के लोको पायलटों के द्वारा बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर परिवार मिलन समारोह मनाया जायेगा । कानपुर में ट्रेन चलाने वाले बिहारी ड्रायवरों की रजिस्टर्ड सोसाइटी बनाई गई है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है । पुरे लॉकडाउन में यह समाज डेढ़ महीनें तक सैकड़ो परिवारों को प्रतिदिन भोजन एवं राशन मुफ्त बांटता रहा है । आज समाज की बैठक कर बिहार दिवस के उपलक्ष में मनाये जाने वाली आत्मीय स्नेह मिलन समारोह की तैयारी पुर्ण कर ली गई । सदस्य परिवार के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तैयार किये गए हैं । आज के मिटिंग में आर डी दिवाकर, गिरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, कुन्दन सिंह वीरू, राजेश रंजन, शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश कुमार, अर्जुन पंडित, अमित कुमार, कुन्दन कुमार, एस के कुशवाहा, मनिहरण, सुजीत, पंकज, चंदन आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
जान से मारने की घमकी,पति को पीटा
कानपुर । चकेरी थाने के अन्तर्गत सनिगवा चौकी मे पीड़ित परिवार ने शिकायत किया,कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने 15 दिन की बच्ची को लेकर एस एस पी कार्यालय मे शिकायत किया । पीड़ित महिला रिहाना खातून ने बताया कि 27 दिसंबर 2019 को चिश्ती नगर निवासी मोहम्मद चाद से निकाह किया था । हमारे चाचा भोला,अहमद,गोल्डन, अनवर आये दिन हमारी ससुराल आकर मारपीट किया करते है, 15 मार्च को हमारे घर पर आकर मेरे पति चाद को बुरी तरह पीटा व जान से मारने की घमकी दिया ।
जब सनिगवा चौकी मे शिकायत किया तो उल्टा हमे ही परेशान करने लगे । पीड़ित ने आरोप लगाया कि चाचा गोल्डन पुलिस का मुखबिर होने के कारण पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नही कर रही है ।
पीड़ित मोहम्मद चांद ने बताया कि हमारे पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया है,जिसका मुंबई मे इलाज चल रहा है ।
अम्मी रुखसाना बेगम,पत्नी रिहाना खातून का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । हमारे चचिया ससुर आये दिन आकर मारपीट करके हमे जान से मारने की घमकी दे रहे है ।
पीड़ित परिवार ने आज एसएसपी, जिलाधिकारी,चकेरी थानाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना,एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम को लिखित रूप से शिकायत करके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग किया है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,वरिष्ठ सदस्य आदित्य सिंह यादव ने मामले की जांच करके पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किया जायेगा ।
सनिगवा चौकी इंचार्ज पकज सिंह ने बताया कि आज ही मामला की जानकारी हुई है ,पीड़ित पक्ष की हर हाल मे मदद कि जायेगी । चकेरी थानाध्यक्ष दघिबल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी ।
शातिरों ने DFCCIL प्रोजेक्ट का फर्जी वर्क आर्डर दिखाकर अधिवक्ता से लाखों हड़पे,FIR दर्ज
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता को दो शातिर भाइयों ने केन्द्र सरकार का DFCCIL प्रोजेक्ट का फर्जी वर्क आर्डर दिखाकर दस लाख रुपये हड़प लिए और ₹ वापस माँगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है दबंग, अधिवक्ता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की । जिसके बाद एसएसपी ने जाँच करवाई मामला सही पाए जाने पर नौबस्ता थाने में शातिरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।
आप को बताते चले कि एडवोकेट अनिल कुमार सचान ने बताया कि पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को नौबस्ता हंसपुरम में रहने वाले राशिद अब्बास ने अपने मित्र झाँसी के जरयाई गाँव का पूर्व प्रधान रवि शंकर गौतम और उसके भाई संजय कुमार गौतम से मिलवाया और बताया की ये दोनो भाई केंद्र सरकार के अधीन DFCCIL प्रोजेक्ट में GMR इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अंतर्गत मिट्टी कटिंग एन्ड डंपिंग का कार्य कर रहे है जिस पर इनको फाइनेंसर की जरूरत है और इन के पास पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है तभी रवि शंकर गौतम ने एक फर्जी वर्क आर्डर दिखाया जो GMR इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड तथा मेसर्स शिव कंस्ट्रक्शन के मध्य हुआ था तभी रवि शंकर गौतम ने अधिवक्ता को झांसा दिया कि आप जो भी रकम हमको देंगे तो उसका प्रति माह हम आपको 15 प्रतिशत के हिसाब से लाभ देंगे । यही नही रवि शंकर गौतम ने अधिवक्ता को उक्त वर्क आर्डर की मूल कापी विशवास दिलाने के लिए दी और कहा कि जब तक हम आपका रुपया नहीं देते आप यह वर्क आर्डर अपने पास रख लो जिस पर विशवास करके अधिवक्ता ने राशिद के घर पर ही रवि शंकर गौतम और उसके भाई संजय कुमार गौतम की फर्म शिव कंस्ट्रक्शन के HDFC बैंक चिरगांव झांसी के खाता में अपने ICICI बैंक के खाते से रुपया ट्रांसफ़र कर दिया । एक माह बीत जाने के बाद जब अधिवक्ता ने अपना रुपया माँगा तो रविशंकर और संजय ने टाला मटोली शुरू कर दी और बोले कि अभी मिट्टी का भुगतान नहीं हुआ है आप परेशान ना हों 1 माह और लगेगा आपका लाभांश और मूल रकम एक साथ वापस कर देंगे ।आप हम पर विशवास करो उसके बाद भी रुपया वापस नहीं मिला तो अधिवक्ता ने दोनों भाइयों से संपर्क किया तो दोनों ने मोबाइल नहीं उठाया तब राशिद से उक्त लोगों से संपर्क कर रुपया लौटाने को कहा तब काफी प्रयास के बाद राशिद ने दोनो से बात कराई तो जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब अगर रुपया माँगा तो झांसी से किसी फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवा देंगे । तब जानकारी की पता चला कि वर्क आर्डर फर्जी और कूटरचित है ।
आधुनिक निर्माण दिवस पर स्माल आर्म्स की प्रदर्शनी
कानपुर । अर्मापुर स्थित समाज सदन मैं आधुनिक निर्माणी दिवस के शुभ अवसर पर आधुनिक निर्माणी कानपुर स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर के रक्षा संबंधित उत्पादनो तो आम जनमानस के लिए रखा गया कि वे देश की तीनों सेनाओं के उपयोग एवं सीमाओं की सुरक्षा तथा विपत्ति आधार युद्ध के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरणों को समीप देख सकें दसवीं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर ए एन श्रीवास्तव महाप्रबंधक आधुनिक निर्माणी कानपुर जीसी अग्निहोत्री महाप्रबंधक फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर ने किया इस अवसर पर तीनों निर्माणों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इमाम हुसैन ने दुनियां को ज़ुल्म व हक़ की आवाज़ बुलंद करने की सीख दी
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहबज़ादे, शहीद ए आज़म हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत पर जशन ए इमाम हुसैन परम्परागत ढंग से सदभाव भाईचारे शान ओ शौकत अकीदत के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया । फजिर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया प्रात: 10 बजे जशन ए इमाम हुसैन की शुरुआत हाफिज मोहम्मद वहीद बरकाती ने तिलावते कुरान पाक से की । शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमे दुनिया हुसैन की है ज़माना हुसैन का, है आरज़ू वहा भी मिले दर हुसैन का नात मनकबत के बाद उलेमा ए दीन ने जशन ए इमाम हुसैन को खिताब करते हुये कहा कि जुल्म जिनाकारी नशाखोरी के खिलाफ व हक़ के लिए रसूल ए खुदा के नवासे इमाम हुसैन ने नानाजान की उम्मत को बचाने के वादे को निभाने के लिए अपनी शहादत देकर वादा निभाया। दुनियाभर में ज़ुल्म व हक़ की आवाज़ बुलंद करने की सीख उन्होंने दी ।
दुआ मे उलेमा ए कराम व खानकाहो के सज्जादानशीनो ने अल्लाह की बारगाह मे मदीने वाले आक़ा इमाम हुसैन के सदके मे हम सबको हज़रत इमाम हुसैन के बताये रास्तो पर चलने, नमाज़ की पाबंदी करने, दुनिया व मुल्क की कोरोना वायरस से हिफाज़त करने, हमारे मुल्क मे अमनो अमान कायम कर उसे तरक्की देने की दुआ की। दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर कैम्प लगाकर राहगिरो बच्चो को मिष्ठान का वितरण किया वितरण शाम से चलता रहा ।
जशन मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद इदरीस, सैय्यद मोहम्मद तलहा, मोहम्मद शोएब, हाजी निज़ामुददीन, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद नाहिद, जमालुद्दीन फारुकी, मोहम्मद युनुस खान, शारिक वारसी, मोहम्मद रईस आदि मुख्य थे ।
दयानन्द गर्ल्स महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित हुआ अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार
कानपुर । सूचना प्रौद्योगिकी मे पुस्तकालयों की तस्वीर और कार्यप्रणाली बदल दी है । यही कारण रहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कालेज बंद रहने के बावजूद पुस्तकालय ऑनलाइन रहे और ई-लर्निंग, ई-कंटेंट,पोर्टल तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पढ़ाई-लिखाई को बाधित नहीं होने दिया । वर्तमान में ई-लाइब्रेरी और मोबाइल लाइब्रेरी के बाद भविष्य में आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस का इस्तेमाल वर्चुअल लाइब्रेरी को इण्टरनेट के प्रयोग से अधिक प्रमाणिक, विश्वसनीय और सशक्त माध्यम बना सकता है । यह विचार दयानन्द गर्ल्स महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार “टेक्नालॉजिकल इन्नोवेशन एण्ड इन्वायरमेंटल चेंजस इन मार्डन लाइब्रेरीस” में व्यक्त किए गए । सेविनार को संबोधित करते हुए इण्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन की अध्यक्ष क्रिस्टीन मैकेंजी (नीदरलैण्ड) ने कहा कि डिजिटलीकरण होने से आज घर बैठे दुर्लभ, बेशकीमती और मनचाही पुस्तकों का अध्ययन और प्रिन्ट लेना संभव हो गया है । यही कारण रहा कि कोरोना काल में भी पुस्तकालय शिक्षण-प्रशिक्षण में अहम् भूमिका निर्वहन करने में सफल रहे । इण्डियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.डी. कुम्मर ने अपने व्याख्यान में कहा कि पुस्तकालयों में बौद्धिक धरोहर सुरक्षित तरीके से संग्रहीत है । आधुनिक पुस्तकालय बौद्धिक संपदा की चोरी रोकने में सक्षम है । विशिष्ट अतिथि इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स के निदेशक प्रोफेसर रमेश सी. गौर ने कहा कि इण्टरनेट में भरे ज्ञान के अथाह भण्डार का उचित प्रयोग पुस्तकालयों के टेक्नोसेवी हुए बिना सम्भव नहीं है पुस्तकालय पढ़ने के प्रति प्रेम के साथ चिंतन-मनन का वातावरण प्रदान करके पाठक को जिज्ञासु बनाते हैं । वेबिनार के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए दयानन्द शिक्षा संस्थान की वरिष्ठ सदस्या कुमकुम स्वरूप ने कहा कि कोविड-19 के दौर में पुस्तकालयों ने बच्चों को जरूरी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने और विशेषज्ञ व्याख्यानों से जोडने का सराहनीय काम किया है । दयानन्द गर्ल्स पी०जी० कॉलेज की प्राचार्या डॉ० साधना सिंह ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया एवं बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में अन्तरराष्ट्रीय बेबिनार कानपुर में पहली बार हो रही है । पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ० सुभाजीत पाण्डा, केआईआईटी उडीसा की ससुमीता पात्रा,नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के डॉ० शुभाशु मिस्त्री, वर्धमान विश्वविद्यालय के डॉ० राजेश दास,काजी नजकल विश्वविद्यालय के विश्वजीत साहा, आदि के साथ-साथ अनेक छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए।तीन तकनीकी सत्रों में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार में देश भर के केस स्टडी सहित दो दर्जन शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें प्रमुख रूप से कोबिड के दौरान आयी चुनौतियों से निपटने से लेकर भविष्य की संभावनाओं–सुविधाओं और बौद्धिक संपदा अधिकार पर चर्चा की गयी । वेबिनार में अमेरिका, यूरोप के देशों के साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, बांग्लादेश, मिस आदि से प्रतिभागी शामिल रहे ।
वेबिनार की कार्यक्रम संयोजिका डॉ० क्षमा त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी सत्रों की अध्यक्षा प्रो० विक्रम कुमार असम विश्वविद्यालय, प्रो० आदित्य कुमार त्रिपाठी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो० शिल्पा वर्मा, डॉ० भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यालय, डॉ० सोनल सिंह, डॉo मनीष बाजपेई, डॉ० विभूति भूषण साह, डॉ० विनीत कुमार, डॉ० विपिन पाण्डेय व श्रीमती दीपमाला निगम उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 105
- 106
- 107
- 108
- 109
- …
- 330
- Next Page »