ज़ैद बिलाल
कानपुर । आज शहर के रेल बाजार स्तिथ चन्द्रदीप होटल समीप आज़ाद भारत पार्टी नेशनल का केंद्रीय कार्यालय का उदघाटन किया गया । उद्धघाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश दिर्वेदी ने किया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश देखने योग्य था उद्धघाटन में मुख्य रूप से विषणु कांत दिर्वेदी,कुलदीप तिवारी समाज सेवक आचार्य निर्मल पांडे, वी के पांडेय,राम दुलारी गुप्ता,विजय शंकर समेत सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।
“हमारी पार्टी जाति धर्म समुदाय से ऊपर उठकर कार्य करेगी । जो लोग नीचे के पायदान पर है उनके साथ चलेगी बेरोजगारी, महंगाई का विरोध कार्यकर्ताओं के साथ करते है आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी और तेज करेंगे”
सुरेश दिर्वेदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष