कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जूही टायर मंडी में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित सम्मान एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री एवं कैंट विधानसभा से तैयारी कर रही समाज सेविका उजमा सोलंकी का समाज में एवं समाज की सेवा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान किया गया । संस्था के अध्यक्ष अबुल हसन ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मैं सम्मान को पाकर काफी अभिभूत हूं एवं जीवन पर्यंत आपकी आभारी रहूंगी एवं मैं यह विश्वास दिलाती हो कि जिस तरह से मैं अभी तक समाज की सेवा कर रही हूं आगे भी उसी सेवा भाव से और भी ज्यादा में समाज एवं देश के लिए तन मन धन से समर्पित रहूंगी । महिलाओं के लिए आवाज उठाती रहूंगी और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहूंगी सम्मान समारोह के उपरांत बस्ती की महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया इस अवसर पर अबुल हसन, फैज बैग, डॉक्टर जीशान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक ने महिलाओं को सम्मानित किया
कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उ प्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयर मैन जनाब शहनवाज आलम के निर्देशानुसार कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ निशार अहमद सिद्दीक़ी के संयोजन में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमी,व समाज सेवा में काम करने वाली महिलाओं को डॉ० शैलेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण की अध्यक्षता में कमलेश्वरम गेस्ट हाउस काकादेव कानपुर में महिलाओं का प्रशस्तिपत्र, मैडल एवं प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी के द्वारा दिये गये । कलेण्डर प्रदान करके प्रमुख रूप से ममता सिंह, रजनी सेंगर, काजल शर्मा,डिम्पल लालवानी,महपारा बेगम, पूनम सचान, रेखा श्रीवास्तव,अख्तरी बेगम, गीता शुक्ला रीता अवस्थी,कनीज फातिमा आदि 35 महिलाओ को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजा राम पाल जी,महा नगर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौसाद आलम मंसूरी,उ प्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मदन गोपाल राखरा जी प्रदेश सचिव, तुफैल अहमद खान, उ प्र युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष तौहीद अहमद सिद्दीकी, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा , डा आर के जगत शमीम बरकाती, मुस्लिम आजाद, विनोद सिंह, अमित मिश्रा मोनू, हर्षित बाजपई, सुशील दिवेदी, सैयद नवाब अली, प्रवीन दिवेदी, बिन्नु रावत, वी के सिंह, सुधीर शर्मा, राधे श्याम सिंह, फिरोज खान, नफीस अहमद, रजनी सेंगर, पूनम सचान, अख्तरी बेगम, रामनारायण सरिता, मो इमरान, इजहार अहमद, बचऊ, राकेश शुक्ला, बाबू अली अंसारी, मो कलीम राजू आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
नारी ही नारायणी
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
कानपुर महिलाये न केवल अपने हक के लिये लड रही है,बल्कि अपनो की उडान भरने के लिये सजग है
आज ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा के नेतृत्व मे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड, डिफेंस कालोनी केडीए लाल बंगला मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया,मुख्य अतिथि स्कान्डर लीडर स्व० शिवदास बाजपेई पत्नी कुसुम लता देवी जी ने अपने संबोधन मे कहा कि नारी मेहनत,लगन,इच्छाशक्ति से जीवन के हर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व कायम किया है, 21 वी सदी मे नारी की भूमिका राष्ट्र व समाज की पगति मे पुरूष के बराबर है,नारी की तुलना नारायणी से की गई है , समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओ को प्रमाण पत्र व माला पहना कर स्वागत किया
इस कार्यक्रम मे महिलाओ की समस्या पर भी विचार व्यक्त किये गये,इस समारोह मे शिव देवी अग्रहरि सीमा मीना सिंह यादव, प्रीति सिंह, डॉ शांति सिंह, अनीता श्रीवास्तव, सीमा शुक्ला, पूर्वी दीक्षित ,मोनिका द्विवेदी, प्रीति सलूजा ,आरती सिंह सेंगर, निर्मला चौहान, संगीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
मां, बेटी, पत्नी, बहन नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार।
मातृ शक्ति को नमन
सपा महिला सभा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच विधानसभाओं में महिलाओं को साड़ी भेंट की
कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा द्वारा चलाए जा रहे लगातार पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आज शहर में सपा महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत के नेतृत्व में की पांचों विधानसभाओं में एक विशाल स्तर पर साड़ी वितरण का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी महिला सभा द्वारा किया गया । जिसमें प्रमुख रुप से सीसामऊ विधानसभा में विधायक हाजी इरफान सोलंकी की उपस्थिति में साड़ी वितरण का एक विशाल कार्यक्रम कटरी में आयोजित हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को साड़ी वितरित की गई यहां पर साथ में हाजी सरताज अनवर व नगर अध्यक्ष डाक्टर इमरान तथा विधानसभा अध्यक्ष उमा मिश्रा की उपस्थिति में साड़ी वितरण कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को साड़ी वितरित की गई । गोविंद नगर विधानसभा में भी नूरी तथा विधानसभा अध्यक्ष शाहीन फातिमा की मौजूदगी में साड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसके उपरांत किदवई नगर विधानसभा में नूरी शौकत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ममता मिश्रा की मौजूदगी में साड़ी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ आर्यनगर विधानसभा में भी विधानसभा अध्यक्ष शशि शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं को साड़ी वितरित की गई । सभी विधानसभाओं में विकास पुरुष माननीय श्री अखिलेश यादव एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डिंपल यादव एवं उनकी विकासशील नीतियों के बारे में बताया एवं यह भी बताया कि महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा एवं सम्मान सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में ही मिलता था ।
कार्यक्रम में साथ में सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, शानू समाजवादी, फौजिया उस्मानी, सारा खान, उबैद राइनी, अज्जू, रूबीना कुरैशी, सुमन आदि लोग रहे ।
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में उर्दू विभाग ने गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक विभागीय साप्ताहिक गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें एम ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों पर लेख प्रस्तुत किए गए । संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ नगीना जबी ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नगमा जायसी ने किया, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ हिना अफशा के विषयों पर सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ । डॉ हिना ने कहा कि समाज में उर्दू अल्फ़ाज़ मीठे और मधुर माने जाते हैं इस भाषा को सीखने के बाद छात्र हो या छात्रा हृदय में प्रेम भाव उत्पन्न होता है सामने वाले से बात करने पर उसको यह एहसास होता है कि मुझे सम्मान मिल रहा है । कार्यक्रम में उर्दू की समस्त छात्राओं ने भारी मात्रा में अपनी संख्या दर्ज कराई ।
दहेज़ प्रथा समाज के लिए कोरोना वायरस से भी ख़तरनाक-शहर क़ाज़ी कानपुर
कानपुर । शरई दारूल कज़ा रजबी रोड़ कानपुर में शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में उल्मा ए किराम ने समाज में बढ़ता दहेज़ चलन शादियों में बैंड बाजा नाच गाना आदि फुजूल खर्ची एवं समाज को शर्मसार करने वाली बुराईयों की रोकथाम कैसे हो पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि
मुसलमानों में दहेज का बढ़ता चलन इस कदर नासूर बनता जा रहा है कि आज बेटे के लिए दुल्हन तलाशने वाले मुस्लिम वाल्देन लड़की के गुणों से ज़्यादा दहेज को प्राथमिकता दे रहे हैं । जबकि ‘इस्लाम’ में दहेज प्रथा नाम की कोई चीज़ ही नहीं है । जिस तरह से आज दहेज़ लिया और दिया जा रहा है वह कतई तौर पर इस्लाम में हराम है । अफसोस आज मुस्लिम समाज में ऐसी हज़ारों लड़कियां मिल जाएगी । जिनकी खुशियां दहेज रूपी लालच निग़ल चुकी है । शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने मुस्लिम समाज में बढ़ती दहेज की कुप्रथा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इसे रोकने हेतु मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया । उन्होंने कहा कि दहेज़ प्रथा शादियों पर बैंड बाजा गोला तमाशा यह इस्लामी तरीका नहीं है इसे करने वाले शरीयत का मज़ाक उड़ा रहें हैं इस पर मुहिम चलाकर समाज को जागरूक किया जाएगा । निकाह सिर्फ़ मस्जिदों में ही हो ताकि फिजूलखर्ची रोकी जा सके इसकी भी कोशिश की जाएगी साथ ही लड़के वाले अपनी हैसियत के हिसाब से वलीमें करें । साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखा जाए कि लड़की वालों पर ख़र्च का ज़्यादा बोझ न पड़े, जिससे ग़रीब परिवारों की लड़कियों की शादी आसानी से हो सके । इस्लाह-ए-मुआशिरा (समाज सुधार) की यह मुहिम शहर के उल्मा व अइम्मा को साथ लेकर चलाई जाएगी जरूरत पड़ने पर मैं खुद हर मस्जिद में सिलसिले वार पहुंचकर इन बुराईयों के खिलाफ तकरीर करूंगा सोशल मीडिया पोस्टर बैनर तथा जगह जगह कैंप लगाकर भी लोगों को जागरूक करेंगें ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि अगर यह समाजिक बुराईयां दूर हो जाए और फिजूलखर्ची रूक जाए तो मुसलमान भी तरक्की और खुशहाली की राह पकड़ सकता है और हर गरीब के बेटी के घर बसाने का सपना साकार हो सकता है ताकि कि दहेज की वजह से आयशा जैसी दूसरी बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर ना हो ।
महिला दिवस पर महिला चौपाल,शपथ व सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित
कानपुर । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज कानपुर प्राथमिक विद्यालय सीओडी गंगागंज में महिला चौपाल व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता व वशिष्ठ अतिथि पूर्व पार्षद मदन भाटिया मद्दी मौजूद रहे । कार्यक्रम में बेटी के पैदा होने पर खुशियां मनाने की शपथ के साथ कोरोना काल में ज़रूरतमन्द बच्चों को पढ़ाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया । कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष महिला दिवस 2021 की थीम ‘चूज टू चैलेंज’ रखी गई है । इस थीम का अर्थ है स्वयं के कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार होना । महिला माँ, बेटी,बहन,पत्नी और साथ ही अफसर, डॉक्टर, राजनेता के रूप में हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है ।
अभिमन्यु गुप्ता,मदन भाटिया मद्दी,प्रधानाचार्य नीरू भाटिया जी,पूर्व प्रधानाचार्य सायरा बेगम,सरिता सोनी,परिधि,सोनू वर्मा मौजूद रहे ।
बी एल स्मारक स्कूल हरदेव नगर मे हुआ महिलाओं का सम्मान
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के द्वारा महिलाओं दिये गये प्रशस्ति पत्र
कानपुर । नगर के बी. एल. स्मारक इन्टर कालेज जरौली मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ महिलाओं का सम्मान और बच्चों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की कानपुर कार्यकारिणी टीम उपस्थित रहे वही संस्थान संचालन एड. मनोज कुमार पाल ने बताया की प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षकों का सम्मान किया गया और संस्थान की प्रधानाचार्या नम्रता पाल ने बताया कि हाल ही मे हुई कला प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रतिभाग लिया था उन्हें भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसे पाकर छात्रों मे खुशी की लहर आ गयी इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह जी और मंडल सचिव विजय शंकर की उपस्थिति छात्रों को संबोधित करते हुए बोले कि बच्चों को लगन और मेहनत से पढाई करनी चाहिए और नारी सदैव पूज्यनीय रही है और हम सबको भी नारी का सम्मान करना चाहिए नारी से मान और सम्मान है । अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की टीम द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और जिला कार्यकारिणी द्वारा यह भी बताया गया की संगठन जल्द ही गरीब असहाय और बेसहारा बच्चों पढाई लिखाई सहित समस्त सामाग्री उपलब्ध कराने का कार्य करेगी । इस कार्यक्रम मे संस्थान संरक्षक,मनोज पाल, नम्रता पाल, ज्योति एवं अन्य शिक्षक गण के साथ साथ मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद से अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह, शिवम शर्मा, पं विजय शंकर, सुमित कुमार, अंकित मिश्रा, प्रशांत बाजपेयी, सहित समस्त गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
मौलाना रियाज अहमद हशमती का उर्स चहल्लुम 8 मार्च 2021 को
कानपुर । आबरू अहले सुन्नत मुहाफिज ए मसलक ए आला हजरत हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिर रहमाँ का उर्स चहल्लुम 8 मार्च 2021 बरोज सोमवार बाद नमाज इशा आजाद पार्क बाबू पुरवा कानपुर में कायदे मिल्लत काजीउल कुज़ात फिल हिन्द हजरत अल्लामा असजद रजा खान कादरी की शिरकत यकीनी है । आबरू एअहले सुन्नत मुहाफिज ए मसलक ए आला हजरत हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिर रहमाँ ने बतारीख 26 जनवरी 2021 दिन मंगलमवार को दाइऐ अजल को लबबैक कहा था और अपने मालिके हकीकी से जा मिले थे । रब ताला उनकी तुरबत पर रहमत व अनवार की बारिश फरमाऐ और जनत्तूल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाऐ । हज़रत रियाज़े मिल्लत के जनाजे में शहर के मशाहीर व उल्लमा ए किराम सियासि व समाजी शखशियात व कुरबो जवार के उल्लमा ए किराम व काज़ीयाने शहर व मोतकिदीन में करीब सवा लाख लोगों ने शिरकत फरमाई थी ये मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साबिक काजी ए शहर कानपुर की अहले सुननत व जमाअत के अलावा अवाम में मकबूलियत की दलील थी ।
‘आसमा उनकी लहद पर शबनम अफशानी करे, हशर तक शाने करीमी नाज़ बरदारी करे’
हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिररहमाॅ का उर्स चहललुम 8 मार्च 2021 बरोज़ सोमवार बाद नमाज ए ईशा आजाद पार्क बाबू पुरवा में मुनअकिद हो रहा है । जिसकी सदारत काज़ीउल कुज़ात फिल हिन्द जानशीने हुज़ूर ताजुश शरीअह काइदे मिललत हज़रत मुफ्ती असजद रज़ा कादरी फरमाए गे और महमाने खुसूसी नाइबे काज़ीउल कुज़ात फिल हिन्द अमीरुल मोमिनीन फिल हदीस मुमताज़ुल फुकहा मुहद्वीसे कबीर हज़रत मुफ्ती ज़ियाउल मुस्तफा अमजदी जानशीने आसताने आलिया सदरुश शरिअह होगे जिसकी सरपरस्ती जानशीने फातिहे बिलग्राम रईसुल अतकिया पीरे तरिकत हज़रतअल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा साहब किबला वासती सज्जादा नशीन बड़ी सरकार बिलग्राम शरीफ व पीरे तरिकत हज़रत अल्लामा सैयद गयास मियाँ तिरमिजी सज्जादा नशीन आसतान ए आलया कालपी शरीफ व सज्जादा नशीन सरकारे मसौली गुलज़ारे मिल्लत हज़रत अल्लामा सैयद गुलज़ार इसमाईल साहब किबला सज्जादा नशीन आसताने आलिया इसमाईलिया मसौली शरीफ फरमाए गे , इसके अलावा दामादे काइदे मिल्लत नाज़िशे इलम व फन हज़रत अल्लामा आशिक हुसैन कशमीरी रिज़वी नाज़िमे तालीमात जामियतुर रज़ा बरेली शरीफ व दामादे रियाजे मिल्लत हज़रत अल्लामा अहमद शाह अबदाली नागपुर व दीगर मशाइखे किराम व उलामा ए किराम प्रदेश के व दिगर शहरो के काज़ीयाने शहर व उलामा ए किराम व शोरा ए किराम भी शिरकत फरमाऐ गे, इनके अलावा शहर के मुकतदर उलमा ए किराम व आलमे उलमा ए बलद हज़रत अल्लामा मुफ्ती इलयास खाँन नूरी मुफती शहबाज अनवर नूरी मुफती ए आजम कानपुर व सय्यद मोहम्मद अकमल अशरफी मौलाना मोहम्मद जकरिया अशरफी मौलाना मुशताक अहमद निजामी मिसबाहुल फुकाह खलीफे हुजूर ताजुश्शरिया वा उवैसे मिल्लत हजरत अल्लामा डाक्टर मोहम्मद युनूस रजा ओवैसी नायब काजी शहर कानपुर हजरत मौलाना मुफ्ती शमीम अहमद नूरी नायब सदर सुन्नी जमीअतुल उल्मा उत्तर प्रदेश हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही सदर सुन्नी जमीअतुल उल्मा कानपुर व मुफ्ती कासिम अमजदी मुफ्ती मुमताज अहमद मिस्बाही मुफ्ती मोहम्मद इरफान मिस्बाही मुफ्ती मोहम्मद अजमल मिस्बाही मुफ्ती काजिम रजा ओवैसी मौलाना मोहम्मद उमर कादरी मौलाना तहसीम रजा कादरी मौलाना कारी सय्यद मोहम्मद अहमद इमाम ईदगाह बहागाही हाफ़िज़ वा कारी नौशाद रजा अजहरी मौलाना शहाबुद्दीन कारी अब्दुल कय्यूम ओवैसी कारी सैय्यद अब्दुल हबीब रज़वी हाफ़िज़ व कारी इसरार अहमद रज़वी मदरसा जमालिया फैठफुलगंज मौलाना सलाहुद्दीन अजहरी कारी मोहम्मद असलम बरकाती मौलाना आसिफ इकबाल हबीबी मौलाना मोहम्मद फारूक मौलाना हम्माद अनवर बरकाती कारी हफिजुल्ला अजहरी प्रिंसिपल मदरसा अहले सुन्नत फरिदुल उलूम हाफ़िज़ मोहम्मद तारिक अजहरी मौलाना शारिक रजा नूरी नाजमे तलिमात मदरसा अहले सुन्नत फरीदुल उलूम हाफ़िज़ अजहर नूरी कारी सहुद रजा कारी अलहाज हाफ़िज़ मोहम्मद यूनुस मौलाना अबरार अहमद हबीबी हाफ़िज़ इम्तियाज़ अहमद महखदूमी हाफ़िज़ मोहम्मद इदरीस हाफ़िज़ मोहम्मद शोएब अजहरी कारी मोहम्मद आजम हाफ़िज़ सफी अहमद हाफ़िज़ मोहम्मद जकी हाफ़िज़ फैजुद्दीन सैय्यद मोहम्मद आमिर मोहम्मद मुस्तकीम जमात रजा ए मुस्तफा शखा कानपुर के अराकीन वा दीगर उल्मा ए इकराम वा आइम्मा मसजिद वा शोराए अजाम भी शिरकत फरमाएंगे ।
काजी सहर कानपुर मौलाना रेयाज अहमद हशमाती अलै हिर्रमाॅ के नुमाइंदा शमलसु कमर रहमानी नाजिम नशर अशाअत सुन्नी ज्यमतुल उल्मा उत्तर प्रदेश ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा कि हजरत मौलाना रेयाज मिल्लत के चेहल्लुम में इंसाल्लाह अताला मौलाना रेयाज अहमद हाशमती के जाॅनाशनीन व काजी शहर का ऐलान मरफजे अहले सुन्नत बरेली शरीफ की तरफ से कायदे मिल्लत काजीउल कुजात फिल हिन्द हजरतुल अल्लाम मुफ्ती असजाद रजा खान कादरी तमामी मशाईखे किराम वा असातीने उल्मा अहले सुन्नत वा शहर के अल्माए अहले सुन्नत वा दानिश वाराने मिल्लत की मौजूदगी में फरमाएंगे ।
खनावादाए हुजूर रियाजे मिल्लत व डाक्टर सैय्यद सुल्तान अहमद हाशमी सदर सुन्नी इस्लामिक मिशन अल्हाज अब्दुल अजीज अजहरी वा सदर नई जामा मस्जिद बाबुपुरवा नियाजुद्दिन्न खाॅ मुन्ना मौलाना तनवीर बिलाल ईमाम नई जामा मस्जिद बाबू पुरवा वा मोहम्मद कलीम अनवर वा सुफिए बा सफा सूफी लाल मोहम्मद सेक्रेट्री काजी ए शहर कानपुर वा शमसुल कमर रहमानी नुमाइंदा काज़ी ए शहर कानपुर ने तामामी उल्मा अहले सुन्नत वा आइम्मा मसाजिद वा मुहिब्बाने अहले सुन्नत वा मुहबाने साबिक काज़ी ए शहर से अपील की है वो उरसे चेल्लुम में शिरकत फरमाकर मशाईखे किराम वा अकाबिर उल्माये अहले सुन्नत के खिताबात वा फियुजो बरकात से मस्तफीज हो वा दारैन की सदातों से मालामाल हो ।
महिला दिवस पर सपा महिला अध्यक्ष ने महिलाओं को सैनेट्री पैड का वितरण किया
कानपुर । महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने मलिन बस्तियों में जाकर महिलाओं के हाल-चाल लिए एवं गरीबों में सामग्री वितरण की महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में लगातार 5 दिनों तक महिलाओं के लिए सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं । साप्ताहिक प्रोग्राम निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया, जूही टायर मंडी स्लम एरिया में जरूरतमंद महिलाओं को बाटा गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण किया गया महिलाओं का हाल जाना एवं उनकी समस्याएं सुनी समाजवादी पार्टी महिला सभा ने कहा कि सदैव महिलाओं के लिए उनके हित के लिए लड़ाई में साथ दूंगी ।
इस अवसर पर सपा महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फौजिया उस्मानी, इशरत भाई, अबरार भाई, शानू आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 109
- 110
- 111
- 112
- 113
- …
- 330
- Next Page »