कानपुर । पी0 डब्लू डी० नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय मंत्री उमाशंकर दीक्षित द्वारा फील्ड कर्मचारियों की लम्बित मांगो का निस्तारण समय से न होने के कारण एवं खण्डीय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुछ खण्डों में संघ विरोधी, द्वेष भावना व राजनैतिक संरक्षण एवं विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारी व प्रान्तीय पदाधिकारी का भय दिखा कर कर्मचारियों के कार्य समय पर पूर्ण न होने के फलरूवरूप व शासनादेशों के नीति को दरकिनार करते हुए व विभागीय राजनीति का दवाब बनाकर लगभग 20 से 24 वर्षों से लगातार एक ही जनपदं में रह रहे है । इनके रहते हुए कर्मचारियों का शोषण व समय से कार्य न होने के कारण इनके स्थानान्तरण जोन से बाहर किये जाने हेतु संघ ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय सिविल लाइन में विरोध प्रदर्शन किया अपनी मांगों को लेकर मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौपा ।
जेल में मिलेगी बंदियों को शिक्षा,संस्था ने पुस्तके वितरण की
जिला कारागार में कानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंदियों को 300 किताबें वितरण की
कानपुर । किसी ने सही कहा है की शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती शिक्षा हर जगह प्राप्त की जा सकती है चाइल्ड स्कूल हो या जेल ऐसा ही कुछ कानपुर जिला कारागार में देखने को मिला जहां पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व मंटोरा स्कूल के तत्वाधान में बंदियों को 300 किताबें वितरित की गयी । साथ ही साथ कारागार की लाइब्रेरी के लिए स्कूल ऐसोसिएशन के मयंक बाजपेई की तरफ से किताबें रखने के लिए अलमारी भी उपलब्ध करायी गयी । कार्यक्रम का आरम्भ जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल ने किया । प्रधानाचार्य रितु वाजपेई ने बंदियों को शिक्षा के विषय में बताया कि शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्त्वपूर्ण हैं वहीं सी0बी०एस0सी0 कॉर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग जल्द ही जेल अधीक्षक की परमीशन से सी० वी० एसo सी० की पढ़ाई के लिए हम प्रधानाचार्य व अध्यापकों की ड्यूटी लगाया करेंगे ।
जिससे जो बंदी पढ़ना चाहें वह जेल में रहकर भी पढ़ सकते हैं । इसके उपरान्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल व आशुतोष बाजपेई व योगेश कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मान किया । इस कार्यक्रम के केoपी०एस०ए० के यूसुफ बेग, सचिन चित्रांशी, रितु चित्रांशी, विवेक अवस्थी, मयंक बाजपेई आदि की उपस्थिति रही ।
प्रसपा कानपुर ग्रामीण लोहिया वाहिनी ने गांव गांव पाव पाव नगर नगर तीसरा चरण की शुरुआत
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण नगर जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला के नेतृत्व में गांव गांव पाव पाव नगर नगर डगर डगर का तीसरा चरण की शुरुआत की भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एकत्र होकर हाथों में समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार जनता में वितरण किया । पनकी पावर हाउस से होते हुए पनकी कटरा गंगागंज रतनपुर गांव गडरियन पुरवा रतनपुर कॉलोनी आदि मोहल्ले में जनसंपर्क कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया गया । आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आगामी 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रदेश सरकार बनाएंगे । जिसमें मुख्यता रूप से लोहिया वाहिनी अध्यक्ष आनंद शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी के विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष संध्या त्रिवेदी जी, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, जिला महासचिव संगीता श्रीवास्तव, जिला आईटी सेल प्रभारी ओम विनोद तिवारी, कालीदीन वर्मा रामेश्वर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
नत्थूलाल सचान की जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन में धूम धाम से मनाई गई
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता, उपाध्यक्ष दि लायर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रहे, पूर्व अध्यक्ष जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन स्व० नत्थूलाल सचान की जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन में मनाया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम नत्थू लाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि नत्थू लाल सचान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवम् घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में जोड़े जाने के सफल संघर्ष के जनक थे । कार्यक्रम संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नत्थू लाल सचान का संपूर्ण जीवन अधिवक्ता कल्याण के लिए समर्पित रहा । उनके सफल संघर्ष से ही अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना की राशि 50000 से बढ़ाकर ₹500000 हुई । बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में वापस लाने हेतु जारी अधिसूचना के सफल संघर्ष में सचान जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उनके दिखाए रास्ते पर पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करवाने और अधिवक्ता पेंशन योजना सहित युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे ।
बी0 एल0 गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने पुष्पांजलि करते हुए कहा कि सचान जी का संघर्षपूर्ण जीवन हम अधिवक्ताओ के लिए प्रेरणा स्रोत है । सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । प्रमुख रूप से कैलाश सचान, हरि शंकर चतुर्वेदी, मो० कादिर खा, राकेश सिद्धार्थ अनूप सचान, विजय कुमार, जयंत जायसवाल, मो तौहीद, सतीश त्रिपाठी, जावेद अहमद, सुरेन्द्र द्विवेदी, उषा शर्मा अनूप शुक्ला, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, अनिल मिश्रा, शाहिद जमाल,प्रियम जोशी के०के० यादव आदि रहे ।
मम्मी मेरा क्या कसूर,सडक पर मुझे क्यों छोडा-माया
चाइल्डलाइन ने सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्त्क ग्रहण इकाई में दिलाया आश्रय
कानपुर । 04 वर्षीय मासूम बालिका माया के अनुसार उसकी मां उसे सडक पर छोड गई जो कि थाना स्वरूप नगर के माध्यम से चाइल्डलाइन के संज्ञान में आई जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाए व बालिका की काउसलिंग करने का अथक प्रयास किया गया लेकिन बालिका छोटी होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नही बता पा रही थी ।
बालिका माया उम्र 04 वर्ष पुत्री अज्ञात निवासी अज्ञात जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है को चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा काफी समय तक काउसलिंग की गई लेकिन बालिका अपने बारे में कुछ भी जानकारी नही दे पा रही है । बालिका ने लाल रंग की टाप व लाल रंग की लैगी पहन रखी है बालिका का रंग सांवला है ।
बालिका के परिजनां को ढूढ़ने के लिए चाइल्डलाइन द्वारा स्वरूप नगर के आस-पास के क्षेत्रों में बालिका के साथ भ्रमण किया गया और परिजनों कों ढूंढने के लिए घंटो प्रयास किया लेकिन बालिका के परिजनों की खोज नहीं हो सकी । बालिका की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा चुकी है ।
चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि इस बालिका की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन अपने स्तर से कर रही है और बालिका को बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत कर सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय दिलाया गया है । साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन के संज्ञान मे अक्सर मंदबुद्वि बच्चों के मामले आते रहते है । जो कि परिजनों की लापरवाही के कारण या परिजनो द्वारा त्याग दिए जाते है और अपने अपने घरों से भटकने के लिए मजबूर हो जाते है । हमारे समाज में दिन प्रतिदिन बच्चों के प्रति अपराध व शोषण के मामले प्रकाश में आते है और फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं है और उनकी लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को भटकना पड़ता है । चाइल्डलाइन के प्रकाश में प्रत्येक माह ऐसे कई मामले आते है जिसमें परिजनों की लापरवाही से बच्चे घर से भटक जाते है ।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थााध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे रेलवे स्टेशन, बस अडडों व भीड वाले स्थानों से परिजनों से बिछुड जाते है और उन्हे परिजन होते हुए भी परिजनों से दूर रहना पडता है ।
साथ ही उन्होने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 317 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के अन्र्तगत जो बच्चे का संरक्षक है उसके द्वारा यदि बच्चे का परित्यक्त किया जाता है तो उसको अधिकतम 01 वर्ष की सजा व 03 लाख के जुर्माने से दण्डित करने का प्रावधान है और इसमें कानूनी कार्यवाही हो सकती है जबकि चाइल्डलाइन के संज्ञान में बालिका को त्यागने को मामला प्रकाश में आता है तो परिजनों की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी ।
साथ ही उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बालिका के परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाइन कानपुर निशुल्क नम्बर 1098 पर पर सूचना देकर बालिका को परिजनों से मिला सकते है ।
खुदी सड़को पर इंटरलॉकिंग नहीं हुई तो प्रदर्शन होगा-नव विकास जन कल्याण समिति
कानपुर । नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 14 मकान नंबर127/190 से मकान नंबर127/191 जूही हमीरपुर रोड के समीप सार्वजनिक कुआं के पास वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुनील कनौजिया के कोटे के अंतर्गत कराया जा रहा है लेकिन उपरोक्त सार्वजनिक कुआं में अराजक तत्वों के द्वारा कूड़ा मलवा डाल दिया गया है । जिसके कारण उपरोक्त जगह में इंटरलॉकिंग नहीं की गई इस संबंध में संस्था के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन पार्षद के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ना ही उपरोक्त स्थान पर इंटरलॉकिंग नहीं कराई गई जिससे कि कार्य अधूरा पड़ा है । इस संबंध में आज जिलाधिकारी कानपुर नगर आयुक्त कानपुर नगर के साथ जोनल अधिकारी जोन 3 को उपरोक्त स्थान पर इंटरलॉकिंग कराए जाने के संबंध में अपना मांग पत्र सौंपा साथ ही मांग की गई थी अधूरे पड़े इंटरलॉकिंग अविलम्ब कराए जाने की मांग की साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता विधि सलाहकार श्याम सिंह ने बताया कि अगर 72 घंटे के अंदर इंटरलॉकिंग नहीं की गई तो संस्था धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय पार्षद नगर निगम प्रशासन की होगी ।
निवर्तमान संगठन मंत्री सत्या की विदाई समारोह का हुआ आयोजन
कानपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर द्वारा निवर्तमान महानगर संगठन मंत्री सत्या चौधरी का विदाई समारोह जय नारायण विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित किया गया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के द्वारा कानपुर महानगर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताया एव उनके व्यक्तिगत जीवन हेतु शुभकामनायें प्रदान की गयी । आपके कार्यकाल में कानपुर महानगर में सैकड़ों कार्यक्रम एवं आंदोलन हुए, जो कि आपकी एक कुशल नेत्रत्व क्षमता को दर्शाता है आपके मार्गदर्शन में कानपुर महानगर ने उत्तरोत्तर प्रगति की है । सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के साथ बिताए हुए सुखद पलो को साझा किया ।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन,प्रांत अध्यक्ष यतींद्र, डा प्रियांका सिंह,जिला संयोजक मृत्युंजय चौहान, विश्वविध्यालय अध्यक्ष सृजल तिवारी, वर्षा सिंह, साहिल चौरसिया, हिमांशु पाल, अमन सिंह, दिनेश यादव, अविनाश शुक्ला, प्रखर मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, जागृति तिवारी, ज्योति ,सौम्या राय, ईयांशी, ऋषभ साहू ,अंकित पटेल, अजय, जनमेजय, सहित कानपुर महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बहाल की जाए विश्वकर्मा पूजा की निरस्त छुट्टी-राम आसरे विश्वकर्मा
समाज में भगवा रंग में नहीं करने दिया जाजमऊ विश्कर्मा द्वार – राम आसरे विश्वकर्मा
कानपुर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के लखनऊ से झांसी तीन दिवसीय समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में जाते समय कानपुर आगमन पर जाजमऊ स्थित विश्वकर्मा द्वार पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज बली विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही विश्वकर्मा समाज की पहचान बनाई है । समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज में मंत्री पद देकर विश्कर्मा पूजा छुट्टी बहाल कर विश्वकर्मा समाज को सम्मान दिया । भारतीय जनता पार्टी ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी को निरस्त कर विश्वकर्मा द्वार पर कालिक पौतकर विश्वकर्मा समाज को नीचा दिखाने का कार्य किया है । इसका प्रतिशोध आने वाले चुनाव के समय आप लोगों को लेना है। संगठन एवं समाज के सभी संगठनों के सहयोग से ही पुनः विश्कर्मा द्वार का अस्तित्व बच पाया है संगठन के सभी पदाधिकारियों से गुजारिश की पहचान कायम रखने के लिए पुनः समाजवादी को बहुमत देकर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनाएं । स्वागत में जिलाध्यक्ष डी0के0 विश्वकर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नारायण विश्वकर्मा, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संरक्षक एसएन शर्मा जिला उपाध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा राम सागर विश्वकर्मा बुद्धि राम विश्वकर्मा जितेंद्र शर्मा, विश्वकर्मा समाज मंदिर संगामा के अध्यक्ष रानू शर्मा, इरफान गाजी, अमर सिंह, राकेश विश्वकर्मा, राजीव सैनी, ऋषि विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
मृतक होटल संचालक के परिवार को दिलासा देने पहुंचे व्यापारी
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों लोहे की रॉड से पीटकर मारे गए युवा होटल व्यवसाई अमन बाजपेई के परिजनों से मिला तथा संगठन के पदाधिकारियों ने उनको यह आश्वस्त कराया कि जल्द से जल्द असली हत्यारे पकड़े जाएंगे । इसके लिए हम 3 दिन बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे तथा परिवार में पिता पैरालाइसिस के अटैक से पीड़ित है तथा माता भी चल फिर नहीं सकती बेटी 4 साल की है इनके लिए संगठन के द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाएगा तथा बेटी की पढ़ाई का खर्च भी संगठन उठाएगा ।
तथा इस परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी संगठन हर सम्भव मदद करेगा ।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने बताया व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते यह निर्मम हत्या की गई है जो कि सरासर अनैतिक है इन लोगों ने बिना सोचे समझे मां-बाप का लाल छीन लिया तथा एक छोटी सी बच्ची को अनाथ कर दिया संगठन पूर्ण तरीके से पीड़ित परिवार के साथ है तथा शासन प्रशासन से जो भी मदद होगी वह मिलकर कराई जाएगी । संगठन राष्ट्रीय नेतृत्व को यह बात बता कर इनकी आर्थिक मदद की गुहार पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारी भाइयों से लगाएगा । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आशु शर्मा, नवीन शर्मा, आलोक मिश्रा, पीयूष त्रिपाठी, पृथ्वी रमन द्विवेदी, राहुल साहू तथा महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे ।
कानपुर में सपाइयों ने युवजन सभा के प्रदेश महासचिव के आगमन पर किया भव्य स्वागत
कानपुर । परेड स्थित शिक्षक पार्क में समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष आशु खान के नेतृत्व में नाजिम खान कन्नौज को प्रदेश महासचिव युवजन सभा बनाए जाने पर स्वागत व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने माला और शाल पहनाकर उनका स्वगात किया और शुभकामनाएं दी । इस दौरान आशु खान ने कहा कि सपा सरकार हमेशा जनता के लिए खड़ी रही है और हम युवाओ को भी आगे बढ़कर सपा में शामिल होना चाहिये । कार्यक्रम में विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह,मिन्टू यादव,वरुण मिश्रा, अजय शुक्ला, जितेन्द्र जयसवाल,हिमांशु सिंह,मो. अहसास बॉबी,अकरम,सरिया, मो सारिक,असीर अली आदि लोंग उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 112
- 113
- 114
- 115
- 116
- …
- 330
- Next Page »