कानपुर । वैश्य महासंगठन एवं अन्य सहयोगी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में विष्णुपुरी थाना कोहना के समीप 9 मार्च को प्रस्तावित सख्त नारी सुरक्षा कानून हेतु विशाल शांति प्रदर्शन के लिए समीक्षा बैठक एवं कार्य वितरण बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता मेजबान राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल ने करी । बैठक में सख्त नारी सुरक्षा कानून का पोस्टर रिलीज किया गया एवं ज़ोर दिया गया कि कानपुर नगर में जितने भी सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल हैं उन सब को इस शांति प्रदर्शन में जोड़ा जाए ! मुख्य रूप से प्रमुखता दी जाये कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं की इस प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज हो । बैठक में विभिन्न कार्यों हेतु टीम गठित की गई और विभिन्न जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ने हेतु तैयार किए गए आमंत्रण पत्र दिए गये । ये भी सुनिश्चित किया गया कि सर्व समाज, सर्वधर्म की इस प्रदर्शन मे सहभागिता रहे । इसके अलावा प्रचार टीम, स्थल व्यवस्था टीम, फंड टीम एवं मंच व्यवस्था टीम की तैयारियों की समीक्षा करी गयी । बैठक में पुनः इस बात का प्रण लिया गया कि 9 मार्च को एक विशाल एवं वैभवशाली शांति प्रदर्शन किया जाएगा और सख़्त नारी सुरक्षा कानून के लिए ज्ञापन संविधान के संरक्षक को भेजा जाएगा और अपील की जाएगी की शीघ्र अति शीघ्र सख्त नारी सुरक्षा कानून अमल में लाया जाए ।
बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया बैठक में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष, अजय प्रकाश तिवारी, सन्दीप गुप्ता सत्य कुमार गुप्ता, मालू गुप्ता, गौरव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विराट गुप्ता, हर्षल अग्रवाल, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन के इमरान शेख़, मोहम्मद शमीम, सुरेश गुप्ता
मोहम्मद अय्यूब आदि उपस्थित रहे और अपनी अपनी जिम्मेदारी गृहण करी ।
मोटर साइकिल को फांसी देकर पेट्रोल मूल्यवृद्धि का सपा लोहिया वाहिनी ने किया विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी द्वारा पेट्रोल मूल्यवृद्धि को लेकर लंबे समय से सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज महानगर संगठन के युवा फ्रंटल लोहिया वाहिनी कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा छावनी विधानसभा स्थित टाटमिल चौराहे पर मोटर साइकिल को प्रतीकात्मक फांसी देकर पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में केन्द्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया ।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में प्रदेश के अंतिम पायदान तक बैठे प्रत्येक परिवार को दवाई पढ़ाई सब निशुल्क दिया जाता था । परन्तु केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक वर्ष से निरंतर वैश्विक महामारी से जूझ रही आम जनता और बेरोजगार युवाओं पर पेट्रोल को मंहगा कर उन्हें और भी परेशान किया गया है । इसलिए आज युवा अपने दैनिक साधन मोटरसाइकिल को फांसी देकर अपना सांकेतिक विरोध प्रकट कर रहा है हम आशा करते हैं कि ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दे और पेट्रोल के दाम कम हो अन्यथा पहले से प्रदेश में रोजगार की आस में भटक रहें करोड़ों नौजवान इसी भांति अपने वाहनों को फांसी देकर विधानसभा के सामने बैलगाड़ी से चलेंगे । प्रदर्शन का आयोजन समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर द्वारा किया गया जिस में मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता, सरवन कुमार सविता, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शानू,कुरैशी, सुमेश राम, रिंकू केसरवानी, राकेश दीक्षित, शिवम मोरिया, कार्तिकेय पांडे, राजू सोनी, आकाश सोनकर, अंशु बक्सरिया, आदिल अंसारी शिवम कोटे, रविंद्र रक्सेल, सौरभ पाण्डेय, अरविन्द यादव संजय पाटिल, भाऊ अभिषेक गुप्ता, सार्थक द्विवेदी, संजीव चौरसिया, गुटकू प्रिंस, गगन आकाश, अभिषेक चंदू, अभिषेक विश्वकर्मा, संचित कुमार, कुनाल, अमित कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
“पहचान” कानपुर स्थल पर याद किये गए चन्द्रशेखर आजाद
कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड स्तिथ हैं पहचाने कानपुर स्थल
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । चन्द्रशेखर आजाद की 90 वें पूर्णतिथि के अवसर आज कानपुर सेंट्रल के स्थापित “पहचान ए कानपुर” स्थल पर चंद्रशेखर आजाद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति एवं शहीद मेजर सलामन के पिता मुश्ताक अहमद खान ने आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की ” हिंदुस्तान की आजादी के लिये आजाद ने जो त्याग और बलिदान किया वो अतुलनीय है, उन्हें गर्व है की उनके पुत्र सलामन ने भी देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है ।
कानपुर रेलवे की डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपयाध्य ने कहा कि “उन्हें ये खुशी है की ये बलिदान स्थल कानपुर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में स्थपित है और उनका सदैव प्रयास रहेगा कि इस स्थल की गरिमा कायम रहे ।
कानपुर परिवर्तन फोरम के अनिल गुप्ता ने कहा की “कानपुर परिवर्तन फोरम का सदैव यही प्रयास रहा है की कानपुर को न सिर्फ स्वच्छ रखा जाये बल्कि साथ ही साथ कानपुर के इतिहास को बचाया एवं सँवारा जाये”
साहित्यकार मृदुल कपिल ने चद्रशेखर आजाद एवम कानपुर से जुड़ी उनकीं स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुये कानपुर में आजाद के सबसे प्रमुख स्थल प्रताप प्रेस बिल्डिंग को बचाने का आवाहन किया ।
मूर्तिकार एवं कलाकार राघव त्रिपाठी ने कहा कि ” उन्हें खुशी के उनके हाथों से इतनी महान हस्तियों की मूर्तियों का निर्माण हुआ है और उनका उद्देश्य है कानपुर की आने वाली पीढियां इन महान क्रांतिकारीयों से परिचित हो सके ।
कार्यकम का संयोजन श्री अनूप कुमार द्विवेदी एवं संचालन रंजना यादव ने किया । इस अवसर संदीप जैन, राजेश ग्रोवर, सुबोध, अभिषेक ,संजय आदि बड़ी संख्या में कानपुर के शहर वासी मौजूद रहे ।
जुही लाल कालोनी से निकाला गया जुलूस ए चिश्तिया-हैदरी
दिया इंसानियत व सद्भावना का पैगाम
कानपुर । अन्जुमन गुलामाने रसूल कमेटी ज़ेरे कयादत, हाफ़िज़ कफ़ील हुसैन खान की जेरे सरपरस्ती मदरसा तालिमुल कुरान अहले सुन्नत 22 ब्लाक जुही लाल कालोनी से मुल्क में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स मुबारक व मानवता को समर्पित दमाद ए रसूल इमाम हुसैन की वालिद मौला मुश्किल कुशा शेरे खुदा हजरत अली रजि. की यौम-ए-विलादत (जन्मोत्सव) मौके पर जुलूस ए चिशतिया हैदरी निकाला गया ।
मुल्क मे सदभाव आपसी सौहार्द व इंसानियत भाईचारा का पैगाम शहर से सूबे व मुल्क मे आम करने के मकसद से जुलूस ए चिशतिया हैदरी निकला जुलूस मे हिंदुस्तान जिंदाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद, नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो, ख्वाजा का हिन्दोस्तां जिन्दाबाद, या अली, अल मदद के नारे गूंजे । जुलूस के संयोजक मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान रहे । काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब साहब मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने जुलूस का नेतृत्व किया ।
जुलूस 22 ब्लाक मदरसे से उठकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ उस्मान ईदगाह में समाप्त हुआ । जुलूस का रास्तों मे तंज़ीमो ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों फूल मालाओं से इस्तकबाल किया । कैम्पों व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुए व जुलूस के रास्तों मे शर्बत पानी व लंगर वितरण किया गया । जुलूस में हाफिज़ शब्बीर हुसैन,विधायक अमिताभ बाजपेयी, मुफ्ती क़ाजिम रज़ा खान ओवैसी साहब, मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान, हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड, इज़हार बरकाती, फहद अब्बासी, इम्तियाज अहमद, हाफिज़ आसिफ रजा अजहरी, इखलाक उर्फ चांद, अब्दुल रहमान, नाजिश हुसैन, इरफ़ान रसूल, फिरोज भाई फ्रिंज वाले, हाफिज़ जलालउद्दीन, कफील अहमद, हाफिज़ करीम, शहनावाज अन्सारी, इरफान बरकाती, मोहम्मद इलियास गोपी, एजाज़ रशीद, दिलशाद चिश्ती जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे ।
प्रसपा महिला अध्यक्ष ने किराना मर्चेंट नवनिर्वाचित सदस्य का स्वागत किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने उत्तर प्रदेश मर्चेंट के कार्यकारिणी सदस्य अंकुर गुप्ता का चुनाव मे जीत हासिल करने पर को अपने निजी आवास पर बुलाकर भव्य स्वागत एवं आशीर्वाद दिया । आगे कहा कि उत्तर प्रदेश किराना मर्चेंट के चुनाव बड़े ही शांति एवं अनुशासन के साथ किया गया । युवाओं में जोश है युवाओं को देश के हित के लिए भी आगे आना चाहिए । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य ने महिला अध्यक्ष का आशीर्वाद लिया ।
सपा नगर ने संत गुरु रविदास की जयंती पर गोष्टी का आयोजन
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज संत गुरु रविदास की 623 वी जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी संपन्न हुई । गोष्ठी का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया ।
गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान अजय यादव अज्जू सुभाष द्विवेदी, हाजी यूनुस, राहुल शुक्ला वारसी आदि नेताओं ने सर्वप्रथम संत गुरु रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये । वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास का पूरा नाम संत गुरु रविदास था उनकी एक कहावत बहुत प्रचलित थी मन चंगा तो कठौती में गंगा उनका जन्म 1398 में उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था । संत रविदास एक महान समाज सुधारक भी थे भारत देश में इनकी गिनती महान संतों में होती है । वो बहुत ही सरल ह्रदय स्वभाव के थे भारत में 1527 शताब्दी के महान संत दर्शन शास्त्री कवि समाज सुधारक ईश्वर के अनुयाई थे ।
गोष्टी में नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जू पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट अन्नू गुप्ता जमालुद्दीन जुनैदी, अल्पसंख्यक महासचिव गोविंद सरदार, अनूप यादव राहुल बाल्मिक राहुल शुक्ला, बार्शी राहुल यादव, शरद पांडे, इशरत अली, इराक हाजी यूनुस, अर्पित त्रिवेदी, शेषनाथ यादव, केके मिश्रा, मालू गुप्ता, आसिफ कादरी, निजाम कुरेशी, अमित मिश्रा, विकास मिश्रा, शिवराम बाल्मिक, बंटी बाल्मिक, रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मोहम्मद सरिया, जुनेदी अक्षत श्रीवास्तव, सहज प्रीत सिंह, संतोष गुप्ता, प्रियांशु सिंह, गौरव तिवारी, शादाब सिद्दीकी, सतीश यादव, गोविंद श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, सौरभ पांडे, अमित चौरसिया, इमरान, अरुण यादव, राहुल सोनकर, राजू पहलवान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
मन चंगा कठौती में गंगा, सपा ग्रामीणों ने 643वीं जयंती मनाई
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण कानपुर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संत रविदास की 643 वी जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण की गई । ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे । वो उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के एक छोटा सा गांव में इनका जन्म हुआ वो बहुत ही सरल हृदय स्वभाव के थे संतो का साथ बहुत पसंद था । कबीरदास के कहने पर ही उन्होंने आनंद को अपना गुरु बनाया था । आज हम सबको उन के बताए हुए रास्तों पर अमल करना होगा । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष मुमताज धर्मेंद्र अनिल सोनकर वारसी, अजीत सिंह, कन्हैया अभिषेक यादव, शिव सागर, शिव कुमार, पैंथर यादव, फतेह बहादुर गिल, कल्पना दुबे, अंजू यादव, शकीला बानो सुमन शर्मा, नसीम रजा, राजकुमार निषाद, बाल्मीकि दीपक बाथम, राहुल चौरसिया आदि लोग मौजूद है ।
सरदार पटेल का यह अपमान,नहीं सहेगा हिंदुस्तान-विधायक अमिताभ बाजपेई
कानपुर । गरीब जनता परेशानियों से डूबी हुई है पेट्रोल डीजल गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं परन्तु सरकार जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही । बेरोजगारी बढ़ रही है और ऐसी परिस्थिति में भी गुजरात में एक स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी ने अपने नाम पर रख लिया है जो कि सरदार पटेल के नाम रखा जाना तय था । उसका एक एंड अंबानी एक एंड अडानी एंड रखा गया है । जो यह देश की गरीब जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्राहिमाम कर रही है । उसके ऊपर चोट है एक तरफ उनकी तानाशाही जो जिंदा रहते अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रखा और हम लोग एक तरफ जनता की परेशानियों पे कटाक्ष करने आए है और मांग करते हैं कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम जिस को बेहतर बनाने का काम, जिसमें आईपीएल तक के मैच कराने का काम अखिलेश यादव जी ने किया, व हम लोगों ने कराया था उसका नाम मेरे नाम पर कर दिया जाए । अगर नरेंद्र मोदी के नाम पर उनके गुजरात का स्टेडियम हो सकता है तो मेरी विधानसभा का स्टेडियम मेरे नाम पर क्यों नहीं हो सकता । हमारा नारा है जनता के हित के काम करों! ना कर पाओ तो स्टेडियम मेरे नाम करो आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा जनता के हित के कामों की मांग को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम को अपने नाम पर अमिताभ बाजपेई स्टेडियम करने की मांग की एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तथा जनता द्वारा हस्ताक्षर किये गये बैनर को सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा । साथ में नीरज सिंह,बोबी सिह,सर्वेश यादव, वरूण यादव, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे,सुशील तिवारी, मो. सारिया, तथा दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, नंदलाल जायसवाल, प्रदीप सिंह गुड्डन करूणेश श्रीवास्तव,आशू खान, आशीष पांडे, चेतन पांडे, रिंकू केसरवानी, मयंक दीक्षित, दिनेश शुक्ला, आशीष मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे ।
कानपुर में होटल संचालक की रॉड मारकर बेरहमी से हत्या
◆ होटल लीज़ पर लेने के विवाद मे होटल प्रिंस के संचालक की हत्या
◆ पुलिस ने 8लोगो कॊ लिया हिरासत मे पूछताछ जारी
◆ कानपुर में आधी रात हत्या की वारदात
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर के कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के कोपरगंज इलाके में देर रात वारदात होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। होटल के मैनेजर ने हमलावरों के नाम पुलिस को बताए हैं। जिसमें पुलिस ने 8आरोपियों कॊ हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रहीं हैं ।
कानपुर । कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के कोपरगंज इलाके में स्थित प्रिंस होटल के संचालक ऑनर पर मामूली बात पर लोहे की रॉड से हमला करके मरणासन्न कर दिया । गंभीर हालत में सहकर्मचारी उसे उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कलक्टरगंज और बादशाहीनाका थाने का फोर्स पहुंचा लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे बाद मे पुलिस ने 8आरोपियों कॊ हिरासत मे लिया ।
बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के नौघड़ा निवासी अमन बाजपेई कोपरगंज स्थित प्रिंस होटल का संचालक था । शुक्रवार देर रात वह घंटाघर से अंडे लेकर वापस होटल पर पहुंचा । तभी किसी बात पर पड़ोस के होटल लग्जरी इन के कर्मचारी से उसकी बहस हो गई । आरोप है कि कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमन पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया । सिर पर गंभीर चोट आने से अमन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद होटल मैनेजर और अन्य लोग पहुंचे । सह कर्मचारी गंभीर घायल अमन को तुरंत उर्सला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
कलक्टरगंज थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि अमन के स्वजनों को सूचना दे दी गई है । होटल प्रिंस के मैनेजर ने हमला करने वालों के नाम बताए हैं जिनके ख़िलाफ़ जल्द हीं कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
मौला अली इल्म का समंदर, मानवता व न्याय के मार्गदर्शक हैं-हयात ज़फर
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क चौराहे पर हज़रत मौला अली रजि अल्लाहु अन्हु की यौमे विलादत पर मिष्ठान वितरण कर लोगों को हज़रत अली के जन्मदिन की मुबारकबाद दी। जिसमे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि हज़रते अली शेरे खुदा इस्लाम के चौथे खलीफ़ा होने के साथ पैगम्बरे इस्लाम के दामाद भी है मौला अली इल्म के एतबार से भी उलमा-ए-सहाबा मे बहुत ऊँचा मक़ाम रखते हैं पैगम्बरे इस्लाम की बहुत सी हदीसें आपसे मर्वी हैं यह सब पैगम्बरे इस्लाम के दस्ते मुबारक और उनकी दुआ की बरकत है खुद हज़रते अली फ़रमाते हैं कि पैगम्बरे इस्लाम ने मुझे यमन की जानिब क़ाज़ी बनाकर भेजना चाहा तो मैने अर्ज़ किया या रसूलल्लाह मै अभी ना तजुर्बेकार जवान हूँ मआमलात तै करना नही जानता हूँ और आप मुझे यमन भेजते हैं यह सुन कर पैगम्बरे इस्लाम ने मेरे सीने पर हाथ मारा और फ़रमाया “इलाहुल आलमीन” इसके क़ल्ब(दिल) को रोशन फ़रमादे और इसकी ज़ुबान मे तासीर अता फ़रमादे क़सम है उस ज़ात की जो छोटे बीच से बड़ा दरख्त(पेड़) पैदा करता है उस दुआ के बाद से फिर कभी मुझे किसी मुक़दमे के फैसले मे कोई दिक्कत नही हुई बगैर किसी शक-व-शुबह के मैने हर मुक़दमे का हल निकाल लिया यह हज़रते अली की खुसूसियात है अगर सही मानो मे हम लोग मौला अली की सीरत को अपनालें तो दावा है हर मोड़ पर कामयाबी हमारे क़दम चूमेगी हमे हज़रते अली के किरदार से उनकी जिन्दगी के हर गुज़रे हुए पहलू से सबक़ हासिल करना होगा और इसी तरह उनके नाम की महफिल भी सजाकर सच्ची खिराजे अक़ीदत पेश करना होगा! इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा शारिक अली उस्मानी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,आदिल कुरैशी, फरीद अहमद,फैज बेग, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल,शहनावाज अन्सारी, कुमैल अन्सारी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 113
- 114
- 115
- 116
- 117
- …
- 330
- Next Page »