कानपुर । शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में साई इण्टर कालेज गोवा गार्डेन कल्यानपुर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में शिक्षक सम्मान समारोह व संगोष्ठी शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष फहद अब्बासी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड थे । इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत के एक प्रसिद्ध समाज सुधारक व विद्वान के साथ कवि, लेखक, पत्रकार, शिक्षा विशेषज्ञ और भारत की आज़ादी के सेनानी थे । उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया तथा वे अलग मुस्लिम राष्ट्र (पाकिस्तान) के सिद्धांत का विरोध करने वाले मुस्लिम नेताओ में से थे । अबुल कलाम आज़ाद के राष्ट्रीय विकास एवं शिक्षा में योगदान अविस्मरणीय रहा । फहद अब्बासी ने कहा कि खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही । 1923 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट बने । वे 1940 और 1945 के बीच कांग्रेस के प्रेसीडेंट रहे । आजादी के बाद वे रामपुर जिले से 1952 में सांसद निर्वाचित होकर भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने । 22 फरवरी 1958 को इस दुनियां से रुखसत हुए । संगोष्ठी के बाद शिक्षा में योगदान के लिए साई इण्टर कालेज गोवा गार्डेन कल्यानपुर की प्रधानचार्या विभावरी खान सहित इण्टर कालेज की शिक्षको/शिक्षिकाओं को सम्मानित कर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एचीवमेंट अवार्ड दिया गया । अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में अलका यादव, साधना कटियार, निशा त्रिपाठी, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका द्विवेदी, क्षमा द्विवेदी, स्वाति, प्रीति पांडेय, अर्चना मिश्रा, विष्वज्योति, पवन श्रीवास्तव, विभांशु द्विवेदी, शरद गुप्ता, राजेंद्र सोनकर रहे ।
सम्मान समारोह व संगोष्ठी में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी फहद अब्बासी, अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मोहम्मद तुफैल खान आदि मुख्य रुप से मौजूद थे ।
चार पहिया वाहन खीचकर किया प्रदर्शन
कानपुर । प्रतिदिन बढ़ती पेट्रोल,डीज़ल के दामों में वृद्धि के विरोध में समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कंवलजीत सिंह मानू ने व्यापारी भाईयों के साथ हाथ से कार खींच कर किया प्रदर्शन पेट्रोल, डीज़ल अब आम जनता की पहुँच से बाहर हो गया है । डीज़ल मूल्य वृद्धि के कारण हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के कारण लोग सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है । डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है । जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने बुधवार को संगीता की चौराहे पर व्यापारी भाईयों के साथ हाथ से कार खींच कर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए ।
व्यापार सभा ने फूंकी बजट की प्रतियां
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा पेश किए बजट के खिलाफ नवीन मार्किट स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और बजट की प्रतियां जलाई । समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में उपस्तिथ सैकड़ों लोगों ने बजट को करोड़ों व्यापारियों के लिए हताशा बताते हुए प्रतियां फूंकी । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्र के बाद यूपी की योगी सरकार का बजट भी भ्रमित व दिशाहीन है ।इसमें लाकडाउन से प्रभावित करोड़ों छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को राहत देने के लिए कुछ नही है । ये केवल 2022 विधानसभा चुनावों का बजट है।2017 व 2019 का घोषणा पत्र का कोई वादा पूरा नहीं हुआ न ही पिछले किसी भी बजट का वादा पूरा हुआ और अब नया झूठ नया धोखा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को फिर से जुमले सुनवाए । यह बजट ख्याली पूलाओ परोसने वाला बजट है । बजट से व्यापारी, किसान,युवा, मज़दूर, आम लोग सब निराश हैं । प्रदेश के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को न बिजली बिल में मदद मिली न ही प्रदेश जीएसटी में कोई राहत । व्यापारियों से अपराध में रोकथाम के लिए भी कारगर कदम नहीं उठाए गए । व्यापारियों की कर्जा माफी भी नहीं हुई । सपा व्यापार सभा कानपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ये प्रदेश के इतिहास का सबसे बेकार बजट हैं,इसे तो कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए । ये 5.5 लाख करोड़ का हवा हवाई बजट है । सरकार केवल जुमलेबाजी करती है और धरातल पर कोई काम नहीं करती, बजट में पिछले सालों की योजनाओं पर आज तक कोई काम नहीं किया गया । इस बजट में व्यापारियों, युवाओं, बेरोजगारों, छात्रों, किसानों, महिलाओं की सुरक्षा, मजदूर वर्ग को कोई लाभ नहीं है और बजट जनविरोधी है ।
अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,शुभ महेश्वरी,मोहम्मद रियाज, हरिओम शर्मा, दीपू श्रीवास्तव, राजेंद्र कनौजिया, गुड्डू यादव,आज़ाद खान,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अहमद,सोनू वर्मा,अमित पांडे, सुमित पाठक ,सिद्धार्थ सिंह राठौर,योगेन्द्र यादव, अजय यादव, रामअवतार उप्पल, अनिल राठौर ,अनुज अग्रवाल, संजय यादव, सनी सोनकर वारसी आदि मौजूद थे ।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक सम्पन्न
कानपुर । ईपीएस 95 संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक रावतपुर बस स्टेशन पर की गई । बैठक में कानपुर मंडल के अंतर्गत जाने वाले क्षेत्रों झांसी,इटावा,औरैया,फर्रुखाबाद बांदा,फतेहपुर, उन्नाव आदि से भारी संख्या में ईपीएफ पेंशनर्स उपस्थित हुए । मंडल के अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं व सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रधानमंत्री से उनके द्वारा पेंशन वृद्धि हेतु आश्वासन दिए जाने पर हमारे सभी सदस्यों ने यह उम्मीद लगा रखी थी कि संभवत फरवरी 2021 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा पेंशन वृद्धि की आवश्यक ही घोषणा की जाएगी परंतु उनके द्वारा वृद्धि के संबंध में घोषणा करने पर देशभर के लगभग 65 लाख पेंशनर्स के घरों में निराशा हुई । फिर भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा बराबर प्रयास जारी है ।सचिव वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि हम सफलता के बहुत निकट हैं ऐसे समय में जिन्होंने इमारत रखी है उनके द्वारा रखा कर जाए ऐसा हम चाहते हैं । इस अवसर पर सुंदर लाल पांडे, शिव शंकर, एचपी शुक्ला, डी एन शुक्ला रामप्रकाश गुप्ता, जय रूप सिंह परिहार, सहायक कृपाशंकर शुक्ला, अब्दुल रऊफ, चंद्रप्रकाश, नदीम अहमद, धर्मपाल सिंह राम गंगी आदि लोग मौजूद रहे ।
एसआरडी सेवा समिति का निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम
कानपुर । एसआरडी सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम लगातार 25 दिनों से चलाया जा रहा है । मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए । प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में लगातार निशुल्क भोजन कराया जा रहा है । संजय सिंह ने बताया कि गरीब असहाय राहगीरों को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा यह एक सराहनीय कार्य है इंसान को इंसान की मदद करनी चाहिए ऐसे कार्यों से और लोगों को लाभ होता है । आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीबी हटाने की बात करते हैं भूख से तड़प रही जनता महंगाई होने के कारण खून के आंसू रो रही अगर बेरोजगारों को रोजगार दे दे काफी हद तक गरीबी कम हो सकती है । भोजन वितरण में अजय शुक्ला, हिमांशु सिंह, शिखर सिंह आदि लोग रहे ।
जौहर एसोसिएशन ने अबुल कलाम आजाद स्मारक पर दिया धरना सफाई ना होने वा ताला ना खुलने पर आग बबूला
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आजाद स्मारक मोतीझील में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पूर्व सूचना के बाद भी ना तो साफ-सफाई एवं ताला लगा देख जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की उदासीनता को कोसते हुए जंगला फांदकर स्मारक साफ कर पुष्प अर्पित किया और नगर निगम के खिलाफ धरना भी दिया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने मौलाना आजाद को खिराज ए अकिदत पेश करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद 1947 में हुए हिन्दुस्तान पाकिस्तान के बटवारे के खिलाफ और दुखी थे और उन्होंने पाकिस्तान को ठुकरा दिया था । उन्होने दिल्ली की जामा मस्जिद पर खड़े होकर खुतबा दिया और मुसलमानों का आवाहन करते हुए खुतबे में कहा था कि यह वतन हमारा है इसको छोड़कर कहा जा रहे हो यहां हमारे अस्लाफ की कुर्बानियां शामिल हैं क्या इसको फरामोश कर दोगे यहां हमारे शहंशाह ए हिन्दुस्तान सरकार गरीब नवाज़ का आस्ताना है बुज़ुर्गों का बनाया हुआ ताज महल, लाल किला, कुतुबमिनार है यहां की मस्जिदें विरान हो जाएगी मत जाओ यह हिन्द को छोड़ कर मौलाना के खुतबे के बाद हिन्दुस्तान के मुसलमानों ने यहां रहने का फैसला किया और पाकिस्तान को ठुकरा दिया आज यहाँ मुसलमानों को शक कि निगाह से देखना मुसलमानों के साथ नाइंसाफी है ।
हाशमी ने मौलाना की जिन्दगी पर रोशनी डालते हुए कहा मौलाना को नमक कानुन तोड़ने के कारण गांधी के साथ 1930 में फिर से गिरफ्तार कर लिया कलाम इस आरोप में करीब डेढ़ साल मेरठ की जेल रखें गए । मौलाना आजाद को 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में काग्रेंस अध्यक्ष बने और 1946 तक रहें ।
कलाम को विभाजन से बहुत दुख हुआ और वो विभाजन के खिलाफ थे । उन्होनें तो ये भी कहा की एक संगठित राष्ट्र के सपने को पूरी तरह से खत्म कर दिया । मौलाना आजाद ने पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री रहे । वह 1947 से 1958 तक शिक्षा मंत्री रहे 22 फरवरी 1958 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौलाना आजाद का इन्तकाल हो गया।
विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा शाहनवाज अन्सारी,मोहम्मद ईशान, रईस अन्सारी राजू, सैय्यद सुहेल, युसुफ मंसूरी, हामिद खान, ज़फर अली लखनवी, फैसल सिद्दीकी,नदीम सिद्दीकी, सलमान वारसी, एहसान निजामी, मोहम्मद राहिल, वैस कुरैशी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी आदि थे ।
सरकार खनन माफियाओं के साथ है, निषाद समाज के साथ नहीं- प्रियंका गांधी
नदियों से जुड़ा है समाज का जीवन, निषाद समाज समझता है नदियों का दर्द- प्रियंका गांधी
काले कृषि कानून कुछ खरबपतियों के लिए वैसे ही जैसे यूपी सरकार खनन माफियाओं के साथ- प्रियंका गांधी
निषादों के पट्टे की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, कानूनी मदद देगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी
टूटी नावों तक गांव की निषाद महिलाओं के साथ पहुंची प्रियंका गांधी
प्रयागराज/लखनऊ 21 फरवरी 2021।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रयागराज पहुंचकर प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की जीविका के साधन नावें- जो पूरी तरह तोड़कर नष्ट कर दी गयी थीं, पीड़ित निषाद समुदाय के गांव में पहुंचीं और उनका दुख-दर्द जाना।
कांग्रेस महासचिव पुलिस प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की महिलाओं और बच्चों के साथ किये गये क्रूर व्यवहार पर प्रयागराज पहुंची।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रियंका गांधी का नाविक सुजीत निषाद ने स्वागत किया, सुजीत निषाद ने पिछले प्रयागराज दौरे पर प्रियंका गांधी के साथ नाव चलायी थी। इसके साथ ही नाविक बलिराम साहनी भी मौजूद रहे जो गंगा यात्रा के दौरान प्रियंका के साथ रहे थे।
प्रियंका गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर नाविक सुजीत निषाद और बलिराम साहनी बंसवार गांव पहुंचे जहां निषाद समुदाय का पुलिस उत्पीड़न किया गया था।
बंसवार गांव पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से मिलकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आपकी समस्याओं और दुःख को समझने के लिए यहां आयी हूं। पिछले साल जब गंगा यात्रा में मैं गयी थी आप मेरे साथ थे। इन्होने मुझे बताया कि किस तरह से पहले पट्टे मिलते थे आपका अधिकार होता था और आपको कुछ चीजों की छूट थी। छूट इसलिए दी गयी थी क्योंकि उस समय की सरकार यह समझती थी कि आपके अधिकार क्या हैं। वह यह बात समझती थी और पूरी दुनिया इस समय समझ रही है जो पर्यावरण है, नदिया हैं, जंगल है जो उसके आसपास रहते हैं उनकी कमाई उसी से है वह उसकी हानि कभी नहीं कर सकते ।
उन्होंने पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, ठेकेदार हैं उनका जीवन तो नदी, जंगल से जुड़ा नहीं होता और तब जो वह व्यापार करते हैं उनको कोई मतलब नहीं होता कि नदी की हानि हो रही है, जंगलों की हानि हो रही है। यह समझ आप में है। क्योंकि आप पुश्तों से यह काम कर रहे हैं और इसी काम पर आपका जीवन निर्भर है इस काम के बिना आपका जीवन मुश्किल है। तो यह बात जब सरकार समझती है तो ऐसे नियम कानून नीतियां क्यों नहीं बनाती जिससे आपका भला हो, नदी का भला हो ।
उन्होंने कहा कि आज की सरकार आपके लिए नहीं चल रही है। अलग-अलग माफियाओं के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि किसानों का आंदोलन चल रहा है । उनकी समस्याओं को भी सरकार नहीं समझ रही है ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आपकी समस्याओं को यह सरकार समझ नहीं रही है या पूरी तरह से समझ रही है लेकिन मदद नहीं करना चाहती। जो कृषि कानून बनाये गये हैं उससे किसान का नुकसान हो रहा है । बड़े बड़े उद्योगपति खरबपति उनका फायदा हो रहा है । उसी तरह से जो कानून गंगा नदी और यमुना नदी और नदियों पर लागू हो रहा है वह कानून आपकी भलाई के लिए नहीं है नदी की भलाई के लिए हैं वह कानून इसलिए लागू किये जा रहे हैं ताकि उनसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंच सके। यह कानून इस तरह लागू किया गया है कि वह अपना कारोबार कर सकते हैं, वह नदी से कमाई कर सकते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते ।
उन्होंने कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकती हूं। सरकार, पुलिस प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। जिस तरह से मैंने वीडियो देखा कि किस तरह आपके बच्चों को मारा गया। हम इस मुद्दे को उठायेंगे ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप की नाव तोड़ी है इस मुद्दे को हम उठायेंगे। पूरी तरह से आपकी लड़ाई लड़ेंगे। यह आपकी बहादुरी है।आपने बहुत मदद की है इस सरकार की। आपके वोट से यह सरकार बनी है । लेकिन भूल गये हैं मैं बार बार कहती हूं जो नेता हैं जब वह भूल गए हों कि उन्हें सत्ता किसने दी है तो वह भटकने लगता है इनको समझ में आया है कि बनाने वाले आप है, आपने इनको सत्ता किस लिए दी है, आपके लिए इन्हे काम करना चाहिए और कहा कि बसवार, प्रयागराज में यूपी सरकार के प्रशासन ने निषाद बहनों-भाइयों की नावें तोड़ दी थीं। महिलाओं ने बताया कि उनके साथ भी ज्यादती की गई। प्रशासन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। निषाद बहनों – भाइयों के कहने पर यमुना के तट पर पुलिस द्वारा तोड़ी गई नावों को देखने गई। सभी नाविकों ने अपनी पीड़ा बताई। ये अन्याय है ।
प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके जाने के बाद यदि निषाद समुदाय को प्रताड़ित किया जायेगा तो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता हैं आपकी मदद करेंगे और आपके साथ खड़े रहेंगे। आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। ।
महासचिव प्रियंका गांधी दो किलोमीटर पैदल चलकर निषाद समुदाय की महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां पर निषादों की नावों को पुलिस प्रशासन तोड़ा था ।
भाजपा के कार्य को आम जनता तक पहुंचाना प्रकाशपुंज रथ यात्रा का उद्देश्य
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम को सम्मानित किया गया
कानपुर । किदवई नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में 7 फरवरी से साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से शुरु हुई प्रकाशपुंज रथयात्रा आज किदवई नगर पर समाप्त हुई ।
आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक महेंश त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या ने शिरकत किया ।
विधायक महेंश त्रिवेदी ने कहा कि प्रकाश पुंज रथयात्रा से भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करके आम जनता तक पहुंचाने का काम किया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष अननू मिश्रा ने कहा कि 7 फरवरी से प्रकाश पुंज रथयात्रा कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से गुजरी थी, रथयात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया । प्रकाश पुंज रथयात्रा का विस्तार किया जाएगा वह प्रदेश स्तर पर निकालने की योजना तैयार किया जा रहा है ।
किदवई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं ला रही हैं, जिनका प्रसार करके आम जनता तक लाभ पहुंचाना हमारा मकसद है । कार्यक्रम संयोजक व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार ने कहा कि 15 दिन की प्रकाश पुंज रथयात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया । इस रथयात्रा में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों को सम्मानित करके हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है । हम एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम का ह्दय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने निरन्तर हमको सहयोग किया है । यह प्रकाश पुंज रथयात्रा का विस्तार करके पूरे प्रदेश में घूमाया जायेगा, अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर हमे कार्य करना है । मंच का संचालन विजय कुमार अवस्थी (ज्ञानू) ने किया । प्रकाश पुंज रथयात्रा की टीम की तरफ से एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर व अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य सिंह यादव, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज व अलर्ट टीम समाचारपत्र के संरक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र चौहान, राजीव मिश्रा, श्री कान्त मिश्रा, पवन दीक्षित, रमेश कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी सहित 20 लोगों को मोती की माला व तिरंगा रूपटटा पहना करके सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकम चन्द्र सेठिया, अनूप तिवारी, ओम प्रकाश अग्रवाल,दिलीप कुमार मिश्रा, जग महेंद्र अग्रवाल, कमल सिंह यादव, वेद प्रकाश अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव, पी एस पाण्डेय, अशोक अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का कानपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव व पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव का कानपुर आगमन पर भौति पुल पर प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । वह कानपुर ज्ञानेंद्र यादव द्वारा आयोजित आर के एजुकेशन सेंटर महाराजपुर में स्थित भागवत में शामिल होने कानपुर आए थे । आदित्य यादव ने कहा कि सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों को अब इकट्ठा हो जाना चाहिए । बीजेपी विरोधी माहौल जो बन रहा है उसमें सब विपक्ष एक हो किसान बिल खत्म होना चाहिए किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है सरकार ने किसानों को धोखा दिया उन्हें अपमानित किया है । सरकार ने किसानों को देशद्रोही बताया जो कि काफी दुखद है सरकार को देश हित व किसान हित में इस बिल को वापस ले लेना चाहिए । आदित्य यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव चाहते हैं कि बीजेपी विरोधी सभी समान विचारधारा की पार्टियां 2022 के चुनाव में एक साथ आए आदित्य यादव ने यह भी कहा कि 2022 के चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह चाबी से लोगों के बीच जाएंगे उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ही किसान कानून व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाकर बीजेपी से लोहा ले रही है । स्वागत के दौरान प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ ज्ञानेंद्र यादव, हरी कुशवाहा ,सरवन गौतम ,सरदार गुरुचरण सिंह, रिजवान अहमद ,मोनू श्रीवास्तव, आनंद शुक्ला, राकेश रावत ,किसलय दीक्षित, अभिषेक यादव, पंकज बाथम ,राजू खन्ना ,सोहनलाल, दीपू पांडे,धीरज पंडित, राजेंद्र खरे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड वार्ड 56 की कमेटी घोषित
कानपुर । समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष दानिश खान के नेतृत्व में वार्ड 56 की कमेटी घोषित की गई । मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए । आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड वार्ड 56 के आफताब रजा को अध्यक्ष, महामंत्री माविया, उपाध्यक्ष नौशाद, हसीन ,कोषाध्यक्ष अन्ना, सचिव पद पर रईस शिबू, फैजान, सोनू, नूर, आलम मोहम्मद फैजान दानिश आदि लोगों को बनाया गया । इस अवसर पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने वार्डों में लोगों को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का काम करें ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 115
- 116
- 117
- 118
- 119
- …
- 330
- Next Page »