कानपुर । विकास प्राधिकरण एवं जलकल विभाग संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ के इकाई अध्यक्ष सुनील सुमान ने वाहन चालक कर्मचारियों के साथ 5 सूत्री मांगों को लेकर जलकर नगर निगम के सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा । विरोध जताते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर वतर्मान समय में लगभग 20-25 कर्मचारी अपनी अधिकतम आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं । जिससे आए दिन विभागीय कार्य में अधिकारियों, कर्मचारियों के ऊपर दोषारोपण बना रहता है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि निम्नलिखित विभागीय समस्याओं के निस्तारण कराये जाने से ही संस्था एवं अधिकारी, कर्मचारी का मनोबल बना रह सकता है । संगठन द्वारा पूर्व में दिए गये पत्र के उक्त बिन्दु पर यथा शीघ्र कार्यवाही कराये जाने हेतु, दिनांक 6.10.2020 के पत्र पर कार्यवाही कराये जाने हेतु, दिनांक 02.02.2021 के पत्र संख्या 24-बिन्दु संख्या 12.3 के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही हेतु संस्था हित में (तीन) डिसिल्टिंग मशीन, एक बड़ी जेटिंग मशीन, पाच (नग) छोटी जेटिंग मशीन क्रय की जा चुकी है जो विभाग में खड़ी है लेकिन इस पर अभी तक चालक/ हेल्पर की परमानेंट तैनाती नहीं कि गया हैं । जिससे संस्था एवं वाहनो पर भारी क्षति का प्रभाव पड़ रहा है इस पर तत्काल रूप से कर्मचारियों की तैनाती एवं इसके रख रखाव की व्यवस्था उचित ढग से कराये जाने हेतु विभागीय कार्य हेतु एक नई जेसीबी मशीन मुख्यालय में है, जिसे विभागीय कार्य हेतु क्रय किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में यह अवगत कराना उचित प्रतीत होता है कि उक्त मशीन से पूरे 24 घंटे ठेकेदारों के कार्य कराये जाते है जबकि ई-टेन्डरिंग व साधारण टन्डरिंग में भी ठेकेदार को स्वंय से कार्य कराये जाने के कार्यादेश दिये जाते है, अति आवश्क एवं महत्वपूर्ण सेवाओं को देखते हुए निर्धारित शुल्क जमा कराये जाने के उपरान्त ही मशीन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है इस सम्बन्ध में जाँच करा कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि संगठन द्वारा संस्था एवं कर्मचारी हित के लिए आपसे निरंतर प्रयाश किया जा रहा है, परंतु यह कहपाना उचित नहीं होगा कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सम्स्याओं को लंबित करने का क्या कारण हो सकता है, जब कि संगठन द्वारा दिनांक 24.12019 को नोटिस की सूचना समस्त निम्नलिखित को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा चुका है । परन्तु विभाग की छवि धुमिल ना हो को देखते हुए आप द्वारा दिये गये आश्वासन पर ही रूका रहा । समस्याओं को देखते हुए जलकल नगर निगम सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा ।
प्रसपा की महिला सभा ने संभाली लक्ष्य 2022 की कमान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने लक्ष्य 2022 के चलते संगठन में सक्रीय महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौपीं । कुसुम मिश्रा को महिला सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कविता रस्तोगी को महासचिव के पद पर मनोनीत किया । महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है और वेंटिलेटर में है लगातार महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है । उन्नाव की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है । प्रसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के खिलाफ हो रही जंग में अग्रिम भूमिका निभा रही है जिस तरह संगठन में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं । उससे संकेत साफ है कि 2022 में बिना प्रसपा के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं नव मनोनीत पदाधिकारियों के मनोनयन पर पूर्व मंत्री अरुणा कोरी महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे,डॉ प्रिया सिंह,डॉक्टर प्रतिमा शर्मा, माया गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
सदभाव के संदेश के साथ जुलूस ए गरीब नवाज़ निकला
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया । काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने सफेद कबूतर उड़ाकर अमन भाई चारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया । जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था । जुलूस मे इस्लामिक परचमों के साथ नात-मनकबत पढ़ते लोग चल रहे था । शहर के सम्मानित नागरिक गण जुलूस मे साथ साथ चल रहे थे । जुलूस आपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ जीआईसी मैदान मे पहुंचा नमाज़ अदा करने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके व ख्वाजा के सालाना उर्स की बरकत से मुल्क सूबे व शहर मे अमनों अमान, खुशहाली देने, कोरोना वायरस से पूरी दुनियां की हिफाज़त करने की दुआ की गयी जिसमें हज़ारों हाथ उठे सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा ।
जुलूस गरीब नवाज़ मे कर्नलगंज सी0ओ0 त्रिपुरारी पांडे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम कशफी, शैलेन्द्र दीक्षित, डा० इमरान, नौशाद आलम मंसूरी, हाजी ज़िया, हरप्रकाश अग्निहोत्री, हाफिज़ नय्यर साबरी, सैय्यद फज़ल महमूद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी निज़ामुद्दीन, हाजी मोहम्मद शाबान, फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती आदि सैकड़ो लोग थे ।
गरीब नवाज का 809वां उर्स बेकन गंज में मनाया गया
कानपुर । गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) का सालाना 809वां उर्स बेकन गंज पानी टंकी के पास पूर्व डिप्टी मेयर हाजी सुहैल अहमद की सरपरस्ती में मनाया गया । विदित हो कि पिछले 5वर्षो से बेकन गंज में ख्वाजा के दीवाने उर्स मनाते आ रहे हैं । उर्स में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए कारी सफदर रज़ा नूरी ने कहा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने हमेशा इंसानियत को आम किया । आप ज़ुल्म के आगे कभी नही झुके आपने ज़ालिम का खात्मा किया अल्लाह का निज़ाम कायम किया, आपने हमेशा गरीबो का साथ दिया जिस कारण आपको गरीब नवाज़ के लक़ब से नवाजा गया । उर्स का आगाज़ तिलावत ए क़ुरआन पाक से किया गया,उर्स में रशीद मोहानी की नात पर नाजरीन झूम उठे । उर्स के बाद कारी अब्दुल क़य्यूम ने अल्लाह से मुल्क में अमन कायम रहने की दुआ की,उर्स का संचालन अच्छे हशमती ने किया तो उर्स का एहतिमाम सलीस अहमद उर्फ पप्पू ने किया । उर्स में प्रमुख रूप से सहयोग नईम (बबलू रेडिमेड) गुड्डू(चांद बिल्डिंग)इरशाद बर्तन वाले रियाज़ कश्मीरी,मुहम्मद इफ्तिखार उर्फ ठाकुर गुड्डू बर्तन वाले, इमरान, नदीम,सद्दाम रेडिमेड वाले,जमील उर्फ मामू अतीक, नसीर खान,मुन्ना,अफ़ज़ाल,मुश्ताक़,ज़फर हयात हाशमी आदि ने किया ।
बच्चों के साथ बैठक कर जानी उनकी समस्याएं, बढ़ाया उन का मनोबल
चाइल्डलाइन ने समस्याओं का समाधान कराने का दिया आशवासन
कानपुर । चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर में बच्चों को बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उददेश्य से नगर के विभिन्न स्थानों में बच्चों को बाल शोषण के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है जिस क्रम में चाइलडलाइन कानपुर द्वारा हरजिन्दर नगर में बच्चों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना व चाइल्डलाइन की सेवाओ के प्रति जानकारी दी । जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । दिन प्रतिदिन बढते बाल शोषण के मामलों को देखते हुए चाइल्डलाइन ने आज हरजिन्दर नगर कानपुर नगर में बच्चों की समस्याओं हेतु बच्चों के साथ बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्योंकि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब बच्चे बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें । जिस क्रम में आज चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बच्चों को बाल शोषण व बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने के बारे में जागरूक करने हेतु बच्चों के साथ बैठक कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्य्रकम के दौरान मुख्य रूप से चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन,शिव कुमार,आलोक चन्द्र वाजपेयी, शिवानी सोनवानी, अंजु वर्मा, शांन्तनु द्विवेदी सहित 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे ।
मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस चौकी का किया निरीक्षण
कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा उपनिदेशक समाज कल्याण कार्यालय प्रथम तल, निकट गुरुदेव पैलेस पुलिस चौकी का निरीक्षण किया । कार्यालय में अभ्युदय योजना से संबंधित नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया जाना है जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप निदेशक समाज कल्याण महिमा मिश्रा को निर्देशित किया की अभ्युदय योजना से संबंधित बोर्ड मुख्य मार्ग पर लगाने के निर्देश दिए तथा उस पर एक एरो भी बना हो,जिससे इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकें । कुछ स्टाफ को भी बैठाने की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश दिये जो आने वाले लोगो की समस्याओं का निराकरण और मार्गदर्शन कर सके । जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास को आवश्यक सहयोग किए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।
महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में प्रदेश सरकार विफल: हेमलता शुक्ला
कानपुर । महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में प्रदेश सरकार विफल है आए दिन हो रही घटनाओं ने बहन बेटियों का जीना मुहाल कर दिया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं केवल जिले के नाम बदल रहे हैं आगे कहा कि उन्नाव,हाथरस,बदायूँ रोज ज़िले बदल रहे हैं, पर नहीं बदल रही है प्रदेश में बेटियों की दशा । आप चुप होकर दंभी सत्ता का साथ देंगे या आवाज उठाकर ग़रीबों का, ये फैसला आपका है । समाज में महिला, बहनों और बेटियों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश कोई कठोर कदम नही उठा रही है रोज किसी ना किसी महिला बहनों और बेटियों के साथ उत्पीड़न की खबर मिलती कानपुर महानगर अध्यक्ष महिलासभा प्रसपा (लोहिया) वर्तमान सरकार की घोर निंदा करती हूँ वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल है उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं बहनों और बेटियों के साथ न्याय करे नही तो पद से इस्तीफा दे ।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत से दो नाबालिग लड़कियों का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है । दरअसल, चारा लेने के लिए तीन नाबालिग लड़कियां खेत में गई थीं । लड़कियों के चाचा को किसी ने सूचना दी कि तीनों लड़कियां खेत में पड़ी हैं । तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तीसरी लड़की को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
हिंदू,मुस्लिम एकता संगठन ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए रवाना की चादर
कानपुर । हिन्द के वली ख्वाजा गरीब नवाज़ चिस्ती राहमातो उल्लाह अल्लाहे अजमेर शरीफ के दरबार मे भारत मे एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिये आज कानपुर के हिंदू मुस्लिम एकता संगठन (रे) के तत्वाधान में अजमेर शरीफ ख्वाजा के सलाना उर्स में चादर पेश करने के लिए संगठन के नाम की चादर भेजी गयी । चादर ख्वाजा गरीब नवाज के मुरीद जोयेश किशोर अग्रवाल द्वारा पेश की जाएगी । संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया की 19 फरवरी को उर्स के अवसर पर रेल बाज़ार मे तब्बररुख का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है । इस अवसर पर कांग्रेस उद्योग व्यापार संगठन के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि वली ए हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के दरगाह में सभी धर्मों के लौग श्रद्धा एवं आस्था के साथ जुड़े हुए हैं और यह हिंदू मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण है और अपनी दुआएं उनसे करते हैं जो पूरी होती हैं । महामंत्री इमरान शेख ने इस अवसर पर दुआ करी की हिंदुस्तान की गंगा जमुना सभ्यता पर किसी की नजर ना लगे और सहअस्तित्व की इस महान भावना को ख्वाजा गरीब नवाज हमेशा सलामत रखे । इस अवसर पर कांग्रेस मुस्लिम एकता संगठन के सदर सिद्धार्थ काशीवार, कार्यकारिणी सदस्य हरि गुप्ता, दिनेश बाजपेई, मोहम्मद सईद, आर के चौधरी, हसन अब्बास इत्यादि उपस्थित रहे ।
पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी कानपुर आगमन पर गंगा पुल पर भव्य स्वागत
2022 के चुनाव में बिना पीस पार्टी की भागीदारी में किसी सरकार नहीं बनेगी
कानपुर । पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी मो0 इरफान के कानपुर नगर आगमन पर गंगा पुल पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उ0 प्र0 के होने वाले 2022 के चुनाव में बिना पीस पार्टी की भागीदारी के किसी की सरकार नही बनेगी । साथ ही पीस पार्टी भागीदारी होने पर प्रदेश में व्याप्त अराजकता, महंगाई, उत्पीड़न, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं का पीस पार्टी समापन करेगी। आगे कहां कि संगठन को मजबूत करने हेतु जिलाध्यक्ष कानपुर नगर आमिर हसन को कानपुर मनोनीत किया गया है । आशा करता हूं कि आने वाली विधानसभा चुनाव में कानपुर की समस्त विधानसभाओं को मजबूत कर प्रत्याशियों को पीस पार्टी विजय बनाने का कार्य करेगी । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफरोज बादल ने उ0 प्र0 सरकार को आढ़े हाथों लेते हुये उसे हर मौर्चे पर विफल बताया तथा 10 फरवरी 2021 को लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय ओलमा कान्फ्रेन्स को प्रदेश सरकार के इशारे पर लखनऊ जिला प्रशासन ने कान्फ्रेन्स को निरस्त कर लोक तंत्र के गला घोंटने का काम किया लेकिन पीस पार्टी सरकार के इस फैसले से और मजबूत हुई है । पीस पार्टी का मिशन जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पीस पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर तक कर रहे हैं तथा अब हमारे और होसले बुलन्द हुये हैं तथा अब प्रत्येक जिला स्तर पर ओलमा कान्फेन्स आयोजित कर प्रदेश व संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी तथा हर वर्ग व हर समाज को जोड़ने का काम पीस पार्टी करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘जय जवान जय किसान’ को आमने सामने ला खड़ा किया है जो उचित नही है । भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारे लिये जय जवानजय किसान दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । लेकिन केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाता किसानों को काला कानून थोप कर किसानों को स्वयं भुखमरी पर ला खड़ा किया है और तमाम किसानों ने आर्थिक तंगी व सरकार के गलत नीतियों के कारण आत्महत्यायें की हैं जो निन्दनीय हैं पीस पार्टी इसकी निन्दा करती है । पीस पार्टी समाज के हर वर्ग जिसको अभी तक इंसाफ नही मिला उसके लिये हर संभव प्रयास व लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है तथा किसानों के साथ पूरी तरीके से खड़ी है वार्ता में शामिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफरोज बादल प्रदेश प्रभारी इंजीनियर मो0 इरफान प्रदेश सचिव /जिला प्रभारी अकीलुर्रहमान, जिलाध्यक्ष कानपुर नगर आमिर हसन, जिलाध्यक्ष कानपुर देहात नफीस अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 नासिर खां,स्वागत करने वालों में परवेज आलम, मो0 इमरान कुरैशी, इकराम खान, शन्नो बेगम, सरवत आलम, सूफी असलम मिया, इश्तियाक अहमद, गुलफाम खान, सै0 मो0 आकिल आदि उपस्थित थे ।
विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट एवं फातिमा कान्वेंट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी जनपद कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपने के साथ प्रदर्शन किया । अभिभावकों का नेतृत्व कर रहे राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चों को स्कूल के प्रबंधन प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन कक्षाओं से बाधित कर दिया जोकि प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन है, शासनादेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि जो अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं उनके बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से बाधित नहीं किया जाएगा परंतु स्कूल प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से मिलने में कभी रुचि नहीं दिखाई । स्कूल के अभिभावकों ने इसके लिए स्कूल गेट पर अपनी यथोचित मांग के लिए प्रदर्शन भी किया था । आरटीई एक्ट के तहत जिन गरीब एवं अलाभित बालकों का शासन द्वारा चयन किया गया था उन बालकों को निजी विद्यालयों ने प्रवेश नहीं दिया जिसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी को बार-बार दी गई परंतु निजी विद्यालयों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई । प्रशासन से मिलीभगत करके फर्जी विद्यालय संचालित हो रहे हैं फर्जीविद्यालय के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद कानपुर नगर श्री पवन कुमार तिवारी जी एवं जिला अधिकारी महोदय जनपद कानपुर नगर श्री आलोक तिवारी जी द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद है । ऐसे में अभिभावकों ने हुक्के के साथ प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार जिला प्रशासन नशे में डूबे हुए हैं और सरकार जिला प्रशासन हमारी बात नहीं सुनते तो हम लोग अब नशे का कारोबार करना पड़ेगा और बच्चों को शिक्षा की जगह नशे की शिक्षा देनी पड़ेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
नवीन अग्रवाल,रमाकांत जी,आशीष शुक्ला,संजय निगम, वसीम अहमद हरिशंकर प्रजापति,अधिवक्ता मधु यादव, ताजुद्दीन,सोनू, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा,अधिवक्ता सुशील कुमार यादव, अधिवक्ता विवेक हिंदू, वीरेंद्र कुमार,शकील अहमद,मोइन धीरज गुप्ता,डॉक्टर वसीम,प्रमिला त्रिपाठी,आयुष पाठक, कार्तिक मिश्रा, हर्ष सिंह,उत्कर्ष गुप्ता, रजत कुमार, राहुल केसरवानी, ऋषभ शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 117
- 118
- 119
- 120
- 121
- …
- 330
- Next Page »