कानपुर । गरीब नवाज़ के 809वें उर्स मुबारक के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण का प्रोग्राम किया गया । जिसमें मोहम्मद अली पार्क में काज़ी शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने पौधा लगाकर प्रोग्राम का आगाज़ कर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देने के लियें संकल्प दिलाया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर मोहम्मद अली पार्क पहुंचे जहां हिंद में गरीबों मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत, मुल्क की खिदमात की सीख के पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 06 पौधे लगाए । ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया । पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है । पेड़ किसी खास मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि संकल्प ज़रुर पूरा करेगें । रसूले खुदा के पेड़ लगाए-पेड़ बचाए के संदेश को गरीब नवाज़ ने आगे बढ़ाया ।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गरीब नवाज़ के उर्स की धूम पूरे हिंद मे रहती है । उर्स पर लंगर करने के साथ-साथ गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर करे एक दूसरे को तोहफा देकर इसकी शुरुआत करें व पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभाए तभी इंसान व पर्यावरण को इसका फायदा होगा । पौधे लगाने के बाद दुआ हुई दुआ में अल्लाह से गरीब नवाज़ के उर्स की बरकत से मुल्क में फैली बुराइयों को दूर करने, मुल्क को कुदरत के कहर से बचाने, गरीब को अमीर और अमीर को सखी बनाने की दुआ की ।
प्रोग्राम मे शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ माज़ हसन सलामी, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, रिज़वान अंसारी, अंसार हुसैन वारसी, फाज़िल चिश्ती, एजाज़ रशीद, मेराज अहमद, शहनवाज़ अंसारी, हाफिज़ शाह निहाल, इदरीस अहमद, मुबीन अहमद, हाजी इज़हार अहमद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल का एक प्रतिनिधि मंडल कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में जिला अधिकारी कानपुर नगर से भेंट की एवं ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करे । शहंशाहे हिंदुस्तान ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने किसी मुल्क या रियासत पर हुकूमत नहीं की बल्कि इंसानियत,इत्तेहाद,अमन, हमदर्दी और मसावात के पैग़ाम को न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाया । लिहाज़ा ऐसे अज़ीमुल मर्तबत सूफी के उर्स के मौक़े पर आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल,उलमा ए किराम व अइम्मा ए मसाजिद ,दनिश्वरान ए कौम पुर जोर अपील करते हैं कि 6 रजब उर्से ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर छुट्टी को यक़ीनी बनायें । इस अवसर पर काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज मुल्क जल रहा है नफरतों का बाज़ार गरम है हमारा मुल्क जिसे ख्वाजा गरीब नवाज़ ने इंसानियत मानवता बराबरी का पाठ पढ़ा कर ज़ुल्म,नफरतों को मिटाया था इंसान को इंसान से मुहब्बत करना सिखाया था आज लोगों ने उस सबक को भुला दिया । ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुहब्बत के पैगाम को आम करके नफरतों को मिटाया जा सकता है । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी मौलाना महताब आलम कादरी,हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी,अब्दुल माबूद,सय्यद अतहर हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम बहराईची हाशिम अली हाफिज हाश्म्तुल्लाह, हाफिज नूर मोहम्मद, सामी कुरैशी शरीक बरकती, वासिफ अली अशरफी, हाफिज मोहम्मद शरीफ कादरी उपस्तिथ थे ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रफी अहमद किदवई की 127 वी जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रफी अहमद किदवई की 127वीं जयन्ती पर जन्मदिन के पूर्व संध्या पर विचार गौष्ठी एवं परिचर्चा एस०एस०पी कार्यालय के बगल में आयोजित हुई । जिसमें वक्ताओं ने बताया कि रफी अहमद किदवई का जन्म 18 फरवरी,1894 में जिला बाराबंकी के मसौली गाँव में हुआ था । प्रारम्भिक शिक्षा के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी में प्रवेश लिया और वहीं से बी0ए0 आनर्स व एल0एल0बी0 की डिग्री हासिल की । छात्र जीवन के दौरान उन्होंने 1920 में खिलाफत आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और दर्जनों बार अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन करते हुए जेल गये । मुख्य अतिथि के रूप में चर्चा करते हुए सोशलिस्ट फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह ने कहा कि रफी अहमद किदवई जी पं0 मोती लाल नेहरू के सहायक के रूप में कार्य किया । उत्तर प्रदेश में मन्त्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला और उत्तर प्रदेश में जमींदारी प्रथा को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई । मोहम्मद उस्मान ने राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष ने कहा कि 1952 में बहराइच लोकसभा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केन्द्र में खाद्य एवं कृषि मन्त्री बनाये गये । कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये और जनता को कालाबाजारी व जमाखोरी से मुक्ति दिलाई । सादा जीवन उच्च विचार के पालन करने वाले लोगों में थे और गरीब को न्याय दिलाने के सदैव पक्षधर रहे । हम सबको संकल्प लेना चाहिये कि रफी अहमद किदवई के विचारों पर चलकर आपसी सद्भाव गरीबों को इंसाफ एवं अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करना चाहिये, यहीं उनके प्रति समर्पण होगा । 24 अक्टूबर 1954 को उन्होंने इस संसार को अलविदा कहा ।
गोष्ठी की अध्यक्षता मोहम्मद उस्मान ने की एवं संचालन प्रदीप यादव ने किया । गोष्ठी में मुख्य रूप से मो0 सुलेमान अध्यक्ष इण्डियन नेशनल लीग, कुलदीप सक्सेना अध्यक्ष स्वराज इण्डिया, शाकिर अली उस्मानी अध्यक्ष आदर्श लोकदल, आशीष चौबे अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, मोहम्मद इरफान अध्यक्ष मुस्लिम लीग, हामिद हुसैन अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर, रामराज भारती अध्यक्ष आम जनता पार्टी, इस्लाम खाँ आजाद अध्यक्ष मुस्लिम इत्तेहाद महासंघ, राकेश मिश्रा, मनोज वाल्मीकि, लखन सिंह, मोहम्मद मुर्तजा आर०के0सिंह, के0सी0 शर्मा, भा. अरहे गया आदि लोग प्रमुख थे ।
एसपी पूर्वी व पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम पहुंची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर पढ़िए फ़िर क्या हुआ
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन में लावारिश मिले एक करोड़ चालीस लाख रुपये व पीएफआई के सदस्यों के तार जुड़े होने के अंदेशे के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है । जहां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की स्पेशल टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है । वहीं कानपुर पुलिस ने भी अभियान चलाकर बैंकों के अंदर व बाहर चेकिंग की शुरुआत कर दी है जिसके चलते एसपी पूर्वी शिवा ने पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर पहुंचकर चेकिंग की । इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पिछले एक सप्ताह के अंदर बैंक में आने जाने वालों का ब्यौरा खंगालने के साथ ही सबसे अधिक और लगातार ट्रांसफर किये जाने वालों की जानकारी हासिल की । वहीं बैंक के बाहर भी चेकिंग अभियान को चलाया गया । जिसमे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई आपको बतातें चलेंकि बीते सोमवार की रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक लावारिश पार्सल मिला था । जिसे सेंट्रल पर उतारने के बाद खोल गया तो उसमें एक करोड़ चालीस लाख ₹ निकले जिसको लेकर गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाया जा रहा है कि लावारिश मिला धन हवाला का हो सकता है या फिर दबी जुबान से यह भी जांच की जा रही है कि लखनऊ उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार दो पीएफआई के सदस्यों के तार इस पार्सल धन से जुड़े हुए तो नही ।
भ्र्ष्टाचार पुलिस व प्रशासन के कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग के साथ ज्ञापन दिया
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शिक्षक पार्क परेड से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाल कर विकलांग उत्पीडन, आवास, नौकरी, रोजगार देने व दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को लागू करने की मांग किया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार व पुलिस प्रशासन से पुलिस महकमें का भ्रष्टाचार दूर करने की मांग की और विकलांग व्यक्तियों से पुलिस की अवैध वसूली रोकने व पीडित विकलांग व्यक्तियों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है । वीरेन्द्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुये कहा की सरकार विकलांग व गरीब व्यक्तियों को रोटी कपडा मकान की गारन्टी दे । उन्होंने कहा की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होना सरकार व प्रशासन की नाकामी उजागर करता है । आज के मार्च में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार,अल्पना कुमारी,आनन्द तिवारी,अशोक कुमार, आनन्द तिवारी,प्रमोद मिश्रा,सविता,शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह,कान्ति देवी कुशवाहा,दिलीप कुमार,पवन राने, प्रेम कुमार तिवारी,गुड्डी दीक्षित,बंगाली शर्मा,राम कुमार गुप्ता,गंगा सागर आदि शामिल थे ।
मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ सर्वधर्म चादर अजमेर रवाना
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी,बिरहाना रोड से मुल्क से मोहब्बत भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के दरबार अजमेर शरीफ मे सर्वधर्म चादर भेजी व दुआ की । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका गरीब नवाज़ के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे । चादर आते ही ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगा आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी । गरीब नवाज़ के दरबार मे लगभग 37 वर्षों से लगातार मुल्क मे अमन भाईचारे की चादर भेजी जा रही है । दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी । गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है ।
चादर व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, मोहम्मद अतीक, अली हम्माद, फैज़ मोहम्मद, ज़फर आदिल, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करना चाहती है-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए,कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों की मदद के लिए और किसानों को छलने के लिए छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को चोर साबित करने का काम किया है । ये बात आज गल्लामंडी सुमेरपुर में समाजवादी व्यापार सभा की व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कही । गल्ला मंडी सुमेरपुर में आयोजित व्यापारी चौपाल में केंद्रीय बजट को जनविरोधी और निराशाजनक बताते हुए महंगाई,पेट्रोल डीजल रसोई गैस मूल्यवृद्धि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी ठहराया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा किसान बिल में खुद का बचाव करते हुए मंडी में सालों से किसानों के साथ काम कर रहे आढ़तियों व छोटे व्यापारियों को किसानों की मेहनत का दुरुपयोग करने वाला बिचौलिया कह रही है । भाजपा कह रही है कि किसानों को बिचौलियों और व्यापारियों से बचाने के लिए किसान बिल लाया गया है ।अपने स्वार्थ के लिए भाजपा व्यापारियों को चोर साबित करने पर तुली है । नोटबन्दी के वक़्त भी भाजपा ने देश के व्यापारियों को काला धन रखने वाला चोर ही साबित किया ।अभिमन्यु ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से हमीरपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है । नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन की सबसे बड़ी मार तो बुंदेलखंड क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों, आढ़तियों,दुकानदारों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी । लाकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया । पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही उल्टा लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ा रही है । रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर भाजपा ने तो खाने पीने के लाले पैदा करवा दिए हैं।झूठे सपने दिखाने, बहलाने, बहकाने में भाजपा को महारथ हासिल है । अब 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आना निश्चित है । व्यापारी चौपाल में सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,मण्डल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे, ज्ञान सिंह यादव,पंकज गुप्ता का मालाओं से स्वागत किया।इससे पहले हमीरपुर सीमा पर व्यापारियों ने नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया ।
बढ़े दामों के विरोध में सांकेतिक कब्र खोदकर रसोई गैस सिलेंडर को किया दफन
कानपुर । महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है । रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में 5 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है । डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है । जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं । महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने मंगलवार को संगीता की चौराहे पर संकेतिक कब्र खोदकर उसमें रसोई गैस सिलेंडर दफन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया । इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए । “अच्छे दिन आए हैं महंगाई साथ में लाए हैं”” “पहले महंगाई डायन थी’ अब भक्तों की भौजाई है” “रोज बड़े गैस रोज बड़े तेल यह साहिब का है कौन सा नया खेल” विरोध प्रदर्शन सपा सिख युवा मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया । मुख्य रूप से उज़्मा इकबाल सोलंकी, मोहम्मद अंसारी, पंडित कीर्ति शुक्ला, हसन सोलंकी, रूपेश कुमार प्रदीप कुमार,गौरव नारंग आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रसपा नगर ने 11 किलो का केक काटकर मनाया शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66 वां जन्मदिवस अशोक नगर स्थित कार्यालय में न्याय संकल्प दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा 11 किलो का केक काटकर एक दूसरे को लड्डुओं का वितरण कर 66 किलो लड्डू बांटे गए । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में भारी संख्या पर मौजूद महिला सभा अध्यक्ष हेमलता शुक्ला एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वस्थ रहने के साथ दीर्घायु होने की कामनाएं की । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का शंखनाद है कि 2022 में बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं है । जन्म दिवस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हेमलता शुक्ला, हरी कुशवाहा, प्रभात गहरवार, सरवन गौतम, अजय शर्मा, कविता रस्तोगी, कुसुम मिश्रा, डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ,धीरज पंडित, वरुण गुप्ता, उद्देश्य बाजपेयी, डीके बाथम, पंकज बाथम, नितिन पांडे, उमेश दीक्षित, सोहनलाल, सरदार गुरुचरण सिंह, राजू खन्ना, राजेंद्र खरे, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव, आयुष दीक्षित ,रिंकू वाल्मीकि, विकास राघव चंदेल, दीपू पांडे, राकेश रावत, हिमांशु त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
M.M.A.J.A. का रसोई गैस मूल्यवृद्धि के विरोध में अनोखा प्रदर्शन गैस सिलेंडर को गोबर से भरने का किया प्रयास
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित झंडे वाले चौराहे के समीप रसोई गैस के बढ़े दामों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई गोबर-नाली गटर से गैस बनाने की प्रणाली पर अमल करते हुए भैंस के गोबर व नाली मे पाइप डालकर खाली रसोई गैस का सिलेंडर भरने का प्रयास किया गया परन्तु वो एक मात्र जुमला ही साबित हुआ ।
इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए क्षेत्रीय लोग जमा हो गये और बढ़े दामों को वापस लेने की मांग सरकार से की । घंटों की मशक्कत के बाद भी एक ग्राम भी गैस ना बन सकी प्रदर्शन के संयोजक जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल रहे ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 300/-रुपये मे रसोई गैस देने का वादा किया था परंतु आज रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं प्रतिदिन बढ़ोत्तरी से गरीब व मध्यवर्ग परेशान हैं वर्तमान में 900/-रुपये की रसोई गैस मिल रही है । सरकार द्वारा केवल झूठे वादो से देश की जनता के साथ छल किया गया है ।
हाशमी ने आगे कहा कि गृहिणियों को रसोई गैस के मूल्यों मे हो रही अनाप-शनाप बढोत्तरी से काफी दिक्कतें हो रही है घर का बजट बिगढ चुका है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के अन्दर दिये गये रसोई गैस सिलेंडर घरों में सफेद हाथी का काम कर रहे हैं । इस दौरान रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लो, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, पेट्रोलियम मंत्री मे आओ, गरीब जनता का शोषण बन्द करो, मुंह से निवाला छीनना बन्द करो, जुमलेबाजी बन्द करो आदि नारेबाजी की गयी ।
प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, पार्षद लियाकत अली,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू,ज़मीर खान, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद आकिब, शारिक इकबाल, सैय्यद जीशान अली, मदनी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 118
- 119
- 120
- 121
- 122
- …
- 330
- Next Page »