कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के नेत्र्तव में महाराजपुर और बिठूर विधानसभा के अंतर्गत किसानो की समस्याओं,बढ़ती महंगायी,बेरोज़गारी,निजीकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को लेके क़रीब 40 किलोमीटर की समाजवादी क्रांति साइकल यात्रा का आयोजन किया गया । ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में क़रीब 300 कार्यकर्ता 50 से अधिक गाँवो से यात्रा निकलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को सहयोग करने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि किसानो, मज़दूरों, ग़रीबों के हमदर्द और मसीहा सिर्फ़ अखिलेश यादव ही हैं और उत्तर प्रदेश का भविष्य सिर्फ़ उन्ही के हाँथो में सुरक्षित है । यात्रा के दौरान ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने साथियों संग प्रसिद्ध कुड़नी हनुमान जी के मंदिर में दर्शन भी किए और 2022 में जीत के लिए प्राथना करी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह, चौधरी रघुनाथ,सूरजीत यादव,पंकज सविता,तुषार कुशवाह, मिहिर यादव,चौधरी हर्षित,रिशि पाल,शशिकांत,साहिल अली मौजूद रहे ।
“मेरा बिगड़ा वक्त सवार दे, मेरे ख्वाजा मुझको नवाज़ दे”
आयते करीमा का वीरद कर मुल्क की खुशहाली व तरक्की की दुआ हुई
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हिंदल वली हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के 809वां सालाना उर्स पर हो रहे कार्यक्रमो की कड़ी मे मदरसा रहीमियां मदीनतुल उलूम मे सवा लाख आयते करीमा का वीरद कर दुआ हुई ।
हाफिज़ मोहम्मद हसीब ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम का आगाज़ किया । उसके बाद शोरा ए कराम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे मनकबत पेशकर आशिके ख्वाजा को अकीदत व मोहब्बत से लबरेज़ कर दिया “तेरा नाम ख्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले पाक की आल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दे मेरे ख्वाजा मुझको नवाज़ दे, तेरी एक निगाह की बात है मेरी ज़िंदगी का सवाल है ।” नात मनकबत के बाद आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमें मदरसे के बच्चे/उलेमा ए कराम व ग्रुप के मेम्बर शामिल थे ।
सवा लाख आयते करीमा का वीरद के बाद दुआ हुई दुआ मे अल्लाह से अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे सारे आलम के मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर, बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके व उनके उर्स की बरकत से हमारे मुल्क मे खुशहाली-तरक्की दे, मुल्क मे खुशहाली व दहशतगर्दी का खात्मा कर, हमारे मुल्क के दुशमन नेस्तनाबूद हो, मुल्क की हिफाज़त करने की दुआ की दुआ मे मौजूद सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा ।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना मतीउर रहमान, हाफिज़ जिशान रज़ा, अहद अहमद अशरफी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, कलीम अहमद, गुलाम अशरफ लतीफी, गुलज़ार हुसैन, फाज़िल चिश्ती, एजाज़ रशीद, मोहम्मद आरेज़, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद रज़ा बरकाती, फैज़ान खान आदि थे ।
वेलनटाईनडे की बेहयाई लड़के लडकियों का बेहूदगी से मिलना नाजायेज़-हाशिम अशरफी
कानपूर । वेलनटाईनडे की बेहयाई लड़के लडकियों का बेहूदगी से मिलना नाजायेज़ तअल्लुक के लिए गिफ्ट का लेनदेन समाज की पवित्रा को खत्म कर रहा है । बेहयाई फ़ैल रही है बहन बेटियों की इज्ज़ते तारतार होती हैं । कभी मर्डर और रेप तक नौबत पहुंच जाती हैं उक्त विचार आल इंडिया गरीबनवाज़ कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने अहमद नगर में काउंसिल के तत्वाधान आयोजित गरीबनवाज़ हफ्ता के ६वे प्रोग्राम में किया । उन्होंने कहा इस्लाम बेहयाई की रोक थाम करने वाला पाकीज़ा और पवित्र मजहब है । उसने इंसानी ख्वाहिशो को पूरा करने के लिए निकाह का जायज़ रास्ता बताया है खुद पैगम्बरे इस्लाम की अज्वाजे मोतहहेरत के साथ जिंदगी मोहब्बत की एक बेहतरीन मिसाल है आप ने बीवी के मुंह में खाने का निवाला डालने को सदका बताया है । समाज तेज़ी से फैलती हुई बेहयाई को रोकने के लिए ज़रूरी है की निकाह को आम और सादा किया जाये बगैर ढोल बजे बारात और लम्बी दावतों के सिर्फ चंद लोगों की मौजूदगी में मस्नूंन तरीके से निकाह करें । इस से अल्लाह और रसूल खुशनूदी हासिल होगी समाज में इज्जत बड़ेगी और गुनाहों से बचेगा और घरेलु ज़िन्दगी में आराम और सकून होगा । इस से पूर्व हाफिज अरशद अशरफी ने कुरान की तिलावत से प्रोग्राम को शुरू किया नात कारी मोहम्मद अहमद ने पढ़ा इस अवसर पर खास तोर से मौजूद रहे कारी मोहम्मद नौशाद, करी मोहम्मद याकूब, कारी कासिम बरकती, सुहैल अहमद, मोहम्मद आदिल, इकबाल अहमद वगैरा इस पूर्व गरीब नवाज़ हफ्ते का पांचवा प्रोग्राम मदरसा महमूदिया तलाक महल में हुआ ।
सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
कानपुर । समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए सैनिकों के लिए आज सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री रमेश यादव की अध्यक्षता में शास्त्री चौक बर्रा 5 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर नम आंखों से नमन करते हुए वक्ताओं ने उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रमेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे । आज देश की सीमा सुरक्षित नहीं है देश की सीमाओं पर हमेशा आतंकवादी हमले का साया की आशंका बनी रहती है पता नहीं कब किस जगह से आतंकवादी देश के सैनिकों के अड्डों काफिले पर हमला कर दें । हमारे देश का सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सीमाओं की आतंकवादियों से रक्षा करता है । तब जाकर देश के बड़े-बड़े नेता वह जनता चैन की नींद सोती है ।
इस अवसर पर अनवर सिंह यादव, अंगद सिंह, अरविंद सिंह गोरेलाल, परशुराम यादव, राजेंद्र सिंह यादव, सरोज ज्ञानेंद्र सिंह यादव, मोहम्मद तबरेज, जुनेद सिंह, राम सिंह, शेषनाथ यादव, जितेंद्र सिंह यादव आदि फौजी उपस्थित रहे ।
गुड फाइडे,ईस्टर पर्व को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जिलाधिकारी से धार्मिक स्थलो पर माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग
कानपुर । शहर का क्रिश्चियन (मसीह) समाज हमेशा से शांतिप्रिय व अपने शहर, प्रदेश व देश की उन्नति में अपनी प्रार्थनाओं और सेवाओं के द्वारा देश व समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी रहा है । आगामी 2 अप्रैल को गुडफाइडे है जिस दिन प्रभु यीशू को क्रूस पर चढ़ाया गया था और 4 अप्रैल की ईस्टर पर्व (पुररूत्थान दिवस) है, उससे पहले 40 तक अर्थात 17 फरवरी से लैण्ट डेज की प्रार्थनाएं सभी क्रिश्चियनों चर्च के सदस्यों के घरों में रख जाती है जिसमें वे उपवास के साथ अपने देश,शहर व समाज की उन्नति के लिए प्रार्थनाएं करते हैं । लेकिन कुछ समय से असामाजिक,उपद्रवी लोग जब चर्च के सदस्य अपने घरों में प्रार्थना सभाएं करते हैं तो उनकी प्रार्थनाओं में व्यवधान डालकर व्यर्थ आरोपों को लगाकर परेशान करते हैं । पादरी जितेंद्र कि ऐसे उपद्रवी व असामाजिक लोगों को रोका जाये, उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर लगाम लगाई जाये ताकि हम मसीह समाज के लोग अपनी प्रार्थनाओं को शांतिपूर्वक कर सके और अपने पर्वो को मना सकें ।
प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डी.एस. महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आलविन, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी ए.बी.सिंह, पादरी रवि कुमार,भाई नोएल जार्ज, पादरी अनन्या पानी, पादरी हैरी सिंह, पादरी शिव कुमार मौजूद रहे ।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुई लिफ़्ट
◆ 2014/15 मे प्रयागराज मंडल में रेल यात्रियों विशेषकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवम अशक्त व्यक्तियों के लिए कुल पंद्रह लिफ्ट लगाने का कार्य स्वकृति हुआ था
◆ जिसमें आज़ पाँच लिफ़्ट का शुभारम्भ सांसद सत्यदेव पचौरी व डी. आर. एम. प्रयागराज मोहित चन्द्र ने किया
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । उत्तर भारत का औधौगिक नगर कानपुर का नाम जिस तरह से इतिहास के पन्नो में अपनी महत्वता रखता है ।ठीक उसी तरह से यहाँ का घंटाघर रेलवे स्टेशन भी आजादी से पहले का सावन बनकर पूरे देह में सुप्रसिद्ध है क्योंकि कानपुर के रेलवे स्टेशन पूरे भारत के विभिन्न राज्यों को जोड़ने का काम करता हैं ।
कुछ इन्ही गतिविधियों को देखते हुए यहां समय समय पर विकास कार्यों को कराया जाता है । जिसकी श्रृंखला में रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच लिफ्टों का उद्घाटन किया गया । जिसका शुभारंभ कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा किया गया । इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे विभाग के कई अधिकारी भी सम्मिलित रहे । शुभारंभ के दौरान बताया गया कि वर्ष 2014 बटे 15 में प्रयागराज मंडल में रेल यात्रियों विशेषकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवम अशक्त व्यक्तियों के लिए कुल पंद्रह लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया था । जिसमे से प्रथम विकास के दौरान पांच लिफ्ट को स्थापित कर दिया गया है । विभाग के अनुसार पांच लिफ्ट स्थापना की कुल लागत चवालीस दसमलव चौरासी लाख रुपये आई है ।
पुलवामा के शहीदों की स्मृति में हयात जफर हाशमी का 45 वां रक्तदान
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन एवं ह्युमन कांइड वेल्फेयर के संयुक्त तत्वावधान में परेड स्थित आईएमए ब्लड बैंक मे पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान महादान एक यूनिट तीन जिन्दगियों को बचाता है ।
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने पुलवामा के शहीदों को याद कर उनके चरणों में आज 45 वीं बार रक्तदान किया ।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रक्तदान से अच्छा एहसास होता है और दिल को सुकून मिलता है क्योंकि एक रक्त कई जिन्दगियों को बचाने के काम आता है आज के शिविर में 33 युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया ।रक्तदाताओ मे हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, आदिल कुरैशी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, शारिक सिद्दीकी, बिलाल बेग, फैसल बेग, आशीष, एहसान निजामी सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा फैसल हयात, अबुल हसन, डॉ शकील, मोहम्मद आसिफ कादरी, अयाज़ काज़ी, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
खानकाहे हुसैनी में परचम कुशाई की रस्म अदा कर उर्स गरीब नवाज़ का आगाज़
कानपुर 14 फरवरी सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 809 वां उर्स मुबारक की शुरुआत खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज, कानपुर में हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने की दुआ के साथ परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी ।
सुबह 11.30 बजे हिंद वली इंसानियत मोहब्बत हिंदू मुसलमान की एकता का पैगाम देने वाले हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 809 वां उर्स मुबारक खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद मुशीर ने तिलावते कुरान ए पाक से की, अदबो एहतिमाम,अकीदत जोश के साथ परचम मे केवड़ा, इत्र, गुलाब के हार पेशकश परचम को उठाया गया। परचम के लहराते ही अकीदतमंदों के हुज़ूम ने ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारो से पूरा इलाका गूँज गया या मोईन हक़ मोईन परचम कुशाई के दौरान अकीदतमंद पढ़ रहे थे ।
परचम कुशाई के बाद सलात ओ सलाम पेश किया गया और दुआ मे मोहम्मदी यूथ गुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने अल्लाह से हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली हसन हुसैन के सदके मे गरीब नवाज़ के उर्स की बरकत से हम सब को सच्चे रास्तें पर चलाने वाला बना दे, हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमन व अमान कायम कर मुल्क में खुशहाली तरक्की दे, हमारे मुल्क को कुदरत के कहर से बचा दुआ मे मौजूद तमाम लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा परचम कुशाई मे इखलाक अहमद डेविड,हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,मोहम्मद मुरसलीन खाँ भोलू,हाफिज़ मोहम्मद मुशीर,हाफिज़ हसीब अहमद,फाज़िल चिश्ती,इस्लाम चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान,एजाज़ रशीद,हाफिज़ शकील,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद अमान चिश्ती,शारिक वारसी,इरफान अशरफी,मोहम्मद शादाब,अफज़ाल अहमद,बब्लू खान, मोहम्मद जावेद,मोहम्मद हफीज़,हाफिज़ मोहम्मद रेहान,फैज़ कुरैशी,सैय्यद अरशद,फिरदौस आलम आदि लोग मौजूद थे ।
व्यापारियों के बीच भाजपा का धोखा बताइए : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर देहात । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर देहात का कार्यकारिणी घोषणा व स्वागत कार्यक्रम देहात व्यापार सभा के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा माती स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता व विधायक दिलीप यादव कल्लू मौजूद रहे । सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को अभिमन्यु गुप्ता,डॉ गोविंद सिंह व संजय बिस्वारी ने मनोनयन पत्र देते हुए संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण की शपथ दिलवाई । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से कानपुर देहात के हर बाज़ार हर कस्बे में पहुंच कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों व समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार का आह्वान किया ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा का हर विधानसभा में एक हज़ार व्यापारियों, दुकानदारों,ठेले वालों, रेहड़ी वालों,उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य है । 20 लाख करोड़ के पैकेज और 2021 के बजट में छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को निराशा व धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला ।हर बाजार हर कस्बे में जाकर भाजपा के धोखे को उजागर करने की रणनीति भी बताई । अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर छोटे व्यापारियों व उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं शुरू की जाएंगी । अध्यक्षता कर रहे कानपुर देहात अध्यक्षता कर रहे डॉ गोविंद सिंह ने कहा की देहात का व्यापारी आज जितना परेशान है उतना कभी नहीं हुआ ।सिर्फ समाजवादी सरकार में ही व्यापारियों को सम्मान से सर उठाकर जीने का अवसर मिलेगा । विधायक दिलीप यादव कल्लू ने कहा कि हर कस्बे हर बाजार में चौपाल व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर छोटे व्यापारियों, दूकानदारों, उद्यमियों ,ठेले वालों व रेहड़ी वालों को समाजवादी व्यापार सभा से जोड़ा जाएगा । प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने कहा की अखिलेश यादव के विकास कार्यों की वजह से ही व्यापार में तरक्की सम्भव हुई इसलिए 2022 में व्यापारी अखिलेश सरकार बनवाएंगे ।
अभिमन्यु गुप्ता,दिलीप यादव,गोविंद सिंह,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,अमित तिवारी,जय सिंह,नितिन सिंह,मुलायम सिंह आदि थे ।
विकलांग व्यक्तियों को अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का शान्ति मार्च 17 को
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 17 फरवरी को शिक्षक पार्क परेड से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाल कर विकलांग उत्पीडन, आवास, नौकरी, रोजगार, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को लागू करने की मांग करेगी ।
आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में पार्टी ने आम सभा आयोजित कर आन्दोलन को अन्तिम रूप दिया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार व पुलिस प्रशासन से पुलिस महकमें का भ्रष्टाचार दूर करने की मांग की है और विकलांग व्यक्तियों से पुलिस की अवैध वसूली रोकने, रोजगार, आवास की मांग की है आज विकलांग व्यक्तियों से समस्याओं के लिए आवेदन मांगे गये ।17 को सभी आवेदन जिलाधिकारी के सामने रखे जायेगे ।
आज की आम सभा में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार,आनन्द तिवारी जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा, दिलिप कुमार, प्रेम कुमार तिवारी, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, जगत सिंह, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 119
- 120
- 121
- 122
- 123
- …
- 330
- Next Page »