कानपुर । मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट एवं फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा वैलेंटाइन डे के विरोध मे भारत माता को गुड़ व माल्यार्पण कर भारत माता की जय, सनातन धर्म की जय, भारतीय संस्कृति की जय,भगत सिंह अमर रहे,सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, अशफाक उल्ला खां अमर रहे, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अमर रहे बटुकेश्वर दत्त अमर रहे ,चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, मंगल पांडे अमर रहे के जोरदार नारे लगाए गए । संस्था के सदस्य आयुष पाठक द्वारा बताया गया की हम भारतवासियों को भारत माता, भारतीय संस्कृति एवं देश के शहीदों से प्यार करना चाहिए ना कि पाश्चात्य सभ्यता से आधुनिकता के नाम पर फूहड़ता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नासा की स्थापना से पूर्व ही हमारे मनीषियों द्वारा सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी की गणना हमारे ग्रंथों में की गई थी । पाश्चात्य देशों ने हमें फर्टिलाइजर ,यूरिया,केमिकल का प्रयोग करना सिखाया और आज हम पुनः ऑर्गेनिक खेती की ओर लौट रहे हैं जो कि हमारे यहां सनातन से ही चली आ रही थी इसलिए हम नवयुवकों की भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी है ।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सहयोग एवं आशीर्वाद रहा राकेश मिश्रा निड़र,आयुष पाठक,राहुल केसरवानी,उत्कर्ष गुप्ता, कार्तिक मिश्रा,हर्ष सिंह,रजत,आयुष सिंह,रितिक सिंह,ऋषभ शर्मा,शिवम,नवीन अग्रवाल, प्रतिभा शुक्ला,बरखा आहूजा आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रसपा ने फूंका महंगाई व बेरोजगारी का पुतला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में कोका कोला चौराहे पर महंगाई व बेरोजगारी का पुतला फूंका गया । पुतला फूंकने के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जीडीपी व बैंक मुसीबत में है महंगाई व बेरोजगारी इतनी ज्यादा कभी नहीं थी आम जनमानस का मनोबल टूट रहा है । सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है और सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों के कारण सबका विनाश कर दिया है । जहां एक तरफ करो ना वायरस की चपेट में आने से पहले ही देश के कई सेक्टर आर्थिक दबाव में थे वही दूसरी तरफ लगातार गैस पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी से आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है । सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल साबित हुई । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने महिलाओं घर गृहस्थी चौपट कर दी है आए दिन एलपीजी गैस मूल्यों में वृद्धि ने सत्यानाश कर दिया महिला सभा भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध करती है ।
पुतला फूंकने के दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे का हाथ भी झुलस गया । पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ हेमलता शुक्ला, हरि कुशवाह, ज्ञानेंद्र यादव, सुनील बाजपेयी ,हाजी अयूब आलम, प्रभात गहरवार, पंकज बाथम, ऋषभ वाजपेई , अहमद रफी, पंचानन यादव, सरवन गौतम,अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव, सचिन जयसवाल, सोहनलाल, कुसुम मिश्रा, धीरज पंडित ,उमेश दीक्षित, नितिन पांडे, वरुण गुप्ता, उद्देश बाजपेयी, राजेंद्र खरे,राजू खन्ना, राकेश यादव, सरवन शुक्ला,राघव चंदेल, शैलेंद्र मिश्रा ,संदीप कनौजिया, मोहित विद्यार्थी, हाजी अलाउद्दीन वारसी ,सुरेंद्र महतो ,दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,राकेश रावत, रिंकू बाल्मिक, सरदार गुरुचरण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
व्यापारी चौपाल में भाजपा व बजट को बताया धोखा
कानपुर । ग्रामीण समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा पनकी में आयोजित छोटे दुकानदार,ठेले,रेहड़ी व्यापारियों की चौपाल में वक्ताओं ने केंद्रीय बजट 2021 को जनविरोधी, निराशा जनक व उदासीनता उत्पन्न करने वाला बताते हुए पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस मूल्यवृद्धि, महंगाई,चौपट व्यापार आदि के लिए भाजपा की गलत नीतियों को उत्तरदायी बताया समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार द्वारा आयोजित व्यापारी चौपाल में व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । चौपाल की अध्यक्षता सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा की गई । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कई लोगों को सपा की सदस्यता भी दिलाई । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ग्रामीण अंचल में व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है । नोटबन्दी, जीएसटी,लॉककडाउन की सबसे बड़ी मार तो ग्रामीण क्षेत्र के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों व फैक्ट्री मालिकों पर पड़ी ।लॉकडाउन के बाद पहले बजट में छोटे व्यापारियों ने बहुत सी राहतों की उम्मीद लगाए रखी थी पर संवेदनहीन भाजपा सरकार ने किसी भी राहत पर विचार नहीं किया । पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग हर कोई कर रहा है पर सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए निर्णय नहीं ले रही । प्रदेश सचिव व्यापार सभा संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही एकमात्र विकल्प है । अध्यक्षता कर रहे सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा की ग्रामीण के हर कस्बे,हर बाजार,हर मंडी में छोटा व्यापारी जीवनयापन के लिए परेशान है । व्यापार चल नहीं रहा और किसान परेशान हैं जिसकी वजह से बेरोजगारी की भयंकर समस्या खड़ी है । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की भाजपा की संवेदनहीनता का ही नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव, नितिन सिंह,बीआर विश्वकर्मा, मेराज खा, छोटू खा,अम्बुज राय आदि थे ।
अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
कानपुर । आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी व समाज सेवक अब्दुल खालिक के तत्वावधान में शहर के लाटूश रोड में नि:शुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन समाज सेवक अब्दुल खालिक ने किया । इस नेत्र शिविर में 150 लोगों का नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण करा कर लाभ उठाया । इस शिविर में नेत्र प्रशिक्षण कराने आये लोगो को निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया ।
शिविर में मुख्य रूप से अशफाक सिददीकी, हिमान्शु शर्मा, शिवांगी, इमाद नवाब आदि उपस्थित रहे ।
यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में 15 व 16 मार्च को हड़ताल
कानपुर । एआईबीईए से संबंधित स्टेट बैंक आफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन लखनऊ सर्किल की एक बैठक कानपुर गोविंद नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में ओपन हुई । बैठक के दौरान एआईबीईए के पदाधिकारी यूपीबीईयू कानपुर के मंत्री व प्रदेश के कार्यवाहक जर्नल महामंत्री रजनीश गुप्ता के केंद्र सरकार द्वारा बजट में आईडीबीआई व दो अन्य सरकारी बैंकों के निजीकरण करने के उचित पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में दूर-दराज तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने हेतु शाखाओं व कर्मचारियों की आवश्यकता है तब यह सरकार पब्लिक सेंटर बैंकों का विलय व निजी करने करने पर क्यों तुली है । उन्होंने बताया कि वर्ष 1969 के पूर्व केवल प्राइवेट बैंक ही हुआ करती थी जो अपने हितों को ध्यान में रखकर सीमित क्षेत्रों में कार्य करती थी एवं जनता से मनमाने ब्याज वसूल लेती थी इससे छुटकारा दिलाने के लिए इनका राष्ट्रीयकरण किया गया । जिससे वर्तमान सरकारी बैंकों दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाई एवं जनता का धन सुरक्षित रखने के साथ-साथ देश के विकास में भी सहभागी है सुधीर सोनकर ने कहा कि पिछले दो दशक से दर्जनों प्राइवेट बैंक फेल हुए और जनता परेशान होती रही जिन्हें या तो बंद करना पड़ा या इन्हीं सरकारी बैंकों में विलय करना पड़ा फिर भी सरकार पता नहीं क्यों सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है ।
इसी विरोध में यूएफबी यू के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 15,16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पूरे देश में होगी । बैठक के दौरान रजनीश गुप्ता, सुधीर सोनकर, मनोज तिवारी, रामेंद्र सहाय, विजेंद्र सिंह, आरके निर्मल, वरुण विनीत, देवनारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
महिला घेरा में उजमा सोलंकी ने गिनाई भाजपा की गलतियां
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में सरोजिनी नायडू के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला घेरा कार्यक्रम का आयोजन नोहरा गॉव सुजातगंज में किया गया । आरोप लगाते होगी सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि महिलाओं की भाजपा सरकार में बड़ी दुर्दशा हुई है। आगे कहां की महिलाओं के साथ अपराध, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है । महिला स्वास्थ सेवाओं में कमी की वजह से प्रसति सेवाओं में कमी और पोषण की समस्या पैदा हुई है । शिक्षिका आशा आंगनवाडी और अन्य नौकरियों में वेतन विसंगति के साथ गरीब निराश्रित महिलाओं के पेंशन की समस्या है । बैंकों में घटती ब्याज दर से घरेलू बचत को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है । महिलाओं की घरेलू अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है । शिक्षा और राजनीति में महिलाओं की उपेक्षा चिंताजनक हैं । वही अखिलेश सरकार में महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन 181 महिला पावन और 1090 की व्यवस्था की गई थी । हेल्पलाइन 181 से प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने की सुविधा थी । जबकि 1090 सेवा महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण में सहायक थी । अखिलेश सरकार में नारी को सम्मान मिलता था । लेकिन आज भाजपा जो दावा करती थी नारी के सम्मान में भाजपा मैदान में वह भाजपा मैदान छोड़कर भाग गई है । आज नारी की हालत बद से बदतर हो रही है गुंडों का खुला साम्राज्य है । आई दिन समाचार पत्रों की माध्यम से सामने आता है कि किस तरह से नारी की इज्जत को तार तार दबंगों ने किया है । राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने संकल्प लिया है कि नारी को अपना सम्मान बचाना है तो अखिलेश सरकार को फिर से उत्तर प्रदेश में लाना है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह मानू ,एजाज शाह, सिंपल सिंह, मुमताज मंसूरी, फैज इकबाल अहमद, ऋषि पाल, गौरव, राज, हसीन फातमा, हुस्ना, शिव कांति देवी, डिंपल सिंह, रहमान , सोनू, शकील, इनायत उल्ला खान लल्लू, रफीक अंसारी रईस आलम आदि लोग मौजूद रहे ।
मूल्यवृद्धि के विरुद्ध में सपा ने दोपहिया वाहन व सिलिंडर को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । लगतार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने जाजमऊ में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया । समाजवादियों ने व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन व गैस सिलिंडर को माला,अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल और गैस भी इतना महंगी हो जाएगी तो फिर दोपहिया वाहन और गैस की क्या ज़रूरत रह जाएगी ।
इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है । समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,गैस मूल्यवृद्धि वापस लो,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस विरोध के माध्यम से भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है । वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता शुभ गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में आज एक तरफ जहां व्यापारी, दुकानदार,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर साबित कर रही है कि उसको जनता की आम ज़रूरतों से कोई लेना देना नहीं है । जब अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई हैं तब भी मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी है । हमसब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादे अनुसार पेट्रोल डीजल गैस को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल गैस बेचे । मुख्य रूप से राजन कनौजिया, डॉ अरुण सविता,अनिल सिंह, राकेश बी डी सी, फरहान अहमद,राजीव सिंह,सुरेश निषाद आदि उपस्थित रहे ।
व्यापारियों ने कल्याणपुर पनकी, बिठूर रोड में जाम से निजात को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) के पदाधिकारियो द्वारा प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृव में एक प्रतिनिधि मंडल कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला से मिला । उनसे मिल कर पदाधिकारियो ने कल्याणपुर क्षेत्र में लगने वाले जाम के विषय मे एक ज्ञापन सौंपा और कल्याणपुर पनकी रोड, बिठूर रोड में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की गई । प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि पनकी रोड पर ई रिक्शा ठेले वाले जाम लगाए रहते है जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है दिन भर जाम लगा रहता है जिसके कारण ग्राहक बाजार में घुस नहीं पाता और दुकानदारों की दुकानदारी नहीं हो पाती इन सब चीजों से निजात दिलाने के लिए आज ज्ञापन क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर यातायात को सौंपकर हम व्यापारी भाइयों ने यह मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाकर कल्याणपुर पनकी रोड बिठूर रोड आदि का व्यापार सुव्यवस्थित कराने की आवश्यकता है और इसे आवश्यकता को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । कल्याणपुर क्षेत्र अधिकारी श्री दिनेश कुमार शुक्ला ने आए हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में ही इस जाम से आप लोगों को छुटकारा दिलाने का कार्य प्रमुखता के साथ किया जाएगा और जल्द से जल्द इस समस्या से निदान दिला कर व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान की जाएगी । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से नवीन मिश्रा राजीव द्विवेदी, पंकज गुप्ता, पवन बाजपेई, मणिकांत बाजपेई, सौरभ मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
सरोजिनी नायडू के चित्र पर माल्यार्पण कर आशा सिंह ने मनाया महिला दिवस
कानपुर । सपा ग्रामीण महिला अध्यक्ष आशा सिंह के नेतृत्व में सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय के नीचे सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर भारी संख्या में महिलाओं के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार सपा ग्रामीण महिला सभा अध्यक्ष आशा सिंह ने राष्ट्रीय महिला दिवस घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया । आशा सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार केवल गरीब महिलाओं का शोषण कर रही है ।योजनाओं के नाम पर केवल कागज़ी कार्रवाई हो रही है महिलाएं असुरक्षित हैं, पेंशन की समस्या बढ़ती महंगाई की समस्या ने घर का चूल्हा चौका सत्यानाश कर दिया है । बैंकों में धक्के ब्याज दर से घरेलू बचत को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और राजनीति में महिलाओं की अपेक्षा चिंताजनक है वही अखिलेश सरकार में महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन 181 और 1090 की व्यवस्था की गई थी । लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार महिलाओं के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए । इस अवसर पर सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटियार, राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव, मुमताज अहमद, महिला ग्रामीण अध्यक्ष आशा सिंह, महासचिव गायत्री देवी, रीता बहादुर सिंह, अरुण तोमर अपर्णा जैन अर्चना रावल सोमवती शंखवार, मंजू सचान, शाकीला बानो, तारा देवी अनुसूया गुप्ता उषा देवी नीलम प्रशांत, सोनी शुक्ला गुड्डन, आदि महिलाएं मौजूद रही ।
निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ,दवाएं भी मिलीं
कानपुर । शनिवार को धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ग्वालटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ । शिविर के दौरान 160 मरीजों को स्वाथ्य परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गयी ।
पूर्व की भांति क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि शिविर की जानकारी लोगों को हो सके तथा लोग शिविर का लाभ उठा सकें । संस्था कोषाध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि आज 160 मरीजो को देखा गया था । जांच के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गई । शशि प्रकाश ने बताया कि शिविर में लगभग 70 मरीजों की खून जांच, बीपी, सुगर, थाइराइड आदि की जांचे की गई एवं उन्हें दवाएं भी दी गयी । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० ए. पी. मौर्य ने मरीजों देख कर उन्हें खान पान व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तो वहीं जनरल फिजिसियन डॉ० अजय गौतम ने मरीजों को देखा और वातावरण परिवर्तन होने वाले बीमारियों से बचने के बारे में परामर्श दिया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि अनूप द्विवेदी एडवोकेट, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, लक्ष्मी, शुशांत, मनोज, किशन, शैला, बन्दना, निखिल व पूर्व पार्षद विनय कुमार आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 120
- 121
- 122
- 123
- 124
- …
- 330
- Next Page »