कानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. नीलम मिश्रा ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आगामी 14 फरवरी को गांधी प्रतिमा, फूलबाग में भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति जितने चिकित्सा से जुड़ी तमाम रिमाओं जैसे एलोपथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, सिद्धा 4 यूनानी आदि को बढ़ावा देने के बजाय इन सभी विधियों से मिश्रित (मिक्सीपैथी) चिकित्सा तैयार करना चाहती है, के विरोध में चिकित्सकों द्वारा उपवास का आयोजन किया गया है । कानपुर आई.एम.ए. के डॉक्टरों द्वारा किये जाने वाले इस सांकेतिक अनशन व विरोध का उद्देश्य आम जन के स्वास्थ्य पर सरकार की इस नीति से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. शिवाकांत मिश्र ने बताया कि इस क्रमिक अनशन का आयोजन आई एम.ए. हेड क्याटर के निर्देश पर पूरे देश में 1 फरवरी से 14 पारवरी तक विभिन्न शहरों में किया जा रहा है । इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर आई एमए चिकित्सकों के आलावा आई.एम.ए. की राष्ट्रीय व प्रादेशिक इकाई के प्रतिनिधियों को मी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है । चिकित्सा शिक्षा एक गुणवत्तापूर्वक शिक्षा होती है जिसमें सिकिररावा को अच्छा हुनर दिया जाता है एवं हर छोटी से छोटी विद्या को विज्ञान सम्मत तरीके से विकसित किया जाता है । महिने मेडिसिन पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित विद्या है जिसमें हर मर्ज का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाता है । यह विधा हर महामारी के नियन्त्रण में सक्रिय भूमिका निभाती है । देश में कोई नई दवा आनी हो, या नई तकनीक विकसित करनी हो या बीमारी को रोकने की लिए वैक्सीन तैय्यार करनी है, भीड मे मंतिसिन के रिसर्च से ही यह सम्भव हो पाता है । कोविड में जो भी नई दवा आयी हो, या अभी जो वैक्सीन आ रही हो आपने मॉडर्न मेडिसिन के चिकित्सकों का योगदान देखा होगा । इसी तरीके से इंडियन मेडिसिन को देश में वैज्ञानिक तरीके से विकासित किया जा सकता है । मॉडर्न मेडिसिन में खिचड़ी तंत्र लाने से पूरी विद्या का हास होगा और भविष्य में देश को उच्चस्तरीय इलाज मिलने में बहुत कठिनाई होगी । आपको विदित होगा कि भारतीय चिकित्सक पूरे विश्व में श्रेष्ठ चिकित्सक साबित हुए है । विदेशां में 50 प्रतिशत चिकित्सक भारतीय है आपने सुना होगा कि एक भारतीय चिकित्सक ने पहला फेफले का प्रत्यारोपण करने में सफलता पायी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हर विद्या को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की पक्षधर है । आईएमए सचिव डॉ.दिनेश सचान ने बताया की इस युद्ध को हमारे देश की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लड़ेगा ।
कोलकाता में नृत्य प्रस्तुत कर कानपुर का नाम किया रोशन
कानपुर । इंडी रॉयल क्वीन की संस्था के द्वारा मिस और मिसेज वेस्ट बंगाल, जे.डब्लू. मैरियट कोलकाता में आयोजित हुआ । जिसमें शहर की जानी मानी हस्ती डॉ.राखी बाजपेई निर्णायक मंडल में शामिल हुई । इस प्रतियोगता में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता और सेलेब्रिटी होस्ट अमन यत्न वर्मा शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टेंस रोली त्रिपाठी भी शामिल हुई । डॉ. राखी बाजपेई ने सभी प्रतियोगियो को नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया और अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया सब की जबान पर वाह-वाह के बोल एवं सब ने ताली बजाकर नृत्य का स्वागत किया साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मनोबल बढ़ाया कहा कि ऐसी कला ना कभी देखा था ना ऐसा देखने को मिलेगा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच झूम उठा ।
आत्मरक्षा सात दिवसीय शिविर का समापन, प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने छात्राओ को अपना शुभ आशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है, बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है । इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता है, जैसे कि कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता साथ ही साथ व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व है । विजय कुमार कराटे एक्सपर्ट ने बताया कि सात दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन में एनडी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सिखाया जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को दिए गए । इस शिविर में विजय कुमार,कराटे एक्सपर्ट, मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थे, जिन्होंने छात्राओ को शारीरिक शोषण का सामना करने के लिए जागरूक किया और शोषण से बचने के लिए बहुत सी आधारभूत तकनीकों का सुझाव देते उनका उपयोग करना बताया । उन्होंने सूर्य नमस्कार, एल्बो हुए स्ट्राइक और हील पाम स्ट्राइक आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओ को प्रशिक्षित भी किया जिससे वह मुश्किल परिस्थितियों का दृढ़ता के साथ सामना कर सके । विजय कराटे क्लासेज की टीम मेम्बर मिस सरगम, जुम्बा एक्सपर्ट, ने छात्राओ को जुम्बा और एरोबिक्स सिखाया ताकी छात्राओ मे शारीरिक और मानसिक मजबूती आये । इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक छात्राओं ने सक्रीय रूप से प्रतिभाग किया ।
सरकार व अधिकारी मिल कर दुर करें पुलिस महकमें का भ्रष्टाचार-वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 17 फरवरी को शिक्षक पार्क परेड से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाल कर विकलांग उत्पीडन के खिलाफ व विकलांग व्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने की मांग करेगी ।
14 को शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में पार्टी आम सभा आयोजित कर आन्दोलन को अन्तिम रूप देगी । यह निर्णय आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार व पुलिस प्रशासन से पुलिस महकमें का भ्रष्टाचार दूर करने की मांग की है ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह, कान्ति देवी कुशवाहा, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
समाजवादियों ने फैक्टरियों पर 8 गुने टैक्स का विरोध कर ज्ञापन सौपा
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों द्वारा कानपुर की औद्योगिक इकाइयों से 7 से 8 गुना हॉउस टैक्स लेने के विरोध में नगर आयुक्त कानपुर अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग पहुंचे ।पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों से 3 गुने की जगह 7 से 8 गुना टैक्स लेने के खिलाफ नगर निगम गेट पर बैठ कर सत्याग्रह किया । उसके बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया की कानपुर को प्रदेश की औद्योगिक राजधानी माना जाता है । आज भी प्रदेश में सबसे ज़्यादा टैक्स कानपुर से जाता है पर बेहद दुख की बात है की नियम और आश्वासन के बावजूद कानपुर की औद्योगिक इकाइयों से 8 गुना हॉउस टैक्स वसूला जा रहा है,जबकि इसके लिए कई बार आश्वासन दिया गया व नियम भी बना की टैक्स तीन गुना ही देना होगा । पर इसके बावजूद नगर निगम लगातार 8 गुना टैक्स औद्योगिक इकाइयों से वसूल रही है । कानपुर के पनकी, फजलगंज,दादानगर में कई हज़ार औद्योगिक इकाइयां हैं ।सरकार ने घरों की अपेक्षा औद्योगिक इकाइयों का तीन गुना तक ही हाउस टैक्स किया था पर बावजूद इसके नगर निगम सात से आठ गुना टैक्स वसूल रहा है । जिस तरह नगर निगम आवासीय भवनों में हर साल डिपरिसीएशन की गणना करता है,उस तरह औद्योगिक इकाइयों का नहीं करता । इसके अलावा उद्योगों में आवश्यक रूप से छोड़े गए ओपन लैंड की गणना भी टैक्स निर्धारण में नगर निगम कर लेती है जो कि न्याय संगत नहीं है । नवम्बर 2020 में मुख्यमंत्री ने 15 दिन में मामले के निस्तारण का निर्देश दिया था पर अभी तक मामले में जूं नहीं रेंगी । ज्ञापन में आगे कहा गया की इस सात से आठ गुना हाउस टैक्स की वजह से कानपुर के उद्योगों को समस्याएं आ रही हैं । इस संकट के दौर में टैक्स अधिक होगा तो राष्ट्रीय व अंतराष्टीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक उत्पाद कैसे बनाए जाएंगे कैसे उद्योग बढ़ेगा, व्यापार बढ़ेगा और रोजगार बढ़ेंगे लागत जितनी अधिक होगी संकट हर मामले में उतना ही बढ़ेगा । लॉक डाउन के बाद तो उद्योगों को मदद मिलनी चाहिए न कि ज़्यादा टैक्स की मार । पहले ही महंगी बिजली व खराब संसाधनों की वजह से 4 साल से कानपुर ठप्प है और गलत टैक्स लगाकर समस्याएं बढ़ाई ही जा रही हैं । समाजवादी व्यापार सभा आपसे मांग करती है की तय नियम अनुसार ही हाउस टैक्स औद्योगिक इकाइयों से लिया जाए और साथ ही टैक्स निर्धारण भी सही तरीके से हो । अखिलेश यादव की सरकार में व्यापार को प्रोत्साहन दिया जाता था पर भाजपा के शासन में व्यापारियों की जमीनी समस्याओं को नज़रंदाज़ किया जाता है जिसका खामियाजा व्यापारी समाज और पूरा प्रदेश भुगत रहा है । ज्ञापन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही की मांग की गई नगर आयुक्त ने कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, महानगर उपाध्यक्ष बॉबी सिंह,ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन, मनोज चौरसिया,दीपू श्रीवास्तव,शेषनाथ यादव, शुभ महेश्वरी,राम गुड्डू यादव,हरप्रीत सिंह बंटी,रचित पाठक, मो0 इरशाद,छोटू खान,नीरज आदि थे ।
उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत
कानपुर । आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर शहंशाह ए हिन्दोस्तां अता ए रसूल हिन्दल वली सुल्तान उल हिन्द हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ के सलाना उर्स मुबारक जो कि 19 फरवरी को होना है । जिसपर राजस्थान सरकार ने रोक लगाकर आस्था पर चोट की है जिससे ख्वाजा गरीब नवाज़ के प्रति आस्था रखने वाले सभी समुदायों की भावनाएं आहत हुई हैं ।
हाशमी ने पत्र में मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह किया है कि सम्प्रदाय सौहार्द का केन्द्र और हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर होने वाले उर्स मुबारक पर लगाई रोक को तत्काल हटाया जाए एवं ज़ायरीनों को कोविड-19 के नियमों के अनुसार हाज़री करने की अनुमति दी जाए वरना सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाएगी और आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा ।
प्रसपा कानपुर ग्रामीण लोहिया वाहिनी चली गांव गांव पाव पाव
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम कप्ली काशीराम कॉलोनी गंभीरपुर रतनपुर गांव में संपर्क किया गया । साथ ही साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव दिए गए निर्देश अनुसार की गई बात की सरकार आने पर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता को लेकर जनता से फार्म भी भरवाए गए आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करके 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनानी है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदू यादव संध्या त्रिवेदी विनोद तिवारी संगीता श्रीवास्तव काली दिन वर्मा डॉक्टर विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
महंगी दाल महंगा तेल ये देखो मोदी का खेल-सपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान के नेतृत्व में नरोना चौराहा माल रोड पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । जिसमें समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी अपने साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर नगर अध्यक्ष का समर्थन किया । उजमा सोलंकी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि महंगी दाल, महंगा तेल यह देखो मोदी का खेल भाजपा सरकार ने गरीब इंसान का जीना मुहाल कर दिया है । आए दिन गैस बढती कीमतें, महंगी डालें, महंगे तेल से गरीब की पहले से ही कमर टूटी हुई थी और महंगाई बढ़ाकर गरीब का जीना मुश्किल कर दिया है । समाजवादी पार्टी महिला सभा भाजपा सरकार का विरोध करती है । विरोध प्रदर्शन में महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत मानू, मुमताज मंसूरी, सिमपल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
रेडमिल बिज़नेस मॉल, बाज़ार में एक हाई टेक माइक्रो एटीएम लांच
कानपुर । रेडमील माइक्रो एटीएम हर मर्चेंट और यूजर्स की जरूरत पर खरा उतरेगा । बाजार मे उपलब्ध मौजूदा पीओएस डिवाइसेज बैंक द्वारा 6 से 8 हज़ार रुपये में दी जा रही है और उसके बाद मासिक किराए भी देना पड़ता है । Redmil माइक्रो एटीएम डिवाइस मात्र 2900₹ में बाज़ार में उपलब्ध है, और वो भी जीवनभर । माइक्रो एटीएम का लॉन्च मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री “सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरुण पाठक एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी के कर कमलों द्वारा हुआ । रेडमील माइक्रो एटीएम डिवाइस कम्पनी के पार्टनर रिटेलर अपने कस्टमर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है साथ ही अपने कस्टमर को कैश विदड्रॉ की भी सेवाएं दे सकते है । जिसमें ग्रहक और रिटेलर का कोई चार्ज नही लगेगा साथ ही रिटेलर को 4 रुपये से लेकर 10 रुपये तक का कमीशन अलग से मिलेगा । यह उन यूज़र्स की मदद करेगा जिनको कैश की जरूरत है ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंक एटीएम न होने या ख़राब पड़े एटीएम के कारण असुविधा होती है अब वैसे ग्राहक जिन्हें कैश की जरूरत है वे केवल हमारे मर्चेंट के पास जाकर तत्काल पैसे प्राप्त कर सकते जितना पैसा आप मर्चेंट को ट्रांसफर करेंगे उतना पैसा वह आपको कैश दे देगा
यह सर्विस न सिर्फ लोगों को कैश पाने में मदद करता है बल्कि मर्चेंट को भी बार-बार बैंक जाकर कैश जमा करने की असुविधा से बचाता है । इसके लिए कस्टमर या मर्चेंट से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ।
बता दें कि अभी बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की एक महीने में संख्या निर्धारित कर रखी है । इससे ज्यादा बार कैश निकालने पर कुछ चार्जेज कस्टमर्स को देने होते हैं । वहीं एटीएम कार्ड जो बैंकों द्वारा इश्यू किया जाता है उसका भी 100 से 150 रुपये के लगभग सालाना चार्ज भी बैंक लेते हैं । ऐसे में रेडमील माइक्रो एटीएम का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर ने विशेष सभा का आयोजन किया
कानपुर । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा लगातार 55 वर्षो से होती चली आ रही ईस्टर डॉन सर्विस आराधना सभा के आयोजन के लिए कानपुर के सभी चर्चां एवं मसीह समाज के प्रमुख लोगों के साथ विशेष सभा का आयोजन क्राईस्टचर्च स्कूल हॉल में दोपहर 2:30 बजे से किया गया । जिसमें शहर के सभी चर्चों के पादरीगण एवं विभिन्न क्रिश्चियन स्कूलों के प्रिंसिपल एवं मैनेजर एवं मसीह समाज के कई एक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए । आए हुए सभी लोगों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने किया । सभा की शुरूआत शहर के वरिष्ठ पादरी पादरी एस.पी.लाल जी की प्रार्थना से हुई । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के महासचिव डॉ. सी. डेनियल जी ने लोगों को बताया कि यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर लगातार 55वर्षों से ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी हम इस आराधना सभा का आयोजन करेगे । इस वर्ष भी हम 56वीं ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन 4 अप्रैल सुबह 3 बजे से करेगे उन्होंने बताया कि लगातार 40 दिनों में पूरे शहर के मसीह समाज के लोगों के घरों में आराधनायें होगी ताकि लोग इस ईस्टर डॉन सर्विस में आ सके व अपने बुजुर्गों के इस परम्परा को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सके। 56वीं ईस्टर डॉन सर्विस के सफल आयोजन के लिए सभा में सभी की सहमति और सलाह से विभिन्न कमेटियों को जैसे स्टेज कमेटी, वालण्टिर कमेटी म्यूजिक कमेटी, अशसर्स कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी फाइनेंस कमेटी आदि लगभग 150 लोगों की कमेटी को बनाया गया ताकि उस दिन लोग आसानी से आराधना में सम्मिलित होकर प्रभु यीशू मसीह के जी उठने के पर्व ईस्टर (पुनरुत्थान दिवस) को मना सके और हमारा मसीह समाज एकता भाई चारे के साथ प्रभु यीशू मसीह की महिमा और उसके कार्यों में आगे बढ़ सके और हमारा पूरा शहर के सभी धर्मों एवं समाज के लोगों के बीच शान्ति व भाई चारे के साथ हमारा शहर उन्नति करता जाये । प्रमुख रूप से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ. सी डेनियल, पादरी जॉनसन डी एस, पादरी एस.पी. लाल, पादरी सैमुअल सिंह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, रूही एनसन, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी प्रदीप राव, पादरी संजय एल्विन, पादरी संजय राज सिंह, पादरी राकेश मसीह, पादरी हनन्या पानी, पादरी साजू एलियास, पादरी जगराम सिंह, पादरी रानू सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 121
- 122
- 123
- 124
- 125
- …
- 330
- Next Page »