कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर में विशाल धरने के माध्यम से देश व प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है जब-जब देश में भाजपा सरकार सत्ता में आयी है तब तब देश व प्रदेश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा है । इस समय जनता की रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं वर्तमान में पेट्रोल 86 रूपये प्रति ली०, डीजल 78 ली0 गैस सिलेन्डर 758 रूपये प्रति सिलेन्डर, कडूवा तेल 160 रूपये प्रति किलो, रिफाइन्ड 140 रूपये प्रति लि0, उर्द की दाल 160 किलो, मूंग की दाल 120 रूपये किलो, चना की दाल- 100 रूपये किलो, दाल 120 रूपये, आटा 26 रूपये बिक रहा है । इस बढ़ती बेतहाशा महंगाई में देश व प्रदेश की जनता को अपने परिवार लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया । मध्यम वर्गीय परिवार व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली जनता इस महंगाई में बहुत परेशान हैं । महंगी शिक्षा के कारण गरीब जनता के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं । वही शिक्षा का राजनीतिक करण होने से दबे कुचले, शोषित पीड़ित, मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं । पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से माल भाड़े की ढुलाई में लगातार वृद्धि के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है । बिजली महंगी होने से छोटे-छोटे कुटीर उद्योग बन्दी की कगार पर पहुंच गये हैं जी0एस0टी0 ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। मध्यम वर्गीय व गरीब जनता को अपने परिवार के भरण पोषण करने में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । इस बढ़ती महंगाई में व्यापार व रोजगार न होने के कारण पढ़े लिखे नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं । आज देश व प्रदेश का किसान नौजवान मजदूर मध्यमवर्गीय गरीब जनता बढ़ती महंगाई से बहुत परेशान हैं ।लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई में रोक लगाने में असफल साबित हो गई है । भाजपा सरकार में निजीकरण एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है । धरना प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, पूर्व अध्यक्ष फजल महमूद, महासचिव अभिषेक गुप्ता, सैफ चिश्तिया, रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अरशद दद्दा, मोहम्मद निजाम कुरेशी, महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फौजी उस्मानी, शाहनूर, शाहीन फातिमा, पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
मंज़रे इस्लाम मे लगा आखों का कैम्प, 136 ने कराई आखों की जांच 13 का होगा आपरेशन
कानपुर । आज मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मंज़र ए इस्लाम द्वारा कासिम नगर में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 136 लोगों दवा, 13 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना शोएब मिस्बाही ने किया । कैम्प के संयोजक मोहम्मद मेराजउद्दीन, रहे ।
मुख्य अतिथि एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से आज मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मंज़रे इस्लाम में निशुल्क कैम्प लगाकर जांचे और दवा वितरण की गयी है ।
आज कासिम नगर में लगे शिविर में 13 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 12 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर मौलाना शुएैब मिस्बाही, मुफ्ती अशरफ मिस्बाही, क़ारी अब्दुल अलीम बरकाती,मौलाना हस्सान क़ादरी, हाजी इश्तियाक़ बरकाती, मोहम्मद फारूक़ बरकाती, डॉक्टर मुदस्सिर जमाल, हाफिज़ सिराज, शानू भाई, एजाज़ भाई, मास्टर विक्रांत, हयात ज़फर हाशमी, आदिल कुरैशी, यूसुफ़ मंसूरी, फैसल मंसूरी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान को दी गयी तिकोनिया पार्क (पोखरपुर लाल बंगला) की जिम्मेदारी
ओम जन सेवा संस्थान को दी गयी तिकोनिया पार्क (पोखरपुर लाल बंगला) की जिम्मेदारी
कानपुर सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) व उनकी टीम को नगर निगम द्वारा दिया गया पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी संस्था की होगी नगर निगम के सहयोग से अब संस्था पर्यावरण संरक्षण में अब अपनी अहम भूमिका निभाएगी और अधिक सुदृढ़ और सुरक्षित रखते हुए प्रकृति को हरा भरा बनाने की पूरी तैयारी कार्य योजना के साथ अब संस्था संभालेगी अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी ने जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए नगर निगम का आभार भी व्यक्त किया।
जौहर एसोसिएशन का निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन कानपुर दक्षिण द्वारा सब्जी मंडी तिरहा विजयनगर में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 344 लोगों दवा,31 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया। कैम्प के संयोजक यूनुस मंसूरी, यूसुफ़ मंसूरी दक्षिण अध्यक्ष व हामिद खान, रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में विगत 4 वर्षों से जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है।
आज विजय नगर में लगे शिविर में 31 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 11 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा यूसुफ़ मंसूरी,हामिद खान, यूनुस मंसूरी, जौहर अली अन्सारी, फिरोज़ मंसूरी राजा, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मेहराब अन्सारी, शहनावाज़ अन्सारी, रमेश कटियार, मंसूर मंसूरी, नूर जहां, अन्जुम, गजेंद्र कुमार शुक्ला फैसल मंसूरी, सरफराज हसन सलाहुद्दीन अन्सारी, राज बहादुर दीक्षित आदि मौजूद थे ।
भाजपा सरकार अन्नदाताओं का कर रही अपमान:हेमलता शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने भाजपा सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अन्नदाताओं का कर रही अपमान भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार किसान 3 काले कानून के विरोध में अपने हक के लिए लड़ रहे हैं ना जाने कितनों की जाने चली गई लेकिन किसान अपने हक के लिए लड़ रहा है । सरकार की दोहरी नीति सामने दिख रही है प्रदर्शन में जो नेता दल समर्थन दे रहे हैं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा रही है । भाजपा सरकार ऐसा कभी नहीं हुआ विपक्ष की बात पर सरकार सोच विचार करके निर्णय लेती है लेकिन मोदी सरकार तुगलकी फरमान जारी करके किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही है । किसानों पर अत्याचार कभी पानी बंद कर देना, सड़कों पर किले, कटीले तार बिछाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया किसानों के प्रदर्शन से केंद्र सरकार डर रही है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा ऐसी भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध करती है ।
यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया संग़ठन पदग्रहण समारोह
कानपुर । यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल की संग़ठन के मनोनयन को लेकर सत्य एजेंसी हॉल, यशोदानगर में हुई आम सभा मे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ नीरज शुक्ल पुनः अध्यक्ष ,दिनेश तिवारी वरिष्ठ महामंत्री ,कोषाध्यक्ष प्रेमकृष्ण गुप्ता बल्लू ,महामंत्री शैलेंद्र सिंह सेंगर व संगीत तिवारी और संग़ठन महामंत्री सुरेश मिश्र सहित कुल 28 पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ । यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल की संग़ठन के चुनाव या मनोनयन को लेकर सत्य एजेंसी हॉल,यशोदानगर में हुई आम सभा मे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ ।
आम सभा मे मौजूद सभी व्यापारियों ने आपस से सर्वसम्मति बनाकर कमेटी बनाने को सहमति दी । संग़ठन मंत्री शुभम मिश्र,संजय जायसवाल व ऋषभ बाजपेई बनाये गए , इस तरह कुल 28 पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ ।यशोदानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य सरंक्षक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपने सम्बोधन में सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों की हर समस्या में हम सब साथ खड़े है और व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा नही होने दिया जाएगा ।
यह भी तय हुआ कि अध्यक्ष,वरिष्ठ महामंत्री,कोषाध्यक्ष,दोनों महामंत्री,संग़ठन महामंत्री की छह सदस्यीय कमेटी संग़ठन का विस्तार करने के अलावा युवा इकाई का भी गठन करवाएगी । आम सभा मे प्रमुख रूप से बर्रा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन अग्निहोत्री व महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी, नौबस्ता उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री आनंद शुक्ल ,अतुल ठाकुर आदि भी मौजूद थे ।
विधायक ने गुरुद्वारे में जरूरतमंदों हेतु शव डीप फ्रीजर भेंट किया
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गरीबों एवं जरूरतमंदों हेतु एक डीप फ्रीजर (शव रखने वाला फ्रीजर) समाज को निशुल्क सेवा देने हेतु,काली मठिया शास्त्री नगर गुरुद्वारे को समर्पित किया । विधायक ने आम लोगों एवं अपने कार्यकर्ता बंधुओं से अपील करी कि,पहले तो ईश्वर करें कि,किसी भी परिवार में, इसकी आवश्यकता ना पड़े । लेकिन यदि आवश्यकता होती है,तो लोगों को,निशुल्क यह उपलब्ध होगा । इसका संचालन “शास्त्री नगर काली मठिया गुरुद्वारे” से संचालित होगा । यह उसी प्रकार से निशुल्क होगा, जिस प्रकार से एक एसी शव वाहन(पूर्णतया निशुल्क) लोगों को/जरूरतमंदों को,शव को,घाट तक ले जाने के लिए, गरीबों की सेवा हेतु समर्पित किया गया है । उसी प्रकार से यह भी सेवा का कार्य, ईश्वरी रूप में आज समर्पित किया गया है । इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद मनजीत सिंह एवं दीपक सिंह आदि थे ।
यात्रा गांव गांव प्रसपा जन के पाँव में शिवपाल सिंह यादव की नीतियों को बताया गया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बायपास चौराहा कानपुर नगर से प्रशस्थान शिवपाल संदेश यात्रा गांव गांव प्रसपा जन के पाँव के तहत मोहम्मदपुर, बिहारीगंज, लक्ष्मी नगर, मैनावती नगर, अली मुल्लाह नगर, ध्रुव नगर, ब्रह्म नगर गांव के हर घर मे जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों को बताया गया । ग्रामवासी नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं गांव भ्रमण में शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव आकाश प्रजापति राम बहादुर पासवान, शिव कुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति, सुरेश कुरील, रामखिलावन निषाद, दीपक प्रजापति, राजू शर्मा, विनोद दीक्षित, प्रदीप कुमार यादव, रजनीश यादव, मोना गौतम, महेश अवस्थी, बादशाह यादव, महिंद्र व सभासद बिठूर शैलेंद्र यादव, मिथुन वर्मा, अजीत यादव, अनुपम यादव, सुनील कुमार गौड़ कमल गौढ़ रूप नारायण निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।
भारत आजाद मंच ने चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग
कानपुर । भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कानपुर में जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर भारतीय आजाद मंच के पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने के लिए ज्ञापन दिया । मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जब देश गुलाम था तब आजाद जी ने देश को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए आज हम सभी देशवासियों का फर्ज है कि उनको भारत रत्न दिलाने में सहयोग करें । मंच के प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी ने कहा कि हम जल्द ही एक क्रांतिकारी नमन यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे जो देश की सबसे बड़ी क्रांतिकारी नमन यात्रा होगी अभी तक 20 से अधिक जिलों में राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा चुका है आगे भी राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की मुहिम जारी रहेगी । भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी ने बताया कि 25 फरवरी से बदरका आजाद जी की (जन्मस्थली )से शहीद नमन यात्रा की शुरुआत होगी इस मौके पर सुधीर मिश्रा राहुल त्रिवेदी विकास त्रिपाठी सुरेश साहू आदित्य साहू गौरव यादव सुभाष मिश्रा शिवप्रताप परिहार अमरदीप भदौरिया रितिक साहू रवि शुक्ला शुभम त्रिपाठी अर्जुन भट्ट आदि लोग मौजूद रहे ।
सीमा सुरक्षा बल के जवान सौरभ के परिवार से मिले प्रसपाई
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया के नेतृत्व मे चौबेपुर के मालव गांव मे हुई दर्दनाक घटना सीमा सुरक्षा बल के जवान सौरभ उर्फ सोनू कठेरिया के पिता नन्हा कठेरिया व पत्नी से मुलाकात की परिवार ने बताया कि कुछ गांव के अराजक तत्वों द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2021 को गांव की अराजक तत्वों द्वारा पीट पीट कर घायल किया गया । जिसकी मृत्यु उपचार के दौरान दिनांक 30 जनवरी 2021 को हो गई है जिसमें 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है । सोनू कठेरिया की शादी 6 माह पूर्व हुई थी ।प्रतिदिन मंडल ने परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया तथा थाना प्रभारी चौबेपुर से कार्रवाई की रिपोर्ट ली गई । यह घटना बिंदुवार रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भेजी जाएगी । इसके पश्चात विधानसभा बिल्हौर के संगठन के साथ बैठक आयोजित की गयी एवं राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के कार्यक्रम की तैयारियों पर समीक्षा व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जोनल प्रभारी शिवकुमार कुमार बेरिया प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी स्वामी विधानसभा अध्यक्ष जगरूप सिंह यादव जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे, ए के सिंह, विवेक प्रजापति, शिव कुमार प्रजापति, विवेक सविता, विकास बर्मा, सुरेश कुरील, महेश अवस्थी, जितेंद्र कठेरिया आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 122
- 123
- 124
- 125
- 126
- …
- 330
- Next Page »