कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमीशनर डॉक्टर राजशेखर अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप द्वारा किया गया । सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह का पुष्प गुज से स्वागत किया मुख्य अतिथि डॉक्टर राजशेखर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सब शिक्षित छात्राओं के प्रयास से यातायात के प्रति जन जागरूकता आएगी । उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की अपर नगर आयुक्त प्रथम नगर निगम कानपुर में अपने संबोधन में सभी छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए उत्साहित किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा स्वरूप ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें भी प्रकृति के नियमों की तरह यातायात संबंधी नियमों से बंधे रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन दुर्घटनाओं से दूर रहे डॉ प्रीति त्रिवेदी प्रभारी दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने दिशा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षों में संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण देते हुए कानपुर महानगर में हमारे महाविद्यालय द्वारा यातायात जागरूकता में सहयोग का वर्णन किया और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जोर देते हुए छात्राओं की सहभागिता की प्रशंसा की डॉक्टर नीलम चौहान ने गत वर्ष में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा किए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया महाविद्यालय की समस्त शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया ।
कम्प्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन
कानपुर । जी0 एन0 के0 इंटर कॉलेज, सिविल लाइन में आज कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें रोटरी क्लब इन्डस्टियल के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिनेश शुक्ला ने फीता काट करके उद्घाटन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर के द्वारा गरीब छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मदद मिलेगी । रोटरी क्लब इन्डस्टियल के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को 6 माह की निशुल्क शिक्षा दी जायेगी । गरीब कन्याओं के लिये सिलाई, बुनाई, काफ्ट की टेनिग की भी सुविधा दी जायेगी । बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जायेगी । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को सीखा करके बच्चों को माता पिता के हाथों को मजबूत किया जाएगा । मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह अवधेश कटियार ने दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीतू महेश्वरी, ऊषा अग्रवाल, अल्का भार्गव, नमिता सेठ, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, सुधा सिंह, राजेन्द्र पाल, अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला, अजय मिश्रा, भगवत जोशी, गोल्डी द्विवेदी मौजूद रहे ।
व्यापारियों ने भरी हुंकार 22 में बनाएंगे अखिलेश सरकार
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रमीण इकाई की कार्यकारिणी घोषणा व स्वागत समारोह का आयोजन सपा कानपुर ग्रामीण कार्यालय में हुआ । जिसमें सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया ।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कानपुर ग्रामीण कार्यकारिणीं की घोषणा की । मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण सपा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने सभी को मनोयन पत्र सौंपते हुए बाज़ारों,कस्बों व ग्रामीण अंचल में समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम करने की अपील की । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा की व्यापरियों को नफरत की राजनीति से ज़्यादा अब काम की राजनीति पसंद है । इसलिए व्यापारी भाजपा सरकार को बदलकर 2022 में अब अखिलेश सरकार बनवाएंगे । व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही विकल्प है । सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा की व्यापारियों की समस्याओं के लिए समाजवादी व्यापार सभा निरन्तर संघर्ष कर रही है और छोटे मध्यमवर्गीय व्यापारी सपा को ही विकल्प के रूप में देखने लगे हैं । व्यापारी अपनी शक्ति को पहचानें व एकजुट होकर एक दूसरे के हितों की लिए कार्य करें जिससे कानपुर के व्यापारियों को इंसाफ मिल सके । संचालन कर रहे प्रदेश सचिव व्यापार सभा संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं की जीएसटी की विसंगतियों को दूर किया जाये पर सरकार सुन नहीं रही । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की ग्रामीण का व्यापारी अपराध,इंस्पेक्टर राज,महंगाई, जटिल कर प्रणाली से पीड़ित है और संवेदनहीन सरकार से मुक्ति चाहता है । कानपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,सुरेश गुप्ता,प्रदीप वाल्मीकि समेत वरिष्ठ समाजवादियों ने भी संबोधन किया । नई कार्यकारिणीं में इमाममुद्दीन इदरीसी महासचिव,आयुष यादव कोषाध्यक्ष, शशि प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी,शेषनाथ यादव,सुभाष गुप्ता,अमित यादव,जगदीश यादव,प्रांशु कटियार,राहुल यादव सभी उपाध्यक्ष,मेराज खान कल्याणपुर अध्यक्ष,अमर सिंह यादव बिठूर अध्यक्ष,प्राणेश पांडे बिल्हौर अध्यक्ष,चांद खान घाटमपुर अध्यक्ष,धर्मेंद्र कुमार महाराजपुर अध्यक्ष घोषित हुए ।
निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश करने को लेकर ज्ञापन
कानपुर । गरीब नवाज़ उर्स पर अवकाश को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कानपुर नगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
प्रतिनिधि मंडल में काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही और इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े अवकाशो को भी रद्द कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । जिसमें गरीब नवाज़ के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मज़हब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराज़गी है ।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा मरकज़ी व सूबे की सरकार को देश व प्रदेश की आवाम की भावनाओं का ख्याल रखतें हुए इसी वर्ष 19 फरवरी, 2021 पीएम से राष्ट्रीय अवकाश व मुख्यमंत्री से निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक करने का ऐलान की घोषणा करने की मांग की व इसी से सम्बन्धित पीएम व सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ज्ञापन को आज ही कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, कारी तय्यब कादरी, महबूब आलम खान, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ अबरार, मौलाना जियाउर्रहमान, कारी मतलूब अहमद, हाजी सलाउद्दीन, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ शबनूर, कारी एहसान, मौलाना हसन रज़ा, मौलाना हनीफ, शहनवाज़ कादरी, निज़ाम कुरैशी, डा० निसार सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, एजाज़ रशीद,इस्लाम खान आदि लोग मौजूद थे ।
सपा लोहिया वाहिनी ने निजी करण की अर्थी निकाली किया प्रदर्शन
कानपुर । बंद करो अत्याचार जीने दो जनता को भाजपा सरकार कानपुर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे के नेतृत्व में यशोदा नगर बाईपास पर सरकारी विभागों को निजी करण करने के विरोध में निजी करण की अर्थी निकाली गई । दीपक खोटे ने विरोध जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा द्वारा लगातार आरक्षण से छेड़छाड़ व संविधान को बदलाव करती जा रही है । आमजनमानस अत्यधिक परेशान है जनता में रोष व्याप्त है जो सरकारी नौकरी करते हैं अब विभाग को निजीकरण करने से वह बहुत परेशान है छटनी भी हो रही है तमाम सरकारी विभागों सुविधाएं खत्म होती जा रही है । यह समझ नहीं आ रहा आम जनमानस कैसे जिएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाकर दीक्षित सुमेश, राम शिवम मौर्य, राजू सोनी, नवीन, हिमांशु यादव, सुमन यादव,प्रिंस वर्मा आदि लोग रहे ।
अमनो अमान के प्रतीक पूर्व शहर क़ाज़ी कानपुर श्रद्धांजलि दी गई
कानपुर, अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार कुली बाजार के राईन हाल में शहर के अमन व सौहार्द के प्रतीक रहे शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी अलैहिर्रमा व मरहूम अनवर महबूब खान की याद में मुशायरा/ व कवि सम्मेलन शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में कुल हिंद जमीयतुल अवाम के बैनर तले आयोजित किया गया ।
जिसमें शहर के नामवर शोरा व उलमाए किराम ने अपने कलाम के जरयह शहर क़ाज़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व शहर क़ाज़ी साहब व उनके साथी अनवर महबूब खान के कारनामों को याद करते हुए कहा कि जब भी शहर में हालात बिगड़े शहर क़ाज़ी साहब और अनवर साहब सबसे आगे आकर अमनो अमान के लिए फिजा हमवार करते नजर आए हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता अखंडता के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किए उनकी सोच थी कि सभी धर्मों के लोग आपस में मेल मोहब्बत के वातावरण में स्वतंत्र होकर अपने अपने धर्मों की मान्यताओं के अनुसार ज़िन्दगी गुजारे सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें ताकि सुंदर वातावरण स्थापित हो सके इसके लिए उन्होंने तमाम धर्मों के संगठनों के साथ काम भी किया इसी लिए आज उनके जाने से हर किसी की आंखों में आसूं है चाहे वह जिस धर्म का मानने वाला हो ।
हमें चाहिए कि हम उनके मिशन अमनो मोहब्बत को आम करें एकता अखंडता के लिए काम करें और हर धर्म के अनुयायियों से प्रेम की भावना जगाए । यही शहर क़ाज़ी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही शहर काजी नूरी साहब के उत्तराधिकारी शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में शहर में अमन व अमान बहाल रखने में हर मौके पर काम किया जाएगा । इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शहर काजी के प्रवक्ता महबूब आलम खान मुफ्ती शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मौलाना नौशाद रजा, अजहरी मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती रफी अहमद, शायर शब्बीर कानपुर, शायर शादाब राजधानवी, शायर जमीर जायसी, कवि गुरु प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ हरनारायण मिश्रा, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना हाफिज शबनूर, हाफिज फिरोज, मौलाना हनीफ मौलाना जका उल्ला, कारी एहसान, अखलाक अहमद डेविड, इस्लाम खान आजाद, डॉ निसार सिद्दीकी, जियाउल हसमत, मोहम्मद इमरान, मौलाना आसीरुद्दीन, मौलाना अली, कारी साबिर हुसैन, अयाज चिश्ती, शाहरुख खान एडवोकेट, राजा खान, वसीम खान, फैजान गनी आदि थे।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सुशील वर्मा को प्रदेश संगठन सचिव व मनीष कुमार सोनी को जिला अध्यक्ष घोषित किया
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित सविता ने आज सुशील वर्मा को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी युवा मोर्चा का संगठन सचिव व मनीष कुमार सोनी को युवा मोर्चा कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया ।
मनोनयन का प्रमाण पत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में एक सादे समारोह में सौंपा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा की हम आशा करते हैं की दोनों पदाधिकारी पार्टी में निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राजनैतिक भागीदारी के मिशन को आगे बढायेगे ।
प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहित सविता ने कहा की पार्टी पुरे प्रदेश में युवाओं को पार्टी से जोड कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है ।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मिश्रा ने कहा की हम मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं की दोनों पदाधिकारी पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे । इस अवसर पर कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कांति देवी कुशवाहा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह कुशवाहा, अरविन्द सिंह, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, पवन राने आदि मौजूद थे ।
सर्वधर्म सद्भाव समाज को एकजुट करने का लक्ष्य-नागरिक मंच
कानपुर । नागरिक मंच के तत्वाधान में सद्भाव मौन धरना महात्मा गांधी प्रतिमा फूल बाग में किया गया । जिसका उद्देश्य देश व नगर में सद्भाव की वातावरण बनाना । मौन धरने में सभी धर्म गुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया । यह पहला मौका है कि सभी धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया तथा धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर किसानों की भी चिंता की । धरने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे कानपुर में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ की जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि किसानों की मदद कराने वास्ते जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा और जो सहयोग होगा वह हम लोग सब लोग करेंगे ।
देश,शहर में समय-समय पर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है और नगर के नागरिक चाहते हैं कि कानपुर में सदभवना बनी रहे और जो लोग नगर में संप्रदायिकता कराना चाहते हैं उनकी मंशा नहीं चलने दी जाएगी ।
गणेश शंकर विद्यार्थी ,मौलाना हसरत मोहनी ,लव-कुश की धरती, गुरु तेग बहादुर की तपोभूमि, पर सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ।
धरने की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता संयोजक कानपुर नागरिक मंच ने किया तथा संयोजन छोटे भाई नरोना ने किया धरने में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमिताभ बाजपेई हरमिंदर सिंह लॉर्ड, धनीराम बौद्ध, पासटर जितेन्द सिंह, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद उस्मान ,अरविंद राज स्वरूप, दीपक मालवीय, जगदंबा भाई, जय नारायण गुप्त भारती ,अशोक तिवारी, मदन भाटिया ,कामरेड नीलम तिवारी, मोहम्मद वशी उमाकांत ,आर पी कनौजिया आदि प्रमुख थे ।
दर्जी बिरादरी का सम्मेलन 14फरवरी को होगा
कानपुर । दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरिसिया, सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट के मीडिया प्रभारी मो० वसीम इदरीसी ने बताया कि दिनांक 7/2/21 को 2 बजे दिन में अंजुमन इदरिसिया कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंज़िल क्यास्थाना रोड कानपुर मे हुई ।जिसमे कोविड की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए दर्जी बिरादरी का होने वाला एक सम्मेलन दिनांक 14/2/21 को 11 बजे दिन में नत्थू कॉम्प्लेक्स पेच बाग कानपुर में होने जा रहा है ।
इस मीटिंग में डॉ ० शरीफ इदरीसी, मोइन इदरीसी, हाजी अकील इदरीसी, मोहीब इदरीसी, रिजवान साबरी इदरीसी, मो० इदरीस इदरीसी ने अपने विचार रखे और दर्जी भाईयो से अपील की, कि वो लोग दर्जी भाई सम्मेलन में शरीक होकर सम्मेलन को कामयाब बनाए ।
श्रद्धेय बाबू श्याम सुन्दर गुप्ता अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
लखनऊ । राजाजीपुरम निवासी समाज के बयोब्रद्ध समाज सेवी,संगठन कर्ता, अनेकों पुस्तकों के लेखक, जिन्होंने अपने जीवन काल में बिना थके बिना रुके अनवरत समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का सफल प्रयास किया । उन का देहावसान गत सोमवार को 94 वर्ष की आयु में रात्रि 9.30 पर हो गया था । अंतिम संस्कार मंगलवार को गुलाला घाट पर हुआ । उपस्थित महानुभावों ने कृतज्ञ समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निश्चय किया था । रविवार दिनांक 7 फरवरी 2021 को मध्यान्ह 12 बजे D-168 उत्सव घर/गौरी गार्डन निकट शुभकामना गेस्ट हाउस D ब्लाक राजाजीपुरम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 123
- 124
- 125
- 126
- 127
- …
- 330
- Next Page »