कानपुर । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बेसिक् शिक्षा की नीव की अहम कड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी केंद्र तैयार करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरसौल कानपुर नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दिनांक 18 जनवरी 2021 से 7 फरवरी 2021 तक बाल विकास परियोजना सरसौल की 184 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 136 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिय गया । प्रशिक्षण का अंतिम दिवस का समापन डॉ मंजू रानी कुशवाहा ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (सुपरवाइजर बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर) द्वारा किया गया । डॉ मंजू रानी कुशवाहा द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति 2020के अंतर्गतECCE को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर ईसीसीई पाठ्यक्रम को आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू किया गया है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्री प्राइमरी शिक्षा को आधुनिक तरीके से दीया जाना है । प्रशिक्षण में खेल विधि से बच्चों में पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है खेल खेल में बच्चे अच्छा सीखने का प्रयास करेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समावेश होगा वास्तव में ई सी सी ई का प्रशिक्षण ऐसी प्रणाली है जिसमें बच्चों को शुरुआती शिक्षा से पहले के ज्ञान वस्तुओं शब्दों रंग आकार आदि के द्वारा सीखने के प्रति प्रेरित करना है । इस विधि से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्री प्राइमरी शिक्षा में आंगनवाड़ी केंद्रों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है जिससे बच्चों में पढ़ने के लिए स्कूल आने की रुचि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को शुरुआती शिक्षा के सभी जरूरतें पूरी होंगी । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र पर बच्चों स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि जा रहा है जब बच्चों की नीव मजबूत होगी तो बच्चे भी निश्चय ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
आईसीडीएस विभाग द्वारा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पूरे मनोयोग से लागू किया जाएगा और बच्चों सर्वांगीण विकास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपना पूरा योगदान दिया जाएगा । प्रशिक्षण में आशा पाल ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (सुपरवाइजर) एवं शोभा यादव ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र नया खेड़ा ग्राम पंचायत भदसा) के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया गया ।
मदरी युवा समिति द्वारा दिवसीय भागवत कथा का आयोजन
अमौली/फतेहपुर । जनपद के अमौली क्षेत्र के मदरी गांव में रविवार के दिन से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है । गांव के युवाओं ने पंचायत भवन के समीप सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू किया है । जिसमें भागवत कथा का पाठ करने के लिए औरैया जनपद से आए आचार्य पंडित सौरभ तिवारी महाराज के द्वारा सातों दिन भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा । कथा का आयोजन करवा रहे युवाओं ने बताया कि गांव के युवाओं के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है जिसका प्रवचन आचार्य पंडित सौरभ तिवारी महाराज के द्वारा किया जाएगा । वही कथा के समापन तक भक्तगणों के लिए प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस मौके पर सुरेश बाजपेयी, रेखा मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, अनुज सचान, सनी अवस्थी, प्रणव बाजपेई, शुभम अवस्थी, मोनू दीक्षित, सोहेल पटेल, चुन्नू सचान आदि लोग उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की ‘समस्या संग्रह अभियान’ की हुई शुरूआत
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित की ।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कार्यकर्ता सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड के पार्टी को मजबूत करें । उन्होंने कहा की ये संदेश कतई नहीं जाना चाहिए की पार्टी केवल विकलांग व्यक्तियों के लिए है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है । समाज के सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए लम्बित शिकायतों का संकलन करे और सयुक्त रूप से उन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष शुरू करें ।
मिशन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये जनता की समस्याओं का समाधान के लिये तिन प्रतियों में आवेदन लें । बृद्ध, विधवा, महिला, युवाओं व विकलांग व्यक्तियों को जोड कर पार्टी का वोट बैंक तैयार करें ।
आज की बैठक में आम जनता से अपील की गयी की उनकी कोई भी समस्या हो जिला प्रशासन के माध्यम से हल न हो पा रही हो तो उस समस्या को रवीवार व मंगलवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में आकर तीन प्रतियों में दर्ज कराये । पार्टी उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेगी ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा, यवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहित सविता, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमार, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान , पवन राने, आनन्द तिवारी, दिलिप कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, जौहर अली शामिल थे ।
यात्रा का मकसद भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को जन जन तक पहुंचाना है
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में आज साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से प्रकाश कुंज रथयात्रा निकाली गई । जिसे कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार व कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे अननू मिश्रा ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना की । कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को आम जनता तक पहुंचाना यात्रा का मकसद है।
महापौर ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों की पुस्तिकाएं जनता को भेट किया जा रहा है । भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है, कानपुर नगर में मेट्रो से काफी हद तक प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है ।
कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार ने कहा प्रकाश पुंज रथ यात्रा बीजेपी की अंतोदय उत्थान को समर्पित यात्रा निकाली जा रही है ।
अध्यक्ष अन्नु मिश्रा ने कहा कि प्रकाश पुंज का अर्थ है जीवन को प्रकाशित करना है ।
आज से शुरू यात्रा 15 दिन कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई, 21 फरवरी को किदवई नगर में समाप्त होगी । भारत सरकार में बढ़ते भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है, हमें यह शपथ लेनी चाहिए, हम न तो रिश्वत लेगे और न ही रिश्वत देगे । रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए हम आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेगे ।
प्रकाश कुंज रथयात्रा परदेवनपुरवा से शुरू हो कर लाल बंगला के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी । लाल बंगला बाजार में हरजेन्दर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अजीत सिंह, उमा कान्त जायसवाल आदि ने स्वागत किया ।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदित्य पोद्दार, मनोज सेगर, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा व जग महेंद्र अग्रवाल को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, अन्नु मिश्रा, अनूप तिवारी, अशोक अग्रवाल, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश अग्रवाल, स्वर्णवीर सिंह यादव, आर्या यादव, आदित्य सिंह यादव, गिरिराज अग्रवाल, टीकम चन्द्र सेठिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, सनी जायसवाल, मानस गुजराल, ममता मिश्रा, स्वाती यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
यौमे सिद्दीक अकबर खानकाहे हुसैनी में मनाया गया, उत्तराखंड व मुल्क की खुशहाली के लिए हुई दुआ
कानपुर । पैगंबर ए इस्लाम के ससुर, इस्लाम के पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक (रजि०अन०) के यौमे सिद्दीक अकबर पर खानकाहे हुसैनी में खिराज ए अकीदत, नात मनकबत व दुआ का प्रोग्राम हुआ । सुबह 11 बजे खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरानपाक से हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने की उसके बाद नात/मनकबत हुई जिसमें अबू बकर सिद्दीक रजि०अन० को खिराज ए अकीदत पेश करते हुए खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा ने कहा नबी के घर के बाद मर्दों में सबसे पहले इमान लाये और सबसे पहले हुजू़र के साथ नमाज़ पढ़ने का शर्फ आपको मिला और लकब सिद्दीक पैगंबर ए इस्लाम ने दिया । गरीबों मज़लूमों की मदद करने में पूरी दुनियां में उनके जैसा कोई मसीहा नही था । सखावत की सीख पूरी दुनियां को सीखाने का कार्य अबू बकर सिद्दीक रजि०अन० ही सीखा गये । खलीफा बनने पर सबसे पहले हज़रत उमर फारुख रजि० अन० ने बैत की । खिताब के बाद दुआ हुई दुआ में ऐअल्लाह अपने हबीब मौला अली अबू बकर सिद्दीक के सदके में उत्तराखंड में कुदरत के कहर से मानव जीवन व देश को कम से कम नुकसान हो, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमन खुशहाली तरक्की दे, नमाज़ की पाबंदी करने कुदरत के कहर से बचाने की दुआ गिड़गिड़ा कर की।प्रोग्राम में इखलाक अहमद डेविड, सूफी मोइनुद्दीन चिश्ती, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, आसिफ वारसी, परवेज़ आलम, मोहम्मद हाफिज़, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद जावेद, एजाज़ रशीद, शफाआत हुसैन, इरफान अशरफी, इस्लाम खान, हाफिज़ रेहान, मोहम्मद शादाब, नूर आलम, हाफिज़ हसीब, शारिक वारसी, मोहम्मद अनवार नियाज़ी, मोहम्मद रज़ा अज़हरी, फाज़िल चिश्ती, माबूद खान,जमालुद्दीन आदि लोग मौजूद थे ।
पीस पार्टी ने लखनऊ में होने वाली उलमा कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर कानपुर में हुई बैठक
कानपुर । पीस पार्टी कानपुर नगर की संगठन मीटिंग स्थान रिजवी रोड, कानपुर नगर में संगठन के विस्तार व लखनऊ में होने वाली उल्मा कान्फ्रेन्स की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता बैठक त्रिपाल वाला मैदान रजवी रोड मैं संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता अकीलुर्रहमान, प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी ने की । बैठक को सम्बोधित करते हुए रहमान ने कहा कि दिनाक 10 फरवरी दिन बुधवार, 2021 को पीस पार्टी के तत्वाधान में, तीसरी देश की सबसे बड़ी उलेमा कान्फ्रेन्स लखनऊ में आयोजित होगी जो सुबह 10:00 बजे दिन से शाम 04:00 बजे तक अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेन्शन सेन्टर बुद्धा पार्क लखनऊ में आयोजित होगी । जिसमें कानपुर नगर से एक बस व आधा दर्जन छोटी गाड़ियों से कार्यकर्ता व उलेमा-ए-कराम जायेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की तादाद में उल्मा हालात-ए-हाजरा और मुसलमानों की बदहाली से निजात पर अपनी हिकमते अमली के नेक मश्वरों से नवाजेंगे व पीस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और दबे कुचले, पिछले मुस्लिमों को सत्ता तक पीस पार्टी के बैनर तले हिस्सेदारी दिलाने का काम करेंगे । जिससे लोगों को बराबर का इसाफ मिल सके और भारतीय संविधान में दिये गये अधिकारों को प्राप्त किया जा सके । इस मौके पर अनेकों लोगों ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । बैठक में शामिल मो० नासिर खान, आमिर हसन, मो0 इमरान कुरैशी, परवेज आलम, बहार अहमद, सन्नो बेगम, हाफिम मो० शाकिर, मो0 इश्तियाक, उजैर सिद्दीकी, गुलफाम खा, सरवत आलम आदि उपस्थित थे ।
समाजवादी व्यापार सभा के स्वागत समारोह में व्यापारियों ने भरी हुंकार
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर इकाई की कार्यकारिणी घोषणा व स्वागत समारोह में मौजूद व्यापारियों ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने की हुंकार भरी । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने आज नगर कार्यकारिणीं की घोषणा नवीन मार्किट स्थित पार्टी के नगर कार्यालय में प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर सपा अध्यक्ष डॉ इमरान की मौजूदगी में की । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा की व्यापरियोंनको नफरत की राजनीति से ज़्यादा अब काम की राजनीति पसंद है । व्यापारी भाजपा सरकार से तंग हो चुके हैं और अब 2022 में अखिलेश सरकार बनवाएंगे । किसी भी दशा में व्यापारियों का सरकार व अधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा । सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा की व्यापारियों की समस्याओं के लिए समाजवादी व्यापार सभा निरन्तर संघर्ष कर रही है और छोटे मध्यमवर्गीय व्यापारी सपा को ही विकल्प के रूप में देखने लगे हैं । विधायक अमिताभ बाजपई ने कहा की व्यापारी अपनी शक्ति को पहचानें व एकजुट होकर एक दूसरे के हितों की लिए कार्य करें जिससे कानपुर के व्यापारियों को इंसाफ मिल सके । नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं की जीएसटी की विसंगतियों को दूर किया जाये पर सरकार सुन नहीं रही ।
संचालन प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने किया । नई कार्यकारिणीं में दीपक सविता महासचिव,फैज़ महमूद,आशीष गोयल,मनोज चौरसिया,रिषभ निगम,दीपू श्रीवास्तव,अजय शुक्ला,राजेन्द्र कनोजिया, शुभ माहेश्वरी,ब्रिजेन्द्र सोनकर,हरि ओम शर्मा,अनवर अली,संजय यादव,राम अवतार उप्पल ,सचिव रचित पाठक, आज़ाद खान,विनोद यादव,अमित मिश्रा,राम यादव गुड्डू,महेश सिंह अध्यक्ष आर्यनगर,लक्ष्मीकांत जायसवाल अध्यक्ष सीसामऊ, मो0 इरशाद अध्यक्ष किदवई नगर बनाए गए । डॉ इमरान,अभिमन्यु गुप्ता,अमिताभ बाजपई,जितेंद्र जायसवाल,नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू,संजय बिस्वारी, पिंकी यादव, टिल्लू जैसवाल,दीपा यादव,मनोज चौरसिया,शुभ माहेश्वरी आदि थे ।
प्रसपा का सीसामऊ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सीसामऊ विधानसभा के आचार्य नगर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की असली ताकत युवा वर्ग ही है सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने आज सब का सत्यानाश कर दिया है । ना किसानों की आय दुगनी हुई ना ही दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली अगर कुछ मिला तो सिर्फ और सिर्फ कमरतोड़ महंगाई जहां एक तरफ करोना काल से हुए लॉकडाउन से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है वहीं सरकार ने गैस पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाकर आम जनमानस के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है । महीनों से किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार मौन धारण कर दर्शक दीर्घा में बैठकर तमाशा देख रही है । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार राष्ट्रहित के नाम पर राष्ट्रद्रोह कर रही है जिसे जनता अब सब जान चुकी है । आने वाले 2022 के चुनाव में बिना प्रसपा के बिना शिवपाल सिंह यादव के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरवन गौतम ने व संचालन पंचानन यादव ने किया । वही सम्मेलन में ही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरवन गौतम को सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे विधानसभा अध्यक्ष सीसामऊ सरवन गौतम,पंचानन यादव,हरि कुशवाहा, हाजी अयूब आलम, प्रभात गहरवार,पंकज बाथम, गुरु चरण सिंह,उद्देश बाजपेयी,संजय कुमार,सचिन जयसवाल, फिरोज अहमद, सोहनलाल, मोहम्मद अनवर,नसीम, राकेश रावत ,नितिन पांडे, उमेश दीक्षित, दीपू पांडे,ऋषि दुबे, सौरभ, संजय कुमार, बबलू यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
कानपुर की बेटी शैलज़ा बनी मिस टीन इंडिया आइकन 2021
कानपुर । वैसे तो कानपुर उत्तर प्रदेश का औद्योगिक शहर है पर अब कानपुर शहर हर एक मंच के लिए उभरता हुआ नजर आ रहा है । आपको बताते चले हाल ही में कानपुर शहर की बेटी शैलज़ा ने गोरखपुर से मिस टीन इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया और अब मिस इंडिया प्रतियोगिता 2022 में भी बाजी मारने को तैयार है । शैलजा ने मीडिया कवरेज के दौरान बताया कि इस मुकाम को हासिल करने में पूरा श्रेय अपने पिता दिलीप कुमार, दीप इंटरटेनमेंट के डायरेक्ट दीपक गुप्ता को देना चाहती है क्योंकि इन्होंने हमेसा मुझे ऊर्जान्वित किया है जिस कारण मैं आज यहाँ तक पहुंची हूं ।
शैलजा कानपुर के दीप एंटरटेनमेंट के दीपक गुप्ता की स्टूडेंट है और शिवा तिवारी (मॉडल)का भी पूरा सहयोग रहा है ।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और सीसामऊ विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने शिरकत की इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संयोजक अमन मिश्रा सेलेब्रिटी मैनेजर, राजकुमार वर्मा ,विकास पासवान ,रोहित कुमार ,मनोज कुमार ,नितेंद्र पासवान और नीरज कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
एस.एन.सेन महाविद्यालय में छात्राओं हेतु स्पीच कंपटीशन का हुआ आयोजन
शावेज़ आलम
कानपुर । एस.एन.सेन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्राओं हेतु एक स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान के अपने पाठ्यक्रम से ही संबंधित विषय जैसे एंब्र्योजेनेसिस, हीटरोट्रॉफिक बैक्टीरिया, टीएमवी, वायरस मशरूम लिंकेज, पार्थीकॉपी, ऐपोमिक्सिस, हैप्लॉयड मेंडल लॉ, ट्रांसक्रिप्शन आदि का चुनाव किया और उस पर अपनी स्पीच दी । प्रत्येक छात्रा को 3 मिनट का समय दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पी के सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ संध्या सिंह तथा डॉ प्रीति सिंह ने किया । स्पीच कंपटीशन में पूनम अरोड़ा तथा गार्गी यादव निर्णायक रही । डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को शिक्षा द्वारा विकास पथ पर बढ़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया । विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन ड़ा. संध्या सिंह ने किया । कार्यक्रम में विज्ञान सवर्ग कीं सभी छात्रायें तथा ड़ा. प्रीति सिंह, डा. राई घोष, ड़ा. शैल बाजपेई, वर्षा सिंह, तैयबा आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 124
- 125
- 126
- 127
- 128
- …
- 330
- Next Page »