
कानपुर । मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बन रहे सजावटी गेट और रोशनी का काम मंगलवार की रात को पूरा हो गया बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद कारीगरों ने सजावट के काम को अंतिम रूप दिया। इसके बाद लोग जश्न-ए-आमद रसूल की खुशियों की तैयारियों में जुट गए। सरवर-ए-कायनात पैगंबर-ए-इस्लाम की यौम-ए-पैदाइश (जन्मदिवस) 12 रबीउल अव्वल की पूर्व संध्या पर बुधवार को पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा।
मुस्लिम समाज और हिंदू-मुस्लिम एकता वाली अंजुमनों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जश्न-ए-चरागां कर सरकार की आमद की जश्न मनाया। हर तरफ हुजूर की शान में नात और दरूद-ओ-सलाम की तिलावत हुई। जगह जगह नातिया कलाम की कैसेटें बजाई गईं। इस भव्य रोशनी को देखने के लिए न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि हिंदू व अन्य धर्मों के लोग भी देखने पहुंचे। शहर में बड़े बडे़े भव्य सजावटी गेट बनाकर उसमें देश और विदेश की खूबसूरत मस्जिदों की प्रतिकृति उभारी गई।
बृहस्पतिवार को परेड के रजबी ग्राउंड से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा।
इसी कड़ी में घंटाघर पर इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी द्वारा अरब की 70 फिट ऊंची मस्जिद का नज़ारा गेट के रूप में बनवाया गया और बेहतरीन लाइटों द्वारा सजाया गया इसे देखने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग आए।
इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान हैं जो पिछले क़रीब 52वर्षो से घंटाघर पर भव सजावट का कार्य कर रहीं हैं जिसमें हिन्दू मुस्लिल और सभी धर्मो के लोग बड़ चड़ कर हिस्सा लेते हैं जिसमें पिछले 25 वर्षो लगातार अध्यक्ष पद का कार्य भार सुशील कुमार (पिंकी यादव) सम्हालते आ रहें हैं पिछले वर्ष स्वास्थ ठीक न रहने के कारण अपना पद कमेटी के अन्य मेंबारो की सहसमती से युवा समाजसेवी आफताब अहमद को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया आफताब अहमद ने मेहनत और लगन से पार्टी के तमाम मेमबरो के साथ मिलकर हम सब के बीच बेहतरीन जश्ने चरागा पेश किया जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रहीं
इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी जिसमें संस्थापक असलम खां, कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार (पिंकी यादव) अध्यक्ष आफताब अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल) महामंत्री इश्तियाक अहमद, मंत्री संदीप गुप्ता, संगठन मंत्री मुजाहित, मीडिया प्रभारी शावेज आलम