कानपुर ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ जाजमऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि पेड़-पौधे ही मनुष्य के जीवन के सच्चे रक्षक हैं आगे उन्होंने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा जनता पेड़ पौधों को अपना सच्चा दोस्त समझे क्योंकि आज जिस तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है हमारी आगे की पीढ़ी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है कार्यक्रम के दौरान मुरारी लाल अग्रवाल ने वहां गौ सेवा करी और स्वयं उन्होंने संस्था के लोगों ने दर्जनों गायों को रोटियां खिलाएं कार्यक्रम में 55 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल समीर कुमार कौशिक और एमसीसी कैडेट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को और भी अच्छा और आकर्षक बना दिया इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि सीमा ने बताया कि हमारा लक्ष्य आज का 101 लगाने का था और वृक्षारोपण के कार्यक्रम लगातार हम कराते रहेंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि कैलाश पांडे विशिष्ट अतिथि कर्नल समीर कुमार कौशिक विशेष अतिथि जग महेंद्र अग्रवाल निर्मला चौहान सचिन कटारिया आदि लोग उपस्थित रहे
बिजली चोरी व हादसे को दावत देते इलेक्ट्रिक पैनल के खुले बॉक्स

मो. तस्लीम
कानपुर । शहर में हो रहे विकास कार्य की पोल कुछ समय में ही खुलने लगती है जिन समस्याओं के कारण कार्य को प्रगति दी जाती वो समस्या पहले से ज्यादा मुंह चिढ़ाती नजर आती है ।
ऐसा ही कार्य केस्को ने बिजली चोरी को कम करने के और शहर को तारो के मकड़जाल से बचाने के लिए शहर के कुछ इलाकों में अंडर ग्राउंड बिजली का काम कराया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है बल्कि ये कार्य कॉकटेल बन कर उस क्षेत्र की समस्या को और बड़ा दिया है ।
अंडर ग्राउंड केबिल के लगे पैनल बॉक्स के ढक्कन लगभग सभी या तो टूट गए है या खुले पड़े हैं ये खुले पड़े पैनल या तो बिजली चोरी करने या किसी हादसे को दावत दे रहे हैं । आला अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी इस समस्या पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है
ऐसे ही मुस्लिम क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाला इलाका दादा मियां का चौराहा,बेकनगंज,चमन गंज, नई सड़क, गम्मू खान का हाता आदि क्षेत्रों में खुले पैनल की समस्या इस बरसात में दाद में खुजली का काम न कर दे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप
कानपुर ओम जन सेवा संस्थान आज न्यू जीनियस पब्लिक स्कूल ओम पुरवा लाल बंगला कानपुर ब्लड डोनेट कैम्योजन किया गया
संस्था की संस्थापिका /अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप एक यूनिट ब्लड डोनेट करके आप चार लोगों का जीवन बचा सकते है, संस्था द्वारा कई बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा चुका है,ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियो से बचा जा सकता है
हर स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ब्लड दे सकता है। ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे में ही उतना ब्लड बन जाता है और 1 महीने में हिमोग्लोबिन संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहती हैं डॉक्टरों की टीम डॉ चंदशेखर ,डॉ. नेहा आहूजा , प्रीति बाजपेई ,वसीम सिद्दिकी, राहुल सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी, राकेश पटेल, सुनील कुमार, राजोल मिश्रा, आज संस्था ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) वार्ड 29 ओम पुरवा पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, सरोज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, विशाखा, गौरव , नमन ,नरेश अग्रवाल ,महेश अग्रवाल ,टिल्लू राम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे, संस्था की अध्यक्ष को सम्मानित किया
रक्तकोश यू. एच. एम. जिला चिकित्सालय कानपुर नगर के डाक्टर चन्द्र शेखर ने ओम जन सेवा संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) उनके उत्कृष्ट कार्य व 5 बार से लगातार रक्त दान शिविर लगाकार थैलिसिमिया बच्चों की मदद करने के लिये शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आत्मनिर्भर और निर्भीक बनें बेटियां महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दानिश खान
कानपुर । महिलाओं के मौलिक अधिकार की जागरूकता और उनके सम्मान को लेकर आज बेकन गंज स्थित एहसान मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के मौलिक अधिकार की जागरूकता एवं सम्मान को लेकर चर्चा और महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिलाओ के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमिता सिंह एडीसीपी महिला अपराध ने कहा कि बेटियो को शिक्षित करना जरूरी है । शिक्षित और आत्मनिर्भर बेटियां और महिलाएं समाज और देश को प्रगति की राह पर अग्रसर कर सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और बेटियों को 1076, 1090, 112 के नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोई भी समस्या होने पर इन नंबरों पर काल करने पर पुलिस हर समस्या के निस्तारण के लिए मौजूद रहेगी। इसलिए किसी भी स्थिति में डरने की कोई जरूरत नहीं है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आरती मोहन ने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए। अभिभावक अपनी बेटियों के साथ कोई भेदभाव न करें। जब तक हम सब जागरुक नहीं होंगे तब बेटी बेटो में अंतर समाप्त नहीं हो सकता है। इसलिए महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है । एसीपी अनवरगंज सृष्टि सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून व पुलिस की मदद लेने के तरीकों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई हैं, जहां पर महिलाएं व युवतियां अपनी समस्याएं बता सकती हैं।
संस्था के निर्देशक अलीम अख्तर खान ने कहा कि यह समय की जरूरत है कि बेटियों को भी आगे आने का समान अवसर दिया जाए शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए बेटियां और महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं शिक्षित और आत्मनिर्भर महिला न केवल अपने परिवार की बल्कि समाज की रीढ़ होती है।
वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं यह वक्त की जरूरत है कि हमें हर कदम पर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभिभावक शिक्षक समाज किसी भी रूप में उनका सहयोग करना चाहिए उनके लिए तरक्की का रास्ता खोलना चाहिए। डॉक्टर हेमंत मोहन ने महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी। इस अवसर पर हुई महिला सशक्तिकरण विषय पर परिचर्चा में शीलिंग हाउस स्कूल की छात्रा अणिमा मोहन ने अपने वक्तव्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था की ओर से अणिमा मोहन, यशी, सृष्टि, जैद, अमित, हसान, हबीबा, हमना फातिमा समेत 30 बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी पुष्पा मोहन, हाजी अनवारुल हक, मुजाहिद अहमद, आरिफ मार्टिन, आर एन खन्ना, मोहम्मद अदनान आदि रहे। कार्यक्रम की एंकरिंग आमिर, अमित शर्मा, कोमल गुनानी और राखी गुप्ता ने की।
ग्रेपलिंग में शहर के खिलाड़ियों ने झटके पदक

कानपुर/ मध्य प्रदेश देवास में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। बताते चलें एमच्योर ग्रेपलिंग स्पोर्ट्स संघ द्वारा सोलहवीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन श्री तुकोजी राव पवार स्टेडियम देवास मध्यप्रदेश में 1 से 5 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से शहर की वामिका परिहार ने ग्रेपलिंग गी-नोगी में स्वर्ण पदक, मानविता ने गी-नोगी में रजत पदक और अनमोल चर्तुवेदी ने गी फॉर्मेट में रजत पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। बेहतरीन निर्णायक के लिए दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।
भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष ओ पी नरवाल, ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश महासचिव रविकांत मिश्रा ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी।
द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया की 15वीं की वर्षगांठ का हुआ आयोजन

दानिश खान
कानपुर । आज (रविवार) को द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया के तत्वाधान में 15 वीं वर्षगांठ जश्न ए इबादत का आयोजन
173 गूबा गार्डेन कल्यानपुर कानपुर में किया गया । जिसमे भक्तजनों ने उपस्थित होकर प्रभु येशु मसीह के द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रभु का धन्यवाद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिशप पंकज राज मलिक ने बताया की किस प्रकार प्रभु येशु मसीह ने पिछले 15 वर्षों में सब को आशीषित किया व सबको एक साथ लेकर चले जोकि लोगो के लिए एक अच्छा संदेश है, इस अवसर पर पैराडाइस एंजेल बेंड’ ने कव्वाली गीतों का आयोजन किया जिसमे ‘पल्ला तेरा नइयो छडना’, ‘करम का समंदर है मेरे मसीह को सुनकर सब आत्मविभोर हो गए, कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अनुपमा मालिक पादरी सागर मैसी, राज, आदित्य, अनुराज, अभिषेक, सौरभ, निशिथ, मनोज, पप्पू, प्रशस्ती,आदि लोग उपस्थित रहे।
पुलिस द्वारा मौरंग व गिट्टी के वाहन पकड़े जाने से नाराज़ व्यापारियों ने विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
शावेज़ आलम
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के व्यापारियों ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना से की मुलाकात

कानपुर । आज दिनांक 31 मई दिन बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के नेतृत्व में नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा मौरंग गिट्टी, ईटा ब्यापार में आ रही कठिनाइयों को लेकर ब्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी से मिला उनको मौरंग गिट्टी ब्यापार में आ रही कठिनाईयों के संबंध में एक ज्ञापन दिया ,जिसमे विगत दिनों में कानपुर महानगर के विभिन्न थाना छेत्रों में मौरंग ब्यापारियों के वाहन पुलिस के द्वारा अभियान चला कर बन्द किये गए उससे अवगत कराया।जिससे समस्त ब्यापारियों के मन मे भय ब्याप्त हो गया है
ब्यापारियों ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं भवन निर्माण सामग्री कीआपूर्ति में बाधा होने के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों पर भी संकट खड़ा हो गया।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने सभी बातें ध्यानपुर्वक सुनी तथा पुलिस आयुक्त महोदय को आज ही बुलाकर उपरोक्त समस्या का निदान जल्द से जल्द निकालने का आश्वासन दिया
ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के महामंत्री अतुल द्विवेदी ने मौरंग गिट्टी ब्यापारियों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष जी के सम्मुख रखीं उन्होंने कहा की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मौरंग गिट्टी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पं.आशू शर्मा ने कहा कि जब तक उपरोक्त व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक व्यापारी शांत नहीं बैठेंगे चाहे इसके लिए लखनऊ तक आवाज पहुचानी पड़े या आंदोलन करना पड़े करेंगे।
नवीन मोरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री रामजी तिवारी ने कहा कि नौबस्ता में खनन विभाग की चौकी बनाकर रॉयल्टी की एवं अन्य कमियों की नियम पूर्वक जांच की जाए जिससे साफ सुथरा व्यापार करने वालों को अपना व्यवसाय करने में आसानी हो
ज्ञापन देने में नवीन मौरंग गिट्टी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन केअध्यक्ष रवि शंकर मिश्रा महामंत्री रामजी तिवारी उमाशंकर द्विवेदी रविंदर सचान,सनी यादव,राजू अवस्थी,जयपाल सिंह,भास्कर द्विवेदी, संदीप यादव, प्रमोद दीक्षित, आदि रहे
वीवीएन एंटरटेनमेंट के द्वारा गुवाहाटी सिटी में किया गया एशिया फैशन लीग सीजन 4 का आयोजन

दानिश खान
गुवाहाटी । आज वी वी एन इंटरटेनमेंट के द्वारा फैशन लीग 4 का आयोजन गुवाहाटी शहर में किया गया जिसमे भारतवर्ष से आए हुए सभी डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन लॉन्च किया व तरह तरह के ड्रेस मॉडल्स ने लॉन्च करके रैंप पर कैट वाक किया । आए हुए अतिथियों ने सभी मॉडल्स के ड्रेस को सराहा व उनकी खूब प्रशंसा की प्रमुख रूप से डिजाइनर रिंकी, बेंजामिन,अंजना, सीमा, ,जैसमिन गोंदालिया , जैसमिन बेगम ,रूठ ,अनीषा ,पंकज, तृष्णा आदि मॉडल्स उपस्थित रही,साथ ही माडलस को वर्लड वाइड दिवा अवार्ड से समानित किया गया।
जेठ व जेठानी द्वारा छोटे भाई की 5 माह की गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात पीड़िता की हालत गम्भीर

मोहम्मद सदफ
लखनऊ । थाना जानकीपुरम क्षेत्र अंतर्गत निवासरत निवासी सलमा बानो ने बताया की आज दोपहर लगभग 12 बजे उसके जेठ जेठानी द्वारा उस के पति फ़राज़ से गाली गलौज तथा मारपीट की जा रही है आवाज़ सुन सलमा किसी तरह बाहर आई तो देखा उसके पति को उसके जेठ मेराज व जेठानी रुबीना मार रही थी ।जिस पर सलमा आवाज़ देकर क्षेत्रीय लोगो को बुलाने लगी कि मेरे पति को मेरे जेट, जेठानी मार रहे है उन को बचालो गर्भवती होने के कारण सलमा बीच बचाव करा पाने में असमर्थ थी इसी कारण वो क्षेत्रीय लोगो को मदद के लिए पुकार रही थी कि अचानक उस के जेठ मेराज व जेठानी रुबीना ने सलमा को मारना शुरू कर दिया तथा जान बूझकर मेराज तथा उसकी पत्नी रुबीना ने सलमा के पेट पर लाते मारना शुरू कर दिया सलमा लगभग 5 माह की गर्भवती होने के कारण आत्म रक्षा में ख़ुद को बचा नही पाई और जेठ जेठानी के द्वारा पेट पर मारी गयी लात घूसों से उसके पेट मे दर्द होने लगा तथा वह बेहोश होकर बाहर जमीन पर ही गिर गयी उपरोक्त जेठ जेठानि सलमा की हालत बिगड़ती देख वहां से भाग निकले सलमा के पति फ़राज़ द्वारा किसी तरह पत्नी को होश में लाया गया तथा होश में आते ही सलमा की हालत अत्यधिक बिगड़ने लगी फ़राज़ तुरन्त 112 पर कॉल कर सूचना दर्ज कराई पुलिस कुछ ही देर में मौके पर आ गयी परन्तु सलमा की हालत देख पुलिस द्वारा उसकी समस्या को लिख कर तुरन्त सलमा को जिला हस्पताल में भर्ती करने को कहा पति फ़राज़ ने तुरन्त सलमा को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां सलमा की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है खबर लिखे जाने तक सलमा के गर्भ में पल रहे बच्चे की हालत के बारे में कोई जानकारी मिल नही पाई है उक्त प्रकरण में पीड़िता सलमा के पति द्वारा प्रार्थनापत्र के माध्यम से आलाधिकारियों सूचित कर कार्यवाही की मांग की है परंतु अब तक कोई भी कार्यवाही विपक्षी के विरुद्ध सम्बन्धित थाना द्वारा नही की गई है ।
द ब्रिटिश इंग्लिश इंस्टिट्यूट व औरा ट्रस्ट मानवता के तत्वावधान में लगा निशुल्क स्वास्थ शिविर

दानिश खान
कानपुर । आज बुधवार को बेकन गंज स्तिथ द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट में निशुल्क आंखों की जांच एवं निशुल्क स्वस्थ शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट एवं उनकी टीम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ अमरीन ने बताया कि आजकल की जो बीमारी लोगो को हो रही गर्मी के कारण उससे कैसे बचे और लोगों को उपचार और निशुल्क दवाइयां भी दी मौके पर डॉ.राहुल शबनम एवं हैदर मजूद रहे.. स्वस्थ्य एक वरदान है और इंसान सबसे ज्यादा इसे इसे इग्नोर करता है। निशुलक बीपी, शुगर, आंखों की जांच,वजन और लंबाई की निशुल्क जांच करवाई.. डायबिटीज को मैनेज करने के लिए वॉक, एक्सरसाइज, बाजरा और ब्रोकली, मशरूम और हाई प्रोटीन डाइट.. स्टूडेंट्स हेल्थ पर इनहोने बात करें एंग्जायटी, कंसंट्रेशन डिफिकल्टी, स्लीप प्रॉब्लम्स और मोबाइल की लत.. 15 साल से 24 साल की उम्र के छात्र आत्महत्या दर दूसरे सबसे बड़े मामले हैं ! जिसमे अलीम खान डायरेक्टर (ब्रिटिश स्कूल ),दानिश खान, मूरतजा खान,शाहाना परवीन,रिया सिद्धकी,अलीशा खान, राखी गुप्ता,कुमार देवनानी,दीक्षा गुप्ता,अचिन अरोड़ा(पत्रकार) मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- …
- 329
- Next Page »