कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रादेशिक महामंत्री सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने भगवान नागेश्वर मंदिर, नयागंज में बने राम दरबार मंदिर के आगे अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन सम्पन्न होने की खुशी में राम मंदिर व भगवान राम के पोस्टर लेकर हिन्दू मुस्लिम व सिख व्यापारियों ने 21 किलो लड्डू वितरण किया । इस खुशी के अवसर पर पदाधिकारियों ने भगवान नागेश्वर मंदिर, नयागंज में बने राम दरबार के मंदिर के आगे अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन सम्पन्न होने की खुशी में नए बने राम मंदिर व भगवान राम के पोस्टर लेकर हिन्दू मुस्लिम व सिख व्यापारियों ने राहगीरों को 21 किलो लड्डू वितरण किया ।
टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रादेशिक महामंत्री सरदार गुरुजिन्दर सिंह कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज भगवान राम के भव्य मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन करके हम सबके आराध्य देव राम को पूरे देश में जीवंत करते हुए देश को राममय कर दिया है । सभी धर्म व समुदाय के लिए व देश के लिए आज गर्व का विषय है कि भगवान राम का भव्य मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन हुआ है ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,संगठन महामंत्री रोशन गुप्ता व युवा अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में अनुराग साहू,श्याम गुप्ता, विशाल जायसवाल, सचिन त्रिवेदी,नितिन राठौर,मनीष वंसदानी,अरुण राठौर ,प्रेम गुप्ता,देवेन्द्र सिंह ,इमरान मलिक, सज्जाद हुसैन,चित्रांशु शुक्ल ,मोहन गुप्ता,विशाल चौरासिया आदि लोग मौजूद रहे ।
श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर दिव्यांग बन्धुओं की मिष्ठान वितरण किया
कानपुर । सनातन धर्म के स्तंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर आज अयोध्या सहित संपूर्ण विश्व में वेद ध्वनि के साथ महापर्व मनाया जा रहा है । इस पर में दिव्यांगजन की भी सहभागिता हो इस हेतु सक्षम द्वारा हनुमान पार्क,दर्शनपुरवा में मिट्टी के दीपक, रुई की बत्ती,माचिस व तिल का तेल दिव्यांगजनों के मध्य वितरित किया गया!इस अवसर पर प्रान्त सचिव,प्रशांत मिश्र ने कहा कि सैंकड़ो वर्ष में हजारों-हजार भक्तों के बलिदान के परिणाम स्वरूप यह शुभ समाचार हमें प्राप्त हुआ है,इसे हम हर्षोल्लास से मनायें इसलिए समाज का एक वर्ग दिव्यांग इससे अछूता न रह जाये, इसीलिए सक्षम द्वारा अपने दिव्यांग बन्धुओं को दीपोत्सव की सामग्री का वितरण कर उन्हें भी समाज में बराबरी पर खड़ा करने का एक प्रयास सक्षम द्वारा किया गया है ।
सह प्रान्त सचिव सचिन पाण्डेय द्वारा दिव्यांग बन्धुओं की मिष्ठान वितरण किया गया! जिससे दिव्यांग बन्धुओं में एक अलग ही उत्साह नजर आया।जिला प्रचारक प्रवीण ने कहा इस ऐतिहासिक अवसर पर दिव्यांग बन्धु भी दीपोत्सव कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करे कि उनके सम्मुख राम के भव्य मंदिर का पूजन हुआ व दिव्यांग बन्धु भी की महती भूमिका रहे, सभी को शुभकामनाएं! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ मनमोहन मिश्र, बृजेश कटियार, आशू निगम आदि लौग रहे ।
जिला दिव्यांग बन्धु कमेटी में उठा दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन का मामला
◆ जिलाधिकारी ने दिया सभी विभागाध्यक्षो को कार्यवाही का आदेश
कानपुर । जिला दिव्यांगजन कमेटी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुयी।बैठक में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आज जिला दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन व प्रचार प्रसार करने के लिए आवाज उठाई । जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षो को अधिनियम के अनुपालन के लिये कार्यवाही का आदेश दिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न होने से विकलांग व्यक्तियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है । इस अधिनियम के तहत चार वर्षों में एक भी विकलांग व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है । वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का बोर्ड सभी सार्वजनिक स्थानों, चौकी थानो से लेकर सी ओ, एस पी, एस एस पी कार्ययालयो में लगाया जाय । बैठक में विकलांग प्रमाण पत्र व यू डी आई डी कार्ड बनवाने की मांग की गयी । लाकडाउन की वजह से विकलांग प्रमाण पत्र व यू डी आई डी कार्ड बनना बन्द है । बैठक में विकलांग व्यक्तियों का आरक्षण कोटा पुरा करने व पदोन्नति मे आरक्षण शासनादेश के अनुसार देने की मांग की गयी । बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, हृदेश सिंह, अब्दुल वाहीद, बृजेश कटियार, ए सी एम ओ वाई के वर्मा, प्रशान्त कुमार आदि शामिल थे ।
कानपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
● भाजपा और कॉंग्रेस पर जम कर बरसे
● भाजपा कांग्रेस दोनों को राष्ट्र की चिंता नहीं -संजय सिंह आम आदमी पार्टी
● एक विधायक खरीद रहा हैं एक बेच रहा हैं
शावेज़ आलम✍✍✍✍
कानपुर । विगत दिनों रेलवे मैदान मे हुए डबल मर्डर के बाद मृतक के पिता से सहानुभूति व्यक्त करने पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह मृतक के पिता से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कानपुर इस समय शोले फिल्म का रामपुर गांव बना हुआ हैं जंहा हत्या और अपरहण लगातार हो रहे हैं क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फ़ेल हो गयीं हैं इस मौके पर राजस्थान पर अपनी राय देते कहा भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों पर टिप्पणी करते कहा ।
दोनों लोगों अपना महूर्त कब ठीक करेंगे. एक विधायक खरीद रहा एक बेच रहा हैं इन दोनों को राष्ट्र की चिंता नहीं.देश के लोगों की चिंता नहीं…
कश्यप,निषाद समाज के वीर योद्धा किए गये सम्मानित
कानपुर । कोरोना महामारी के चलते पूरे एहतियात के साथ महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा तैराक रोहित निषाद, पत्रकार राजेश कश्यप,प्रमोद गौड़िया का सम्मान माल्यार्पण,शाल ओढा कर,नगद पुरुष्कार देकर गुप्तार घाट पर किया गया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुखलाल कश्यप ने कहाँ कि ऐसे जांबाज,कर्मवीर,योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जो अपनी तथा घर परिवार की चिंता किये बगैर जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने व समाज को सही आईना दिखाने का कार्य बाखूबी निभाते हैं, इससे समाज का गौरव मनोबल बढ़ता है,और समाज सामाजिक दृष्टि कोण से आगे की ओर अग्रसर होता है । प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा राम कश्यप ने बताया कि 26 जुलाई 2020 सायंकाल गंगा नदी गुप्तार सिविल लाइन्स में तैराक रोहित निषाद ने अपनी जान की परवाह किये बगैर डूब रहे 11 लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा कर उन्हें सकुशल घाट पर वापस लाने काम किया था! यह काम किसी वीर ,साहसी,योद्धा से कम नहीं था । ऐसे वीर योद्धा का समिति तहदिल से धन्यवाद,अभिनन्दन,बंदना करती है, समिति के महामंत्री श्याम कश्यप एडवोकेट ने कहाँ कि ऐसे ही हमारे समाज के दो पत्रकार राजेश कश्यप, प्रमोद गौड़िया है, जो घर परिवार की चिंता किये बगैर इस वैश्विक महामारी में जिस समय लोग घरों में लाॅक डाउन के चलते कैद थे यह लोग सुबह से रात तक सड़कों में काटकर घर, परिवार, समाज, शहर वासियों को सरकार की दी गई गाईड लाईनो से जागरूक करने का काम सोशल मीडिया, अखबार ,न्यूज़ चैनल के द्वारा करते थे । इनके जज़्बे को समिति के पदाधिकारी बारम्बार सालाम करता है । इस मौके पर देवी प्रसाद निषाद,सुखलाल कश्यप,गंगा राम कश्यप,श्याम कश्यप, एड० मुकेश कश्यप,उत्तम गौड़िया,बृज नन्द किशोर एड0 अरविंद कुमार निषाद,बी एल कश्यप आदि रहे ।
14 सूत्री मांगों को लेकर प्रसपा ने उप जिलाधिकारी नर्वल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी नर्वल रिहाना शाहिद को 14 सूत्री मांगों को लेकर समक्ष जन समस्याओं को अवगत कराया कि महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार छेड़खानी घरेलू हिंसा व दहेज हत्याओं की घटनाएं काफी बढ़ गई, महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला साबित हो रहा है विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाएं जनपद में 3 वर्ष से अधिक तैनात थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए. पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है एवं दबे कुचले के प्रकरण शोषितो मैं न्यायिक किरिए कार्यवाही ना होना जिसके कारण आज समूचे कानपुर नगर व अन्य जनपदों में हत्या अपहरण लूट डकैती चोरी मारपीट ज़मीन पर अवैध कब्जे आदि की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ गई । तहसील विद्युत से संबंधित समस्याएं,अवैध कब्जे,पुलिस उत्पीड़न,स्वास्थ्य,किसान महिला उत्पीड़न अवैध खनन समस्याओं से अवगत कराया । गतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगी । जिसमें उप जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दी गई समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हो पाया तो ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याये निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, सलीम अहमद,यूथ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला जिला सचिव राम बहादुर पासवान जिला सचिव आकाश प्रजापति जिलाध्यक्ष महिला सभा मोना गौतम,मंजू यादव,गीता गुप्ता,अमित वर्मा जिला सचिव विवेक प्रजापति,प्रदीप यादव,बिठूर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव,महाराजपुर अध्यक्ष उदय,अनुराग तिवारी शिव कुमार प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे ।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर वचन लिया
कानपुर । रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर धार्मिक एकता मिसाल पैदा करते हुए मुस्लिम बहन उजमा इकबाल सोलंकी ने अपने सिख भाई कंवलजीत सिंह को राखी बांधकर वचन दिया कि भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जहां एक तरफ कुछ सियासी लोग हिंदू मुस्लिम के दिलो मे नफरत खाई खोदने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों को नकारते हुए भाई-बहन की जोड़ी ने एक मिसाल कायम की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना पहले हम मनुष्य हैं उसके बाद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मेरी सभी भाई बहनों से विनती है कि आपसी मनमुटाव ऊंच नीच जात पात की भावना को छोड़कर एक होकर रहे हम लोगो को एक होकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ना है जो सभी भारतवासियों को अपने शिकंजे में ले रही है इसलिए आज वक्त आ गया कि आप होकर ईश्वर अल्लाह खुदा वाहेगुरु से प्रार्थना करें इस करोना महामारी से भारत को मुक्त करें कराएं ।
गौड़ ब्राह्मण युवामण्डल रजि. ने 58 वाँ वार्षिक श्रावणी उपाकर्म महोत्सव मनाया
कानपुर । गौड़ ब्राह्मण युवामण्डल रजि.का श्रावणी उपाकर्म पर्व समारोह 58 वाँ वार्षिक श्रावणी उपाकर्म महोत्सव चावल मण्डी,चौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर विधि विधान से सम्पन्न हुआ ।
पंचगव्य ( दूध दही घी गोबर गौमूत्र ) गाय का गोबर, गौमूत्र,दूध,दही,घी,को मिश्रित करके पंचगव्य पी कर पूजन का शुभारंभ किया गया ।
इसमे गणेश पञ्चाङ्ग,गंगा जी का पूजन,सप्त ऋषियों का पूजन,यज्ञोपवीत का वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन किया गया
संरक्षक पं.आनन्द कुमार गौड़ जी ने बताया कि हिन्दू त्योहारो में श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों का प्रमुख पर्व है इस पर्व पर अपने तेज बल को बढ़ाने के लिए इस पर्व पर यज्ञोपवीत शुद्ध करना चाहिए
इस कार्यक्रम में पं.आनन्द कुमार गौड़,पं.कृष्ण कुमार शर्मा, पं.आशीष गौड़,पं.श्रीश गौड़,पं.पवन गौड़,पं.यश शर्मा, पं.जालिम गौड़,पं.गिरधारी गौड़,पं.अंकित गौड़,पं.अनिल शर्मा,पं.नन्दू आदि मौजूद रहे ।
गायों (गोवंश) को पंचगव्य का रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन
● रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी भौती गौशाला पहुंचे
कानपुर । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भौती गौशाला कानपुर कमेटी के सदस्य एवं गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं गौशाला के संयोजक सुरेश गुप्ता भौती गौशाला पहुंचे । गौशाला में वहां के कर्मचारियों के साथ,गायों के समक्ष,आज के इस पावन पर्व पर,गौशाला के संयोजक सुरेश गुप्ता जी ने,शपथ दिलाई । गौशाला एवं गोवंश की उन्नति एवं रक्षा हेतु पँचगव्य द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को,गायों को समर्पित करते हुए,गायों को बांधकर सभी लोग संकल्पित हुए । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि,रक्षा के इस पावन पर्व पर जहां एक तरफ हम सब लोग बहनों से रक्षा का सूत्र बंधवाकर उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं ठीक उसी प्रकार आज के इस पावन पर्व पर गायों के भी रक्षा के संकल्प के साथ उनको रक्षा सूत्र बांधकर हम सब शपथ के साथ संकल्पित हो रहे हैं । हम सभी लोगों ने आज शपथ ली है कि गायों की रक्षा के लिए हम स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक विषय को ले जाएंगे और गौशाला के इस पवित्र स्थल को निःस्वार्थ भाव से हर हाल में गौशाला और गोवंश का विकास करेंगे । विधायक ने कहा कि सरकार से भी गौशाला कमेटी को अनुदान दिलाया जाएगा । विधायक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि,पिछले कई वर्षों से सरकार से अनुदान प्राप्त करने हेतु मात्र आवेदन और संबंधित कार्रवाई ना होने पाने के कारण से यह मामला लंबित है । जिसका निराकरण करा करके यह राहत भी कराई जाएगी । जिसके लिए संबंधित कागजात पूरे कर लिए गए हैं । अब जिला प्रशासन से संबंधित फॉर्मेलिटी को हर हाल में आगामी (08.08.20) शनिवार तक पूर्ण करा ली जाएगी । और उत्तर प्रदेश सरकार की निरंतर होने वाली कैबिनेट की बैठक(जो,प्रत्येक सोमवार/मंगलवार को होती है)के पहले,यह कागज गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आदरणीय श्याम नंदन सिंह जी के माध्यम से अनुदान के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा ।तथा इसके अतिरिक्त भी,जो भी बाधाएं गौशाला में आ रही है उनको एकजुटता के आधार पर कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग लेते हुए तथा कमेटी के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा जी के नेतृत्व में दूर कर लिया जाएगा । और इस गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाएगा । विधायक ने कहा कि,भौती गौशाला को स्वावलंबी बनाने में,आत्मनिर्भरता के आधार पर, उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग की, यथासंभव पूरी मदद ली जाएगी ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता एवं नीरज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, आयुष दुबे,नरेन्द्र सिंह,महेश पांडेय,दिनेश शुक्ला,विमल तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
रक्षाबंधन पर संजीत यादव के घर पहुंचे सापाई परिवार वालों को दी सांत्वना
◆ भाई के चित्र पर राखी चिपकाकर बिलख पड़ी बहन
कानपुर । रक्षाबंधन के मौके पर सपाइयों ने संजीत यादव के घर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दी! इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता लाल सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड और अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद हरगांव सीतापुर,डॉ0 इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा व प्रभारी कानपुर कैंट विधानसभा,महेंद्र कुमार अध्यक्ष सामाजिक चेतना फाउंडेशन, वीरेंद्र त्रिपाठी ने संजीत की दुखी माता पिता और बहन को दिलासा देते हुए कुछ सहयोग राशि प्रदान की भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने संजीत की बहन रुचि से राखी बंधवाने का प्रयास किया किंतु रूचि ने अपने भाई की वापसी को लेकर की और राखी बंधवाने से इंकार कर दिया रुचि ने अपने भाई के चित्र पर राखी चिपकाए और फिर बिलक बिलक कर रोने लगी । गौरतलब है कि 22 जून को संजीत यादव लैब टेक्नीशियन अचानक लापता हो गया था। उसका अपहरण की बात प्रकाश में आई थी पर तत्कालीन एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता और क्षेत्रीय अधिकारी,एस0ओ0 रणजीत राय ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम ₹30 लाख से भरा बैग अपहरणकर्ताओं तक पहुंचाने की बात कहकर संजीव यादव अपहरणकर्ताओं के सकुशल से मुक्त करने का आश्वासन दिया था बाद में अपहरणकर्ताओं को ₹30 लाख की रकम पहुंचा दी गई थी लेकिन सजीत यादव का कोई सुराग नहीं लग सका हालांकि रकम से भरे बाइक में संजीत की बहन रुचि ने डिवाइस का मशवरा एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता को दिया था लेकिन एसपी दक्षिण में अन्यथा लेते हुए रुचि की बात को नकार दिया और उसको दक्षिण कार्यालय से दुत्कार कर भगा दिया था । जब यह मामला आम हुआ तो 11 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए । पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि संजीत यादव को मार डाला लेकिन परिवार है कहना यह है कि जब तक संजीत की लाश,बैग,नहीं मिल जाता तक नहीं मानूंगी कि मेरा भाई दुनिया में नहीं हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 207
- 208
- 209
- 210
- 211
- …
- 330
- Next Page »