कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से हिन्दू बहनों से जौहर एसोसिएशन के मुस्लिम भाइयों ने राखी बंधवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बहनों से राखी बंधवाकर बहनों को उपहार दिए । पानी बेच रही नीलम से हयात ज़फ़र हाशमी ने राखी बंधवाई और आज से उसे पानी बेचने का काम बन्द कर पढाई की जिम्मेदारी ली ।
एसोसिएशन के 8 सदस्यों 66 राखियां बंधवाई और बहनों की रक्षा का संकल्प लिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कानपुर की बहनों की रक्षा का संकल्प लिया है और 24 घंटे बहनों की आवाज़ पर खड़े रहने वादा किया । यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अरसालान अहमद, सैफी अन्सारी,मोहम्मद इलियास गोपी,फैसल,एहतेशाम खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद सुफियान आदि थे
रक्षाबंधन के दिन डबल मर्डर से मची सनसनी
◆ पति पत्नी की इट पत्थर से कूच कर बेरहमी से की गयीं हत्या
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । स्पोर्ट्स मेदान लोकों थाना रेल बाजार अंतर्गत मे मजदूर पति पत्नी के मर्डर की सूचना मौके वारदात पर डी आई जी पहुँचे घट्ना स्थल पर सी ओ केन्ट आर के चतुर्वेदी इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीबल तिवारी,संजीव दीक्षित चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत सहित फरेँसिक टीम डाग स्क्वायड ने ग्राउंड पहुँच कर जाँच शुरू की ।
मौके पर डी आई जी डाO प्रितिदर सिंह ने मौके वारदात पर जायजा लिया. एस पी सिटी राजकुमार अग्रवाल और सी ओ केन्ट आर के चतुर्वेदी को सभी से पूंछ तांछ के साथ फरेँसिक टीम को भी बारीकी से जाँच करने को कहा..
पिता ने बताया उसका बेटा मजदूरी करता था रात अज्ञात व्यक्ति ने पति पत्नी की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी । पुलिस मौके पर,कई थानों का फोर्स मौजूद डाग स्क्वायड टीम भी जांच पड़ताल में जुटी ।
बेकन गंज पुलिस की गिरफ्त में आये 8 जुआरी
कानपुर । पुलिस की तरफ से अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना बेकन गंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया तो वही जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाक महल में चल रहे जुएं की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी नवाब अहमद को मिली।नवाब अहमद के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर यतेन्द्र पाल सिंह कांस्टेबल, सौरभ,रंजीत,योगेश गुप्ता,बलविंदर महिला कांस्टेबल मोनिका रानी व चालक हरि ओम ने दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए जुआरियो के पास से पुलिस ने 3820 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है।पुलिस पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर विधिक कार्यवाही कर रही है । क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार जिस समय पुलिस ने दबिश दिया था उसी समय बिजली चली गई थी।उसी का फायदा जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा ने उठाया। और वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की मृत्यु पर शोक प्रकट -प्रसपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि कानपुर में सभासद से लेकर सांसद तक का सफर तय करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आदरणीय कमला रानी वरुण जी का निधन दुखद वह कानपुर नगर की एक अपूरणीय क्षति है प्रसपा शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है! श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,सुनील बाजपेई ,हरि कुशवाहा, हेमलता शुक्ला, हाजी अलाउद्दीन वारसी ,हाजी अयूब आलम, पुष्पेंद्र यादव ,किसलए दिक्षित, बरुन गुप्ता, प्रभात गहरवार ,मनीष रहमत ,शैलेंद्र मिश्रा आदि रहे ।
संजीव यादव कांड को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिजनों से की मुलाकात निष्पक्ष जांच का दिया आस्वासन
कानपुर । संजीव यादव कांड को लेकर आज उनका परिवार शास्त्री चौक चौराहे पर बैठा । इस कांड की सारी जानकारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनके आवास लखनऊ जाकर दी थी । धरने की सूचना पर पुन विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टेलीफोन से प्रातः बात करी और वर्तमान स्थिति से अवगत कराया । उनका निर्देश प्राप्त हुआ । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके परिवार से मिलकर उनकी क्या इच्छा है क्या मांग है उस पर वर्तमान परिस्थिति के अनुसार चर्चा करके हमें अवगत कराओ । तुरंत विधायक ने अविलंब जिलाधिकारी कानपुर नगर और एसएसपी/डीआईजी कानपुर नगर से वार्ता करी और मौके पर पहुंचकर उनके परिवार से भी वार्ता करने के लिए कहा ।
गोविंद नगर के विधायक के साथ डीएम और एसएससी मौके पर पहुंचे । उस परिवार की सारी बातें सुनी परिवार का बहुत ही स्पष्ट कहना था कि हमें सीबीआई जांच की हमारी मांग है । जिससे निष्पक्ष जांच हो जाए और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए ।
तुरंत यह जानकारी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टेलीफोन से ही, मौके से ही, मुख्यमंत्री योगी को दी । जिस पर उन्होंने तत्काल निर्णय लेते हुए सीबीआई जांच कराने की संस्तुति दे दी । जिसकी पुष्टि कानपुर के डीएम और डीआईजी दोनों अधिकारियों ने करी इसके बाद वह परिवार वहां से प्रस्थान कर अपने आवास गया ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि हर हाल में इस परिवार को न्याय मिलेगा और जैसा कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस केस को लेकर भी संवेदनशील हैं तथा संजीत यादव के मिलने के उपरांत, माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर, परिवार की यथासंभव मदद भी कराई जाएगी।
डेविड ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी की
कानपुर । 02 अगस्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला एवं शहर अध्यक्षों की घोषणा के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए अपना दावा ठोंका।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि मैं 31 वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टीं व जनता की सेवा में लगे रहने वाले पार्टी की नीतियों व जनहित के कार्यों को निस्वार्थ, पूर्ण निष्ठा से सेवा व ज़िम्मेदारी निभा रहा हूँ। छात्र राजनीति से अपना सफर शुरु करने के साथ कांग्रेस में युवक कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष से वर्तमान समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रुप में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए कोशिश निरंतर करता हूँ इतने वर्षों की राजनीति में कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने, जनता की समस्याओं के लिए धरनों, प्रदर्शनों, ज्ञापनों, अनशनों, अमरण अनशनों, रेल रोको, जेल भरों आंदोलनों, हस्ताक्षर अभियानों के माध्यमों से केंद्र व राज्य की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई है जिसमें दर्जनों राजनैतिक मुकदमें भी दर्ज हुए। सामाजिक, धार्मिक, मानव सेवा के कार्यों में भी हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा हूँ रक्तदान, वृक्षारोपण गरीबों-बेसाहरों की मदद करने में समय-समय कार्य करता रहता हूँ। कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी और उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पत्र भेज चुका हूँ तथा जल्द ही उनसे भेंटकर कानपुर की राजनीति से अवगत कराउंगा।
लॉक डाउन व बकरीद के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी डॉ0 प्रितिंदर सिंह ने साप्ताहिक लॉक डाउन व बकरीद के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया । उन्होंने नरोना चौराहा, घंटाघर, मूलगंज, सद्भावना परेड, यतीमखाना, रूपम चौराहा, हलीम मुस्लिम कॉलेज, बजरिया, बड़ी ईदगाह आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित थानेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का कड़ाई से पालन कराया जाये । किसी भी दशा में लोग बिना मास्क के न निकले यह व्यवस्था उनकी सुरक्षा के लिए है बिना मास्क लगाए कोई भी न निकले यह सुनिश्चित कराया जाये ।
राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ एवं भूमि पूजन के अवसर पर मंदिर परिसर में डाले जाने वाले ताम्रपत्र के कैप्सूल पर राष्ट्रपति का भी जिक्र हो-कुलदीप यादव
कानपुर । समाजसेवी एवं शिक्षाविद कुलदीप यादव ने मा प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग की है कि अयोध्या में हो रहे भगवान राम मंदिर के निर्माण में ट्रस्ट के द्वारा लिए गए निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो मंदिर परिसर परिसर में अंदर जमीन के नीचे 200 फीट की गहराई पर ताम्रपत्र का बना हुआ एक कैप्सूल डाला जाएगा जिस पर राम मंदिर निर्माण के इतिहास एवं प्रमुख घटनाओं का जिक्र होगा तथा भूमि पूजन एवं मंदिर शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री आ रहे हैं उनका भी जिक्र किया जाएगा इस पर यादव ने मांग की है कि कैप्सूल में अखंड भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी जिक्र होना चाहिए ताकि कभी भविष्य में यदि खुदाई हो और ताम्रपत्र निकाला जाए तो कम से कम तत्कालीन समय यह जिक्र हो कि जिस समय राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का कार्य का शुभारंभ हो रहा था उस समय अखंड भारत के महामहिम राष्ट्रपति एक दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले रामनाथ कोविंद जी थे दलित समाज का गौरव बढेगा तथा विधिक रुप से भी न्याय संगत होगा ।
बाल गंगाधर तिलक की 100वी पुण्यतिथि मनाई गई
कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वधान में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वी पुण्यतिथि संघ के मुख्यालय सुरभि हाल सब्जी मंडी बादशाही नाका मे खादी सूत की माला पहना कर मनाया गया। मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग गंगाधर तिलक के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है तिलक निर्भीक पत्रकार के साथ साथ अच्छे व्यक्ति भी थे समाचार पत्रों में तीखा लिखने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा! इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, तिवारी श्याम देव सिंह मोहम्मद उस्मान विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को श्रद्धाजंलि दी
कानपुर । लगातार मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग कर रहे समाजवादियों ने आज केंद्र सरकार की द्वारा मांग को अनसुना करने के विरोध में साकेत नगर में मास्क,सैनिटाइजर,काढ़े पर अगरबत्ती,फूल चढाकर श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की संवेदनहीनता की वजह से कोरोना से बचाव में आने वाली ये ज़रुरी वस्तुएं आम व गरीब आदमी की पहुंच से दूर हो गईं हैं इसलिए इनको श्रद्धाजंलि दी । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापारज मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस वक़्त मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े पर जीएसटी लगाना,देश के 133 करोड़ लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना हुआ । ये तीनों वस्तुएं इस कोरोना आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है । कोविड 19 महामारी भयावह रूप लेती जा रही है । आज देश मे 16 लाख संक्रमण के मामले आ चुके हैं । इस वक़्त तो बचाव की वस्तुओं को आवश्यक माना जा रहा है पर उसके बावजूद इतना लम्बा चौड़ा जीएसटी स्लैब लगाकर सरकार इन वस्तुओं को केवल पूंजीपतियों या संभ्रांत लोगों की ही पहुंच तक सीमित कर रही है । जो गरीब बमुश्किल अपना पेट पालता है वो 18 प्रतिशत जीएसटी वाला सैनिटाइजर या 12 प्रतिशत जीएसटी वाला काढा कहाँ से कब तक खरीदेगा । जनता कोरोना के अलावा महंगाई से भी भयंकर त्रस्त है । देश में 16 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है।ये तो जनता से क्रूरता है।ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं । इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है।क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए । आज मास्क, सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।वरिष्ठ सपा नेता संजय बिस्वरी ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तकमास्क,सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,अंकुर गुप्ता,ऋषभ भट्ट,अभिषेक शर्मा,धर्मेंद्र यादव,भगीरथ सिंह आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 208
- 209
- 210
- 211
- 212
- …
- 330
- Next Page »