कानपुर । अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित किए जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया । इस इस अवसर पर बोलते हुए नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहर में सारी गतिविधियां चालू कर दी गई सारे बाजार माल व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी गैर सरकारी सभी कार्यालय खोल दिए गए किंतु न्यायालय परिसर बंद है जिससे दसियों हजार अधिवक्ता टाइपिस्ट मुंशी स्टाम्प वेंडर दुकानदार सभी परेशान है इसके साथ ही लाखों वादकारी न्याय से वंचित है । किन्तु कचहरी परिसर को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है जब कि नई गाइडलाइन के आधार पर सिविल कोर्ट परिसर को तत्काल कैंटोनमेंट जोंन मुक्त घोषित किया जाना चाहिए । पंडित रवींद्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में ढूंढने पर भी कोई करोना संक्रमित नहीं मिला सिविल कोर्ट चौकी इंचार्ज ने भी पूछने पर बताया कि एक भी घर सिविल कोर्ट परिसर में सील नहीं किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि सीएमओ द्वारा गलत रिपोर्ट देकर जिलाधिकारी को दिग्भ्रमित किया गया है तत्काल कोर्ट परिसर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाए ताकि न्यायालय खुले और पूर्व की भांति सारा कार्य मैनुअली शुरू हो सके ।अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि यदि तत्काल कोर्ट परिसर को केंटोनमेंट जोन मुक्त न किया गया तो मजबुरन हमे निर्णायक आंदोलन करना पड़ेगा जैसे उत्पन्न सभी परिस्थितियों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा जिला प्रशासन तत्काल कचहरी को कंटेनमेंट मुक्त घोषित करें जिससे अधिवक्ताओं के साथ साथ लाखों वादकारियों को भी न्याय सुलभ हो सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नगर ने आकर ज्ञापन लिया और यह आश्वासन दिया कि तत्काल आपके ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
प्रमुख रूप से पं० रवीन्द शर्मा,गिरधर द्विवेदी,प्रदीप शुक्ला, नरेश मिश्रा,मनोज द्विवेदी,दिनेश शुक्ला,सोमेंद्र शर्मा,उपेन्द्र सचान,शैलेंद्र दत्त त्रिपाठी,अभय शर्मा,मोहित शुक्ला,रज्जन प्रसाद गुप्ता,अनुराग द्विवेदी,के के बाजपेई,अर्जुन द्विवेदी, विनोद शुक्ल,विनय मिश्रा,शिखर चंद्रा,विनय पांडेय,के के यादव आदि रहे ।
चाचा भतीजा फैशन पॉइंट का हुआ उद्घाटन जरूरत का हर समान मिलेगा एक छत के नीचे
कानपुर । पुराना शिवली रोड में चाचा भतीजा फैसन पॉइंट का उद्गाटन हुआ,जिसमें जरूरत का हर समान उपलब्ध होगा । शोरूम का उदघाटन आशु मिश्रा की माता प्रेमा देवी मिश्रा एवम् उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने फीता काट कर किया । शोरूम के मालिक आशु मिश्रा ने बताया कि उनका शोरूम एक अलग विशेषता लिए हुए हैं । उन्होंने बताया हमने शोरूम में जो कलेक्शन रखा उसमे नगर एवम ग्रामीण की जनता की जरूरत को ध्यान में रखा गया है । हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस आन लाइन शॉपिंग के दौर में जहां दुकानदार पतन की ओर जा रहा है । हम अपनी फर्म से ग्राहक को सामान्य मूल्य पर उचित माल ग्राहक को उपलब्ध करा कर उनको संतुष्ट कर सके ।
उन्होंने आगे कहा क्षेत्र में कोचिंग मंडी है तो इसकी वजह से कई होस्टल भी है तो हमने छात्रो का विशेष् ध्यान रखा है,ताकि छात्रों और क्षेत्र की जनता को एक छत के नीचे ही उनकी जरूरत का हर सामान मिल सके ।
ईद उल अज़हा के मौक़े पर मुसलमानाने कानपुर से क़ाज़ी-ए-शहर हाफ़िज़ मामूर अहमद जामेई की खुसूसी अपील
◆ क़ुर्बानी में किसी भी तरह की दिक़्क़त व परेशानी और क़ुर्बानी के मसाएल के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया
कानपुर । दिनांक 28 जुलाई को एक प्रेस नोट के ज़रिए क़ाज़ी-ए-शहर हाफ़िज़ व क़ारी मामूर अहमद जामेई ने ईद उल अज़हा(बक़रीद) के मौक़े पर कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए हुए मरीज़ों को देखते हुए मुसलमानाने कानपुर से खुसूसी अपील करते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन की जानिब से क़ुर्बानी की इजाज़त बापरदा की गयी है । हमारी और आपकी ऐसे कोरोना वाइरस के दौर में ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है ,जानवरों की ख़रीद व फ़रोख़्त से लेकर क़ुर्बानी तक सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन करें और जानवरों की क़ुर्बानी का विडीओ सोशल मीडिया पर वाइरल ना करें । जानवरों का खून नालियों में ना बहाएँ बल्कि मिट्टी में दफ़न करें,गोश्त को खुला ना बाटें बल्कि किसी पोलिथिन, कैरी बैग या किसी बर्तन में रखकर ही बाटें । अपने लिए ज़रूरत से ज़्यादा गोश्त ना रखकर ग़रीबों में तकसीम कर दें । क़ुर्बानी वाली जगह पर क़ुर्बानी होने के बाद अच्छी तरह चूना या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें और साफ़ सफ़ाई का पूरी तरह ख़्याल रखें क़ुर्बानी के दिनों में इस बात का ख़याल ज़रूर रखें कि हमारी वजह से किसी दूसरे मज़हब के लोगों को तकलीफ़ ना पहुचने पाए साथ ही इस्लामी क़ानून के मुताबिक़ ही क़ुर्बानी का फ़रीज़ा अंजाम दें अल्लाह तआला हज़रत इब्राहिम अलयहिस्ससलाम के सदके हम सबकी क़ुर्बानी को क़ुबूल फ़रमाए ।
नोट- क़ुर्बानी में किसी भी तरह की दिक़्क़त व परेशानी और क़ुर्बानी के मसाएल के लिए राबता क़ायम करें ! राबता नम्बर- 9161810855
ज़िला प्रशासन की हिदायत पर अमल करें
8 सूत्री मांगों को लेकर प्रसपा ने अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी घाटमपुर को 8 सूत्री मांगों को लेकर समक्ष जन समस्याओं को लेकर पुलिस तहसील विद्युत से संबंधित समस्याएं,अवैध कब्जे,पुलिस उत्पीड़न,स्वास्थ्य,किसान महिला उत्पीड़न अवैध खनन समस्याओं से अवगत कराया । गतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगी । जिसमें उप जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दी गई समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हो पाया तो ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याये निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,अहमद यूथ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला जिला सचिव राम बहादुर पासवान जिला सचिव आकाश प्रजापत विधानसभा अध्यक्ष बिल्लौर जगरूप सिंह यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा मोना गौतम,मंजू यादव,गीता गुप्ता, अमित वर्मा जिला सचिव विवेक प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।
गरीब नवाज़ की छठी में मसाजिदों को आबाद होने की दुआ की
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ व खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस से निजात की दुआ कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने के संदेश के साथ सादगी से मनाया गया ।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने तिलवते कुरानपाक के साथ की। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे औरों को जो मिला है मुकद्दर से मिला है हमकों तो मुकद्दर भी तेरे दर से मिला है। आप मालिक आप ही मुख्तार हो हाँ करम दो कि बेड़ा पार हो, दिल के हर दाग को फूँल बना दो ख्वाजा मेरी फरियाद को मकबूल बना दो ख्वाजा। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है। दुआ में हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने अल्लाह की बारगाह में अपने हबीब, मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके में मुल्क में खुशहाली तरक्की देने, मसाजिदों, मदारिसों व खानकाहों को आबाद करने, हज़रत इब्राहिम अलहस्सलाम की सुन्नतों पर अमल करने की दुआ की ।
नज़र व दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, अब्दुल बारी अशरफी, हाफिज़ हसीब अहमद, ज़मीर खान, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, परवेज़ आलम वारसी, इनायत अंसारी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद हफीज़, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
महिलाओं को सुरक्षा दे सरकार:नूरी शौकत
कानपुर । महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार,लूट,हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही आए दिन किसी न किसी जिले में घटनाएं सुनने को मिलती भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ।महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है । यह बात सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा योगी सरकार में महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है उत्तर प्रदेश की सरकार केवल महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है लेकिन सुरक्षा मिलती नहीं भाजपा सरकार के सारे दावे फेल नजर आते हैं योगी सरकार मैं अपराध की सीमा पार हो चुकी है कभी भी कहीं से किसी भी जिले से मालूम पड़ता है कि बेटी का अपहरण हो गया परिवार दरबदर भटकता रहता है लेकिन सुनवाई नहीं होती अभी कुछ दिन पहले बर्रा निवासी सजीत यादव के अपहरण की सूचना आई पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों के यहां गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं ने ले ली और भाई को मौत के घाट उतार दिया भाजपा सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को केवल सद्भावना ही दी क्योंकि अधिकारी भ्रष्ट हैं यही वजह है कि शहर के बड़े बड़े अधिकारियों के तबादले की जरूरत पड रही । अखिलेश यादव की सरकार में समाजवाद दिखता था महिलाएं कहीं भी आ जा सकती थी लेकिन बाबा जी की सरकार में पुरुषों का ही निकलना मुश्किल हो गया है । बर्रा निवासी संजीत यादव के परिवार को ₹5 लाख की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा भेजी ।
उन्होंने सरकार से दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की ।
राजनैतिक भागीदारी के लिये बूथ लेबल कमेटी मजबूत करने का संकल्प
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने प्रमोद मिश्रा को राष्ट्रीय संगठन सचिव,अशोक कुमार को मण्डल अध्यक्ष,राहुल कुमार को जिलाध्यक्ष,दिलिप कुमार को जिला उपाध्यक्ष,सचिन कुमार गुप्ता को जिला महासचिव मनोनीत किया है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बूथ लेबल का कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव होता है। इसलिए सभी पदाधिकारियो को मिल कर बूथ लेबल कमेटी का गठन जल्द से जल्द करना चाहिए।
जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने आस्वस्त किया की एक माह में बूथ लेबल से लेकर जिले लेबल की सभी कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा ।
जिला महासचिव सचिन कुमार गुप्ता ने कहा की जिला अध्यक्ष के साथ मिल कर पार्टी को मजबूत करेंगे।
राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा की हमे पुरी उम्मीद है की नव नियुक्त पदाधिकारी पार्टी को मजबूत करेंगे ।
मण्ल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा की हम पूरे कानपुर मण्डल में संगठन की इकाई गठीत कर पार्टी को मजबूत करेंगे।
आज स्वागत करने वालों में अल्पना कुमारी, बंगाली शर्मा, जौहर अली, दिनेश यादव, ममता, गौरव कुमार, सन्तोष पाल,अनन्त तिवारी, धीरेन्द्र कुमार,अजय कुमार, राजकुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला आदि शामिल हुए ।
संजीत यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, घटना की सीबीआई से जांच की मांग
कानपुर । आप सर्वदलीय विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में जागृति होटल चेतना चौराहा कचहरी में दिवंगत संजीव यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस अवसर पर उपस्थित विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि इस समय प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है लगातार प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है पुलिस तंत्र फेल हो गया है । संजीत यादव के अपहरण में बर्रा पुलिस सहित एसपी व सी ओ की भूमिका भी संदिग्ध इसलिए संपूर्ण घटना की जांच सीबीआई से कराई जाने की मांग के साथ ही संजीत यादव के परिवार को कम से कम 50 लाख का मुआवज़ा देने की मांग की गई मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से उमाकांत विश्वकर्मा, मोहम्मद वसी विनोद पांडे, प्रदीप यादव रवि तिवारी चौधरी रतीराम बलवान सिंह, शाकिर अली उस्मानी आर0 के0 सिंह कुलदीप सक्सेना अशोक केसरवानी जीतू केसरवानी अनूप यादव रामप्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित हुए ।
बकरीद रक्षा बन्धन पर बुध बृहस्पति शुक्रवार दुकानें खोलने की शर्तों के साथ छूट
कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता मेंआगामी आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । नवागंतुक डी आई जी/एस एस पी डाO प्रितिंदर सिंह ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए कहा व्यापार के घाटे की भरपाई की जा सकती लेकिन अगर जीवन दाँव पर लगा तो उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने व्यापरियों की मांग पर यह निर्णय लिया कि 10 थाना क्षेत्रों में हुए वृहद कन्टेनमेट को आग्रामी बकरीद व रक्षाबंधन के दृष्टिगत रखते हुए बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्रों में समस्त प्रकार की बाजार ,दुकाने /मॉल खोलने का निर्णय लिया गया है । समस्त 10 थाना क्षेत्रों के अलावा जनपद कानपुर नगर के समस्त बाजार /मॉल बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को खोलने का आदेश दिया है। जिनमे जिन क्षेत्रों में ज्यादा केस है उन क्षेत्रो में कन्टेनमेट रहेगा। शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी । शुक्रवार तक समस्त बाजार खोले जाने का निर्णय लिया गया है । दुकाने खोलने के साथ सभी दुकानदारो को कोविड प्रोटोकॉल,सोशल डिस्टेंसिग,मास्क,सैनेटाइज का पूर्ण रूप से पालन करना होगा । बैठक में डीआईजी/ एसएसपी डॉ0 प्रीतिंदर सिंह ने कहा की कोविड के दृष्टिगत जो व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है वो सभी की भलाई के लिए है । आपको स्वयं से ही मास्क,सोशल डिस्टेंसिग,साबुन से हाथ धोना आदि का पालन करना है अपने बच्चों तथा बुजुर्गों की सुरक्षा जागरूक नागरिक के हाथ है इस लिए सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। बैठक में उपयुक्त व्यापार कर प्रशासन श्री सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता,एसपी ईस्ट राजकुमार ,एसपी वेस्ट अनिल कुमार,सी ओ एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश व सहयोगी एल आई यू अफसर संजीव दीक्षित हाजी जाँनिसार तथा व्यापारी जितेन्द्र जायसवाल,दीपक सविता डाO गया प्रसाद शर्मा,मुकुंद मिश्रा,ज्ञानेश मिश्रा महेश मेघानीं, उमंग अग्रवाल,पंकज अरोडा,कपिल सब्बरवाल,विनोद गुप्ता आदि सभी क्षेत्रों के व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
व्यापारियों ने एकत्र होकर लॉकडाउन में हो रहे खुदरा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में नया शिवली रोड स्थित महिला होटल तिराहे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर लॉकडाउन में हो रहे खुदरा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी तथा चौराहे पर ही एक शपथ ली थी । अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कल से अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय जी के नेतृत्व में होगा । हम व्यापारी भाइयों की मांग यह है किया तो लाक डाउन संपूर्ण किया जाए ऑटो टेंपो रिक्शा आदि सब बंद कर दिए जाएं तथा फल सब्जी ठेले वाले और मजदूर मंडी आदि हटा दी जाए क्योंकि सुबह जब यह लोग अपने ठेले आदि लगाते हैं तो उन पर भीड़ जमा होती है और सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नहीं होता और शासन-प्रशासन की नजरों में कोरोना वायरस को फैलाने में दोषी सटर वाला छोटा दुकानदार मालूम होता है । और सबसे ज्यादा उत्पीड़न इस कोरोना काल में सिर्फ दुकानदारों का किया जा रहा है । फैक्ट्री वाले अपनी फैक्ट्री खोले हैं रिक्शेवाले अपना रिक्शा चला रहे हैं फल सब्जी ठेले वाले वह अपना फल सब्जी बेच रहे हैं ।बस चन्द दुकानदारों की दुकानें बंद करा कर शासन प्रशासन पता नहीं क्या दिखाना चाहता है और हम सब व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न करके इन सब को क्या मिलने वाला है आगे आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है लोग अपने-अपने डिब्बा छपवा चुके हैं एक तरफ अगर वह माल खरीद कर मिठाई रसगुल्ले बनाकर रखते हैं और 31 के बाद लाक डाउन नहीं खुला तो उनका लाखों रुपए का माल बर्बाद होगा और यदि 31 को लाक डाउन खुलता है रक्षाबंधन के लिए तो वह गाइडलाइन ना हो पाने के कारण कुछ नहीं बनाते हैं तो भी नुकसान मिठाई दुकानदारों का ही होगा व्यापारी मारा जा रहा है हम अपने अनशन के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय से अपने क्षेत्र के विधायक नीलिमा कटियार जी से तथा शासन के अन्य जो प्रतिनिधि हैं उनसे मांग करेंगे कि लाख डाउन को या तो संपूर्ण किया जाए या फिर मिठाई दुकानदारों और को एक गाइडलाइन जारी की जाए कि आप अपना माल अपने कारखानों में निर्मित करा लें और आपको 3 दिन मिठाई बेचने की चोट प्रशासन द्वारा दी जाएगी तथा कपडे जूते चूड़ी कास्मेटिक बेकरी अदि की दुकानों के लिए भी गाइड लाइन जारी की जाय शपथ लेने वालों में मनोज कलवानी पवन बाजपेई विनोद बाजपेई लकी वर्मा आशू मिश्रा सोनू तिवारी सचिन पाल श्याम वर्मा ओमी शुक्ला विपिन गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 210
- 211
- 212
- 213
- 214
- …
- 330
- Next Page »