कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य के चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुँचे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित संबंधित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए किसी भी दशा में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए ,सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें संपूर्ण परिसर में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही इलाज किया जाए बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को विटामिन सी की गोलियां अवश्य दी जाए और उन्हें यह जागरूक किया जाए कि प्रत्येक स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है यह आपकी ,आपके परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है ,इसके लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को यहां स्थापित हेल्प डेस्क से लगातार जागरूक किया जाता रहे और प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग ,पल्स अक्सी मीटर से उनकी जांच होती रहे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी टीम घर घर जा रही है सभी टीमों के पास थर्मल स्कैनर ,पल्स ऑक्सीमीटर हो तथा जिन भी लोगों का सर्वे उनके द्वारा किया जा रहा है पूरा डाटा कलेक्ट कर अपने नोडल अधिकारी को सूचित करें। निरीक्षण के दौरान टीम को यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग ,खासी ,जुखाम, बुखार आदि के लक्षण वाले लोगो के नाम ,उनका मोबाइल नंबर, पता अवश्य लिखा जाए ताकि उसकी ट्रेसिंग आसानी से की जा सके।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के तहत जो भी टीम गांवों में साफ सफाई जागरूकता हेतु जा रही है वह लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने ,गंदा पानी इकट्ठा ना होने के विषय में तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी अवश्य दे तथा गांवों में कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव हो यह सुनिश्चित किया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो का कोविड सैम्पल लिए जाये यह सुनिश्चित किया जाये निरीक्षण के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनिल मिश्र उपस्थित रहे ।
सम्मानित किए गए पी0पी0एन0इंटर कॉलेज के प्राचार्य
कानपुर । ऑनलाइन न्यूज चैनल एसोसिएशन द्वारा राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पी0पी0एन0इंटर कॉलेज को सामाजिक कार्य हेतु करोना योद्धा के रूप में हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पोटल चैनल द्वारा सम्मानित किया गया । इसके पूर्व जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार पी0पी0एन इंटर कॉलेज को आश्रय स्थल बनाया गया था । इसमें प्रधानाचार्य राकेश यादव व अन्य सहयोगी स्टाफ ने निराश्रित,अनाथ, बेसहारा मजदूरों,की लाकडाऊन अवधि में गरीब बेसहारा लोगों को घर घर जाकर लंच पैकेट व भोजन वितरण किया यहां पर कोविड-19 की महामारी से जनता डर की वजह से घरों में कैद है वहीं दूसरी तरफ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की आश्रय स्थल में पूरी व्यवस्था के साथ सेवा की इस अवसर पर पत्रकार भी सम्मानित किए गए प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई,राजेश कश्यप, राजू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों का बोतल लेकर मौन सत्याग्रह
कानपुर । बापू तेरे देश में अब शराब बिकेगी पर कपड़ा नहीं बिकेगा,दुकानदारों को न्याय दो,सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें चलाने दो आदि नारे लिखी तख्तियों के साथ हाथों में शराब की बोतलें लेकर सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारी घण्टाघर भारत माता प्रतिमा के नीचे मौन सत्याग्रह पर बैठे और सरकार से दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने या दुकानदारों को आर्थिक मदद देने की माँग रखी।इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 5 माह बीत गए हैं पर कानपुर के मुख्य बाजार में छोटे व मंझोले दुकानदारों को दुकान नहीं खोलने दिया जा रहा है । उनको लगातार सोशल डिस्टैसिंग का हवाला दिया जा रहा है । अभिमन्यु ने कहा की हैरत की बात है की शराब की दुकानें और बड़े बड़े कारखाने इस वक़्त खुले हैं बिना दिक्कत पर शासन प्रशासन को छोटे मंझोले दुकानदारों से ही दिक्कत है।लाकडाउन से लेकर आज तक शासन प्रशासन ने इन दुकानदारों को एक रुपये की भी मदद नहीं पहुंचाई । खर्चे सब वहीं के वहीं खड़े हैं बिल आदि की वसूली में सरकार कहीं पीछे नहीं है । राखी के त्यौहार से कुछ बिक्री होने की उम्मीद थी पर उसपर भी शासन प्रशासन ने पानी फेर दिया।इस मौके पर कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की अब समय आ गया है कि हम व्यापारियों के लिए सड़क पर संघर्ष करे क्यो की यह सरकार और कानपुर प्रशासन से न्याय नहीं मिल रहा । जब इच्छा हुई दुकानों को बन्द कर दिया। हमारी आप की दुकान बंद करने का फैसला लेते हैं और दुकानदारों से पूछते भी नहीं।सबने ऐसी किसी भी दुकान बंदी का विरोध किया जिसमें केवल शराब की दुकानें, कारखाने,फैक्ट्री चलेंगे और छोटी मंझोली दुकान नहीं चलेंगी।मांग रखी गई कि या तो सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानों को भी खुलने की अनुमति मिले या बंद दुकानों को सरकार तत्काल मुआवज़ा दे ।
मुख्यरूप से उपस्थित संजय बिस्वरी, फैज़ महमूद, दीपक सविता, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र कनौजिया ,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,मो शारिक, महेश सिंह, तुषार जायसवाल,मालू गुप्ता, दानिश खान, लवि खान,गुड्डू यादव, दीपू श्रीवास्तव, दीपक महरोत्रा ,पंकज वर्मा, सहज प्रीत सिंह, अविनाश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,आकिब खान आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे ।
ईद उल-अजहा( बकरीद ) त्योहार के मद्देनजर S10 व क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ थाना हरबंस मोहाल मे हूई मीटिंग
◆ सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की दि जानकारी
◆ प्रतिबंध जानवर व सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी
◆ गाइड लाइन का पालन न करने वाले व्यक्ति पर होगी सख़्त क़ानूनी कारवाही
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के संभ्रांत नागरिको S10 के साथ बकरीद के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल वीर सिंह व एल आई यू संजीव दीक्षित ने कोरोना आपदा को ध्यान मे रखते हुए सभी को ईद उल अजहाँ के मौके पर सामूहिक नमाज़ ना पढ़े जाने तथा प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी ना किये जाने की बात से सभी क़ो अवगत कराया ।
प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह ने संबोधन करते कहा कोरोना खतरे के कारण बकरीद पर सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी व सामूहिक नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी तथा कोई भी व्यक्ति खुले मे कुर्बानी नहीं करेगा कुर्बानी बन्द स्थान पर्दे के अन्दर की जाएगी ।
इस मौके पर लोगों ने अवशेष डालने के लिय नगर निगम द्वारा कंटेनर रखवाने की मांग की
जिस सम्बन्घ मे L. I. U. संजीव दीक्षित ने बताया कि नगर निगम को कंटेनर रखवाने के लिय अवगत करा दिया गया ।
S10 के मेम्बरों क़ो थाना प्रभारी की सख़्त हिदायत
कोई भी S10 अपने आपको क्षेत्र का रंगबाज न समझे S10की आड़ मे कीसी का शोषण न करें पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने क़ो अपने आस पास सभी क़ो बताए कहें गाइड लाइन का पालन न करने वालो से कीसी तरह की अभ्रता न करते हुए सम्बन्धित थाने पर शिक़ायत करें उन्के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाही की जाएगी और अगर कीसी भी S10की शिक़ायत अभ्रता करते हुए आयीं तो उसकी जाँच करा कर S10की सदस्यता रद कर दि जाएगी
कुछ व्यक्ति की त्योहारो मे शराब पर पूर्णता बन्दी की मांग पर थाना प्रभारी हरबंस मोहाल का अजीबो ग़रीब तर्क
मीटिंग मे कई लोगो ने त्योहार वाले दिन शराब की दुकाने बन्द करने की बात पर थाना प्रभारी ने क़हा आपलोग एक बात बताए जब सरकार ने लाकडाउन पर मसाला व शराब बन्द की थी तो क्या कीसी ने शराब व मसाला नहीं खाया खाया हैं एक रुपए की चीज़ क़ो 10मे खरीद कर खाया पिया गया हैं यानी ब्लेक मे खरीदा गया हैं ? तो क्या ये समझा जाए शराब व मसाले की दुकाने जब बन्द थी इन पर प्रतिबंध था तो क्या पीछे से ब्लेक की जानकरी पुलिस प्रशासन क़ो थी इसका जबाव शायद थाना प्रभारी हीं जाने हालांकि थाना प्रभारी ने ये भी क़हा हैं अगर ऊपर से आदेश आया तो हम उसका पालन करते हुए पूर्ण रूप से शराब की बिक्री नहीं होने देंगे ।
मीटिंग मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी हरबंस मोहाल वीर सिंह,एल आई यू संजीव दीक्षित,सुतर ख़ाना चौकी प्रभारी संतोष सिंह.,एस आई जुगल किशोर ,एस आई जितेन्द्र जयसवाल.,कांस्टेबल मुसीर.,S10 मोहम्मद रफीक.,गुलफाम अहमद,शमशाद खां.,राजू बाल्मीक,सय्यद आरिफ़,आदर्श गुप्ता.,पप्पू,मनोज वाजपई आदि लोग मौज़ूद रहे ।
डा० कफील खान की रिहाई के लिए विधायक ने हस्ताक्षर कर राज्यपाल से मांग की
कानपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भाषण देने के मामले में फंसे डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाए जाने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चल रहे हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण में विधायक व कानपुर की आवाम से हस्ताक्षर कराकर राज्यपाल से रिहाई की मांग की ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोआर्डिनेटर /प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड ने डा० कफील की रिहाई के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आंदोलनों में हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण में कानपुर छावनी विधानसभा के विधायक सोहिल अख्तर अंसारी से व सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की आवाम से हस्ताक्षर कराकर डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाने की मांग माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा है कि डॉ० कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए भाषण को देशद्रोही करार देकर उनकों जेल में डाल दिया मानव सेवा करने वाले डाक्टर जेल में और अपराधी बेल पर है अपराध पर रोकथाम लगाने मे नाकाम सरकार ने सेवाभाव से कार्य करने वालों को निशाना बनाकर गिरफ्तार करना जेल में डालने की रणनीति बनाकर समाजसेवी, राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो को गिरफ्तार कर परेशान कर रही है ।
हस्ताक्षर अभियान में इखलाक अहमद डेविड, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी, फरीद अहमद, एज़ाज़ रशीद, शफाअत हुसैन, अब्बास अंसारी, अशरफ बाबू आदि लोग थे ।
नवागंतुक एसएससी ने जिले का चार्ज संभाला,मीडिया के साथ की बैठक
कानपुर । नवागंतुक एसएससी डॉ प्रतिन्दर सिंह ने जिले का चार्ज संभालते ही मीडिया के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कहा कि यूपी में 75 जिलों में कानपुर काफी बड़ा जनपद कानपुर है यूपी की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी कानपुर है कानपुर के लोगों में पुलिस और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन पर पूरा भरोसा होना चाहिए । जो निरंतर कानपुर पुलिस करती रही है हाल ही में कुछ ऐसे कार्य हुए हैं जिससे कानपुर के लॉन आर्डर को देखते हुए उनकी तह तक जाया जाए उनको प्रॉपर इंक्वायरी किया जाए उनकी इन्वेस्टिगेशन प्रॉपर हो रही है जहां पर भी क्रिमिनल्स और उनके गैंग सक्रिय हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी सक्रिय है उनके ऊपर सख्ती से कार्यवाही होगी चाहे गैंगस्टर एक्ट ही क्यों न लगानी पड़े या उनकी संपत्ति की कुर्की करनी पड़े जो अपराधी चिन्हित होने से रह गए है उनको चिन्हित किया जाएगा । हाल ही में जो भी मामले हुए है उसमें हाई लेवल एसआईटी बनाई गई है शासन की कमेटी बनाई गई है । वही बर्रा अपहरण वाले मामले में बोले कि जो किडनैपिंग हुई उसके बाद उसका मर्डर कर दिया गया है उस परिवार के साथ हमारी सारी संवेदनाएं हैं वह एक एग्रीड फैमिली है उनके घर का एक बच्चा जो कमाता था उसके साथ यह हादसा हुआ है जिससे सारा परिवार दुख में है । हम प्रयास कर रहे हैं कि उस घटना के हर पहलू की अच्छे से जांच करेंगे परत दर परत पूरे मामले को पुलिस खोलेगी जो भी इलेक्ट्रॉनिक सबूत होंगे उन सब को भी अर्जित किया जाएगा साथ ही साथ परिजनों का विश्वास भी जीतेंगे । जिसके साथ यह घटना घटित हुई है पुलिस के जो लोग हैं उनसे जो गलती हुई है या जो भी कमी रही है जरूरी नहीं सबकी गलती रही हो इस पूरे प्रकरण में जिसकी भी गलती है उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और आगे भी कार्रवाई होती रहेंगी और अगर जरूरत पड़ी तो उनको गैर जनपद भी किया जाएगा ।
रक्तदान शिविर मे युवाओं ने दिखाई जागरूकता
आज़म महमूद
कानपुर । ह्यूमन कांइड वेलफेयर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन,तालीमी बेदारी,आदर्श शिक्षण संस्थान, फ़ैज़ान ए ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन,नव संकल्प शिक्षा परिवार समिति, हेल्प ऑर्गनाइजेशन, नूरी ग्रुप, ख़िदमत ए इंसानियत, हुसैनी सेना स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन SIO, ब्रदरहुड बाई मुस्लिम BBM, आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के सहयोग से
आज दिनाक 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन रीमा कान्वेंट जुनियर हाई स्कूल प्रेम नगर तकिया पार्क मे किया गया प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। डॉ अनिल कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 43 से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान किया ।
ह्यूमन कांइड वेलफेयर के संस्थापक अबुल हसन व जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हर कठिन परिस्थितियों में कल भी हम राष्ट्र के साथ खड़े रहे हैं और आज भी खड़े हैं क़ोरोना महामारी के दौरान ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान का निर्णय लिया गया है।
काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी शिविर में पहुंच कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया, अतिथि डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ तनवीर अहमद,डॉ फहद वसीम,डॉ काशिफ़ मेहताब उपस्थित रहे शिविर सयोंजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया और उर्सला व मंगला ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी,रिज़वान अन्सारी,आक़िब अंसारी,साकिब अब्बासी,एड. अखलेश,ताहा अन्सारी आदि उपस्थित रहै ।
रैपिड जांच सरकार की ओर से 32 स्थानों पर कराने की सुविधा प्रारंभ
कानपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में विस्तारित की गई रैपिड जांच सरकार की ओर से 32 स्थानों पर कराने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन 32 स्थानों पर जांच कराने की व्यवस्था की गई है । निम्न आधार पर व्यक्ति जांच करा सकते है ।
रैपिड जांच सरकार की ओर से 32 स्थानों पर कराने की सुविधा प्रारंभ
● जांच कराने हेतु वह व्यक्ति जा सकता है जो कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग में आया हो या क्लोज कांटेक्ट में आया हो।
● जिस व्यक्ति में बुखार, खांसी या अन्य कोविड के लक्षण आ रहे हो।
● गंभीर रोगों के मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना है या उन्हें इलाज कराना हो।
● कोरोना योद्धा फ्रंटलाइन वर्कर,मीडिया कर्मी
इन 32 स्थानों पर सुबह 10:00 से 2:00 के बीच टोकन/पर्ची व्यवस्था के आधार पर क्रम से अपनी रैपिड जांच करा सकते है जिसका रिजल्ट आधे घण्टे में ही मिल जायेगा।अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 1800180 5159 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
32 स्थान निम्न है।
उर्सला जिला चिकित्सालय, थाना कोतवाली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के0 पी0एम0 -थाना फीलखाना, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनवरगंज- थाना अनवरगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज थाना नवाबगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णा नगर थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंट थाना छावनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी थाना बर्रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजेंदर नगर थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचा नेहरू थाना रायपुरवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागेश्वर हॉस्पिटल थाना गोविंद नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किदवई नगर थाना किदवई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली थाना ग्वालटोली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर थाना नजीराबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीता नगर थाना कल्याणपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीएन भल्ला थाना बाबू पुरवा, ईएसआई जाजमऊ थाना चकेरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शन पुरवा थाना फजलगंज, ईटीसी फजलगंज थाना फजलगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरबान सिंह का पुरवा थाना नौबस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी थाना पनकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल थाना महाराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर थाना चौबेपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर थाना शिवराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर थाना बिल्लौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भीतरगांव थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतारा थाना घाटमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू थाना बिधनू इन सभी 32 केंद्रों में कोविड लक्षण वाले व्यक्ति, फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना योद्धा मीडिया कर्मी , कोविड पॉजिटिव मरीज के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर संबंधित व्यक्ति अपनी जांच करा सकते हैं ।
बकरीद को ले कर मुस्लिम धर्मगुरुओं,तथा जिम्मेदार लोगों के साथ जिलाधिकारी की बैठक सम्पन्न
◆ सर्व सम्मति से यह निर्णय हुआ कि पूर्व की ही तरह सामूहिक नमाजे अदा नही की जाएंगी
◆ कुर्बानियां खुले में नहीं होंगी बंद स्थानों पर पूरी व्यवस्था के साथ पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही परंपरागत तरीके से कुर्बानी की जाएगी
◆ प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही की जाएंगी
◆ बकरीद के मौके पर जानवरों के बाजार नही लगेंगे परन्तु
कानपुर । 26 जुलाई 2020 बकरीद की तैयारी के संबंध में मुस्लिम धर्मगुरुओं,तथा जिम्मेदार लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए,सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि पूर्व की ही तरह सामूहिक नमाजे अदा नही की जाएंगी । कुर्बानियां खुले में नहीं होंगी बंद स्थानों पर पूरी व्यवस्था के साथ पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही परंपरागत तरीके से कुर्बानी की जाएगी, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही की जाएंगी । बकरीद के मौके पर जानवरों के बाजार नही लगेंगे,सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी किसान जानवरों को लेकर आते है उनकी व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्बन्धित एसीएम,सी0ओ0 के द्वारा मौके का निरीक्षण कर स्थल का चयन करेंगे जिसमे जानवर बिक्री की जा सके किसी भी स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लखन न हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी कराया जायेगा । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद से पहले सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई की जाये, नाले नालियों की गन्दगी को साफ किया जाये तथा कूड़े अड्डो व जिन स्थानों पर कूड़ा डाला जाता है उन स्थानों पर पहले से ही सफाई करा दिया जाये और समस्त कूड़े अड्डों पर छोटे,बड़े कंटेनर रखवा दिया जाये ताकि लोग कुर्बानी के बाद उसका अपशिष्ट पॉलिथीन में रखते हुए डस्टबिन में ही डालें सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह निकलने वाले अपशिष्ट को डस्टबिन में ही डालें ताकि उसका निस्तारण सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सके खुले में अपशिष्ट ना डालें जिससे नगर निगम कर्मियों को उसको उठाने में असुविधा हो और अन्य लोगों को उसकी वजह से समस्या हो । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गलियों में छोटे-छोटे हाथ वाली कूड़ा गाड़ी भी लगाए और उसको उठाने के लिए शिफ्ट में कर्मचारियों की डियुटी भी लगाए । थानावार नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे की सूचना मिलने पर तत्काल अपशिष्ट का निस्तारण किया जा सके।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी तथा संपूर्ण उपस्थित लोगों ने विगत दिनों ओसामा जी के निधन होने पर 2 मिनट का मौन किया । बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता, एसपी ईस्ट,एसपी वेस्ट, समस्त एसीएम,शहर काजी आलम रजा नूरी,शहर काजी हाजी कुद्दुश तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।
कोरोना से घमासान में रोटेरियन मैदान में
कानपुर । कोरोना जैसी महामारी से आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है । अब कोरोना महामारी से लडाई में विश्विख्यात संस्था रोटरी के सदस्य भी मैदान में उतर आयें है । इसी क्रम में गत दिवस मूलगंज थाना क्षेत्र में रोटरी क्लब कानपुर इलीट के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी दीक्षित द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया । दीक्षित नें बताया की इस वैश्विक आपदा से लड़ने के लिये रोटरी भी अपने भरपुर प्रयास कर रही है,रो0 दीक्षित ने यह भी बताया की उन्होंने रोटरी सहयोगियों के माध्यम से सेनेटाइजिंग मशीन की व्यवस्था कर मूलगंज,खोया बाजर क्षेत्र को सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवीयों के सहयोग से सेनेटाइज कराने का कार्य सम्पन्न किया है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 211
- 212
- 213
- 214
- 215
- …
- 330
- Next Page »