कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी) की बैठक संगठन के जी0टी0रोड स्थित कार्यालय में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित की गयी ।
बैठक में आने वाले त्यौहार रक्षा बन्धन पर विशेस चर्चा की गयी। जिस पर व्यापारी भाइयो एवम् महिलाओ ने निर्णय लिया कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस बार नहीं बिकेगी दुश्मन की राखियां राखी के त्यौहार पर इस बार चाइना निर्मित रखियो को न बेचा जाए इनका बहिस्कार किया जाए ।जिससे दोगले चाइना की आर्थिक विकास में बाधा उतपन्न हो । इसके लिए हमें अभी से तय्यारी करनी होगी दुकानदारो के साथ साथ हमें आम जन मानष में भी ये भावना भर कर चीन निर्मित रखियो का बहिस्कार करना होगा और स्वदेशी अपना कर अपने देस को मजबूत करना होगा ।
बैठक में आये हुए पदाधिकारियो ने शपथ ली की हम लोग चाइना की राखियो को नही लेंगे न ही अपनी बहनो को लेने देंगे और सबको स्वदेशी राखी बाधने की और प्रेरित करेंगे ।बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि हम सब की वजह से चाइना आज विस्व में एक ताकतवर देश बन चूका और उसके सामान की सबसे बड़ी मण्डी भारत वर्ष है ।
और हमसे रुपया पैदा करके चाइना हमी को आँखे दिखता है ।हमारे सैनिको पर बेरहमी से हमला करके उनको कांटे लगे डंडो से पीट पीट कर मार डालता है ।
उसके बेरहम सैनिक हमारे निर्दोष सो रहे सैनिको पर हमला करके उनका कत्ल कर रहे है । बैठक के दौरान बोलते हुए महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में लोगो का रोजगार छिन गया है । लोगो को घर चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसे में घेरलू महिलाओ को जागरूक कर उनको राखी बनाने का काम दिया जायेगा और उनके द्वारा निर्मित रखियो को जगह जगह छोटे छोटे स्टाल लगवा कर किया जायेगा और लोगो में जागरूकता फैलाई जायेगी की लोग उन महिलाओ द्वारा हस्त निर्मित रखियो का ही उपयोग कर देश भक्त होने का परिचय दे ।
इससे दो फायदे होंगे एक तो चाइना का व्यापार कम होगा दूसरा इन गरीबो की मदद होगी जो स्वाभिमान से काम करके जीना चाहते है।बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह (अन्नू) नीरज सिंह मनोज कलवानी पवन बाजपेई विनोद बाजपेई रमन द्विवेदी सीतल पटेल घनश्याम सिंह अनिल शुक्ल उत्कर्ष गुप्ता पवन मिश्रा राम जी आदि लोग मौजूद रहे ।
विक्रम सिंह यादव को शिक्षक सभा का जिला उपाध्यक्ष घोषित
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में सपा कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा का जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव को बनाया गया वह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में स्वागत किया!इस अवसर पर विक्रम सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ग्रामीण के शिक्षक सभा अध्यक्ष प्रभाकर सिंह द्वारा मुझे जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है पार्टी की हित के लिए लोगों को जोड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देने का काम करूंगा ।
पैगम्बरे इस्लाम की गुस्ताखी करने वाली फिल्म पर पाबंदी लगाई जाए-हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
◆ तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की केन्द्र सरकार से माँग
कानपुर । मुल्के ईरान मे बनी फिल्म (मोहम्मद द मैसेंजर्स अॉफ गार्ड) जो कि 21 जुलाई से अपने मुल्के हिन्दुस्तान मे रिलीज़ होने जाने के खिलाफ तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने केन्द्र सरकार से माँग की है कि ऐसी फिल्म पर तुरन्त रोक लगाई जाए यह माँग तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने की है उन्होंने कहा कि इस फिल्म मे पैगम्बरे इस्लाम की शान मे गुस्ताखी की गई है जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम की शान मे तौहीन नही बर्दाश्त करेगा इस फिल्म मे पैगम्बरे इस्लाम के फोटो सहित कई अन्य चीज़ है जिससे साफतौर पर तौहीन देखी जा सकती है जिसको लेकर मुल्क के विभिन्न शहरों मे विरोध हो रहा रहा है केन्द्र सरकार को चाहिए कि इस फिल्म पर तुरन्त बैन लगाएं ताकि पैगम्बरे इस्लाम से अक़ीदत रखने वाले करोड़ो लोगो को राहत मिले अगर फिल्म हिन्दुस्तान के सिनेमाघरो मे लगी तो हम लोग एहतिजाज करने को मजबूर होंगे हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री के अलावा तन्ज़ीम के सरपरस्त मौलाना सैयद अकमल अशरफी, मौलाना नय्यरूल क़ादरी,क़ारी इम्तियाज़ अहमद महमूदी, मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी, हाफिज़ असरार अहमद रज़वी,मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी, क़ारी आदिल अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद इरफान, हाफिज़ फुज़ैल अहमद रज़वी,हाफिज़ मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी, हयात ज़फर हाशमी,हाजी मोहम्मद हस्सान अज़हरी,जियाउद्दीन अज़हरी,अहमद रज़ा अज़हरी,राजा हसन अज़हरी,ज़मीर खान,हैदर अली, वसीमुल्लाह रज़वी, कमालुद्दीन,मोहम्मद मोईन जाफ़री आदि ने भी केन्द्र सरकार से इस फिल्म को रोक लगाने की माँग की है ।
संचारी रोग बचाव एवं रोकथाम पर ऑनलाइन प्रतियोगिता
कानपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के एक माह कार्यक्रम पर आज पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2020 के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया।इसमें ऑनलाइन छात्रों ने भाग लिया। पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि संचारी रोग के बचाव एवं रोकथाम हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनसामान्य को जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बचाव एवं रोकथाम हेतु संदेशों से जागरूक किया । संचारी रोग के अंतर्गत संक्रमण की बीमारी तपेदिक, कोड़, काला अजार, हाथीपाव, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, रैबीज, आदि गंभीर बीमारियां आती हैं। दिमागी बुखार इंसेफेलाइटिस से बचाव के तरीके अपनाना चाहिए।यह जानलेवा भी होता है इसमे बच्चे शरीरिक व मानसिक बीमारी का शिकार हो जाते हैं । इसके बचाव के लिए 1-दूषित व गंदे पानी के संपर्क में आने से बचना ।
2- गर्मी के दिनों में बच्चों को धूप में न निकलने देना ।
3- बच्चों को पूरे कपड़े पहनाया जाना,ताकि उनका शरीर ढका रहे ।
4-मच्छरों से बचाव के लिए सामान्य दिनों अथवा बारिश के दिनों में घर के आसपास पानी न जमा होने देना ।
5- घर के आसपास साफ-सफाई रखना।
6- बारिश के मौसम में बच्चों को बेहतर पोषण युक्त खानपान देना ।
7- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना
8-शौच के बाद हाथ ठीक ढंग से धोना,साफ हाथों से साफ सुथरा भोजन करना जैसी सतर्कताए अपनाकर विषाणुजनित संक्रमण बचने के लिए जनसामान्य को जागरुक करना। संचारी रोग के संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर/ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में नितिन श्रीवास्तव कक्षा 12 प्रथम सुमित शर्मा कक्षा 10 सेकंड व रितिक शर्मा कक्षा 12 तृतीय रहे ।
पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष बैठक संपन्न
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक संघ के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में संपन्न हुई! बैठक की शुरुआत अध्यक्ष पादरी जॉनसन बी एस की प्रार्थना से हुई! पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोविड-19 महामारी में कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन शहर गांव के दौरान लगातार 62 दिन शहर के कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन व खाना बाटकर अपने शहर के लोगों की मदद की जबकि महामारी बढने की आशंका है तो हम सभी पादरी गण अपने लोगों का समाज की देखभाल करने में और शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार सहयोग में खड़े रहेंगे ताकि हमारा देश व शहर है कि इस महामारी से बचाया जा सके साथ ही उन्होंने सभी पादरियों से कहा कि हम अपनी संडे चर्च व आराधना ऑनलाइन माध्यमों से करें ताकि लोग घरों में रहते हुए आराधना प्रार्थना में सम्मिलित हो सके उन्होंने मसीह समाज सिमेट्री बोर्ड की कमेटी में सचिव डायमंड यूसुफ के द्वारा की जा रही अनियमितताओं पैसों का गबन व लेखा-जोखा ना देना वह बिना किसी मीटिंग के लोगों की सदस्यता रद्द करना व मनमानी करके कमेटी को चलाने के बारे में लोगों के समझ रखा जिसके विरूद्ध सभी एसोसिएशन के लोगों ने मिलकर पादरी डायमंड यूसुफ के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जॉनसन डीएस, जितेंद्र सिंह अजीत एंड सन, संजय अल्विन, हन्याय पानी, पादरी अनिल गिलबर्ट, लोग मौजूद रहे ।
नो स्कूल,नो फीस,नो ऑनलाइन क्लास
कानपुर । अभिभावकों ने ऑनलाइन क्लास बंद करने या क्लास का समय सीमित करने के लिए आज मंडलीय शिक्षक निदेशक व जिला विद्यालय निरिक्षक कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मांगपत्र दिया।दर्जनों अभिभावकों का नेतृत्व कर रहे अभिमन्यु गुप्ता व मोना मालवीया ने मांगपत्र के माध्यम से कहा की छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए क्योंकि बच्चे सीख कम रहे हैं और तनाव में ज़्यादा हैं।नो स्कूल,नो फीस,नो ऑनलाइन क्लास का नारा भी लगाया।अभिमन्यु गुप्ता ने भारत सरकार की प्रज्ञाता नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि कक्षा 8 तक के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से बचाव के लिए भारत सरकार ने प्रज्ञाता नीति बनाई है जिसके तहत प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की पूरे दिन में केवल 30 मिनट की क्लास व 1 से 8 तक के बच्चों के किये पूरे दिन में केवल 90 मिनट की क्लास ही हो सकती है।लगातार कई दिनों से ऑनलाइन पढ़ाई करते करते बच्चों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों के स्वास्थ पर भी प्रतिकूल असर पर रहा है।इसलिए बेहद आवश्यक है कि ऑनलाइन क्लास कम की जाएं और वे अनिवार्य न हों।वरना बहुत छोटी उम्र में ही बच्चों को चश्मा लग जाएगा। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास तो होनी ही नहीं चाहिये क्योंकि उससे बच्चा सीख कम रहा है और बीमार ज़्यादा हो रहा है।जो स्कूल अभी तक मोबाइल,लैपटॉप,टीवी को बच्चों के लिए हानिकारक बताते थे वो स्कूल कोरोना बंदी के वक़्त फीस को जायज़ ठहराने के लिए ऑनलाइन क्लास के माध्यम को ही प्रयोग में ले रहे हैं।ये गलत है।सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब व कमज़ोर वर्ग के बच्चोँ का क्या होगा जिनके पास ऑनलाइन क्लास के किये कोई व्यवस्था व साधन नहीँ हैं।वो तो शैक्षिक सत्र में बड़े व निजी स्कूलों की तुलना में पीछे ही रह जाएंगे।ऑनलाइन क्लास निजी स्कूलां द्वारा केवल अपनी फीस की मांग को जायज़ ठहराने की साज़िश है।मोना मालवीया ने कहा कि अभिभावक ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूलों को इतनी भारी भरकम फीस नहीं दे रहे।स्कूलों को अब क्लास की समय के अनुरूप ही फीस लेना चाहिए और ऑनलाइन क्लास की अनिवार्यता खत्म करनी चाहिए।अभिमन्यु गुप्ता,मोना मालवीया,आकाश,विशु अरोड़ा,प्रज्ञा आदि काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही व अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस-प्रसपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित चमन सिंह बर्रा निवासी के पुत्र संजीत यादव का अपहरण की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की । जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों कार्यवाही,अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की । बताया कि 22 जून को चमन सिंह का पुत्र संजीत यादव का अपहरण हो गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय व चौकी प्रभारी जनता नगर राजेश को दी इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने चमन सिंह के फोन पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी जो आवेदक द्वारा चौकी प्रभारी राजेश थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय एसपी साउथ को अवगत कराया गया जिसमें इन लोगों ने कहा कि रुपए को जल्द तो व्यवस्था करनी ही पड़ेगी यदि बेटा चाहते हो तो रुपए की व्यवस्था जल्द करो जाकर पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि बेटी की शादी का रखा रुपया व गहने बेचकर किसी तरह से ₹30 लाख रुपए की व्यवस्था करके थाना प्रभारी बर्रा के पास गया रुपए की व्यवस्था हो जाने से अवगत कराया एवं बेटी द्वारा एसपी साउथ से कहा गया कि रुपए के बैग में कोई मोबाइल या चिप लगा दो ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को पूरा पूरा दिन थाने पर पूरा दिन बैठा कर आश्वासन देते रहे कि यह घटना किसी से बताना नहीं इन सब बातों से लगता हैं की पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यह मांग करती है चौकी प्रभारी थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए, इस घटना की रूपरेखा में थाना प्रभारी रणजीत राय व चौकी प्रभारी राजेश सिंह की भूमिका पर शक उत्पन्न हो रहा है, दोषी पुलिसकर्मियों लाख मुकदमा पंजीकृत किया जाए, और पीड़ित परिवार के पुत्र संजीत यादव को अपहरणकर्ताओं से जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए रुपए बरामद कर पीड़ित परिवार को 30 लाख वापस किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में नगर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, शिव कुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति उपस्थित हुए ।
सपा ग्रामीण शिक्षक सभा ने कमेटी घोषित कर मनोनयन पत्र वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान कोविड-19 महामारी से पीड़ित सामाजिक व्यवस्था मैं वित्तविहीन शिक्षकों के अपस्ट्रोक की समस्या के बारे में चर्चा की गई और उसके निवारण हेतु विषयों को लागू कराने हेतु संज्ञान लिया एवं घोषित की गई कमेटी के पदाधिकारियों को फूल माला एवं मनोनयन पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें जिला उपाध्यक्ष दीप पाल जिलाउपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, उपाध्यक्ष, सुधीर बाजपेई जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव राजेश पाल जिला प्रवक्ता, कमलेश कुमार पाठक जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिव गौतम सुमित कुमार दिवाकर मानसिंह, विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर अनिल यादव, विधानसभा अध्यक्ष कल्याणपुर राजकुमार गौतम, घाटमपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रखर दीप आर्य, अध्यक्ष सुधांश कटिहार आदि पद ग्रहण कराए गए । जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा ने कहां की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है । कोविड-19 महामारी को देखते हुए ग्रामीण से जुड़े क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आवाहन लोगों तक पहुंचाना है भाजपा सरकार केवल शिक्षकों के ऊपर उत्पीड़न कर रहे हैं समय से वेतन ना मिलना ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर प्राइवेट स्कूल केवल परिजनों का शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के कानों में जो नहीं रहती, अखिलेश सरकार में जब बच्चे हाई स्कूल इंटर परीक्षा उत्तीर्ण हुए थे तो उन्होंने बच्चों को लैपटॉप वितरण किया लेकिन योगी बाबा कोरोना के नाम पर बंदरबांट कर रहे ।
डा० कफील खान की रिहाई व रासुका हटाना के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
कानपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान एएमयू में भाषण देने के मामले में फंसे डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाए जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर राज्यपाल से मांग की ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने रजबी रोड,इफ्तिखाराबाद व तलाक महल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाने की मांग माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा है कि डॉ० कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए भाषण के दौरान ऐसी बात नहीं कही है,जिससे की दो समुदाय में भड़काव या टकराव हो । इसके बाद भी उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया । उक्त मामले में वह मथुरा जेल में बंद है । इस मामले में कोर्ट से उनको जमानत मिल गई फिर अलीगढ़ जिला प्रशासन ने प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्देश पर उन पर रासुका की भी कार्रवाई कर दी । डॉ० कफील खान की कोरोना संकट के समय प्रदेश-देश को ज़रुरत है । उनकी पत्नी ने उनके साथ जेल में आमानवीय व्यवहार व जेल में हत्या होने की बात कही साथ ही कोरोना के मरीज़ो के इलाज व मरीज़ों की सेवा करने के लिए उनकी रिहाई की गुहार प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कर चुकी है ।
हस्ताक्षर अभियान में इखलाक अहमद डेविड,इस्लाम खान आज़ाद,असद सिद्दीकी,मोहम्मद फाज़िल,मोहम्मद इस्लाम, बब्लू खान,सैय्यद अरशद,मोहम्मद शादाब,एजाज़ रशीद, मोहम्मद अल्ताफ,महबूब आलम,आज़म महमूद,मोहम्मद शाहिद,इम्तियाज़ अहमद,शाह मोहम्मद आदि लोग मौजूद थे ।
सीजनल अमीनो व अनुसेवको का विनियमितिकरण,आयु सीमा शिथिलता करवाने के लिए संघर्ष करेगे विकलांग व किन्नर – मनीष प्रसाद श्रीवास्तव
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक में आज सीजनल अमीनो व अनुसेवको के सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता के लिए राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के अनुरोध पर उनकी मांगो को पुरा करवाने के लिए उनके आन्दोलन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पुरा सहयोग देने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने बताया की लम्बे समय से सीजनल अमीन व अनुसेवक अपने विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता के लिए संघर्ष कर रहे है ।मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी इनकी मांगे पुरी नहीं की गयी है इनमे बहुत से सीजनल अमीन व अनुसेवक विकलांग भी है ।
प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा ने आरोप लगाया की इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली भ्रष्टाचार के चलते ही शासन के राजस्व अनुभाग 7 मे डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से लम्बित है । भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सड़को पर संघर्ष करेगी और शासन व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का जवाब मगेगी । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा,कानपुर नगर के जिला महासचिव राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी,लखनऊ के जिला अध्यक्ष गिरिश धीर आदि पदाधिकारी शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 215
- 216
- 217
- 218
- 219
- …
- 330
- Next Page »