कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज बारादेवी चौराहे पर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ तराजू पर टमाटर व पेट्रोल तौल कर व्याप्त महंगाई का भयावह रूप उजागर करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सत्याग्रह किया । सब ने कहा कि आज हालात इतने बुरे हो गए हैं कि घर के लिए टमाटर जैसे सब्ज़ी या नौकरी व्यापार के लिए वाहन में पेट्रोल डीज़ल भरवाने से पहले सोचना पड़ता है कि ज़रूरी क्या है । सब्ज़ी महंगी या पेट्रोल डीजल
आओ तौलें,भाजपा की महंगाई वाली डायन खाए जात है के नारों के साथ सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल व नगर उपाध्यक्ष गौरव बकसारिया ने कहा की भाजपा सरकार में हर आवश्यक वस्तु की कीमत आसमान छू रही है । एक तरफ लाकडाउन की वजह से पहले ही भुखमरी की कगार पे खड़ी आम जनता ये नहीं समझ पा रही कि वाहन में तेल भरवाएं या सब्जी में टमाटर खाएं ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज आम आदमी को ये सोचना पड़ता है कि आज दोपहिया वाहन में तेल भरवा लूं या परिवार के खाने के लिए टमाटर खरीद लूं । महंगे पेट्रोल डीजल की वजह से भाड़ा बढ़ गया जिसकी वजह से सब्जी समेत हर आवश्यक वस्तु महंगी हो गई है । व्यापारी के लिए लागत तो बढ़ गई पर बिक्री की दर नहीं बढ़ती जिसकी वजह से नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और फिर महंगी सब्ज़ी की मार तो सबको ही पड़ रही है । जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि लौकडाउन में उभरी बेरीज़गारी की वजह से व्यापारी, किसान, मज़दूर आत्महत्या कर रहे हैं पर महंगाई हटाने के नाम पर सत्ता में काबिज हुई भाजपा संवेदनहीनता की सभी मिसालें तोड़ रही है । आज डीज़ल पेट्रोल से महंगा हो गया और टमाटर से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है । ये हालात भाजपा सरकार की वजह से ही उत्पन्न हुए हैं । गौरव बकसारिया ने कहा कि जनता इस वक़्त त्राहि त्राहि कर रही है और महंगाई से मुक्ति चाहती है । प्रदर्शन देख कर आम राहगीर भी साथ खड़े हो गए । अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तेल की कीमतों को कम करने व सस्ती सब्ज़ियां बाजार में उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई । अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद के नारे भी लगे । अभिमन्यू गुप्ता,जितेंद जायसवाल, गौरव बकसारिया, अमित तिवारी,करन साहनी मौजूद थे ।
पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण के अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है-प्रसपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियों द्वारा जनहित की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन सौंपकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश इस समय करुणा संक्रमण के अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है समाज का कमोवेश हर हर तबका निराशा का सामना कर रहा है गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है उपजी परिस्थितियां सब्जी दूध उत्पादन मुर्गा पालन मतस्त पालन अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं राष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही जी पिछले 1 माह से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है, महिलाएं एवं छात्राएं घर से बाहर सुरक्षित नहीं हैं छेड़छाड़ बलात्कार हत्या जैसी घटनाओं के खिलाफ महिला सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाए जाएं ग्राम बिकरु थाना शिवली कानपुर देहात मे 2/3 जुलाई रात्रि में गोवा पुलिस की मुठभेड़ में शहीद पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा कानपुर नगर ग्रामीण क्षेत्रों के थाना बिठूर सचेंडी कल्याणपुर बिधनू महाराजपुर में बड़ी तादाद में हो रहे अवैध उन लोगों के आवागमन की टूट कर बट्टा मे तब्दील हो गई हैं इस पर रोक लगाया जाए ।
साढ ग्राम सभा तहसील नरवर के अंतर्गत बनाने वाले डिफेंस कॉरिडोर योजना में अधिग्रहित की गई भूमि के किसानों के मुआवजे को लेकर उत्पीड़न भ्रष्टाचार बंद एवं किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि निर्गत करने की मांग करती है।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,डॉक्टर शालिनी यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष आनंद शुक्ला,आकाश प्रजापति शिव कुमार प्रजापति,मोना गौतम,गीता गुप्ता यादव,अरुण यादव,सौरभ पांडे,दीप यादव,योगेंद्र सिंह,बदलू खान आदि लोग मौजूद रहे ।
शहीदों,बलिदानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा को ले कर पर्यावरण विकास संस्थान ने दिया ज्ञापन
कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान, कानपुर ने नगर में लगी भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों, बलिदानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा से सम्बंधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त, कानपुर नगर निगम की अनुपस्थित में अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह को दिया गया।
पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक राकेन्द्र मोहन तिवारी ने अपर नगर आयुक्त को बताया कि कानपुर भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन का एक प्रमुख केंद्र रहा है। शहीदों के सम्मान में सैकड़ों मूर्तियाँ तो लगा दी गयी पर उनका समुचित रखरखाव नहीं होता है,कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं और ज्यादातर मूर्तियों के शिलालेख मिट गये हैं, शिलालेख मिट जाने से शहीदों की जीवनी और उनके द्वारा किये गये अतुलनीय कार्य जनमानस की स्मृतियों से विस्मृत हो रहे हैं,जो खेद का विषय है ।
श्री तिवारी ने अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह से मांग की कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों को यथाशीघ्र ठीक कराकर, उनपर मिट गये शिलालेखों पर शहीदों, बलिदानियों और महापुरुषों की जीवनी लिखायी जाय। अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह ने शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन ‘स्मार्ट सिटी कार्यालय’ को प्रेषित कर दिया है ।
ज्ञापन देने वालों में राकेन्द्र मोहन तिवारी, श्यामदेव सिंह, विशाल त्रिपाठी प्रमुखरूप से थे ।
विकाश दुबे के इनकाउंटर को अधिवक्ताओं ने बताया सही,समर्थन में दिया ज्ञापन
कानपुर । शहर में विकास दुवे के हुए इनकाउंटर पर कानपुर के वकीलों ने जिलाप्रशासन को ज्ञापन देकर पुलिस द्वारा विकास के इनकाउंटर को सही बता ज्ञापन दिया वकील राकेश तिवारी ने बताया की विकाश दुबे एक दुर्दांत अपराधी था । उसने पुलिस के निर्दोष आठ जवानो को मौत के घाट उतारा था जिस तरह से पुलिस ने विकाश का इनकाउंटर किया उसका कानपुर के वकील समर्थन करते है । समाज में उसने अत्याचार और भय मच रखा था । उस के आतंक के साम्रज्य का अंत जो हुए वो सही है हम सभी पुलिस का समर्थन करते है । वही ज्ञापन लेने के बाद एडीएम सिटी ने बताया की आज अधिवक्ता गण ने बिकरू कांड में हुए एनकाउंटर को सही बताते हुए ज्ञापन दे कर पुलिस का समर्थन किया है ।
विद्यालयों में अध्यापकों को बुलाना अध्यापकों को मौत के मुंह में झोंकने जैसा कार्य है-कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रही है केंद्र सरकार के सचिव अनीता करवल के स्पष्ट आदेश के बावजूद विद्यालयों में शिक्षकों को जबरन बुलाना शिक्षकों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ है । यादव ने कहा कि जब स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं उनको ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित होना है तो अध्यापकों को जबरन विद्यालयों में बुलाने की कौन सी आवश्यकता है यह शिक्षक की जिंदगी के साथ जानबूझकर किया गया खिलवाड़ नही तो और क्या है । यादव ने कहा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने जब इस प्रदेश के अपने विभागीय मंत्री से अपनी पीड़ा को व्यक्त किया कि कोरोना महामारी के चलते हमारे छोटे बच्चे हैं घरों में परिवार हैं ऐसे ऐसे समय में विद्यालयों में जाना और वहां पर कार्य करना और फिर विद्यालय से घर आना यदि इस बीच कोई व्यक्ति संक्रमित मिल गया तो हमारे घर और परिवार में भी यह समस्या आ सकती है तो उस शिक्षक की पीड़ा पर प्रदेश के मंत्री महोदय का गैर जिम्मेदार बयान आता है और कहते है कि शिक्षक कोई विशेष श्रेणी में नहीं आते हैं जैसे लेखपाल जा रहा है पुलिस वाले जा रहे हैं और जो अन्य कर्मचारी हैं जा रहे हैं उसी तरह से शिक्षक को भी जाना होगा मैं मंत्री महोदय आपको जानकारी होनी चाहिए कि लेखपाल पुलिस एएनएम जीएनएम नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर के कार्यक्षेत्र और अध्यापक के कार्य क्षेत्र दोनों मे अन्तर है अध्यापक बच्चों से रिलेटेड है यदि बच्चे नहीं आएंगे तो शिक्षक क्या विद्यालय में जाकर के ईंट गिनेगा मंत्री महोदय के इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान की आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ घोर निंदा करता है और निंदा प्रस्ताव पारित करके मंत्री महोदय को भेजा जाएगा संगठन ने भी मांग की है कि आज कानपुर में कई विद्यालयों गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज पांडू नगर हर सहाय इंटर कॉलेज पी रोड तथा जीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में अध्यापक संक्रमित हुए हैं । उससे प्रशासन को चेत जाना चाहिए और अपने पूर्व के आदेशों को निरस्त करते हुए अध्यापकों को घर मे रहकर ही अध्यापन कार्य करने का निर्देश प्रदान करना चाहिए । अगर सरकार इस पर अमल नहीं करती हैं तो संगठन एक वृहद आंदोलन करेगा यादव ने कहा की आदेश देने से ही नहीं तैयारियों के साथ विद्यालयो को खोला जाना चाहिए था विद्यालयों को ना तो सैनिटाइज कराया गया ना वहां पर बैठने वाली कुर्सियों को सैनिटाइज कराया गया ना थर्मल चेकिंग हो रही है । इन सबकी व्यवस्था ना होने के बावजूद विद्यालयों में अध्यापकों को बुलाना उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना है और यह संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा । संगठन संगठन के पदाधिकारियों सुनील बाजपेई चंद्रभान कटियार शशि बाजपेई रमाकांत कटियार अशोक त्रिपाठी जसजीत कौर अजय श्रीवास्तव आदि ने रोष व्यक्त किया।
अब छात्र ऑनलाईन बी.एससी. डिग्री की पढ़ाई कर सकते है
कानपुर । आईआईटी मद्रास ने प्रोग्रामिंग एवं डेटा साईंस में विश्व के पहले ऑनलाईन बी.एससी. डिग्री कार्यक्रम का लॉन्च किया । यह प्रोग्राम कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके हर विद्यार्थी के लिए खुला है, जिसने कक्षा 10 तक इंग्लिश व मैथ्स का अध्ययन किया हो और किसी ऑन-कैंपस यूजी कोर्स में नामंकन लिया हो । 2020 में कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले मौजूदा बैच के विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में ग्रेजुएट एवं वर्किंग प्रोफेशनल भी हिस्सा ले सकते हैं । यह अद्वितीय कार्यक्रम उम्र, विषय या भौगोलिक स्थान की समस्त बाधाओं को दूर करेगा तथा डेटा साईंस में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा, जो स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए भारी मांग में है । यह प्रोग्राम आज श्री रमेश पोखरियाल ‘निशांक’ केंद्रीय एचआरडी मंत्री,भारत सरकार एवं संजय धोत्रे, एचआरडी राज्यमंत्री, संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारत सरकार तथा डॉक्टर पवन कुमार गोयन्का,चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, संस्थान के डायरेक्टर एवं फैकल्टी की गणमान्य उपस्थिति में लॉन्च किया गया । प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे,चेयरमैन, एआईसीटीई भी इस ऐतिहासिक लॉन्च के अवसर पर मौजूद थे । लॉन ऑन, www.onlinedegree.iitm.ac.in इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ।
आम जनता उद्यमी व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है-आनंद शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा है की देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ना सही तरह से सरकारी खरीद हो रही है महंगी बिजली सूत के कारण बुनकर भी परेशान है बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश हो रहा है देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना कर भेदभाव व पश्चताप हो रहा है । जिससे आज देश की धर्म निरपेक्षता व संविधान खतरे में है । देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला के प्रति हिंसा और उत्पीड़न चरम सीमा पर है देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है । खनन में शामिल माफिया अपराधी सरकारी संरक्षण पाकर खुलेआम घूम रहे हैं गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है । थाना तहसील में पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है विकास कार्य ठप हैं हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार हो गई है महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें पिछड़े व वंयितो की समता सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बंद कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है आम जनता उद्यमी व्यापारी हताश है व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है पिछले कुछ दिनों पहले कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव में पकड़ने गए विकास दुबे अपराधी को जिसमें 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए ऐसी घटना ने लोगों को दिल को दहला दिया भाजपा सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण मिलता है समाज में ऐसे लोगों को रहने का हक नहीं । प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं ऐसे अपराधी पर पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्यवाही कर दी होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती!समस्त जनता को धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के लिए हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ आना होगा ।
शहर काज़ी व आस पास के तमाम उलमाओं ने मीटिंग कर जारी की ईद-उल-अज़हा की गाइडलाइन
● लोगो के ज़हन मे लगातार ये सवाल उठ रहा था के कुर्बानी होगी या नही -सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे हरसाल की तरह इस साल भी कुर्बानी होगी इन्शा अल्लाह
● सफाई और सोशल डिस्टेंस क़ा रखें ख़ास ख्याल
● कुर्बानी की जगह पर भीड़ कतई न लगाए
● मास्क सभी लोग आवश्य पहने
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी के नेतृत्व में आज रज़वी रोड स्थित अकबर आज़म हाल में बक़रीद में होनी वाली क़ुर्बानी को लेके एक मीटिंग की गई जिसमें कानपुर व आस-पास के ज़िलों के उलमाओं ने शिरकत की।
शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी ने बक़रीद की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस कायम करते हुए लोग क़ुर्बानी करें अपने गली मोहल्लों में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें क़ुर्बानी में किसी भी तरह की गन्दगी न होने दे मास्क अवश्य पहने,क़ुर्बानी की खाल अगर न बिके तो उसको ज़मीन में दफना दे क़ुर्बानी खुले में न करे जहाँ क़ुर्बानी हो वहाँ पे पर्दा आदि ज़रूर लगा दे
जानवरों की फ़ोटो शोसल मीडिया पे कतई न डाले
कुछ न समझ लोग कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं कभी कभी ये देखने क़ो मिल जाता हैं इसी क़ो मद्देनजर रखते हुए शहरक़ाज़ी ने सभी से अपील की ऐसा न करें और न किसी क़ो ऐसा करने दे
जहाँ क़ुर्बानी हो वहां पे और कहीं पर भी भीड़ न लगाए क़ुर्बानी के बाद न उपयोग होने वाली कोई भी चीज़ सड़क पे न फेके स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा रखे गए कन्टेनर में ही कूड़ा आदि डालें।
शहरकाजी आलम रज़ा नूरी व आये हुए तमाम उलमाओं ने कहा* ये शहर, मुल्क हमारा है और इसे साफ़ स्वच्छ रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।साफ़ सफ़ाई से हम बीमारियों से बचेंगे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।
सलाहकार समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद वसीम मनोनीत
कानपुर । भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद वसीम को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य चुना गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में एक अरसे से अपना जीवन लगाकर पार्टी को ताकत देने वाले क्षेत्र में नेता है । भारतीय जनता पार्टी के नेता है हाजी वसीम ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री को जिन्होंने मुझे दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य सदस्य बनाया । साथ ही साथ यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो गुंडा माफिया अपराधियों का सफाई करने का अभियान चलाया है । यह कार्य साराहिनिय है।केंद्र सरकार को अल्पसंख्यको के बारे मे सोचना चाहिये।अच्छा रोज़गार देना कर उनकी भाजपा की तरफ रुझान बदले ।
क्षेत्रीय लोगों ने हार माला पहनाकर स्वागत किया ।
सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा अनुपालन-वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने के लिए आन्दोलन छेडेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी । ये निर्णय आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो पा रहा है । उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अधिनियम का अनुपालन कराने के लिए पहले ही राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ज्ञापन दे चुकी है । लेकिन किसी भी जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक ने इसके अनुपालन का निर्देश नहीं जारी किया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की डी एम,एस एस पी,तहसील,विकास भवन,विकास खण्ड,सी ओ कार्यालय व सभी पुलिस थानो में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया जाना चाहिए| क्योंकि इस अधिनियम की जानकारी किसी अधिकारी को नही है।अधिकारियों को सरकारी गजट भेज कर इसे लागू करने की मांग की जा चुकी है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये जो नहीं हो पा रही है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, जिला महासचिव राहुल कुमार अरविन्द सिंह,जौहर अली,पवन राने,बंगाली शर्मा,दिलीप कुमार आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 217
- 218
- 219
- 220
- 221
- …
- 330
- Next Page »