● शहर मे कोरोना वायरस ने अपनी राक्षस सेना के जरिए हर जगह लोगों को खतरे मे डाला
शावेज आलम
कानपुर । कोरोना महामारी एवं संचारी रोगों के रोकथाम के लिए प्रदेश भर में तीन दिनों के लॉक डाउन पर प्रशासन सड़कों पर छाया सन्नाटा सड़कों ब चौराहों पर मजिस्ट्रेट सर्किल सी ओ ने स्वय कमान सम्हाली. खुफिया एल आई यू के अफसर चौराहों हर गली मोहल्लों मे एलर्ट नजर आये..इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ बिना किसी आवश्यक कार्य फर्जी घूम रहे लोगो को घरो में रहने की नसीहत के साथ उनके वाहनों का चालान किया ।
गौर तलब हैकोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए किया गया लॉक डाउन ताकि संक्रमण को रोका जा सके ।