कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश द्वारा कानपुर सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जनता के बीच समाजवादी पार्टी का आव्हान किया । नगर उपाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र की सत्ता में भाजपा ने 6 साल पूरे कर लिए हैं,भाजपा सरकार ने गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणा कि उन पर अमल नहीं हुआ दुनिया मैं भारत की जो शार्क शिवा भी अभी नहीं रही आंतरिक सुरक्षा में विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम में है देशवासियों को प्रति और विकास के दिखाएगा सपने चकनाचूर हो गए है वह लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया कि भाजपा के पहले 5 साल के कार्यकाल में जनता ने नोटबंदी और जीएसटी में जनता लाइनों में लगा दी गई बैंक में जमा अपने पैसे भी अब आसानी से उसे मिलने वाले नहीं थे आवाहन बांटने में अजय शुक्ला,देवेन्द्र शर्मा, दीपक शुकला आदि लोंग रहे ।
दहशतगर्द विकास दुबे के एनकाउंटर पर बाटी मिठाई
कानपुर । समाजसेवी आसिफ कादरी के नेतृत्व से ईदगाह कॉलोनी बेनाझाबर चौराहे पर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर करने पर आने-जाने वाले राहगीरों को मिठाई खिलाई गई। उज्जैन से कानपुर लाते वक्त आज सुबह 7 बजे अचानक कानपुर देहात में कार पलट गई मौका पाते ही।अपराधी विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भागते वक्त STF द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसी उपलक्ष्य में आसिफ कादरी ने अपने साथियों के साथ मिठाई वितरण की,सभी साथियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद, कानपुर पुलिस जिंदाबाद, STF जिंदाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद आसिफ कादरी,वसीम कादरी,आमिल, सैफ़ अली, कुनाल,रानू अल्वी, ज़ीशान खान, मुन्ना,सहान ख़ान, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आनलाइन शिक्षा में केंद्र सरकार चार माह से बंद एमडीएम योजना के बजट से करें मदद
कानपुर । उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर व मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लाकडाउन-आनलाक में स्कूल/विद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की आगे की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है उसकों देखते हुए आनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया कई राज्यों में चल रही है जिसमें देश के 50 फीसदी छात्र/छात्रा को आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास स्मार्ट मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधाएं न होने के कारण आनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे है। एमडीएम योजना जो लगभग चार माह से बंद है उसके बजट का इस्तेमाल ऐसे गरीब बच्चों को आनलाइन सुविधा देने के लिए स्मार्ट मोबाईल, लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सुविधा निशुल्क देकर ही फिर आनलाइन शिक्षा की शुरुआत होनी चाहिए। इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा कि एमडीएम व ऐसी जो भी योजनाएं जो लाकडाउन व आनलाक में बंद है उसके बजट का इस्तेमाल आनलाइन शिक्षा में गरीब छात्र/छात्रा को देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की व उसी से सम्बंधित पत्र भी ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा।
विकास दुबे की मौत पर जनता ने मनाया जश्न
कानपुर । आतंकी विकास दुबे का पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं जनता विकास दुबे के मरने पर जशन भी मना रही है । इसी क्रम में कर्नलगंज थाने पर क्षेत्रीय जनता ने पहुंचकर विकास दुबे को मारने के लिए पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनको बधाई दी । क्षेत्रीय निवासियों ने कहा विकास दुबे ने जो आतंक कायम किया हुआ था आज उसका उत्तर प्रदेश पुलिस ने खात्मा कर दिया । क्षेत्र की जनता ने कहा जिस तरह पुलिस ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विकास दुबे को ढेर किया है उसी तरह उसके बचे हुए साथियों का भी सफाया करें तब ही हमारे जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
विदित हो कि पिछली 2/3 जुलाई की रात को विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर दी थी और पांच पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।
जिसके जवाब में आज पुलिस ने विकास दुबे को मार कर शहीद हुए पुलिस कर्मियों का बदला ले लिया । इस अवसर पर सैयद शादाब अली, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद कलीम अंसारी, तहसीन अंसारी, आरिफ, मोहम्मद जाहिद, महबूब अली, युसूफ, आदि लोग मौजूद रहे ।
डी०टी०एस० इण्टर कालेज ने तीन माह की फीस माफ कर अभिभावकों को दी राहत
कानपुर । 10 जुलाई मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए से पूरे मुल्क में मार्च 2020 से लाकडाउन-आनलाक लगा है जिससे सभी की परेशानी बढ़ गयी है लोगो की परेशानियों को देखते हुए डी०टी०एस० इण्टर कालेज, जाजमऊ कानपुर नगर के प्रबंधन ने विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा के अभिभावकों को राहत देने के लिए तीन माह की फीस माफ करने का फैसला लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने बताया कि विद्यालय ने फीस में कोई बढ़ोत्तरी नही की है और इस सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों को केवल 9 माह की फीस देनी है प्रत्येक माह में सिर्फ एक माह की फीस ली जाएगी। विद्यालय में कक्षा 10 व 12 की आनलाइन कक्षाएं अप्रैल 2020 से ही संचालित हो रही है, अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश लेने के साथ आनलाईन कक्षाएं SMS के माध्यम से संचालित करने की तैयारी की जा रही है क्योंकि विद्यालय में अधिकतर बच्चे गरीब परिवार से है और उनके पास स्मार्ट फोन नही है।
आशा के अनुरूप गाड़ी पलटी “दुबे” की भागने की कोशिशि,एनकाउंटर
कानपुर । थाना चौबेपुर अंतर्गत 08 पुलिसकर्मियों के शहीद करने वाला 5 लाख रु0 का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि0 बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर नाटकीय तरीके से उज्जैन,मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार किये जाने के पश्चात पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा बाय रोड कानपुर लाया जा रहा था । आशा के अनुरूप आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटना पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये । इसी दौरान अभि0 विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, उपरोक्त विकाश दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है ।
किसी अपराधी की एनकाउंटर की पुरानी पठकथा पुलिस द्वारा विकास दुबे पर भी लिखी गई । इस एनकाउंटर ने जाने कितने खाकी,खादी को सम्भवता बचा लिया गया है । इस एनकाउंटर से न जाने कितने सवाल अनसुलझे रहे गए ।
जो विकास दुबे के साथ दफन हो गए ।
उर्दू भारत की साझी विरासत है किसी मज़हब की नहीं- हसन अब्बास
कानपुर । किसी भी भाषा को एक जाति और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए क्योंकि भाषा और साहित्य को कभी भी बांटा नहीं जा सकता उक्त उद्गार वाङ्गमय पत्रिका और विकास प्रकाशन कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित’साझी विरासत’ व्याख्यानमाला में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फ़ारसी विभाग के प्रोफ़ेसर सय्यद हसन अब्बास ने व्यक्त किये ।
उन्होंने उर्दू,अरबी,फ़ारसी भाषा और साहित्य में गैर मुस्लिमों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक धारणा के अनुसार उर्दू भाषा को मुसलमानों की भाषा मान लिया जाता है जो एक नितान्त ग़लत अवधारणा है । प्रेमचंद,फ़िराक़ गोरखपुरी,चकबस्त,उपेंद्र नाथ अश्क,ताराचन्द,सुदर्शन,कृष्ण चन्दर,मौलवी महेश प्रसाद,मालिक राम,हुकुम चन्द नैयर, गोपीचंद नारंग जैसे उर्दू कथाकारों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनके उपन्यासों और कहानियों में भारत की साझी विरासत को चित्रित किया गया है । जो गंगा-जमुना तहज़ीब का सजीव उदाहरण है । उर्दू भाषा कभी भी हिंदुस्तान में बसने वाले भारतीयों के बगैर पूरी नहीं हो सकती, यह वो भाषा है जिसको हिन्दुओ ने सबसे ज्यादा पाला पोसा है क्योंकि यह भारत के सांझी विरासत का अहम हिस्सा है। भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम की जो बात करती है वो बगैर सभी भाषाओं को बराबर सम्मान देने के पूरी नहीं हो सकती है । भारत मे अनेक लोग आए उनकी सभ्यता,संस्कृति,भाषा भी साथ मे आई,और देश की सांझी विरासत को इस देश के नागरिकों ने बराबर सम्मान दिया मुग़लो ने भाषाओं और इसकी संस्कृति पर अच्छा काम किया और वो यहीं बस गए उनकी पीढियां आज भी यही पर है । लेकिन अंग्रेज़ यहां पर अपनी संस्कृति,भाषा,संस्कार तो लाये लेकिन वो यहां रुके नहीं यहां से भाग गए । देश जब आज़ाद हुआ तब अंग्रेज़ो ने हालात को समझते हुए यहां से लूटपाट करके निकल लिए जबकि मुग़ल यहां पर भाषाओं को फरोग देकर यही रहे क्योंकि उनको इस देश की साझी विरासत से बेइंतेहा मोहब्बत हो गयी थी । इस लाइव कार्यक्रम में देश विदेश से बहुत से विद्वान और शोधार्थी शामिल हुए ।
बिना शुद्ध अाक्सीजन के मानव का कोई अस्तित्व नहीं है – वरुण मेहरोत्रा(प्रबंधक, जी एन के इंटर कॉलेज)
स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एनसीसी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला व क्रीड़ा शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
कानपुर । वृक्ष ही जीवन है, बिना वृक्ष के मानव के जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। जिस प्रकार से गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से शुद्ध आक्सीजन के लिए आज वक्ष लगाना आवश्यक है। यह बात जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा ने कालेज प्रांगण मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है, जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं है, आक्सीजन की कमी से ही मानव जीवन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अगर हम लोग वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करते हैं, तो मनुष्य जीवन को बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
जी एन के इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कटियार ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन मिल सके ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौम्या मेहरोत्रा, दीप शिखा चौहान, राजेन्द्र पाल, दिलीप कुमार, गगन कटियार, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, दिलीप कुमार मिश्रा, टिवकल बाबू, विनय द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, मनोज कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।
विधायक ने बर्रा 7 में वृक्षारोपण किया
कानपुर । पेड़ पौधे हमारे जीवन का अंश हैं पर्यावरण के बिना जीवन असफल है गोविंद नगर विधायक सुरेश मैथानी द्वारा कात्यायनी पार्क बर्रा 07 विधि राजपाल पार्षद के वार्ड के अंतर्गत संम्पन्न हुआ । भाजपा के गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपने नाम का एक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे प्रदूषण मुक्त भारत बने पेड़ पौधे हमारे जीवन का अंश है यदि पेड़ों ना हो तो हमको ऑक्सीजन नहीं मिल सकती पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं ।
प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा कोरोनाकॉल में अपनी जान की परवाह किए बिना देश एवं समाज की हर वर्ग की अपना घर बार छोड़कर मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मुख्य महासचिव संजय बिस्वारी नवीन मार्केट अध्यक्ष एवं प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता समाजसेवी बृजेंद्र सोनकर एस सोनकर विनोद यादव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि आपने इस भयंकर वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना तन मन धन से अपना घर बार छोड़कर जो जन सेवा कर नेक कार्य किया है वह अद्वित्तीय है जिसे हम कभी ना भूल पाएंगे यह जो सामान हम कर रहे हैं यह आपके कार्य के बराबर कुछ भी नहीं परंतु यह हमारे छोटा सा कर्तव्य है कि आपकी हौसला अफजाई कर कर हम अभिभूत महसूस करेंगे और और भी लोग इस काम की तरफ रुझान करेंगे सम्मान पाकर समाजसेवियों ने कहा कि प्रांतीय व्यापार मंडल का यह सम्मान हम कभी ना भूलेंगे और आगे भी एक दूसरे की मदद से इस तरह के कार्यों को अंजाम देते रहेंगे इसके उपरांत आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर एकलव्य को विवेक श्रीवास्तव दीपू को मंत्री सोनू डेविड को मंत्री एवं मुकेश जायसवाल मंत्री आदि को प्रांतीय व्यापार मंडल महानगर कमेटी का मनोनयन पत्र दिया । इस अवसर पर नगर महासचिव मनोज चौरसिया आर्या राजेंद्र मोबाइल प्रदेश सचिव सहज़प्रीत सिंह यशु गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 219
- 220
- 221
- 222
- 223
- …
- 330
- Next Page »