कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबड़े को सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी क्योंकि ये आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने मंडलायुक्त को कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है । ज्ञापन में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है । उतना ही त्रस्त महंगाई से भी है । देश में 5 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क,सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है । ये तो जनता से क्रूरता है । ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं । इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है । क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए । आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तक मास्क,सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए । साथ ही 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए जहां कोरोना के संक्रमित ज़्यादा निकल रहे हैं । मंडलायुक्त सुधीर बोबड़े ने ज्ञापन को तत्काल प्रधानमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिलाष द्विवेदी मौजूद थे ।
प्र.सा.पा. ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कानपुर । महिलाएं एवं छात्राएं घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ हो रही आए दिन छेड़छाड़ बलात्कार हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में 57 नाबालिग लड़कियां कोरोना पाई गई क्षेत्रों के थाना बिठूर, सचेंडी, कल्याणपुर बिधनू महाराजपुर बड़ी तादाद में हो रहे अवैध खनन,नगर निगम कानपुर नगर के अंतर्गत साकेत नगर,किदवई नगर,यशोदा नगर,गोविंद नगर,बर्रा,विश्व बैंक दबौली,गुजैनी,श्याम नगर,दामोदर नगर की सीवर लाइन व नाला नाली के पर्याप्त सफाई ना होने कारण पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाने साढ ग्राम सभा तहसील निर्मल के अंतर्गत बनने वाले ताज कॉरिडोर योजना में अधिग्रहित की गई भूमि के किसानों के मुआवजे को लेकर उत्पीड़न भ्रष्टाचार बंद करने एवं किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि निर्गत करने की मांग, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रामगंगा नहर पनकी नहर एवं इन नहरों से निकलने वाले बमबे सूखे पड़े हैं । लॉकडाउन के दौरान सभी विद्यालय 22 मार्च से 2020 से बंद सभी टीचर अपने अपने घरों में है पब्लिक विद्यार्थियों की क्वार्टरली फीस ₹15000 से ₹40 हजार रुपए तक ली जाती है पब्लिक विद्यालय बंदी के दौरान फीस माफ की जाए । विद्युत बिलों की अचानक लॉकडाउन के दौरान की गई घरेलू व्यवसाय एवं इंडस्ट्रियल एरिया के बिलों में भारी बढ़ोतरी जन उत्पीड़न हैं । इन सभी मांगों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से 8मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोनावायरस अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है उपजी परिस्थितियों में सब्जी हलवा दूध उत्पादन मुर्गा पालन बोल लघु अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं । महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार रास्ते में चैन स्नैचिंग लूट पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की एवं राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में नाबालिग लड़कियों कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिसमें 57 लड़कियां में 2 गर्भवती एक लड़की एड्स बीमारी से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है जो जघन्य अपराध है इस मे कौन लोग शामिल है जांच कराकर अभियोग दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, मनमाने ढंग से की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए डीजल पेट्रोल कीमत आज बराबर 20 दिन मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जा रही है इसे रोका जाए, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रामनंदन है व पंछी से बिठूर फतेहपुर जनपद को जाने वाली नहर सूखी पड़ी है, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग करते हैं । ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी प्रदेश महासचिव अशोक यादव,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव,के सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला,आकाश प्रजापति,शिव कुमार प्रजापति,सुरेश मिश्रा जमील अहमद, उदय तिवारी,गीता गुप्ता,डा0 विजय,निलेश,विनय,मनोज, सुरेश कुरील,रामखिलावन निषाद,अमित यादव,विष्णु तिवारी, जयराम बेड़िया,बिधासागर राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ।
एस.एस.पी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के मास्क हेलमेट ना लगाने के लिए चला खास चेकिंग अभियान
*एस.एस.पी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के मास्क हेलमेट ना लगाने के लिए चला खास चेकिंग अभियान*
● गौर तलब है आई जी मोहित अग्रवाल ने कुछ दिन पहले मास्क ना लगाने पर स्वयं अपना जुर्माना कटवाया था
● लगातार शिक़ायत औऱ बिना मास्क व हेलमेट के गाड़ी चलाने के वीडियो वायरल हो रहें पुलिस कर्मियों के जिस पर आज़ चला चेकिंग अभियान
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । एस.एस.पी कानपुर नगर ने वीडियो बाईट ट्वीट कर अपने विभाग के सभी कर्मचारी औऱ अधिकारी से अपील की बिना हेलमेट गाड़ी न चलाए औऱ मास्क हमेशा लगाए नही तो होगी कारवाही क़ानून सबके लिये बराबर हैं
सी ओ कल्याण पुर इंस्पेक्टर फील ख़ाना के कोरोना पाजटीव होने की चर्चा से पुलिस विभाग मे सख्ती..
कुछ लोगों को पुलिस के द्वारा मास्क ना लगाने से थी आपत्ति.
अरे पुलिस के मास्क लगाने से नही जाएगा कोरोना ये सभी के लिए जरूरी सभी मास्क लगाए
पूरे शहर मे मास्क न पहनने वाले व हेलमेट न पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर हो रही कार्यवाही ,वसूला जा रहा नगद जुर्माना ।
बिना मास्क व बिना हेलमेट वाले दर्जनों पुलिस कर्मियों का हुआ चालान,जमा कराया गया जुर्माना
पूरे कानपुर शहर चला चेकिंग अभियान
सपाइयों ने आजम खान की रिहाई के लिए राजपाल को ज्ञापन सौपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में मछरिया बाजार जामा मस्जिद के मार्केट के पास आजम खान और उनके परिवार की जेल से रिहाई को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया! सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा इमरान सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ऊपर भाजपा सरकार ने साजिश के तहत उनको और उनके परिवार को जेल भेज दिया समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगी । ज्ञापन के दौरान सिद्दीकी वैभव मिश्रा मोहम्मद फैजान,मनी यादव, मोहम्मद रफीक,मोहम्मद अयाज अंसारी,मोहम्मद याकूब, मोहम्मद फुरकान पासी,इस्माइल मंसूरी,मोहम्मद हाशिम,वेद, नदीम अहमद,शादाब,बबलू,नफीस असलम,शिबू आदि लोग मौजूद रहे ।
पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस का प्रदर्शन
कानपुर । पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी के नेतृत्व में रावत में गोल चौराहे पर प्रदर्शन किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ कोविड-19 की महामारी से जनता जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई अब तो हद हो गई प्रतिदिन पेट्रोल डीजल पर भोंकते हुए दामों को लेकर जनता परेशान है लेकिन केंद्र सरकार जनता का अहित करने से पीछे नहीं हट रही पेट्रोल डीजल मूल्यों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर मौजूदा निकम्मी अंधी बहरी जन विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस जनों द्वारा से चलकर साइकिल को खींचकर और रिक्शे पर मोटरसाइकिल रखकर और पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करो आदि नारे लिखी तख्तियां के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया बढ़ती महंगाई में आम आदमी के दर्द को महसूस कर मोटरसाइकिल पैदल खुद खिंचती हुए प्रदर्शन किया जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण मांग करती है कि पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि को वापस लिया जाए ।
पवन गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन उनके पिछले 3 माह के दौरान डीजल पर लगने वाले केंद्र उत्पाद शुल्क और तो मैं बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी है शरद देश स्वस्थ व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है!प्रदर्शन में सांसद राकेश सचान मेयर प्रत्याशी पवन गुप्ता जय शंकर द्विवेदी, अजय यादव राजू कश्यप रसूल बैग मोबीन कुरेशी, मोहम्मद इमरान महेंद्र सिंह कटियार अमित पांडे चंद्रमौली बाजपाई आदि लोग रहे ।
दुकानदारों को बांटा अखिलेश यादव का आह्वान पत्र
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल द्वारा लखनऊ से भेजी गई पार्टी के कार्य एवं नीतियों की पत्रिका दुकानदारों व व्यापारियों के बीच बाटना शुरू किया । कानपुर के शिवाला बाजार में दुकानों में जाकर अखिलेश यादव का संदेश दिया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों से लॉकडाउन की परेशानियों को पूछते हुए सरकार की मदद की भी जानकारी ली । सभी ने कहा की भाजपा सरकार से कोई मदद नहीं मिली । 20 लाख करोड़ भी एक दिखावा है ।व्यापारी नेता एवं प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि हम समाजवादी पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लोगों के घर-घर तक पहुंचा रहे हैं एवं पत्रिका आवाहन के माध्यम से पार्टी द्वारा कराए गए अद्भुत विकास कार्य एवं पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं । जितेंद जायसवाल ने कहा की विकास पुरुष अखिलेश यादव को वोट देने के लिए हमसब दुकानदारों व व्यापारियों को आकर्षित करेंगे । हमने पिछली सरकार में एक्सप्रेस वे,गोमती रिवर फ्रंट,मेट्रो आदि कई कार्य करवाए । मनोज चौरसिया ने कहा भाजपा सरकार में केवल जनता का उत्पीड़न हुआ है । इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता,जितेन्द्र जायसवाल,मनोज चौरसिया आर्या, शेषनाथ यादव, विनय कुमार,राजेंद्र कनौजिया, गौरव बक्सरिया, जीतू कैथल आदि लोग मौजूद रहे ।
दर्द का अनुभव भारतवंशी साहित्य-डॉ.शैलजा सक्सेना
कानपुर । रचना एक संश्लिष्ट प्रक्रिया है एक रचनात्मक विवेक होता है जो अवचेतन से लेकर चेतन तक दौडता,विषय को जाँचता-परखता,संवेदनात्मक शब्दों में लेखक से अपने को लिखवाता चलता है । रचना अपनी ज़मीन की सच्चाई,कल्पना,बुद्धि, तर्क,संवेदना और आदर्श के पाँच मुख्य स्तंभों पर खड़ा होती है । लेखक जब लिखता है तो वह केवल उस विषय के बारे में ही नहीं लिखता जो उसकी आँखों के आगे हो्ता है बल्कि उसके लिखे में उसकी स्मृति से निकल कर न जाने कितने पिछले युग,उनसे जुड़े वाक्य,सूत्र,चरित्र,घटनाएँ या दृश्य, उनके सुख-दुख,संघर्ष-यातनाएँ,समाज-प्रकृति और उनके प्रति लेखक की प्रतिक्रिया सभी चले आते हैं । इसलिए लेखक के रचना संसार के अनुभव जगत में बहुत सी ज़मीनें, बहुत से आसमान और बहुत सी नदियों का पानी रहता है । उसकी कलम से जो इंद्रधनुष निकलते हैं,उनका फ़ैलाव भी इसी तरह समय के एक छोर से दूसरे छोर तक,ज़मीन के एक टुकड़े से लेकर दूसरे टुकड़े तक फैला होता है ।
भारतवंशियों का रचना संसार अपने पैरों के निशानों से भरे, पीछे छूट गए आँगन से लेकर नई ज़मीन पर दौड़ते पाँवों के बीच उगता,पनपता है । वे भारत छोड़ कर बाहर आते हैं, पर भीतर के भारत को वो दुगुनी ताकत से पकड़ लेते हैं और कोशिश करते हैं कि नई ज़मीन पर अपना देश बनाया जाए । इस तरह पूरी दुनिया में प्रवासियों ने न जाने कितने भारत बना डाले हैं । भारतवंशी व्यक्ति के भीतर देश छोडने का दुख और नई जगह पर अपने सपनों का घर बसाने की उमंग एक साथ चलती है,उसमें सपने टूटने की चोट समाती है तो सपनों को फिर खड़ा करने का साहस और ताकत भी साथ ही उसे उठा कर खड़ा कर देती है । उसकी रचनाओं में भी हमें ये विरोधी दिखने वाले भाव दिखाई देते हैं । वह एक साथ हँसता और रोता दिखाई देता है ।
भारत में हिन्दी का लेखक प्राय: वो है जो विश्व विद्यालय स्तर तक हिन्दी पढ़ कर निकला है या हिन्दी का अध्यापक/ प्राध्यापक है या हिन्दी अनुवाद,पत्रकारिता या प्रशासकीय हिन्दी सेवाओं से जुड़ा हुआ है । ऐसे लोग कम हैं जो इंजीनियर या डॉक्टर हैं और लेखन का कार्य भी गंभीरता पूर्वक करते हैं जबकि विदेशों में ऐसा नहीं है । यहाँ बहुत से इंजीनियर, डॉक्टर,बैरिस्टर या व्यापारी हिन्दी लेखन का काम कर रहे हैं । इन लोगों ने भारत में आठवीं या दसवीं कक्षा तक हिन्दी की पढ़ाई की है पर हिन्दी साहित्य के प्रति अपने रुझान के चलते वे अपने व्यवसाय से समय निकाल कर हिन्दी कविता, हिन्दी नाटकों से जुड़े और इसी रुझान के कारण रचना करते रहे हैं । ये अपने बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए सामुदायिक स्कूल बनाते और चलाते हैं,नई पीढ़ी को भाषा और संस्कृति से जोड़ने के संघर्ष,हिंदी के प्रचार-प्रसार के कामों के लिए अपनी नौकरियों और घर के कामों के बीच से समय निकालते हैं,ऐसे में अच्छी पुस्तकों की कम जानकारी या उपलब्ध न होने, साहित्यिक माहौल न होने से अपने लिखे का सुधार न कर पाने से उनके लेखन पर असर पड़ता है पर उनका लिखा उनका खरा अनुभव होता है,इसमें संदेह नहीं ।
भारतवंशी रचना संसार के अनुभवों के आधार को जानकर ही हम उनके साहित्य के मर्म को समझ सकते हैं । जब तक हम उनके डर,उनकी आशंकाएँ,संघर्ष,नौकरी के दबाब, संबंधों के बीच अकेले हो जाने के दर्द,परायी ज़मीन को अपनाने की दुविधा, भारत में परिवार द्वारा डॉलरों की माँग, अपने परिवार के बढ़ते खर्चे आदि के बीच खुशी,उत्साह और नए जीवन को बनाने के संकल्प को नहीं समझेंगे तब तक हम उनके साहित्य के साथ न्याय नहीं कर सकते ।
इस फेसबुक लाइव में अनेक शोधार्थी, विद्यार्थी शामिल हुए जैसे प्रो.विशाला शर्मा,डॉ.विमलेश,डॉ. शगुफ्ता,डॉ. तनवीर अख्तर,डॉ. सारिका,डॉ. कामिल,डॉ. आसिफ,डॉ. ए के पांडेय,सैयद महमूद,डॉ. शमा,डॉ. अफ़रोज़,डॉ. लता,डॉ. इकरार,अनुराग,मनीष,रिंकी,पंकज बाजपेयी,इमरान,राशिद, रोशनी,अनवर खान,ईश्वर दयाल एवं देश विदेश से विद्वान इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।
डीजल के मूल्यों में वृद्धि के विरोध में ट्राई साइकिल से स्कूटी खींच कर किया प्रदर्शन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में आज डीजल व पेट्रोल की बढी कीमतो के खिलाफ ट्राई साइकिल से स्कूटी खींच कर दिव्यांग व्यक्तियों ने अपना विरोध प्रकट किया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने प्रति दिन पेट्रोल और डीजल के दामों के बढने पर रोष व्यक्त किया । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार महगाई बढाने का काम कर रही है । गरीब,किसान,मजदुर इस महगाई से त्रस्त है । सरकार महगाई कम करने की बजाय चुनाव प्रचार में लगी है । विकलांग व्यक्तियों को रोजगार नहीं मिल रहा है । विकलांग व्यक्ति भूखमरी के शिकार है।सरकार की सहायता कागजों पर चल रही है उन्होंने कहा की चुनाव में इस सरकार को अपने मतदान की बदौलत उखाड़ फेकने की जरूरत है ।
आज के कार्यक्रम के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविंद सिंह,जौहर अली,अशोक कुमार,बंगाली शर्मा,पवन राने,अब्दुल रऊफ, इसरार अहमद,गौरव,आनन्द तिवारी आदि शामिल थे ।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने लल्लन पांडे की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर । राज्य कर्मचारी महासंघ, उ प्र के संस्थापक स्व लल्लन पान्डेय की प्रथम पुण्य-तिथि पर कानपुर नगर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की श्रध्दाजलि सभा कलेक्टेट के सभागार में रविन्द्र कुमार मधुर की अध्यक्षता में हुई,जिसमें महासंघ के संरक्षक बी0एल0 गुलाबिया ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमारे र्पूवज नेता जिनके संघर्षो से कर्मचारियों को पेंन्शन,नकदीकरण,अवकाश चिकित्सा सुविधा,समेत अनेकों भत्ते सहित केन्द्र के समान राज्य कर्मचारियों को वेतनदेने आदि की सुविधा प्राप्त हुई थी,जो आज सरकार कर्मचारियों से एक-एक कर छीन रही हैं,और कर्मचारी उसको सरकार पुन:नही ले पा रहा है । पान्डेय के संघर्षों को याद कर उनके बतायें रास्ते पर चलने की आवश्यकता है । कर्मचारियों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित करते हुये संकल्प लिया,महिला नेता सुनीता देवी ने बताया कि प्रदेश के व्दारा कोरोना के संघर्ष का आवाहान होने पर हम सब कर्मचारियों को एक -जुट होकर संघर्ष में जुटजाना होगा,तथा श्रंध्दाजलि सभा के पश्चात उनकी याद में कलेक्टेट के गांन्धी पार्क में कर्मचारियों व्दारा वृक्षा रोपड़ किया गया,कार्यक्रम में बी एल गुलाबिया,रविन्द्र कुमार मधुर, अजय कुमार बाल्मीकि,दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव,अनुरूध्द कुमार,राज कुमार बाल्मीकि,श्रीमती सुनीता देवी,श्रीमती अल्का गौतम,राम हरख,पुष्कर सिंह,धर्मवीर,राम खिलावन, आदि लोग थें ।
काली पट्टी व काले गुब्बारों के साथ समाजवादियों ने किया विरोध
कानपुर । लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने आज सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जाजमऊ पे पेट्रोल पम्प के बाहर सोशल डिस्टेंस के साथ माथे पर काली पट्टी बांधकर व काले गुब्बारे छोड़कर भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध किया।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ व मूल्यवृद्धि वापस लो के नारे लगाते हुए काले गुब्बारे छोड़े।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सोचिये कितने शर्म की बात है की भाजपा सरकार में डीजल पेट्रोल से भी महँगा हो गया । 2014 से इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने वाली भाजपा आज शर्मिंदगी में कुछ बोलने की स्तिथि में नहीं है । जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम हैं तब अगर देशवासियों से तेल के लिए 80 रुपये की कीमत ली जाएगी तो इसका मायना तो यही है की भाजपा पूर्ण रूप से सरकार चलाने में विफल है और अब उसको हटना चाहिए।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं।वन नेशन वन टैक्स का वादा भी भाजपा के हर वादे की तरह झूठ उर धोखा साबित हुआ।माल-सामान का परिवहन व उत्पादन 20 प्रतिशत तक महँगा हो गाया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई।व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है । सपा नेता मो शाहरुख खलीफा ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि ने सबकी कमर तोड़ दी है।सपा नेता अरशद खान ने कहा की चीन से आयात ओर अंकुश लगाने पर भी भाजपा सरकार चुप है । सहज प्रीत सिंह ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व तेल को जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,अरशद खान, सहज प्रीत सिंह,परवेज़ मंसूरी,राजू सोनी,आकिब खान, मो.शमीम, साजिद लारी,मो.मोईद,गौरव बकसारिया आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 225
- 226
- 227
- 228
- 229
- …
- 330
- Next Page »