कानपुर । शहर में साइबर थाना बनकर तैयार हो गया है । जिस का उदघाटन आज आई.जी. रेंज मोहित अग्रवाल ने किया । इस थाने में पुलिस अफसरों को चार्ज भी मिल गया है । आज 23 जून से ही थाने में कार्यवाही शुरू होगी । थाने में रेंज के छह जिलों के मामले दर्ज किये जाएंगे । लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के बाद प्रदेश का ये तीसरा साइबर थाना है । प्रदेश सरकार की योजना प्रदेश में हर रेंज स्तर पर एक साइबर थाना बनाने की है ।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल एसपी ने बताया कि ट्रैफिक लाइन में साइबर थाना बनाया गया है। थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश यादव हैं। एक अन्य इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव की भी तैनाती की गई है। दरोगा ज्ञानेंद्र कुमार व आशुतोष के साथ एक अन्य दरोगा को भी चार्ज दिया गया है। सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह को थाने का पर्यवेक्षक बनाया गया है इस थाने में आठ महिला व आठ पुरुष सिपाहियों को तैनात किया गया है। थाने में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद और इटावा जिले के आईटी एक्ट तहत मामले दर्ज किये जाएंगे। दर्ज केसों का ब्योरा रीजनल साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर लखनऊ और इंडिया साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर दिल्ली जो गृह मंत्रालय के अधीन है,उसको भेजा जाएगा। वहीं से इन सभी मामलों की मॉनिटेरिंग होगी ।
बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण पर फूटा हेमलता शुक्ला का गुस्सा
कानपुर । सरकारी बाल संरक्षण गृह में यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जिस पर विपक्षी दलों ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है ।
विदित हो कि 3 रोज पहले बाल संरक्षण गृह में लड़कियों की जांच में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसमें 7 गर्भवती थी,हद तो तब हो गई जब 7 गर्भवती लड़कियों में 2 नाबालिग निकली ।
सरकारी बाल संरक्षण गृह में हुई अमानवीय घटना पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला सभा की नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा योगी सरकार में महिला के साथ बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है,बाल संरक्षण गृह इसका जीता जागता सबूत है । उन्होंने योगी सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह की उच्च स्तरीय जांच की जाए वहां की बच्चियां कैसे गर्भवती हुई । उन्होंने बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रशन चिन्ह लगाते हुए कहा कि वहां वह कौन लोग हैं जो बच्चियों को गर्भवती कर रहे हैं,हेमलता शुक्ला ने प्रदेश सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करें ।
संवासिनियों के गर्भवती मिलने पर सपा महिला सभा ने मुख्यमंत्री को भेंट की चूड़ियां
कानपुर । संवासिनियों गर्भवती मिलने पर सपा महिला सभा अध्यक्ष दीपा यादव ने विरोध जताकर संगठन की ओर से समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में बैठक कर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मैं नाबालिग लड़कियों के साथ हुई शर्मसार घटना के विरोध में घोर निंदा की एवम साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर चूड़ियां भेंट की और शेम शेम के नारे लगाए । नगर महिला अध्यक्ष दीपा यादव ने कहा कि कानपुर राज्य की बालिका संरक्षण गृह अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चों की इज्जत के साथ खिलवाड़ का अड्डा बन चुका है । बालिका संरक्षण गृह संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा सब ताक पर रख दिया है । ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब दें भाजपा सरकार जो महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है वह सब बातें ढोंग है । सपा महिला सभा मांग करती है कि मामले की न्यायिक जांच हो जो लोग इस घिनौने कार्य में लिप्त हो उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए । बैठक के दौरान शमिला,दीपिका मिश्रा,अनीता लॉयर,नीलम उत्तम,मीना रानी आदि लोग मौजूद ।
हठ आंदोलन के दूसरे दिन शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
● धरने को मिला कि वित्तविहीन शिक्षको का जबरदस्त समर्थन
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे “वित्तविहीन शिक्षक हित हठ आंदोलन” के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर अनलॉक-लॉकडाउन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में विरोध दर्ज कराया आज दूसरे दिन के संयोजक अखिलेश यादव के आवास कल्याणपुर मे संगठन के पदाधिकारी एकत्र एक स्वर से वित्तविहीन शिक्षकों के हो रहे शोषण को दूर करने तथा उनको पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने और लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को सरकार द्वारा नियत मानदेय या गुजारा भत्ता देने की मांग की । धरने में अपनी बात रखते हुए जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि आज वित्तविहीन शिक्षक के आर्थिक हालात बहुत दयनीय हो गए हैं उनको सरकार गुजारा भत्ता के रूप मे मानदेय दे जिससे कि शिक्षक 2 वक्त की रोटी के लिए परेशान न हो वह ना तो ट्यूशन कोचिंग पढा पा रहे हैं शिक्षक के पास आय का दूसरा साधन भी नहीं होता सरकार इस ओर ध्यान दें अन्यथा संगठन उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा । आज के धरने में अजीत सिंह चौहान,अनिवेश सिंह,सुनील बाजपेई,चंद्रभान कटियार,शशि बाजपेई,अशोक त्रिपाठी,रमाकांत कटियार,सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम का विस्तार किया गया
● 22 कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
कानपुर । भारत देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है,भारत देश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दिया है, इस दौरान अपनी जान की परवाह न करके एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ के पदाधिकारियो व सदस्यों ने मास्क व सेनेटाइजर वितरित,अप्रवासी मजदूरों को लंच पैकट वितरित, गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री किट वितरित आदि सामाजिक कार्य पूरे देश में किया गया है। जिस पर पूरे देश में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने एंट्री करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की टीम के सदस्यो व नगर के कर्मयोगी योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में दस हजार से अधिक कोराना योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड सम्मान समारोह से सम्मानित किया जा चुका है ।
एटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि लाक डाउन के दौरान एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम ने सराहनीय कार्य किया है,जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम भी कानपुर नगर में 22 कर्मवीर योद्धाओं,पत्रकारों,समाज सेवी,डाक्टरों,पुलिस प्रशासन को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है । अपनी जान की परवाह न करके समाज के हर समुदाये के लोगों गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो की मदद किया है,ऐसे कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । इसमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,भारत गुजराल,आदित्य पोद्दार, कमल सिंह यादव,सुरेश चन्द्र द्विवेदी,अर्पित यादव,आकाक्षा द्विवेदी,चर्तुभुज मोहन,हिमांशु त्रिवेदी,मनोज राजपूत,सनी जायसवाल,ममता मिश्रा,मीना यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
लड़कियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जांच हो :आम आदमी पार्टी
कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अरविंद कटिहार के नेतृत्व में कानपुर राजकीय बाल गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ अमानवीय कृत्य की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी द्वारा कराने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अरविंद कटियार ने कहा कि वैश्विक महामारी कारोना से पूरा देश जूझ रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बाल गृह से आई खबर रोंगटे खड़े करने वाली है कानपुर के बाल गृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है । अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए बालग्रह वर्तामन समय में अनाथ बेसहारा और मजदूर बच्चियों की इज्जत के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं यही नहीं पूरे प्रशासन की नाक के नीचे इस बाल गृह की 57 लड़कियां कारोना पॉजिटिव भी मिली है मतलब साफ है कि बाल गृह से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा और मानवीय मूल्यो का कोई स्थान नहीं है देश और प्रदेश की जनता ने देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड दर्द को भूल नहीं पाई थी की कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है घिनौनी घटनाओं की पुनरावृति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह मे रही होगी । आम आदमी पार्टी की पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी के द्वारा की जाए दोषियों को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत दोबारा न हो सके पीड़िताओ के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया । ज्ञापन के दौरान संयोजक अरविंद कटिहार,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव,आशुतोष सेगर,निशा निगम एफ0 ए0 अंसारी,पुष्पा सिंह,कोमल,सपना रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
प्र0स0पा0 र्ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
● चीन की कायराना हरकत पर अंकुश पाने व समस्याओं के निराकरण की मांग
कानपुर । लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले और उसे ना केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाए । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि चीन की कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है धोखा देना चीन की पुरानी आदत है चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है उनका यह मानना है कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है सरकारी चीन के प्रति उदासीन गई एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को आश्रय दे रहा है दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें पहचाना सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है । चीन के लिए सबसे बड़ा बाजार है भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है इसलिए हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा । इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा भारत सरकार से मांग करते हैं कि चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगे सरकार द्वारा स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन मिले और साथ ही देश में निर्माण कार्य में लगी चाइनीस कंपनियों का ठेका रद्द हो । आगे कहा कि छात्राएं घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं । महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार रास्ते में चैन स्नैचिंग लूट पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की एवं राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में अमन नाबालिग लड़कियों करुणा संक्रमित पाई गई हैं जिसमें 7 लड़कियां गर्भवती एक लड़की एड्स बीमारी से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है जो जघन्य अपराध है कौन लोग शामिल है जांच कराकर अभियोग दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, मनमाने ढंग से की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए डीजल पेट्रोल कीमत आज बराबर 14 दिन मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जा रही है इसे रोका जाए, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रामनंदन है व पंछी से बिठूर फतेहपुर जनपद को जाने वाली नहर सूखी पड़ी है, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग करते हैं । ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, के सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, शिव कुमार प्रजापति, सुरेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
अमिश देवगन की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगे : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर 23 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज सातवें दिन कानपुर नगर के मछरिया में मदरसा गुलशने बरकात, बिरहाना रोड नील वाली गली में खानकाहे कशफी, कंघी मोहाल के मदरसा इस्लामियां इख्वानुल मुस्लमीन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर अपने गम-गुस्से का इज़हार किया ।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें गृहमंत्री अमिश देवगन पर कार्यवाही करें, अमिश देवगन मुर्दाबाद, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू-मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद, अमीश देवगन की गिरफ्तारी कब आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार का 8 दिन बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार, मुल्क व दुनियां मे मशहूर ख्वाजा गरीब नवाज़ चिश्ती के बारे में न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर आरोपी अमिश देवगन द्वारा जानबूझकर अशोभनीय, अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगो की आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की आस्था पर चोट पहुंचाई है उनका कार्य आशांति फैलाने वाला गैर कानूनी कृत्य है। अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही न होने तक ग्रुप व कौंसिल का कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे अभी तक 8 प्रदर्शन हो चुके है और जब तक गिरफ्तारी-कार्यवाही न होगी प्रदर्शन जारी रहेगे। पूरी दुनियां में गरीब नवाज़ का सम्मान और हमारे मुल्क के पेशवा के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है। गृह मंत्रालय अमिश देवगन की गिरफ्तारी का आदेश दे ।
शहर में हुए प्रदर्शनों में इखलाक अहमद डेविड, अबुल हाशिम कशफी, मौलाना नौशाद अज़हरी, मोहतशिम आदिल, हबीबुर्रहमान ज़ाफरी, अकील अहमद, नूर आलम, मोहम्मद अनीस, फैज़ मोहम्मद, अहद चिश्ती, हाफिज़ रेहान, इस्लाम खान, समद अली, हाजी मोहम्मद मुस्तकीम, असद सिद्दीकी, वारिस खान, मोहम्मद शरीफ, एजाज़ रशीद, सैय्यद अरशद, शादाब अहमद, मुनीर खान, अली अहमद, परवेज़ सिद्दीकी, आरिफ मंसूरी, नईमुद्दीन फारुकी आदि लोगों ने भाग लिया।
होटल चेकिंग मे होटलों में पकड़े गए प्रेमी युगल 6 जोड़े
● कोरोना मे भी रंगरलियां मनाने से बाज़ नही आ रहें प्रेमी जोड़े
● चेकिंग की खबर सुन कई होटलों से निकल के भागे जोड़े
● लगातार शिक़ायत पर हूई कार्यवाही
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । नवागंतुक एस एस पी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन मे co कलक्टर गंज इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल, इस्पेक्टर कलट्टरगंज, इंस्पेक्टर बादशाहीनाका के साथ थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत सुतरखाना में होटलो की रूटीन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान होटल कान्हा धाम,में 4 जोड़े और होटल नारायन रिजेंसी में 2 जोड़े पकड़े गए इधर चेकिंग की खबर सुनते हीं कई होटलों से जोड़े निकल कर आनन फानन मे डर से भागते नज़र आये
होटल पर कारवाही पर बोली सी.ओ.
पकड़े गए कपल से पूछताछ चल रहीं हैं जाँच के बाद नियमानुसार कारवाही की जाएगी अब सवाल ये उठता हैं पहले भी कई बार ऐसे होटलों मे छापा मार कर आपत्तिजनक स्तिथि मे कपल पकड़े जा चूके हैं औऱ वों होटल कुछ दिनो के लिये बन्द होते हैं फ़िर वही होटल नाम बदल कर चालू हो जाते हैं ऐसे होटलों पर कब कारवाही होगी ।
देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा
कानपुर 22 जून गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी से देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन पर देश में कई मुकदमें दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर कार्यवाही न होने से देश में करोड़ों लोगों की नाराज़गी-गुस्से को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता से मिला व देश के गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष ने नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता को अवगत कराया कि 7 दिन होने के बाद न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है देश के कई शहरों में उसके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हुए फिर केंद्र व राज्यों की सरकारों ने उन पर कार्यवाही का कोई फैसला नही लिया कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदार देश का गृहमंत्रालय देश में करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले अमिश देवगन की गिरफ्तार व न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर कार्यवाही करने में कौन सा सबूत चाहती है जब उसने खुद ही अपना गुनाह कुबूल कर लिया हो ।
नगर मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताने के बाद उनको देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता ने ज्ञापन को आज ही गृहमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड,गुफरान मजीद,नईमुद्दीन फारुकी,एजाज़ रशीद,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 229
- 230
- 231
- 232
- 233
- …
- 330
- Next Page »