कानपुर । उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के प्रधानाचार्यो शिक्षकों, एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन अवरुद्ध करने, उत्पीड़ित करने तथा अनुसूचित जाति के प्रधानाचार्यों के विरुद्ध षड्यंत्र करने तथा वित्तविहीन शिक्षको को लॉकडाउन अवधि में राहत के रूप में अनुदान दिए जाने , कानपुर नगर के वेतन घोटाले में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दंडित करने एवं तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण करने आदि के चार ज्ञापन महामहिम श्री राज्पाल को लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में दिए गये समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आस्वासन दिया गया ! महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ने महामहिम राजपाल कहा कि विषय के संबंध में विनम्रता पूर्वक सूचित करने कानपुर से लखनऊ की ओर का एक प्रतिनिधि मंडल लेकर प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं का 15 जून 2020 को ज्ञापन दिया जा चुका है गाड़ियों द्वारा अभी तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए हैं व्यथित होकर गठन स्थित आप ही कार्यालय पहुंचकर आप को ज्ञापन सौंपा गया है! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आपसे मांग करती है कि जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाए प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री हरीश चंद्र दिक्षित,डॉ0 संत कुमार दीक्षित,डॉ0 बृजेन्द्र कुमार मिश्र,सुबोध कुमार कटियार उपस्थित रहे ।
महंगाई के खिलाफ समाजवादियों ने दी दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि
कानपुर । लगतार 16वें दिन भी पेट्रोल डीजल की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने आज माल रोड पर दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया । सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाजवादियों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन को माला, अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल भी इतना महंगा हो जाएगा तो फिर दोपहिया वाहन की क्या ज़रूरत रह जाएगी । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अनलॉक 1 में लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है । पेट्रोल की कीमत आज 87 रुपये तक पहुंच गई है जबकि डीज़ल की 80 सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जहां व्यापारी, दुकानदार,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान रहे तो अब लॉकडाउन खोलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसके राज में कोरोना के अलावा आम जनता को महंगाई के वायरस का ज़हर भी झेलना पड़ेगा । भाजपा सरकार में कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है । आज 22 जून को लगातार 16 वे दिन भी दाम बढ़ाए गए हैं । अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 35 डॉलर के आस पास है जिसका मतलब ये हुआ कि अगर जीएसटी के तहत सरकार पेट्रोल डीजल देगी तो बमुश्किल कीमत किसी भी हाल में 35 से 40 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाएगी । देश में पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स है जो विश्व में सर्वाधिक है । अमरीका तक 19 फीसदी टैक्स लेता है । इस वक़्त भाजपा सरकार को सस्ता पेट्रोल डीजल,गैस,मुफ्त बिजली देकर सीधी राहत देनी चाहिए थी न कि कीमतें बढ़ानी चाहिये थीं । इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा की लागत ।आवश्यक वस्तु ज़्यादा भाड़े की वजह से और महंगी हो जाएंगी।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,राजेंद्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,गौरव बक्सारिया,नितिन सिंह,अमित तिवारी,यशु गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मो अमान आदि थे ।
संवासिनी ग्रह मामले में विधायक अमिताभ बाजपेई ने राजपाल के नाम ज्ञापन दिया
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने पेयजल की समस्याओं के विरोध करते धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को नाबालिग बच्चियों के
संवासिनी ग्रह में युवतियों का करोना पॉजिटिव व गर्भवती होना एक गंभीर विषय पर ज्ञापन प्रेषित किया । विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौपा ।
संवासिनी ग्रह में निवास कर रही युवतियों व नाबालिग बच्चियों के संदर्भ में,संवासिनी ग्रह में युवतियों का करोना पॉजिटिव व गर्भवती होना एक गंभीर विषय है । बिना जांच के यहां पर किस प्रकार का आना व जाना हुआ जिसके रहते 57 युवतियां संक्रमित निकली और सात संवासीनी गर्भवती उनमें भी एक गर्भवती एचआईवी पॉजिटिव व एक गर्भवती युवती हेपेटाइटिस सी का होना एक गंभीर विषय है और सभी को एक साथ रखा जाना यह भी गंभीर बात है । पूर्व में पिछले वर्षों में एक युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई और छह युवतियों का अपहरण किए जाने का प्रयास किया जा चुका है । यह सब एक बड़ा गंभीर मुद्दा है लगातार यह राजकीय सुधार ग्रह शंका के दायरे में रहता है । अति संवेदनशील मुद्दे की जांच माननीय हाईकोर्ट के किसी रिटायर न्यायाधीश से कराए जाने की समाजवादी पार्टी मांग करती है साथ में अम्बर त्रिवेदी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,मो. सारिया (वि.स अध्यक्ष),बबलू मिश्रा,अन्नू वर्मा,दीपक आदि लोग रहे ।
प्र0स0पा0 कानपुर नगर ग्रामीण ने शहीदों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी एवं बैठक की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीणों ने समीक्षा बैठक कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति नेतृत्व में बैठक पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा पर संपन्न हुई । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सभी पर इंटलो के अध्यक्ष विधानसभा के अध्यक्षों के साथ दस्ता एवं संगठन के समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिन अध्यक्षों की कमेटी गठन का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया गया विधानसभा महाराजपुर शहरी अंकुर मिश्रा के पद युक्त कर उनके स्थान पर उदय तिवारी को विधानसभा अध्यक्ष मनोज मनोनीत किया गया समीक्षा बैठक के पश्चात भारत चीन सीमा लद्दाख घाटी पर शहीद हुए सैनिकों को 5 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इसके गाड़ियों ने कैंडल लॉकडाउन को ध्यान में रखकर कैंडल मार्च निकालकर जिला पार्टी कार्यालय से बर्रा बाईपास चौराहे पर शहीद प्रतिमा अविनाश सिंह पर श्रद्धांजलि दी सभी शहीद सैनिकों को नमन किया । इस अवसर पर कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,राजपाल यादव,गोविंद त्रिपाठी स्वामी अशोक यादव,रजनीश यादव,सुरेश चंद्र मिश्रा,आनंद शुक्ला,राजू ठाकुर,आकाश प्रजापति,राम बहादुर पासवान, उदय तिवारी,जगदीश यादव आदि लोग रहे ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम ने चीन द्वारा भारत पर किए गए हमले के विरोध में दिया ज्ञापन
● चीन को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-महबूब आलम खान
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में शहर काजी कानपुर आलम रजा खान नूरी के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरु व बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिलकर चीन द्वारा भारत पर किए गए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि चीन द्वारा भारत पर किए गए कायराना हमले में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत पर भारतीय मुसलमानों में गम और गुस्से का माहौल है। हमारी मांग है चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए साथ ही चीनी सामान का आयात बंद किया जाए भारतीय सैनिकों पर कायराना हमले को लेकर देशभर में गम व गुस्सा है पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत व चीन के जवानों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर देश भर में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है। जिस तरह से लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर व चीनी झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, वह जगजाहिर है पूरी दुनिया को भी एहसास हो गया है कि हम अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम किसी को भी अपनी1 इंच जमीन कब्जा नहीं करने देंगे चाहे हमें अपनी जान ही क्यों ना देना पड़े भारत-चीन बॉर्डर पर झड़प हुई तो हर भारतीय के मन में गुस्सा फूट पड़ा ऐसे में हम संकल्प लेते हैं की हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी भारत की जनता से अपील है कि चीन और चीन के बने उत्पादों का बहिष्कार करें हां इस बात का ख्याल रखा जाए की जो सामान हमने अपनी गहड़ी मेहनत की कमाई से खरीदा है उसे नष्ट ना करें लेकिन आगे से कोई चीन का सामान ना खरीदा जाए तथा हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, चीन की इस धोखेबाजी के लिए चीन के उत्पादों पर रोक लगाई जाए और चीन से होने वाले सभी व्यापार को खत्म कर दिया जाए।पूर्ण बल्कि भारतीय सेना को आदेश देने का समय है कि वो चीन को खदेड़ कर जवानों की शहादत का बदला ले और चीन के अहंकार को धूल चटा दे, देश का मुसलमान इस आपात स्थिति में भारतीय सेना व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी,महबूब आलम खान,इस्लाम खान आजाद,डॉ निसार सिद्दीकी,कारी अब्दुल मुत्तलिब, मौलाना शाह आलम बरकाती,मौलाना जियाउर रहमान,शारिक सिद्दीकी,मुफ्ती शाकिब अदीब,मुफ्ती रफी अहमद,कारी सगीर आलम हबीबी,नावेद खान,अल्ताफ आलम आदि ।
बेकन गंज का टॉप 10 कर्नलगंज पुलिस की गिरफ्त में
कानपुर । थाना बेकन गंज का टॉप 10 अपराधी मोनिस उर्फ मोना चेकिंग के दौरान कर्नलगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरिक्षक कर्नल गंज जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु हाता छोटे मियां चौकी प्रभारी राजकुमार अपने हमराह सिपाहियों प्रदीप व विजय के साथ कायस्थाना रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।उसी समय करिज्मा मोटर साइकिल से दो लोग आते हुए दिखे पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे।पास खड़े चौकी प्रभारी बस अड्डा मनोज कुमार दीक्षित की निगाह भागते हुए लोगों पर पड़ी तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उन दोनों को पकड़ा तो मालूम हुआ मोनिस तो थाना बेकन गंज का टॉप 10 अपराधी है ।
पुलिस के अनुसार उन लोगों की तलाशी लेने पर मोनिश के पास से 300 ग्राम चरस व उसके साथ बैठे असद के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ,दोनों अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उनको जेल भेज दिया है ।
शहीद की पत्नी को मिले वीर वधू का दर्जा-हेमलता शुक्ला
कानपुर । चीनी सैनिक द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा कर भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या किए जाने से पूरे देश में गुस्सा है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष महिला सभा हेमलता शुक्ला ने भी भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की है साथ ही आम जनता से चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया है । हेमलता शुक्ला ने कहा शहीदों की पत्नियों को बेवा ना बोला जाए बल्कि उनको वीर वधू बोला जाए ।
उन्होंने कहा उन शहीदों के साथ उनकी पत्नियों का भी देश की सेवा में उतना ही योगदान रहता है जितना एक फौजी का होता है । उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा आज जो लोग अपने शहीदों के आखरी दर्शन कर पाते हैं वह मुलायम सिंह जी की देन है ।पहले शहीदों की सिर्फ निशानियां उनके घर पहुंची थी लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री ने अपने कार्यकाल में शहीदों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रस्ताव पारित कराया था,जिसकी वजह से शहीद के आखिरी दर्शन उसके परिवार वाले कर लेते हैं ।
पानी की सुलभता हेतु हठयोग आंदोलन को अधिवक्ताओं का समर्थन
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पानी की समुचित सुलभता हेतु विधायक अमिताभ बाजपेई के हठयोग धरने को समर्थन देते हुए प्रशासन से मांग की कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से अतिशीघ्र जोड़ा जाए ।
इस मौके पर बोलते हुए बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि यह हठयोग धरना क्षेत्र की मूलभूत समस्या पानी की सुलभता के लिए किया जा रहा है । जिसका हम पूर्ण समर्थन करते हैं पं०रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि हालसी रोड पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़े जाने से टंकी शीघ्र भरेगी जिससे गया प्रसाद लेन,हटिया,खोया मंडी,जनरल गंज,बादशाही नाका,बिरहाना रोड,नई सड़क आदि कई क्षेत्रों की जनता और वहां रहने वाले सैकड़ों अधिवक्ताओं के परिवार को पानी की समुचित सुलभता हो जाएगी । जनहितकारी हठयोग आंदोलन को समर्थन देते हुए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल पानी टंकी को गंगा बैराज से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र की जनता और वहां के अधिवक्ता परिवारों को जल की समुचित उपलब्धता हो सके।
समर्थन पत्र प्राप्त करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा के अधिवक्ताओं के समर्थन से हठयोग धरने को और मजबूती प्राप्त होगी और विश्वास जताया कि पानी की सुलभता हेतु जारी हमारा यह आंदोलन शीघ्र सफलता प्राप्त करेगा ।
इस मौके पर पं० रवीन्द्र शर्मा बसंत लाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, सोमेंद्र शर्मा,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,शिखर चंद्रा,मोहित शुक्ला,सुधीर बाजपेई,नूर आलम,प्रदीप कुशवाहा,शिवम अरोड़ा,प्रणवीर सिंह,मिंटू यादव,मुकेश श्रीवास्तव,के के यादव आदि रहे
ख्वाजा का अपमान नही सुनेगा हिंदुस्तान : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है ।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया,यूरोप,अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड,मुरसलीन खाँ भोलू,सैय्यद शादाब अली,मोहम्मद शफी,तहसीन अंसारी,रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी,मुशीर कादरी,अफज़ाल अहमद,एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे ।
मायावती को चांद पर ज़मीन देने में चर्चा में आये पिंटू सेंगर की दिन दहाड़े हत्या
कानपुर । शहर में शनिवार दोपहर बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कानपुर के थाना चकेरी चौकी जाजमऊ क्षेत्र के जे के कालोनी के पास सूत्रों के अनुसार 2 बाइक पर चार अज्ञात हमलावरों ने बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर पर ताबड़तोड़ गोलियां उस समय बरसाईं जब वो अपनी इनोवा गाड़ी से नीचे उतरे थे । दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा चकेरी क्षेत्र जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ।
गंभीर हालत में बसपा नेता पिंटू सेंगर को इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । घटना स्थल पर 32 बोर के 5,6 खोखे पुलिस को मिले हैं । आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्यारों को खंगाला जा रहा है । नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर बसपा से राजनीति करते थे । वो सन 2010 में जब चर्चा में आये थे जब उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को उन के जन्म दिन पर चांद पर ज़मीन देने की बात कही थी । किरकिरी होने के बाद मायावती ने इन को पार्टी से निष्काषित कर दिया था । पिंटू प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे विवादित ज़मीनों को लेने में भी इन का नाम चर्चा में रहता था । सूत्रों की माने तो हत्या का कारण भी विवादित ज़मीन है तथा आज समझौते की मीटिंग होनी थी ।
परिवार वालो ने समाचार लिखने तक कोई प्रार्थना पत्र पुलिस को नही दिया था ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 230
- 231
- 232
- 233
- 234
- …
- 330
- Next Page »