कानपुर । बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कानपुर मंडल सुधीर एम बोबडे से मिला और कानपुर में कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण कमिश्नरी अदालतों को भी को भी पूर्ण बंद रखने हेतु ज्ञापन दिया । इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारे यहां कई जिलों से वादकारी आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है इसलिए न्यायालय पूर्व की भांति बंद रखे जाने चाहिए । पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि जिला न्यायालय 22 जून तक पूर्णतया बंद है इसलिए अभी फिलहाल 22 जून तक कमिश्नरी न्यायालय भी बंद रखे उचित होगा क्योंकि यहां पर तो कई जिलों से वादकारी आते । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा की 22 तारीख के बाद न्यायालय खोले जाने से पूर्व दोनों टाइम न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की जाए और दोनों टाइम सैनिटाइजेशन पूरे न्यायालय परिसर का किया जाना चाहिए ।ज्ञापन लेने के उपरांत मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि अभी 22 जून तक कमिश्नरी की अदालतें बंद रहेंगी और अदालतों को खोले जाने से पूर्व और उसके उपरांत दोनों टाइम न्यायालय परिसर की सफाई होगी और सेंनटाइजेशन कराया जाएगा । इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित रवींद्र शर्मा, राकेश तिवारी,अश्वनी द्विवेदी,बृजपाल सिंह,पुष्पेंद्र सिंह तोमर, शिवम वर्मा,अजय अग्निहोत्री,संजय दुबे,बी एल गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,ओम प्रकाश दुबे,सिया राम पाल,नरेश मिश्रा,मोहित शुक्ला,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा आदि रहे ।
उ.प्र.कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोओडिनेटर सरदार हरविंदर सिंह घोषित
कानपुर । शहर के प्रमुख सिख नेता सरदार हरमिन्दर सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश को-ओडिनेटर घोषित किया गया! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम की संस्तुती पर सरदार हरमिन्दर सिंह का मनोंनयन किया गया है,सिख समुदाय को कांग्रेस के साथ जोड़े रखने की कवायद के रूप में पार्टी संगठन में सिखों को महत्व देने की रणनिती के तहत हुए मनोंनयन को अहम माना जा रहा है सरदार हरमिन्दर सिंह कानपुर की सिख राजनीती का एक चिर – प्रचित चेहरा होने के साथ साथ कई प्रमुख सिख संगठनों में सीधी व प्रभावशाली पैठ का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है ,सिखों की केन्द्रिय सियासत में भी अपना वजूद रखने वाले सरदार हरमिन्दर सिंह की छवि राजनीतिक रूप से सूझवान व तेज तरार्र नेता की है।सरदार हरमिन्दर सिंह को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश को-ओडिनेटर मनोनीत किये जाने पर गुरू सिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष स0हरविन्दर सिंह लार्ड,गुरू नानक विदयक सोसाईटी के अध्यक्ष स0 सुखविन्दर सिंह भल्ला (लाडी ), सचिव स0गुरचरन सिंह सलूजा (चननी ), लपूर्व मेयर अनिल शर्मा,स0गुरचरन सिंह पचनन्दा,स0गुरदीप सिंह छाबडा ,स0कुलदीप सिंह अरोरा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवनीश सलूजा,कांग्रेस पार्षद दल के पूर्व नेता अशोक चन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुमन तिवारी0विजय नारायण शुक्ला, गुरूनानक आटो मार्केट ऐसो0के उपाध्यक्ष अजय चढढा, कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश शुक्ला, संजय शुक्ला,उ0प्र0 ट्रांसपोर्ट ओनर्स ऐसो0के0 महामंत्री विनोद जशनानी,कोशाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह,व्यापारी नेता संजय ड़ावरानी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
समाजवादियों ने सड़क पर नांव चलाकर भाजपा सरकार को बताया फेल
कानपुर । समाजवादियों ने तालाब बन चुकी कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों को भाजपा सरकार की असली उपलब्धि बताते हुए पनचक्की चौराहे के पास तालाब बन चुकी सड़क पर नाव चलाकर कानपुर की दयनीय स्तिथि व भाजपा सरकार की विफलता को उजागर किया । नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समाजवादी मास्क पहनकर,हाथों में तख्तियां लिए हुए,नांव पानी में छोड़कर समाजवादियों ने गाँधीवादी अंदाज़ में विरोध जताया है । अभिमन्यु गुप्ता ने साथियों के साथ नाव छोड़ते हुए कहा की कानपुर की मुख्य सड़कें अब गढ्ढेदार सड़कें बन चुकी हैं और बरसात के बाद पूरे कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के भाजपा सरकार के सभी दावों की पोल खुल चुकी है । भाजपा संगठन जगह जगह उपलब्धियों के पर्चे बांट रहे हैं जबकि भाजपा संगठन को असल में घर घर जाकर विफलताओं के किये माफी माँगनी चाहिये ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर की सड़कें गढ्ढेदार खूनी व जानलेवा बन चुकी हैं जिसकी वजह से हर तरफ त्राहि त्राहि है । पनचक्की चौराहे के पास ये सड़क बहुत संवेदनशील है क्योंकि व्यापारी,मज़दूर के अलावा कई स्कूल के हज़ारों बच्चे इस रोड का इस्तेमाल करते हैं । बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है । हमारे टैक्स के पैसे को विकास कार्यों में तो लगाया ही नहीं जा रहा है । ऐसे खस्ताहाल टूटी सड़कों पर कैसे व्यापार होगा,कैसे ग्राहक आएगा,कैसे माल आएगा,कैसे हमारे बच्चे हमारे परिजन निकलेंगे,कैसे हम गाड़ी चलाएंगे । कैसे जीवनयापन हो ऐसी सड़कों पर मुख्यमंत्री ने 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का आदेश तो दिया था पर उसको न ही नगर निगम ने माना और न ही कैंट बोर्ड ने सरकार समाजवादियों को प्रदर्शन करने के लिए मजबुर न करे ।व्यापारियों ने नारेबाजी भी की जिसका की आनेजाने वालों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट बोर्ड व नगर निगम से तत्काल कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों के पक्के निर्माण की मांग रखी।अभिमन्यु गुप्ता के अलावा सहज प्रीत सिंह,यशु गुप्ता,राजू सोनी,संदीप सोनी,राहुल सविता थे।
लाक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे के जीवन साथी बने
कानपुर । शादी विवाह पर लाखों रूपये खर्च कर लोग अपना सामाजिक स्तर दिखाते हैं । ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने अपनी पुत्री स्तुति का विवाह अंकित के साथ क्लार्क इन,स्तिथ केडीए चौराहे पर सम्पन्न हुआ। जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया। इस समारोह में आये अतिथियों को सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया । वर व वधु ने कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किया ।
लड़की के पिता सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने कहा कि जय बाबा लोधेश्वर समिति के द्वारा विगत 19 वर्ष से 51 गरीब कन्याओं का विवाह हर साल फरवरी माह में कराते आ रहे हैं । आज अपनी फूल सी बिटिया गुड़िया के विवाह में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करना पड़ा, हमारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से यह मांग है कि विवाह समारोह में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए व विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर व 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का कठोरता से पालन करना चाहिए ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कोराना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, शादी समारोह के अवसर पर लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए, शादी समारोह से पहले विवाह स्थल को सेनेटाइज करवाने का कानून बनाये जाना चाहिए,जो गेस्ट हाउस,विवाह स्थल पालन न करें,उस पर जेल भेजने जैसे कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । कोराना वायरस की जंग लड़ कर जीतने के लिए आम जनमानस को भी जागरूक होना चाहिए ।
इस समारोह में मुख्य रूप से ए0डी0जी0पी सुशील पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आलोक द्विवेदी,सपा विधायक इरफान सोलकी, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताब पाण्डेय,समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सचिव राजेश अवस्थी,विधायक सुहैल अहमद,फरमान अहमद आदि लोगों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।
गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक नेशनल वेबी नार का आयोजन किया गया
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक नेशनल वेबी नार का आयोजन किया गया वेबीनार का विषय था मेंटेंनिंग फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ टू सस्टेन इन ए पांडेमिक सिनेरियो । इस बेबी नार का शुभारंभ गीता वर्मा विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग के सभा गढ़ वा डॉक्टर ऋतंभरा प्राचार्य आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय के आशीष वचनों द्वारा हुआ । विषय विश्लेषकों के रूप में डॉक्टर पूनम तिवारी डायटीशियन डॉ राम मनोहर लोहिया हार्ड विज्ञान संस्थान लखनऊ डॉक्टर सुधी कुलश्रेष्ठ चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ एवं डॉ शालिनी साहनी विचारक भारतीय दर्शक ओपनि सादिक दर्शन एवं भारतीय संस्कृति सहायक प्राचार्य विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासा एवं समस्याओं हेतु प्रश्न उत्तर कॉल संपन्न हुआ । टेलीनॉर का सफल संचालन डॉक्टर भारती पांडे द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन मीरा नागरथ द्वारा प्रस्तुत किया गया वेबीनार के आयोजन में डॉक्टर अर्चना सक्सेना डॉ0 अर्चना आनंद एवं डॉ हितेषी सिंह का विशेष योगदान रहा ।
सीजनल अमीनो ने सम्पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर किया जल सत्याग्रह
● विनियमितिकरण न हुआ तो 15 अगस्त को लेगे जल
समाधी
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर भैरो घाट पर जल सत्याग्रह किया ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया
उसके बावजूद न तो सम्पूर्ण समायोजन हुआ, न ही विनियमितिकरण हुआ,और न ही नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता हुई ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पिछले डेढ वर्ष से शासन मे मामला लम्बित है।मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा है|
वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है की सीजनल संग्रह अमीनो का विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता न हुआ तो 15 अगस्त को सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ जल समाधी लेगे । सरकार ने सीजनल अमीनो व अनुसेवको को भूखो मरने के लिए छोड दिया है । लाक डाउन मे प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको को न तो सेवा मे रखा गया और न ही वेतन दिया गया । सरकार अपने वादे से ही मुकर गयी । जिससे समस्त सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।
आज जल सत्याग्रह करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा यशवन्त सिंह,जगजीवन तिवारी,राम चन्द्र शर्मा, तिलक सिंह आदि शामिल थे ।
जनहित के कार्य न होने से दुखी विधायक बैठे धरने पर
कानपुर । सरकार द्वारा जनहित के कार्य रोके जाने से दुखी हो कर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा हालसी रोड पानी की टंकी पर 6 लोगो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया गया । विधायक ने धरने के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । धरने के दौरान अमिताभ बाजपेई ने कहा हालसी रोड पानी की टंकी गंगा बैराज से 08 जुलाई को जोड़ दी गई थी किंतु अभी तक वहाँ पानी की आपूर्ति चालू नहीं हुई है । उन्होंने मांग की मेरी विधानसभा की गणेश शंकर पार्क फीलखाना, मालवीय पार्क,कैनाल रोड,बांसमंडी आदि टंकीयों को जलनिगम द्वारा गैप पूरे कर जोड़ा जाये । हालसी रोड पानी की टंकी की सप्लाई गंगा बैराज लाईन से जोड़ी जाये ।
अन्यथा की स्तिथि में उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा आगे अनिश्चित कालीन हठयोग धरना दिया जाएगा ।धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ एवं पूर्व पार्षद सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे ।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपवास किया
कानपुर । आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने पदाधिकारियों के साथ अपने आवास पर उपवास किया । उक्त विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि पीड़ित प्रधानाचार्यो,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए अपना-अपना ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी,उप मुख्यमंत्री जी तथा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजें । उक्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शारदा नगर स्थित आवास पर आयोजित हुआ । आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई ।मांगों में प्रमुख रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बी के मिश्रा का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ संत कुमार दीक्षित का एक माह का वेतन अवरद्ध करने,फेयर कमेटी इंटर कॉलेज मकनपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का 3 वर्ष से अधिक अवधि का वेतन अवरुद्ध करने,बिल्लौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री सुरजीत सिंह यादव का 6 माह का वेतन और अवरुद्ध करने,आदर्श बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार का 2 माह का वेतन अवरुद्ध करने, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक पंकज कुमार वर्मा का वेतन अवरुद्ध करने तथा श्री लालमणि इंटर कॉलेज रेउना कानपुर नगर के सहायक लिपिक पवन कुमार त्रिपाठी का जीपीएफ खाता आवंटित न करने के कारण वेतन अवरुद्ध करने,जी पी जी जूही के सहायक लिपिक निरंजन गुप्ता का वेतन भुगतान,भास्करानंद इंटर कॉलेज नरवल के सहायक अध्यापक श्री मुन्ना लाल तिवारी के प्रवक्ता संस्कृत के पद पर पदोन्नति,डीएमयू इंटर कॉलेज कानपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, सिद्दीकी फैजआम इंटर कॉलेज कानपुर के सहायक अध्यापक रूआब खा की प्रवक्ता नागरिक शास्त्र पद पर पदोन्नति तथा प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणन आदि शामिल हैं ।
विकास का आधार स्तंभ प्रवासी श्रमिकों का पलायन
कोरोना का कहर पूरे विश्व में छाया है कोरोना को फैलाव को रोकने के लिए सरकार सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन कर रखा है जिससें पूरा देश थम गया है सभी गतिविधियां बंद है हवाई ,रेलवें,सड़क यातायात बंद है सभी शहरों व गांवों की सड़कें और गलियां सुनी पड़ी हैं। जो जहाँ है वो वही ठहर.गया सभी देशवासी अपने घरों में कैद जीवन को जी रहे है सरकार ने मुलभूत आवश्यकओं के लिए राशन,दवाई आदि की दुकानों को सोसल डिसटेंस के साथ खोलने और होम डिलीवरी की सुविधा दी है ।
लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो शहरों में दिहाड़ी कर शाम को अपने तथा अपने परिवार की रोटी का जुगाड़ करता था वह कहां? जाए । इन प्रवासी मजदूरों की जेब में न तो पैसे हैं और न ही खाने के लिए घर में राशन घर में बैठकर कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए कोई विकल्प नहीं है।
लॉकडाउन के कारण सारा कामकाज ठप है। व्यवस्था अस्त-व्यस्त है। दिहाड़ीदार मजदूर जो छोटे-मोटे उद्योगों, दुकानों व ढाबों पर कार्य करते थे उनके पास भी कुछ करने को नहीं है। उनके पास काम नहीं तो पैसा नही खाने के लाले उपर कमरे के किराए के लिए प्रेशर भूखे और बदहाली में कोरोना, संक्रमण और जमा पूंजी के खत्म होने के साथ मौत के काउंडाउन के बीच अपने भूख प्यास से बिलखते परिवार की जान की सुरक्षा और भविष्य की चिंता और हालात से मजबूर जाएं तो जाएं कहां!चूंकि लॉकडाउन की अवधि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है इससे प्रवासी मजदूरों मे अनिश्चितता के डर और घबराहट की स्थिति में
शहरों से पलायन कर अपने घर-गांव वापस जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
लॉकडाउन के कारण देश के बड़े व छोटे शहरों से हजारों की संख्या में पलायन शुरू हो गया है
पैदल ही नंगे पैर, भूखे प्यासें पुरूष,महिला,बजुर्ग बच्चों समेत समूहों में ये लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं दिन-रात सैकड़ों किलोमीटर.चलकर शहर छोड़कर घर-गांव लौट रहे मजदूरों को भी इस बात की गहरी चिंता है घर-गांव में पहुंच कर करेंगे क्या? कोरोना फैलने के साथग्रामीण इलाकों में रोजगार की समस्या खड़ी होगी।
शहरों से मजदूरों के पलायन का एक कारण कोरोना तो दूसरा बड़ा कारण भूख है।
लॉकडाउन के दौरान होने वाला पलायन सामान्य दिनों की अपेक्षा होने वाले पलायन से एकदम उलट है.अमूमन हम सब रोजगार पाने व बेहतर जीवन जीने की आशा में गांवों और कस्बों से महानगरों की ओर पलायन होते देखते है परंतु इस समय महानगरों से गांवों की ओर हो रहा पलायन नि:संदेह चिंताजनक स्थिति को उत्पन्न कर रहा है मजदूरों के रिवर्स माइग्रेशन से देश के बड़े औद्योगिक केंद्रों में उत्पादन प्रभावित होगा।
अभी भले ही उद्योगों में काम कम हो गया है या रुक गया है परंतु लॉकडाउन समाप्त होते ही मजदूरों की मांग में तेजी से वृद्धि होगी मजदूरों की पूर्ति न हो पाने से उत्पादन नकारात्मक रूप से प्रभावित होगा. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मजदूर वर्ग के महानगरों में स्थित औद्योगिक इकाईयों में कार्य हेतु वापस न लौटने की भी आशंका है.
विकास और अर्थव्यवस्था का पहिया चलाने के लिए प्रवासी मजदूर चाहिए इनके बिना विकास संभव नही।
पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कृषि कार्य के लिए बड़े पैमाने पर मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है, रिवर्स माइग्रेशन की स्थिति में इन राज्यों की कृषि गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं.दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरू और हैदराबाद जैसे अन्य महानगरों से मजदूरों के पलायन से रियल एस्टेट सेक्टर बड़े पैमाने से प्रभावित हो सकता है ।
बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य औद्योगीकरण में पिछड़े हुए हैं, रिवर्स माइग्रेशन के कारण इन राज्यों में रोजगार का संकट भीषण रूप ले रहा है. रोजगार के अभाव में इन राज्यों में सामाजिक अपराधों में वृद्धि हो सकती है लॉकडाउन की स्थिति में केवल पंजीकृत श्रमिकों को ही वित्तीय सहायता मिली है। लाखों असंघटित क्षेत्रों के अपंजीकृत श्रमिकों को कुछ भी नहीं मिला। केंद्र और राज्य सरकारों.को ध्यान देना होगा कि ये गरीब लोग भी अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सबसे पहले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को चिन्हित करना होगा।
प्रवासी श्रमिकों का न्यूनतम वेतन एवं कार्य सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ उनका बीमा भी होना चाहिए। असंगठित क्षेत्र में मजदूरों को यूनियन बनाने में सरकार को ही मदद के लिए आगे आना होगा जिसके माध्यम से अपनी समस्या और.जरूरतों को सरकार के सामने रख सके । चिकित्सा देखभाल, दुर्घटना मुआवजा, काम करने के घंटे सुनिश्चित करना, उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, बैंक में खाता खुलवाने संबंधी उपायों पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इसमें कारखाना मजदूरों के साथ रेहड़ी लगाने, घरों में सेवा देने वालों को भी शामिल किया जाना चाहिए।सरकार को श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित करना होगा
डॉ रचना सिंह”रश्मि”
लेखिका, स्वतंत्र स्तंभकार
6 सूत्री मांगों को लेकर कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने की बैठक
कानपुर । कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन की बैठक एक रेस्टोरेंट बर्रा 2 मे अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करता है कि समस्त बसों का टेक्स्ट 6 माह का माफ किया जाए बसों की बीमा अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कोरोना महामारी के चलते समय बस मालिकों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दीया है बस मालिकों को रुपए 25000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाए बसों की फिटनेस परमिट की समय अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कानपुर महानगर में डग्गेमार गाड़ी है जैसे टाटा मैजिक आदि गाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाए ताकि बाहर से आए बाकी गाड़ियों से संक्रमण का खतरा है ऐसी स्थिति को देखते हुए रोका जाए सीएनजी प्रमाण पत्र की जांच एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिनिवल की बढ़ोतरी 6 माह की जाए। बैठक के दौरान अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी लाला पंडित बाबूराम राजपूत राजा पाठक धर्मेंद्र सिंह कैलाश यादव भूरा भारत सिंह चौहान श्याम सुंदर प्रदीप यादव विनोद केसरवानी दीपक सिंह आदि लोग रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 234
- 235
- 236
- 237
- 238
- …
- 330
- Next Page »