कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते पूरा देश एक हो कर पूरा देश बीमारी से लड़ रहा है लेकिन इस बीमारी के चलते अपनी जान की बिना परवाह करें लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटे ऐसे योद्धाओं का मदर टेरेसा फाउंडेशन ने क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर क़ाज़ी शहर आलम रजा नूरी, मौलाना कुद्दुस हादी बेकन गंज चौकी प्रभारी मोहम्मद नईम खान,शहाबुद्दीन शाह,मो0 अरशद आदि को सम्मानित किया ।अरशद खान प्रदेश सचिव ने कहा कि कोरोना की जंग में जहां स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मचारियों,पुलिस कर्मियों का योगदान व अहम रोल रहा है इस महामारी में हाॅट स्पाट क्षेत्रों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचानें मे इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर हर छोटी बड़ी बात को अधिकारियों के सामने व जनता की परेशानियों को अवगत कराया साथ ही साथ गरीब परेशान लोगों की मदद भी की । इस अवसर पर अरशद खान प्रदेश सचिव मेराज सिद्दीकी मंडल प्रभारी,यूथ विंग प्रदेश सचिव डॉ जीशान अंसारी, आदि लोग रहे ।
उत्पीडन के मामलों में दिव्यांगजन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराये पीड़ित विकलांग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में कोविड 19 से बचाव व दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के सम्बन्ध में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना से बचाव के लिये स्वयं की सतर्कता बहुत जरूरी है।घर से बाहर निकलने में मास्क लगाये,शारीरिक दुरी बनाए रखें । सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आने पर तत्काल अपना चेकप कराये । कोरोना खांसने छीकने से हवा के जरीए,हांथ मिलाने सम्पर्क से,संक्रमित वस्तुओं,जन समूह के सम्पर्क में आने से फैलता है । इसके लक्षण सुखी खांसी,तेज बुखार, गले में खरास,सांस लेने में तकलीफ होने के प्रमुख लक्षण है। इसके रोक थाम के लिए आप बार बार हांथ धोए,फेस मास्क पहने,बीमार के सम्पर्क में आने से बचे,खांसते व छींकते समय मुह ढक कर रखे । जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया । इसी समय विकलांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिनियम 2016 मे दिये गये प्रावधानो से अवगत कराया गया ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीडन के मामलों पुलिस थानो के अधिकारियों से दिव्यांगजन अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज करने को मांग कर सकते हैं । इसमें उत्पीडन करने वालो के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनो का प्रावधान है ।
उन्होंने बताया की पिछले चार वर्षो में उत्तर प्रदेश में एक भी एफ आई आर दिव्यांगजन अधिनियम के तहत नही हुई है ।इसकी मेन वजह ये है की अधिनियम की जानकारी न तो विकलांग व्यक्तियों को है और ना ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 16 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियो को ज्ञापन सौपकर थानो से लेकर जिले स्तर के सभी कार्यालयों मे दिव्यांगजन अधिनियम 2016 में दिव्यांगजनो के लिये दिये गये प्रावधानो का बोर्ड लगाकर जानकारी देने की मांग की जाएगी।गोष्ठी में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,जौहर अली,प्रमोद मिश्रा,दिनेश गुप्ता,बंगाली शर्मा,अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे ।
समाजवादियों ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृध्दि के विरुद्ध थाली बजाई
कानपुर । अनलॉक 1 में लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाने का आज समाजवादियों ने दूरी बनाकर गांधी वादी अंदाज़ में थाली बजाकर कटाक्ष करते हुए विरोध किया।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने जाजमऊ में थालियां बजाईं और नारा दिया की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,महंगाई की मार मत मारो।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लाकडाउन के दौरान भाजपा सरकार ने थाली बजाने की अपील की थी इसलिये हम भी थाली बजाकर भाजपा सरकार की संवेदनहीनता व विफलता को उजागर कर रहे हैं और सरकार के कानों तक आवाज़ पहुंचा रहे हैं कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जहां व्यापारी,दुकानदार,किसान, मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान रहे तो अब लॉकडाउन खोलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसके राज में कोरोना के अलावा आम जनता को महंगाई के वायरस का ज़हर भी झेलना पड़ेगा । जब लॉकडाउन के दौरान अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम पहुंच गई थीं तब भी मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता को कीमतों में कोई राहत नहीं दी थी।भाजपा सरकार में कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है । आज 14 जून को लगातार 8वे दिन भी पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।अनलॉक 1 में इस हफ्ते ही पेट्रोल की कीमत 4 रुपये व डीज़ल की कीमत 4 रुपये 10 पैसे तक बढ़ा दी गई है । अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 35 डॉलर के आस पास है जिसका मतलब ये हुआ कि अगर जीएसटी के तहत सरकार पेट्रोल डीजल देगी तो बमुश्किल कीमत किसी भी हाल में 35 से 40 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाएगी।देश में पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स है जो विश्व में सर्वाधिक है । अमरीका तक 19 फीसदी टैक्स लेता है । पिछले साल तक ये भारत मे 50 फीसदी था । गैस से लेकर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाना भाजपा सरकार की नकारात्मक शैली को दर्शाता है।इस वक़्त भाजपा सरकार को सस्ता पेट्रोल डीजल,गैस,मुफ्त बिजली देकर सीधी राहत देनी चाहिए थी न कि कीमतें बढ़ानी चाहिये थीं।इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारी,किसान,मज़दूर, नौकरीपेशा की लागत । आवश्यक वस्तु ज़्यादा भाड़े की वजह से और महंगी हो जाएंगी । अभिमन्यू ने कहा कि हम सब की मांग है की केंद्र की भाजपा सरकार बढ़ी कीमतें वापस लेकर तत्काल अपने वन नेशन वन टैक्स के वादेअनुसार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाकर अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही पेट्रोल डीजल बेचे । अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,मो शाहरुख खलीफा,सहज प्रीत सिंह,आकिब खान, संदीप सोनी,यशु गुपता,अरबाज खान,अंकुर गुप्ता आदि थे।
पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या !
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली । मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची है। इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं ‘काय पो छे!’ में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे । क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर आधारित फिल्म में रोल किया था । इस चाकलेटी हीरो की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई वही इन के चाहने वालो में मायूसी फैल गई
मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची है । रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अभी इस एक्टर के सुसाइसड का कारण नही पता चल सका पुलिस जांच में जुटी है
नई पेंशन योजना कोरोना से भी बड़ा संकट-अटेवा
कानपुर । आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) कानपुर मंडल की बैठक गूगल मीट एप पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा कानपुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को करोना से बड़ा संकट करार दिया।उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक/ कर्मचारी का भविष्य और बुढ़ापा नई पेंशन योजना के चलते अंधकार में हो गया है ।
मृत्यु के बाद भी उनके परिवार कई वर्षों से पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं ।
इनकी हो चुकी मृत्यु- बीएनएसडी के कर्मचारी राम रूप ,आर्यनगर इ०का० के कर्मचारी मुकेश, बीपीएमजी मंधना के शिक्षक सुरेंद्र सिंह की मृत्यु 2017 में हुई सभी के परिवार पेंशन के लिए भटक रहे हैं जबकि सिद्धीकी फैजे आम के कर्मचारी मोहम्मद इकराम की मृत्यु 2018 में हुई केवल उसी के परिवार की पेंशन स्वीकृत हो पाई ।
रिटायर शिक्षक भी बेहाल- इस वर्ष 2020 में जेपीआरएन इंटर कॉलेज की शिक्षिका कंचन सोनी तथा प्रेमपुर के शिक्षक सूरज प्रकाश जायसवाल का रिटायरमेंट हुआ । 2019 में बी एन एस डी इंटर कॉलेज की अनीता तिवारी भी रिटायर हुई किसी को एक भी पैसा नहीं मिला जबकि सभी कि नियमानुसार एनपीएस कटौती हो रही थी ।
कार्यरत शिक्षक भी चिंतित और परेशान- हाल ही में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके सभी एनपीएस शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति से अब तक का एनपीएस के तहत सरकारी अंशदान का आगणन करके ब्योरा मांगा है लेकिन बजट जारी होने के बावजूद शिक्षकों के प्रान खातों में पिछले वित्तीय वर्ष का एनपीएस का पैसा आज तक जमा नहीं हो पाया है जबकि बीपीएमजी मंधना, हलीम मुस्लिम, सरस्वती बालिका विजय नगर, जन कल्याण सैबसू आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनमें कटौती तो जून 2016 से हो रही है लेकिन आज तक खातों में धनराशि शून्य दिख रही है ।
प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान के लिए देना होगा विकल्प- यदि किसी शिक्षक या कर्मचारी को प्रथम नियुक्ति से सरकारी अंशदान लेना है तो उसे विकल्प पत्र भरकर जमा करना होगा तथा पिछली कटौती भी करानी होगी।
उदाहरण के तौर पर यदि 2006 में नियुक्त शिक्षक 2016 तक के सरकारी बकाया अंशदान का विकल्प चुनता है तो उसे प्रतिमाह अगले 5 वर्ष तक ₹ 5000 अधिक कटौती करानी होगी इसके एवज में उसे लगभग 10 लाख रुपए का सरकारी अंशदान व्याज सहित प्राप्त हो सकता है ।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की
इस बैठक में नीरज तिवारी, सुनील बाजपेई,प्रदीप यादव अमन कुमार,अजय कुमार,प्रवीण पाठक,कुलदीप सैनी, सुफियान अहमद,रमेश त्रिपाठी तथा नीरज पति त्रिपाठी मौजूद रहे ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 9:00 से 4:00 तक एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल अब खुलेगा
कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड के व्यापारियों की बैठक में कहा गया कि कानपुर शहर के विभिन्न मुहल्ले एवं बाजार भी अब कोरोना से अछूते नहीं रहे परंतु इसमे कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है। परंतु सतर्क रहने की ज़रूरत है । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल में रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों की सलाह से निर्णय लिया गया कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचने के लिए एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
संरक्षक ज्ञानेश मिश्रा ने कहा हमे नहीं पता होता है कि हमारे बाजार में प्रवेश करने वाला व्यक्ति कोरोना द्वारा प्रारंभिक रूप से संक्रमित है अथवा नहीं। हमे ये भी नहीं पता होता है कि बाजार में आने वाला व्यक्ति कहाँ कहाँ से अथवा किन किन जगहों से होकर आया है।ऐसे व्यक्ति का अपने दुकानों में बैठाना और इस दौरान दूकान की विभिन्न वस्तुओं को हाथ लगाना हमारे लिए घातक हो सकता है क्योंकि जाने अनजाने हम उन्ही स्थानों को बारम्बार छू सकते हैं । अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि बाजार के बाथरूम की समस्याएं भी हैं लोग खुले में पेशाब करते रहते हैं।बाज़ार में लग रहे जाम को देखते हुए कुछ निर्णय एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा लिये गये हैं जिनका अनुपालन करना हम सभी का दायित्व है। यह भी तय हुआ कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण किया जाएगा। बैठक में इखलाक मिर्जा, अनुराग साहू,सुनील मिश्र व श्याम मुलचंदनी,सचिन त्रिवेदी ,मुन्ना पुरवार,विशाल जायसवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कोरोना योद्धा हयात ज़फर हाशमी का किया सम्मान
कानपुर । शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 81 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज नव विकास जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष नफीस अहमद अन्सारी ने बाकरगंज स्थित कार्यालय में युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की ।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने जन विकास जन कल्याण समिति का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया ।
यहां रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर दिया धरना
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनो ने प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर फूलबाग गांधी प्रतिमा के समक्ष सड़क पर बैठ कर मौन धरना दिया! कॉंग्रेसजनो ने पहले गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना देने का कार्यक्रम बनाया था।जिसकी सूचना भी जिला प्रशासन को दी जा चुकी थी।लेकिन एन मौके पर गाँधी प्रतिमा स्थल बंद और गेट पर प्रशासन का ताला लगा देख आक्रोशित काँग्रेस ज़न सड़क पर ही धरने पर बैठ गये! प्रातः 11 बजे से शुरू धरने में कॉंग्रेस ज़न अपने हांथों में तख्तियां लिये हुए थे. जिनमे ‘हमें न्यायपालिका पर भरोसा, मजदूरों, गरीबों और वंचितों के साथी अजय कुमार लल्लू जी को मिलेगा न्याय’, व ‘योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं’, तथा ‘प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी मौन प्रतिवाद’ आदि स्लोगन लिखे थे! इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के ‘अपराध’ में लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से कैद किये गए हैं। हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इंसाफ मिलेगा।उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद कर रहे हैं।अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ़्तार करने के खिलाफ सेवा सत्याग्रह चला रही है, जिसके तहत पिछले 7 दिनों में 25 लाख जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है।अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों के साथी हमारे अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को जरूर इंसाफ मिलेगा। इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, आमोद त्रिपाठी, ग्रीन बाबु सोनकर, के के तिवारी, राजीव द्विवेदी, सुबोध बाजपेई, अंकित धानविक, विजय त्रिवेदी बाबा, पुनीत राज शर्मा, तुफैल अहमद, चंद्र मणि मिश्रा, ज़फ़र शाकिर, जीत सिंह, अनुराग पाल, संजय शाह, सुरेश अग्रहरि, आयुष अग्रवाल, लव प्रीत सिंह, अभय प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।
व्यापारियों ने कहा सख्ती सुनिश्चित कीजिये वरना क़ानपुर तबाह हो जाएगा
क़ानपुर । शहर में अनलॉक 1 काल में ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमण मामले उजागर होने से चिंतित व्यापारियों ने एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात कर मांग रखी कि बाज़ारों में सख्ती से नियमों का पालन करवाइए वरना अपना कानपुर वुहान जैसी स्तिथि में आ जाएगा । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज कोतवाली में एसपी पूर्वी राजुकमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनसे कहा कि पुलिस ने अगर बाज़ारों में सख्ती नहीं की तो इसकी बहुत महँगी कीमत कानपुर को चुकानी होगी जिसकी सबसे बड़ी मार व्यापारी व उनके परिवारों को पड़ेगीं । नवीन मार्किट,बादशाही नाका,मेस्टन रोड,गया प्रसाद लेन,चौक सराफा,बिरहाना रोड,चमनगंज, रहमानी मार्केट,हरबंसमोहाल,नयागंज समेत मुख्य बाज़ारों में आने वाले ग्राहक नियमों को दरकिनार किये हुए हैं।मास्क पहनने से लेकर हाथों को सैनिटाइज करने की क्रिया में घोर लापरवाही की जा रही है।बाज़ारों में दुकानदार तो मास्क भी पहने रहते हैं और सैनिटाइजर भी रखते हैं पर ग्राहक नहीं मानते।सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हर बाजार में कम से कम 10 सिपाहियों की ड्यूटी इस बात को सुनिश्चित करवाने के लिए लगाई जाए कि कोई बिना मास्क दिखे ही नहीं चाहे परिस्तिथि कोई भी हो और किसी भी हाल में दूरी बनाकर ख़रीददारी करने का नियम न टूटे।हक़ीक़त ये है कि टेस्ट की तादाद कानपुर में कम है वरना इस वक़्त कानपुर में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिलेंगे।विशेषकर इस बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि दुकानों के आसपास अनावश्यक बैठक या भीड़ न लगे।कौन कोरोना संक्रमित है ये किसी को पता नही होता और समान बेचते वक़्त जाने अनजाने लोगों से मिल जाता है।और ऐसे ही संक्रमण फैलता है।सख्ती से नियमों का पालन नहीं करवाया गया तो कानपुर की स्तिथि बद से बदतर हो जाएगी।पुलिस को सख्ती करनी होगी । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की प्रमुख बाजार एसपी पूर्वी के अधिकार क्षेत्र में ही आते हैं इसलिए उनसे मिलकर ही बाज़ारों में नियमों के सख्ती से पालन की मांग की।व्यापारी पूरी तरह से साथ है पर दूसरों की गलती की सज़ा व्यापारी व उसके परिवार को भुगतनी पड़ती है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल, राजेन्द्र कनौजिया,जीतू कैथल मौजूद थे ।
मेरा अवॉर्ड मेरे गुरुदेव को समर्पित-अजय कुमार (वॉइस ऑफ किशोर कुमार)
मनीष गुप्ता…..
मध्य प्रदेश/जयपुर में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और राष्ट्रीय रेड डायमंड एचीवर अवॉर्ड के लिए मध्यप्रदेश से सुरीली आवाज और अपनी अनूठी बखूबी गायन प्रतिभा के लिए चुने गए “अजय कुमार” जी की हम यहां बात कर रहे हैं । जिन्हे जयपुर में गोल्ड मैडल,अवॉर्ड,और सम्मान पत्र के अलावा और भी बहुत कुछ दिया जाना है । म,प्र, के छतरपुर बुंदेलखंड में १२ सितंबर “डोल गयारस” को जन्मे अजय कुमार को नाना नानी ने घर का प्यार से नाम दिया “डुग्गे” । शुरू से ही ये जिद्दी और कला के शोकीन रहे डुग्गे घर में चार बड़े भाइयों में सबसे छोटे रहने के कारण सभी की डांट भी खाते पर माता पिता से हमेशा प्यार ही पाते पिताजी श्री के एल श्रीवास्तव सिंचाई विभाग में केनाल डिप्टी कलेक्टर रहे जो कि ललितपुर के मेहरोनी जिले में ग्राम चंदावली के थे जो पदोन्नति के चलते छतरपुर होशंगाबाद होते हुए इटारसी आकर बस गए । जिस कारण इन्हें बचपन से लाड़ प्यार के साथ बो सभी मिला जो सबको नहीं मिल पाता शुरू से ही खाली वक्त में पेंटिंग करना और किशोर दा के फिल्मी गीत सुनना ही इन्होंने अपनी दिनचर्या बना ली । जिस कारण पड़ाई में पीछे होते गए जब हाई स्कूल गए तो वहां से ये डुग्गेे , डुग्गेे भाई कहलाने लगे और स्कूल में भी खाली वक़्त में दोस्तों के कहने पर किशोर दा के गीत सुनाते जब ये सिलसिला ज्यादा चल निकला तो १९९० में दोस्तो कि ही सलाह पर इटारसी शहर की ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन की । और फिर जो इनकी मांग निकली तो फिर तो हर प्रोग्राम में इनकी विशेष मांग होती किशोर दा के गीतों की और इस तरह ये इस शहर उस शहर और जिले से प्रदेश में और प्रदेश से दूसरे प्रदेश मे संगीत के आकाश पर छाने लगे । किशोर दा को गुरु मान शुरू से ही उनकी पूजा करने वाले अजय भाई बताते हैं कि घर में कोई भी संगीत में रुचि नहीं रखता और पापा जी अधिकारी रहे तो उन्हें तो समय ही नहीं मिलता था और बड़े भाइयों ने शुरू से ही मेरे संगीत में कोई रुचि नहीं दिखाई , और कभी मेरे गाए गीत सुनते तक नहीं थे , हां मेरी मम्मी जी जरूर मेरे गाए गीतों को सुनती हैं । फिर भी मैं चल ही पड़ा था अकेले ही मंजिल पाने, गुरुदेव किशोर दा के गीतों को अपना साथी बनाकर और १९९० से शुरू किया अपना सफर अकेले ही । अवॉर्ड मिलने पर से अजय कुमार बोलते हैं की ये अवॉर्ड अजय कुमार को नहीं ,अजय कुमार में जो शुरू से ही किशोर कुमार ही रचे बसे हैं और इसी कारण मेरी आवाज़ में उनकी जरा सी झलक है उस आवाज़ को अवॉर्ड मिल रहा मेरे उस गुरु किशोर दा को मिल रहा मै तो बस एक जरिया हूं मेरे गुरुदेव का और मुझे शुरू से ही अवॉर्ड या नाम की कोई चाह नहीं ,मुझे तो बस अंतिम समय तक स्टेज पर किशोर दा के गीत ही गाते रहना और कुछ भी नहीं चाहिए । मैंने आज अकेले अपने खुद की, किशोर दा की दम पर इतना कर लिया ये बहुत है । वरना आज तो ऐसे भी जगह जगह एक से एक कलाकार पड़े जिन्हे कोई उनके ही एरिए में नहीं जानता और इस नजरिए से देखा जाए तो,मुझे तो आज कई प्रदेशों में मेरे नाम से जाना जाता है,इतना भी क्या कम है और फिर मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड तो मुझे मिल ही चुका,कि आज मेरे नाम के आगे “वॉइस ऑफ किशोर दा” लगाया जाता , ये मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम जो आप सभी मीडिया वाले और श्रोताओं ने दिया । में आप सभी पत्रकार भाइयों और मेरे प्यारे दर्शकों का सदा दिल से आभारी रहूंगा । इन्होंने संगीत की विधिवत शिक्षा कभी किसी से भी नहीं ली और जब भी किशोर कुमार की कभी भी बात होती है वहां अजय कुमार के नाम का जिक्र न हो ऐसा असंभव । जब अजय कुमार को किशोर दा की पूजा का आशीर्वाद स्वरूप प्रसिद्धी मिलते गई तो १४ अप्रैल २०१६ को इन्होंने अपने नाम से “अजय कुमार म्युजिकल ग्रुप” की स्थापना की और शादी,पार्टी में स्टेज शो करने लगे ,मांग बढ़ने लगी और इस प्रदेश से उस प्रदेश ऐसे करते करते आज मेहनत रंग लाई और राजस्थान जयपुर में पहली बार इतना बड़ा मंच, अवॉर्ड और नाम मिलना है । अजय कुमार की हम बात करें तो इनके गले में मा सरस्वती निवास करती ये किशोर दा की आवाज़ के साथ तो पूरा न्याय करते ही पर साथ साथ मुकेश जी,मो रफी साहब जी,हेमंत कुमार जी,और नए गीतों में कु शानू,अभिजीत,विनोद राठौड़,अमित कुमार जी सभी को हूबहू ही गाते । पर अजय जी खुद बताते की मुझे जिसमें सुकून और ऊर्जा मिलती बो मेरे गुरुदेव किशोर दा के गीतों को ही गाने में । अजय जी बताते कि आज मुझे यहां तक लाने का श्रेय मेरे बड़े भाई श्री प्रमोद जी का है ये में कभी नहीं भूल सकता । जिन्होंने मुझे “पैसों और समय ” दोनों ही से हमेशा ही मेरी मदद भी की ,मुझे प्रोत्साहित भी करते आए । अजय कुमार संदेश देते हैं की ” जिस किसी भी गायक के गीत गाओ पर गाने से पहले गीत के भावों को समझो , जानो उस गीत में खो जाओ पर फिर उसने डूबकर गाओ ” सफलता अपने आप कदम चूमेगी ।। मेरे पास मेरे संगीत से बड़ी कोई विरासत नहीं और किशोर दा के गीत से बड़ी कोई बसियत नहीं ।।
- « Previous Page
- 1
- …
- 235
- 236
- 237
- 238
- 239
- …
- 330
- Next Page »