कानपुर । भारत का युवा अपने मंदिर और मठों के सम्मानित संतों और महंतों से पूछना चाहता है कि जब बड़े बड़े नशे के विज्ञापनों के साथ हमारी आत्मा राम, कृष्ण, श्याम प्रभु खाटू, मां भगवती के चित्रों के साथ छापे जाते हैं तो आप मौन क्यों रहते हैं l आप समाज को दिशा देने एवं धर्म का प्रचार व प्रसार करने के ह्रदय स्थल हैं फिर क्यों आपने इन गलत नीतियों का मुखर विरोध नहीं किया, इसके लिए इतिहास आपको कलंकित करेगा,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में करोना मिटाओ- नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक ” क्या नशे की अंधी सुरंग में गुम होता भारत का वर्तमान है ” पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि छोटे छोटे तुच्छ मुद्दों पर सांसारिक लोगों की तरह कोर्ट कचहरी करने वाले सम्मानित महंत और संत का कभी देश के बचपन को नशे के रोग से बचाने हेतु आवाज बुलंद क्यों नहीं करते हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि भारत में सिगरेट ,पान मसाला खाने की न्यूनतम उम्र 6 वर्ष आ चुकी है क्या आप कभी समझेंगे जब बच्चा पैदा होते ही दूध की जगह सिगरेट व पान मसाले की मांग करेगा ।
समाजवादी पुलिसकर्मियों का वार्षिक रिटर्न निशुल्क भरवाएंगे
कानपुर । सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आई जी मोहित अग्रवाल को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्यापारियों ने सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर के आईजी पुलिस मोहित अग्रवाल को कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठा व जनता के लिए समपर्ण भाव को देखते हुए उनको मिसाल बताते हुए सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोरोना लाकडाऊन के दौरान आईजी कानपुर के हर हॉस्पिटल,हॉटस्पॉट क्षेत्र,थाने में बेखौफ होकर व्यक्तिगत दौरा कर रहे थे।इससे जनता का हौसला और विश्वास बना रहा।अभिमन्यु ने कहा की लाकडाऊन के बावजूद व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी निडर होकर आईजी करते रहे।ज़रूरतमंदों को भोजन दिलवाने से लेकर पुलिसकर्मियों का हालचाल लेने का काम भी कानपुर के मण्डलायुक्त करते रहे।संक्रमित पुलिस कर्मियों के परिवारों का व्यक्तिगत खयाल रखने के अलावा खुद का चालान कटवा कर मास्क पहनने के लिए भी जनता को प्रेरित किया।अभिमन्यु गुप्ता ने आईजी को जानकारी दी कि प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल कानपुर के हर पुलिस कर्मी के वार्षिक रिटर्न को भरवाने की निशुल्क व्यवस्था की घोषणा करते हैं।साथ ही डॉक्टरों व मीडिया कर्मियों को भी वार्षिक रिटर्न भरने की निशुल्क मदद पहुँचाइ जाएगी।जितेंद जायसवाल ने कहा की मज़दूरों को ट्रेन व बस से भेजने की भी पूरी प्रकिया को आईजी स्वयं व्यक्तिगत रूप से संचालित करते रहे।प्रमुख प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की आईजी फोन पर 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहे।कानपुर की जनता विशेषकर व्यापारी समाज उनकी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से बेहद प्रभावित है।संगठन के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित करने का काम किया गया।आईजी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि कानपुर दिलवालों का शहर है और कानपुर ने उनका दिल जीता है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद जायसवाल,विनय कुमार,हरप्रीत भाटिया लवली,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,जीतू कैथल आदि थे।
सपाइयों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नगर सचिव अरशद खान के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड 58 तडबगिया नियर ग्रेटर कैलाश रोड जाजमऊ कानपुर क्षेत्र में जजर्र रोड व जलभराव की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अरशद खान ने ज्ञापन के दौरान कहा कि जर्जर रोड, जलभराव के कारण जनता का रहना दुश्वार हो गया है समस्या इतनी बढ़ गई है गंदगी चरम सीमा पर है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना जैसी महामारी में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे वहीं दूसरी तरफ समस्त अधिकारी कानों में तेल डालकर बैठे हुए है कोविड-19 महामारी से पूरा देश मैं भय व्याप्त है लेकिन गंदगी हो जाने से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की संभावनाएं दिख रही हैं जल्द से जल्द टूटी सड़क जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है व जलभराव से बड़ी बीमारी होने का अंदेशा है जाजमऊ क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का जिलाधिकारी आदेश दे। जिससे लॉकडाउन में जनता सुचारू रूप से गुजर बसर कर सके।आगे बताया कि पार्षद का रुझान क्षेत्रीय कार्यों पर नहीं अपने व्यक्तिगत कार्यों में लिप्त रहते हैं जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है ।
ज्ञापन के दौरान सपा नगर महासचिव, मेराज सिद्दीकी, मनेश दीक्षित माना यादव लोग रहे।
प्र0सा0पा0 लोहिया ने राष्ट्रीय महासचिव का मनाया जन्मदिन
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति नेतृत्व में पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का 32 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया! कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख महा सचिव राज पाल यादव ने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यक्रम को संपन्न कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में बताया कि किस तरह आदित्य यादव 32 वर्ष की आयु में अपने मनोबल का कुशल संचालन पीसीएफ चेयरमैन पद पर निर्वाहन किया साथ ही जिस तरह से आज देश व प्रदेश करोना जैसी महामारी से जनता पीड़ित है व्यापारी वर्ग मध्यमवर्ग प्रवासी मजदूर रोजी-रोटी से परेशान परंतु इन सब को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी प्रचार का लिखित तरीके से करने में व्यस्त है भारत अर्थव्यवस्था विकास अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में पूरी तरह के फैल रहा है भाजपा सरकार शिक्षक भर्ती घोटाला बिजली समस्या बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वसूली , डीजल पेट्रोल रेट समकक्ष पहुंचाना यह दर्शाता है कि सरकार केंद्र व प्रदेश में में पूरी फेल है भाजपा सरकार के खिलाफ भविष्य में सोशल डिस्टेंसिंग के त अंतर्गत धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद प्रजापति, राजपाल यादव उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा अरुण यादव प्रदीप यादव आकाश प्रजापति सरवर ग्रिल उदय तिवारी विक्रम सिंह धर्मेंद्र यादव सौरभ पांडे शिव कुमार प्रजापति सुरेश कुरील पासवान मोना गौतम आदि लोग रहे! इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे की अध्यक्षता में रावतपुर जीटी रोड गीता नगर क्रॉसिंग पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाजी अयूब आलम के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव का जन्मदिन केके काटकर मनाया गया! हाजी अयूब ने कहा राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव युवा जोश के साथ कार्य करते हैं युवाओ नई दिशा दिखाने का कार्य कर रहे! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अयूब आलम, मोहम्मद शमीम मंसूरी इसी दुबे ओम प्रकाश गुप्ता यामीन खान आदि लोग रहे ।
प्रशासन ने कचहरी के वकील संक्रमित होने पर एव कोरोना संक्रमित संदिग्धों के आस पास के लोगों की मेडिकल जांच कराई
प्रशासन ने कचहरी के वकील संक्रमित होने पर एव कोरोना संक्रमित संदिग्धों के आस पास के लोगों की मेडिकल जांच कराई
शावेज़ आलम✍✍✍
● प्रशासन की अपील को अब नजरअंदाज ना करें आप
अपनी सुरक्षा स्वयं सामाजिक दूरी बना कर अपने परिवार
का भला करें
● हाट स्पाट एरिया के सील किए जाने के बाद भी दो
लोग मेडिकल टीम के द्वारा जांच के समय घर पर
नदारत मिले
●लापरवाही की हद है
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर के हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र हूला गंँज चौकी के पास जहाँ कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे आज मेडिकल की टीम पहुच कर कोरोना पाजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आये परिवार और दोस्तो आस पास की चेकिंग के लिए मेडिकल टीम पहुंची
सीoओo श्वेता यादव के निर्देशन में इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं एल आई यू संजीव दीक्षित स्वयं ने एक एक कर के उन सभी लोगो की जांच कराई जो किसी ना किसी प्रकार सम्पर्क थे ।
वही आज मेडिकल रिपोर्ट में मेयर पुत्र और अधिवक्ता के अलावा कचेरी की दोनों संस्थाओं के संयुक्त मंत्री भी संक्रमित निकले । वहीं अधिवक्ताओं ने जिला जज से 10 दिनों तक कचेरी बंद करने का निवेदन किया है ।
स्वतंत्रता संग्राम के नायक राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर समाजवादियों ने बांटा काढ़ा व मास्क
क़ानपुर । समाजवादियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर कोरोना से बचाव के लिए आम जनमानस में काढ़े व मास्क का वितरण किया । माल रोड में आयोजित काढ़ा व मास्क वितरण का नेतृत्व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने किया संयोजन संचालन संजय बिस्वारी ने किया । अभिमन्यु गुप्ता व संजय बिस्वारी ने इस मौके पर कहा की श्री राम प्रसाद बिस्मिल जी भारत के वो वीर सपूत हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी । उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं । उनकी याद में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बचाव के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताया गया काढ़ा वितरित किया गया ताकि आम जनमानस को कोरोना के खिलाफ मदद मिल सके । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आयुष मंत्रालय ऐडवाइसरी जारी कर चुकी है कि कोरोना से बचाव में काढा,आर्सेनिक एल्बम,च्यवनप्राश लाभ दायक है । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले ही सरकार से मांग कर चुके हैं कि जब ये सब सामग्री लाभदायक साबित हो सकती हैं तो जनता में इनका मुफ्त वितरण करवाया जाना चाहिए । अखिलेश यादव जी से प्रेरणा लेते हुए आज हम सब ने काढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है । संजय बिस्वारी ने जानकारी दी कि वितरण लगातार जारी रहेगा । आज 450 लोगों ने काढ़े का लाभ उठाया वितरण से पहले बिस्मिल जी की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी के अलावा हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,जीतेन्द्र जायसवाल,राजेन्द्र कनौजिया आदि थे ।
कांग्रेसियों ने राहगीरों को भोजन वितरण किया
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए शुरू किये गये सेवा सत्याग्रह के आज 6वें दिन तिलक हाल में संचालित अजय लल्लू महारसोई में भोजन तैयार करा कर जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत जरुरतमंदों को भोजन वितरित करने का हमारा यह महाअभियान तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश कॉंग्रेस कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की रिहाई नहीं हो जाती । अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कानपुर सहित पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि आज छावनी, आर्य नगर व सीसामऊ विधान सभाओं के अंतर्गत झाड़ी बाबा, कैंट, जुहारी देवी, पनचक्की, नई सड़क, रजबी रोड, परेड, पेंच बाग, चमड़ा मंडी, बेगम गंज, यतींम खाना, जुही, राखी मंडी, परम पुरवा, अफीम कोठी व झकरकटी आदि क्षेत्रों में 3000 जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर इक़बाल अहमद, अशोक धानविक, हाजी अफजाल अहमद, महेंद्र त्रिपाठी पूत्तू, लल्लन अवस्थी, संतोष गुप्ता, सुबोध बाजपेई, चंद्रमणि मिश्र, ब्रजभान, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।
विश्व नेत्र दिवस पर दो जिंदगियां हुई रोशन
कानपुर । विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में के लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलेट) में प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर आरती लालचंदानी जी के द्वारा लोगों को नेत्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर आरती लालचंदानी ने कहा की कोरोना इंफेक्शन की वजह से नेत्रदान संभव नहीं हो पा रहा था लेकिन सरकार के द्वारा और नई गाइडलाइंस आने के पश्चात पुनः नेत्रदान एवं कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । यह बड़ा हर्ष का विषय है और आप सब से अपील है कि आप सभी इसका लाभ उठाएं । अस्पताल में कॉर्निया प्रत्यारोपण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है । कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ तथा नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि कृष्णा नगर से 165 वां नेत्रदान स्वर्गीय श्री राजेंद्र लाल अरोड़ा जी का संपन्न हुआ था । नियमानुसार उनका कोविड टेस्ट कराया गया तथा उसके नेगेटिव आने के पश्चात यह कॉर्निया 2 जरूरतमंद लोगों की नेत्रों में प्रत्यारोपित की गई । हरनाम सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी फतेहपुर की आंख में इंफेक्शन तथा कॉर्नियल अल्सर बन गया था जिसकी वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई थी और अनूप 42 वर्ष निवासी कानपुर देहात की आंख में चोट लगने से रक्त आ गया था और वह रक्त कॉर्निया में जम जाने से कॉर्निया से दिखना बंद हो गया था डॉक्टर शालिनी मोहन ने यह भी बताया कि इन दोनों की आंखों में कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया तथा उनकी आंख की रोशनी बचाई गई ।
डॉक्टर शालिनी मोहन ने यह भी बताया कि भारतवर्ष में 22 लाख और उत्तर प्रदेश में 2 लाख ऐसे लोग हैं जो कॉर्निया की खराबी से ग्रसित हैं और इनका उपचार तभी संभव है जब लोग नेत्रदान हेतु आगे आएं और इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करें । प्रतिवर्ष 2 लाख कॉर्निया के सापेक्ष 40 से 50 हजार कॉर्निया का डोनेशन होता है । कॉर्निया का डोनेशन मृत्यु उपरांत 6 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए इसलिए नेत्रदान हेतु स्वयंसेवी संस्थाएं या मेडिकल कॉलेज में स्थित नेत्र विभाग के डॉक्टर से जल्दी से जल्दी संपर्क करें जिससे कि यह प्रक्रिया समय रहते ही कराई जा सके और कॉर्निया के जरूरतमंद मरीजों में उपयोग किया जा सके । कॉर्निया प्रत्यारोपित टीम में अन्य उपस्थित डॉक्टर्स में मुख्य रूप से डॉक्टर लुबना अहमद, डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉक्टर स्नेहा और डॉक्टर दिनेश मौजूद रहे । नेत्र दानी तथा कार्निया प्रत्यारोपित मरीजों में कोविड टेस्ट कराने के पश्चात रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही प्रत्यारोपण किया गया जिसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग तथा विभागाध्यक्ष डॉ सुरैय्या का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा ।
इस अवसर पर नेत्रदान सहयोगी संस्थाओं जिसमें मुख्य रूप से मदन लाल जी भाटिया,सीताराम खत्री तथा सक्षम संस्था सक्रिय हैं ।
82 दिन पूरे करने के बाद मानव सेवा का हुआ समापन : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर 11 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो, बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा था। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने 82 दिन पूरे करने के बाद आज मानव सेवा का समापन किया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन की घोषणा के बाद ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा था ग्रुप ने शहर को पांच जोन में बांटकर लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 82 वां दिन मानव सेवा के समापन मे अभी तक 506 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा 1889 गरीबो को राशन की किट व 49,200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया रमाज़ानुल मुबारक माह में 480 गरीब-बेसहारा परिवारों को अफ्तार-सहरी व 680 गरीब-बेसहारा परिवारों को ईद किट दी ग्रुप की टीम ने इन 82 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार किया। ग्रुप की टीमे दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन व राशन किट तैयार कर उसकी पैकिंग करने के बाद पैदल व अपने टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती थी व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद इन 82 दिनों में की।
82 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर जो खुशी मिली उसकों अल्फाजों में बयां नही किया जा सकता गणेश शंकर विधार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी पूरे देश में मानव सेवा में सबसे आगे रही मानव सेवा का कार्य धार्मिक-सामाजिक व राजनैतिक दलो के लोगो ने जिस तरह खिदमात को अंजाम दिया उसे देखकर देश के दूसरे शहरों के लोगो ने भी मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया। ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो बस्तियों में जागरुकता अभियान भी समय-समय पर चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीमों ने कानपुर नगर के क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर पुलिस का भी हर संभव सहायता की लाकडाउन-5 में छूट मिलने पर कानपुर की आवाम को ज़्यादा सतर्क-सावधान रहने की ज़रुरत है लापरवाही परिवार,क्षेत्र,शहर व देश को नुकसान व परेशानी बढ़ सकती है लाकडाउन – 5 में छूट के बाद 1 जून से 11 जून तक 11 दिनों में ही कोरोना पाजीटिव मरीज़ो में बेतहाशा संख्या बढ़ना चिंता का विषय है लाकडाउन-4 में कानपुर नगर में एक समय कोराना एक्टिव केस 20 से कम हो गये थे अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 250 से भी ज़्यादा हो गयी है। श्री डेविड ने कहा कानपुर नगर के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं व जिला प्रशासन की सूझबूझ व कोराना के संक्रमण को फैलने से रोकना के लिए 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल न खोलने का अच्छा निर्णय साबित होगा जिला प्रशासन इस ओर भी गौर करें मरीज़ो की संख्या में जब तक कमी नही आती तब तक सुबह 6 से 11 बजे तक व शाम 4 बजे से 8 बजे तक ही छूट दी जाये जितनी संख्या 70 दिनो में नही थी उतनी संख्या महज़ 11 दिन में बढ़ना संक्रमण की स्थिति भयावह होने की तरफ इशारा है उसे रोकना अत्यंत आवश्यक है ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम के इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद वसीम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शफाअत हुसैन, मोहम्मद आसिफ खान, एजाज़ रशीद, परवेज़ आलम, फाज़िल चिश्ती, शमशुद्दीन फारुकी, नूर आलम, हाजी मोहम्मद नासिर खान, रौनक अली, शेरज़मा अंसारी, मोहम्मद शारिफ खान, निज़ामुल हक़, नईमुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहिद, एहसान खान, शकील अब्बा, सैय्यद शाबान, शाहबुद्दीन, मोहम्मद निहाल, हबीब आलम, कौसर अंसारी, मोहम्मद मुबश्शीर, कुतुबुद्दीन खान, मोहम्मद रज़ा खान, अफज़ाल अहमद, एजाज़ हुसैन, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद उवैश, अबरार अहमद, शाह आलम आदि लोग मानव सेवा मे लगे रहे।
लाक डाउन मे छूट का नाजायज फायदा उठा बिना मास्क अनावश्यक घूम रहे लोगों पर चला प्रशासन का डंडा
शावेज़ आलम✍✍
● जब तक जनता स्वयं जागरूक नही होगी कोरोना से बचाव
मुश्किल
✒✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । डी आई जी अनन्त देव के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी कैंट आर के चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी कलक्टर गंज श्वेता यादव ने कोरोना संक्रमण हाट स्पाट एरिया हुला गंज हरबंस मोहाल सुजात गंज फेथ फूल गंज मीरपुर रेल बाजार मे भ्रमण कर अनावश्यक आने जाने वालों पर कड़ाई करने को कहा तथा अधिकृत होम डिलीवरी वाले दुकानदारों को पूरी सुरक्षा के साथ सामग्री उपलब्ध करने को कहा ।
भ्रमण के समय इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह. संजीव दीक्षित ड़ी बी तिवारी.चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत आकांक्षा गुप्ता आदि ने विना मास्क लगाए अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान भी किए ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 236
- 237
- 238
- 239
- 240
- …
- 330
- Next Page »