● बस आपरेटर्स ने मंडलायुक्त से टैक्स मे छुट बीमा की
समय अवधि बढ़ाने व आर्थिक सहायता की मांग
कानपुर । दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में कानपुर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । धर्मेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में महानगर बस सेवा का संचालन पूर्णता बन रहा है आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बसों का चलना अभी संभव नहीं है जिसमें महानगर बस स्वामी बहुत ही खराब स्थिति से गुजर कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है । ऐसी स्थिति में संचालित समस्त नगर बसों को आर्थिक मदद करें एवं विगत 3 माह से पूर्णता संचालन रुक जाने के कारण बीमा समय अवधि बढ़ाया जाए व टैक्स में 6 महीने की छूट प्रदान की जाए जिससे कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऐसी दयनीय स्थिति में अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर सके । ज्ञापन के दौरान लाला पंडित अजय गौतम जय प्रकाश श्रीवास्तव पीयूष गौतम मौजूद रहे ।