कानपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 33 वी जयंती पूर्व राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर सिंह गिल युवजन सभा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामादेवी चौराहे पर मनाई गई । फतेह बहादुर ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह देश के वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बने गरीब मजदूर किसान का दर्द उनके सीने में था कभी किसी का अहित नहीं किया गरीबों की समस्याओं का समाधान किया देश के ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जैसा नेता ना कभी दुनिया में आया है ना आएगा भाजपा केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गिल ने कहा कि मौजूदा सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही गरीब मर रहा है लेकिन आंखें बंद करके बैठे हुए हैं लाखों मजदूर भूखा प्यासा अपने घर की ओर जा रहा है लेकिन सरकार ने कोई भी व्यवस्था नहीं की। केंद्र सरकार की ट्रेन की तो यह हाल हैं जाना कहीं पहुंच कहीं रही है केवल इंसान इंसान के काम आ रहा है सभी धर्मों के लोग प्रवासी मजदूरों को कड़कड़ाती धूप में स्टेशनों पर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं । यह विषय बहुत चिंताजनक है जिस जनता ने भरपूर वोट इसलिए दिया था अंधकार जीवन का खत्म होगा लेकिन भाजपा सरकार ने जनता को अंधकार कि ओर भेज दिया है ।
राज्य वित्त मंत्री ने किया कानपुर शहर का भ्रमण
कानपुर नगर । वित्त,एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना ने आज कानपुर का भ्रमण किया उन्होंने सबसे पहले हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हैलट के होल्डिंग एरिया जहां पर कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने तक मरीजो को रोका जाता है यहां की व्यवस्थाओं को देखा । उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजो के इलाज के साथ साथ अन्य गम्भीर मरीजो को भी प्रापर इलाज मिले जिसमें चाहे वो ह्रदय रोग,ट्रामा,कैंसर या अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज हो उन्हें भी बेहतर इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाये । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाए की है,कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है । कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाये इसके लिए सरकार लगातार मॉनेटरिंग कर रही है पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है । उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहे । इसके उपरांत उन्होंने हैलट के न्यूरो साइस भवन का निरीक्षण किया वहां की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त श्री सुधीर एम 0बोबडे, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य समेत अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे ।
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न-सुरेश गुप्ता
कानपुर । किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वी पुण्यतिथि में लगी आदमकद तीन प्रतिमाएं रामादेवी घंटाघर चौराहा तथा गंगा बैराज में है संपूर्ण प्रदेश में कहीं भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा 1 जिले में 2 भी नहीं लगी है इन प्रतिभाओं को देख रेख चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति करती है तीनों प्रतिमा स्थलों पर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक दल कानपुर व चौधरी चरण सिंह समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया! सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब किसानों मजदूरों बेरोजगारों महिलाओं के पक्षधर थे उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 और मृत्यु 19 मई 1986 को हुई थी। चौधरी चरण सिंह ने जोत बही दिलवाई जिसमें किसानों की भूमि संबंधी रिकार्डो में गड़बड़ ना हो सके नहर की पटरियों पर ग्रामीणों चलने पर लगे ब्रिटिश कालीन कानून समाप्त कराया उर्वरको मैं बिक्री कर समाप्त किया सीलिंग से प्राप्त जमीन भूमिहीनों मे आवंटित उस समय चरण सिंह वित्त मंत्री थे रसायनिक उवर्रकों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 50% की छूट प्रदान की गई लाइट डीजल ऑयल पर एक्साइज ड्यूटी में 52% की कमी तथा कृषि यंत्रों पर भी उत्पाद शुल्क में कमी की गई बाकी छोटे किसान भी इसका उपयोग कर सकें ग्रामीण बेरोजगारों के लिए बदले अनाज तथा समाज सबसे कमजोर तबकों के उदार के लिए अंत्योदय योजना ग्रामीण कृषि कार्य करने वालों को ऋण आसानी से प्रदान हो इसी दृष्टि से चौधरी चरण सिंह ने कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की सुरेश गुप्ता ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत रत्न के हकदार हैं उन्हें मिलना चाहिए। आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान ने बताया कि देश के संघर्षशील प्रधानमंत्री स्वर्गी चौधरी चरण सिंह थे गरीबों किसानों मजदूरों का सहारा बने जिन्होंने गरीबों असहयोग की सहायता की कि उनका नाम बड़े ही सम्मान से लेते हैं!इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान सिंह ग्रामीण अध्यक्ष राम सिंह राजपूत,मदनलाल भाटिया, अरविंद बाजपेई डॉ0 खान,रतिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
इंसानियत का किचन 68वां दिन,हयात बोले हम नही अल्लाह खिला रहा हम तो है जरिया
।
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 68 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 68 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है । जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा,मोहम्मदिया अस्पताल,दलेल पुरवा,संगीत सिनेमा,बजरिया,बकरमंडी,कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक सोलंकी, फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे
हर जरूरतमंद के खाते में 10 हज़ार रुपये डालें जाएं:प्रियंका गांधी
● मनरेगा का कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन किया जाए:प्रियंका गांधी
● हमारे प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे: प्रियंका गांधी
● हमारी भारत माता रो रही हैं, आप मौन हैं: प्रियंका गांधी
● मानवता के आधार पर आग्रह, यह वक्त राजनीति करने का नहीं है:प्रियंका गांधी
● उत्तर प्रदेश से 52 हज़ार कार्यकर्ता एक साथ लाइव हुए
लखनऊ, 28 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी प्रेस नोट में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तीन प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में कांग्रेसजन 11 बजे से 2 बजे के बीच में फेसबुक लाइव हुए। उत्तर प्रदेश से 52 हज़ार कार्यकर्ता स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम में लाइव हुए।
फेसबुक लाइव हुए कांग्रेस जनों ने कहा कि सरकार सबसे गरीब लोगों को मदद के लिए न्याय योजना की तरह रू10,000 का अग्रिम भुगतान तुरंत करे और अगले 6 महीनों तक 7500 रू देना सुनिश्चित करे।
श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए फेसबुक लाइव हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोर था कि मजदूर भाई-बहनों को सुरक्षित उनके घरों तक सरकार पहुंचाने की गारंटी करे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ्तारी गैरकानूनी और भाजपा के गरीब-मजदूर विरोधी नीतियों का परिणाम है। कांग्रेस जनों ने 60 से अधिक कांग्रेस नेताओं के ऊपर लादे गए मुकदमे और प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताया।
एक बजे महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव आकर अपनी बातें रखीं
महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के नेता उन लोगों के पक्ष में अपनी आवाज उठा रहे हैं जो लोग लॉक डाउन और कोरोना महामारी के प्रभाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हम यह काम इसलिए कर रहे हैं ताकि सरकार उनकी बात सुने। 10 हज़ार रुपये हर जरूरतमंद के अकाउंट में डाला जाए यह मांग है। हमारी दूसरी मांग है कि अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 7500 रुपये जरूरतमंद लोगों के खाते में डाला जाए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ जो प्रवासी मजदूर अपने गांव पहुंच चुके हैं उनके लिए मनरेगा के कार्य दिवस 100 से 200 दिन तक बढ़ाया जाए। जो लोग लॉक डाउन से जूझ रहे हैं, जिनके पास कोई बिजनेस नहीं है, जो छोटे उद्योग वाले हैं, छोटे दुकानदार हैं, बुनकर हैं।उनकी मदद के लिए सरकार कुछ करें उनको एक आर्थिक पैकेज दे। उनके ऊपर कर्ज ना हो उनके हाथ में पैसा आए ताकि इस मुश्किल वक्त में उनका गुजारा चल सके।
महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव पर कहा कि देखिए, मैं आपसे एक खास आग्रह करना चाहती हूं। सभी राजनैतिक पार्टियों से खास करके भाजपा से कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। यह वक्त पूरे देश को इकट्ठा होने का है। सभी पार्टी के राजनेताओं को वैचारिक मतभेदों को भुलाकर हम सबको सबकी मदद करना है। जब यूपी में आपने हमारी 1000 बसों को नकार दिया। हमने आपसे कहा था कि आप अपने बैनर पोस्टर लगा लीजिए।हमें उससे कोई परहेज नहीं है। आप ने ऐलान किया था कि 12 हज़ार बसें यूपी परिवहन की आप चलाएंगे लेकिन आज तक वह कागज पर चल रही हैं। उन्हें सड़कों पर नहीं उतारा गया।
यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार को देखिए, वहां महामारी का भयानक रूप है। वहां की सरकार लड़ रही है, सहयोग देने की बजाय आप वहां की सरकार को गिराना चाह रहे हैं। उसे अस्थिर करना चाहते हैं। मैं खासतौर पर आपको कहना चाहती हूं कि यह सहयोग करने का समय है। हम सबके ऊपर इस देश की जनता का कर्ज है। आप ऋणी हैं, हम ऋणी हैं। हर सुख दुख में जनता ने साथ दिया है। आपकी विजय में जय-जयकार किया। हमारी पराजय में हमारे साथ खड़े रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज इस देश की जनता दुखी है, परेशान है, तड़प रही है। एक बेटा बैल बनकर अपने परिवार को बैठाकर बैलगाड़ी खींच रहा है। एक बेटी अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव ले जा रही है। श्रमिक ट्रेनों में लाशें पड़ी हैं। एक बच्चे का दम अपने पिता की गोद में टूट रहा है। एक मां की लाश प्लेटफार्म पर पड़ी है उसका बच्चा उसे जगाने की कोशिश कर रहा है। इस देश की एक-एक मां इस दृश्य को देख कर रो रही है। हमारी भारत माता रो रही हैं। आप मौन हैं, आप कुछ बोल नहीं रहे है।
हम जो उठा रहे हैं वह कोई राजनीतिक मांग नहीं है। यह मानवीयता के आधार पर मांग है। आप से आग्रह कर रहे हैं कि राजनीति छोड़िए। जिस जनता ने हम सब को बनाया है, उसका साथ दिया जाए।अब समय है कि हम सब लोग और आप भी जनता का साथ दें।
इस संकट के समय में एक-एक भारतवासी साथ खड़ा होना है जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद है, जो सबसे ज्यादा तड़प रहे हैं, जो सबसे ज्यादा दुखी हैं।
महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहुत सारे कार्यकर्ता भी मुझे फेसबुक पर देख रहे होंगे। मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। हमारे अध्यक्ष गिरफ्तार हुए हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे। मुझे पता है कि वह वहां भी लड़ रहे होंगे आप सब उनके साथ खड़े हुए हैं आपने बार-बार आवाज उठाई है। हम लड़ रहे हैं, लड़ते रहेंगे। यह हमारा कर्तव्य है कि हम सबके लिए आवाज़ उठाएं और न्याय मांगे। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं पिछले डेढ़ महीनों में आपने अपने साधनों से आज तक 90 लाख लोगों तक मदद की और कर रहे हैं।
समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन
कानपुर । जनता विकास सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज जनता विकास सेवा संस्थान ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाजसेवी सपा नेत्री उजमा इकबाल सोलंकी मौजूद रहीं हसन सोलंकी,अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक राजीव महाना,महामंत्री पियूष सिंह,राम सुख यादव, पार्षद शरद मिश्रा, निवर्तमान पार्षद मनोज यादव,एन्ट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश शर्मा, डां0 उमेश शर्मा, रघुवीर सिंह,ओम द्विवेदी,विकान्त शुक्ला,यदुवीर सिंह यादव,अमित गुप्ता, विजय कुमार,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद वाजिद,सहित 65 लोगों को सम्मानित किया गयी । लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये चार शिफ्टों में तिरंगा रूपटटा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में लाक डाउन के नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया । समाज वादी पार्टी की प्रदेश सचिव महिला सभा
उजमा इकबाल सोलकी ने कहा कि जनता विकास सेवा संस्थान के द्वारा सम्मानित किये जाने पर हमे हर्ष का अनुभव हो रहा है, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है । मंच का संचालन राम सुख यादव व ममता मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र सविता सचिव,निशात आलम,राम सुख, दिलीपकुमार मिश्रा,निशाद आलम,मोहम्मद शाहिद,अमरेंद्र राय, संतोष चौरसिया,अनिकेत,विनोद सविता,अमित पाल, मुकुल, कर्ण प्रताप,शुभम पाल आदि मौजूद रहे ।
रामादेवी फ्लाईओवर पर अप्रवासी मजदूरों के लिए कृत्रिम शौचालय लगवाया
कानपुर । भारत देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है कानपुर नगर में लगातार बढ़ते अप्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल जी के अनुरोध पर महापौर प्रमिला पांडे जी ने रामादेवी फ्लाईओवर पर क्रत्रिम शौचालय की व्यवस्था करायी ।
जिसमें अप्रवासी मजदूरों के लिए हो रही दिक्कतें को देखते हुए शौचालय मंगाया गया जिसमे मुख्य रूप से विनोद शुक्ला ,गुड्डू यादव अमरीश जायसवाल,सनी जायसवाल,अमित तिवारी,अरुण राजपूत शामिल रहें ।
सिखो की शान पगड़ी से बनेंगे मास्क
कानपुर । कोरोना महामारी को देखते हुए समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा पगड़ी से मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया । आज पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित हैं और इससे बचाव का एक ही तरीका है घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य पहने,दिल्ली की तर्ज पर कानपुर में भी घर पर रखी पुरानी पगड़ी से मास्क बनाने की शुरुआत की गई है । युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया एक पगड़ी से करीब 25 मास्क तैयार किए जा रहे हैं । उनकी इस मुहिम को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर पर रखी हुई पुरानी पगड़िया भेजी है जिससे मास्क बनवा कर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कहा यह मास्क रेलवे स्टेशन बस अड्डे हाईवे जहां पर लोग जा रहे हैं और बिना मास्क के हैं तो उनको दिए जाएंगे ताकि करोना महामारी से उनका बचाव हो सके।कंवलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने प्रतिदिन 200 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है,और दादा नगर की एक फैक्ट्री में यह मास्क बनाए जा रहे हैं।उन्होंने सिख समुदाय से अपील की जो भी इस मुहिम में हमारा साथ देना चाहता है वह अपनी पगड़ी 8317065446 नंबर पर काल कर दे सकता है । और यदि किसी को मास्क भी चाहिए वह भी संपर्क करके मुफ्त में मास्क प्राप्त कर सकता है ।
भीषण गर्मी में जनता को नही मिल रहा पानी
कानपुर । भीषण गर्मी के कारण शहर में विगत एक सप्ताह से पेयजल की विकट समस्या है।पानी की समस्या से अधिकारी को अवगत कराने एवं आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था,जिसको लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा जल संस्थान बेनाझाबर जाकर सारी समस्याओं को समझा उसके उपरांत कैनाल रोड,हरबंस मोहाल,हालसी रोड टंकियों पर जाकर वहां की समस्याओं को समझा।विधायक अमिताभ बाजपेई ने जी.एम.जलकल को पानी की समस्याओं से अवगत कराते हुए,24 घंटे में निराकरण का निर्देश दिया।और साथ ही चेतावनी दी अन्यथा स्थिति में आंदोलन वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।इस मौके पर पार्षद मन्नू रहमान, पार्षद अमित मेहरोत्रा ‘बबलू’,पार्षद अनुज गुप्ता तथा जलकल के जे.ई. एवं ए.ई.साथ रहे ।
कोरोना काल मे दो अंधेरी दुनिया मे फैला उजाला
कानपुर । लाल लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलट) में पुतली का प्रत्यारोपण हुआ,जिससे दो कार्निया के मरीजों की अंधेरी दुनिया रोशन हो सकी ।
लॉक डाउन के कारण उचित गाइडलाइन उपलब्ध ना होने के कारण कार्निया का प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी ।
परन्तु अब सरकार एवं आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस उपलब्ध होने के पश्चात आज से पुनः कॉर्निया का प्रत्यारोपण हैलट अस्पताल में डॉक्टर शालिनी मोहन एवं उनकी टीम द्वारा शुरू किया गया । विदित हो कि मरणोपरांत राजेंद्र प्रसाद जी जिनकी उम्र 78 वर्ष थी जो कृष्णा नगर के निवासी थे,उनका नेत्रदान 24 मई 2020 को हुआ था ।
इस नेत्रदान को संपन्न कराने में पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मदन लाल भाटिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री भाटिया के सहयोग से नेत्र विभाग की टीम ने नेत्रदान के पश्चात कार्निया को सुरक्षित कर लिया था तथा जिन मरीजों को कॉर्निया के प्रत्यारोपण की जरूरत थी फोन के द्वारा उन्हें सूचित किया गया और उन्हें बुलाकर सभी प्रकार के टेस्ट कराए गए उन परीक्षण में मुख्यतः कोविड-19 का भी टेस्ट कराया गया ।माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ सुरैया के सहयोग से टेस्ट का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर ही मिला तथा दोनों मरीज जिनके की कोविड टेस्ट नेगेटिव पाए गए उनको कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया गया। कार्निया प्रत्यारोपण नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर तथा कार्निया विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने किया।उन दोनों लाभार्थियों के नाम श्री हरीश चंद व विनोद कुमार है जिसमे हरीश चंद्र की उम्र 36 वर्ष जरौली गांव बर्रा कानपुर के निवासी तथा विनोद कुमार की उम्र 55 वर्ष तिवारीपुर दुबौलिया जिला बस्ती के निवासी है।श्री हरीश चंद की आंख में इंफेक्शन हो जाने के कारण पुतली में घाव बन के छेद हो गया था जिसकी वजह से आंख का द्रव तथा तरल पदार्थ बाहर निकल आया था और आंखों बचाने भी मुश्किल हो रहा था ऐसे में पुतली के द्वारा प्रत्यारोपण से उनकी आंखों सुरक्षित किया गया इसी प्रकार श्री विनोद कुमार की आंखें जिनमें फंगल इंफेक्शन हो गया था और वह ठीक नहीं हो पा रहा था अतः उनकी इंफेक्शन वाली कनिया को इस नई अच्छी कॉर्निया से बदल बदल दिया गया जिससे कि उनका इंफेक्शन पूर्ण रूप से ठीक हो जाए।इस पूरी प्रक्रिया में प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफेसर आरती लालचंदानी का सहयोग पूर्ण रूप से रहा तथा जिस भी समय कहीं भी कोई बाधा आई उन्होंने तुरंत ही उसका निवारण किया इसके साथ नेत्र विभाग के जूनियर डॉक्टर ने कार्निया को सुरक्षित कर तथा प्रत्यारोपण में पूरा सहयोग कर बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया। इसमें मुख्य रूप से डॉ0 प्रियश डॉ0 लुबना,श्वेता तथा डॉ0 दिनेश रहे । तथा कोविड काल में कॉर्निया प्रत्यारोपण करने के लिए गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो किया गया।
- « Previous Page
- 1
- …
- 246
- 247
- 248
- 249
- 250
- …
- 330
- Next Page »