कानपुर । कोविड-19 महामारी के कारण आयी मुसीबतों का सबसे ज्यादा शिकार देश का मज़दूर हुआ है,जिसको लॉक डाउन के कारण ना तो कोई मज़दूरी मिली जिसके कारण उन मज़दूरों के सामने भूखमरी का संकट आन खड़ा हुआ,उसको देखते हुए उन कामगार मज़दूरों को अपने गृह जनपद का रुख करना पड़ा,लेकिन उन मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की सरकारी अक्षमता के कारण उन मज़दूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,इसी क्रम में नेशनल हाईवे एन एच 2 कानपुर नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महिला सभा की जिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने गुजरात,बाम्बे,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब, राजस्थान,से बिहार-छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे हजारो की संख्या मे गरीब प्रवासी मजदूरो को रोककर लाकडाउन के सभी नियमो का ध्यान मे रखते हुऎ आपसी दूरी रखकर ठंडा पानी,बिस्कुट,दालमोठ व मास्क आदि वितरित किया,तो वहीं किदवई नगर के ब्लॉक में सौ से ज्यादा व्रद्ध महिला पुरुषों के भोजन की व्यवस्था की ।
अपने घरों की तरफ वापस जा रहे प्रवासी मजदूरो द्वारा बताया गया कि रास्ते मे सरकार की कोई व्यवस्था नही है कुछ समाजिक संगठन के लोगो द्वारा खाने पीने की व्यवस्थाऎ रास्ते मे की जा रही है जिसकी वजह से यह मजदूर वापस अपने घरों को पहुंच रहा है ।
मज़दूरों की सेवा में हेमलता शुक्ला के साथ मुख्यरूप से शुक्ला शशांक शुक्ला पुष्कर पाण्डेय अनामिका गुप्ता विनीत सिंह राजू मिश्रा श्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
गुजारा भत्तो की वसूली को अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई में शामिल करने की मांग
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को ई मेल भेज जिला न्यायालयों में हो रही अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई में गुजारा भत्तो की वसूली को शामिल किए जाने की मांग की ।
बैठक में बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द शर्मा ने बताया प्रदेश की वो महिलाएं जिनका भरण पोषण स्वीकृत गुजारा भत्तों की वसूली के मुकदमों से प्राप्त धन से हो रहा था लाक डाउन के कारण उक्त धनराशि की वसूली न हो पाने से उनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक़ खराब हो गई है मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से जिला न्यायालयों मेंअति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई हो रही है जिनमे गुजारा भत्तो की वसूली के प्रकरणों को भी शामिल किया जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि गुजारा भत्तो की वसूली न हो पाने से वसूली पर आश्रित महिलाओ की हालत चिंताजनक है अति आवश्यक सुनवाई में वसूली मामलों को शामिल किया जाना जरूरी है।सर्वसम्मति से तय होने पर तत्काल ईमेल भेज मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गुजारा भत्तो की वसूली को अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई में शामिल करने की मांग की ।
प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन,एस के सचान,बसंत लाल गुप्ता,जयंत जयसवाल, सोमेंद्र शर्मा,प्रदीप गुप्ता,विनय मिश्रा,अशोक पासवान,प्रणवीर सिंह,विजय त्रिवेदी,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,शिवम अरोड़ा, संजीव बाजपेई,विक्रम सिंह,मानवेंद्र जोशी,जे एम दयाल,के के यादव आदि रहे ।
समाजवादी पार्टी यूथ कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान बांटा खाद्यान्न
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में चलाई गयी जनकल्याणकारी मुहिम कोई भी भूखा ना रहे, के साथ कोरोना योद्धाओं का भी हो सम्मान उन्हें भी मिले पर्याप्त खाद्यान्न के अन्तर्गत आज समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्त्ताओं द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में असल रुप से इस महामारी से युद्ध कर रहे कोरोना योद्धाओं अनियमित सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया तथा ऐसे अनियमित कर्मचारियों जो आर्थिक रुप से निर्बल है तथा जिनके पास परिवार के जीविकोपार्जन एवं भरण पोषण हेतु दैनिक कार्य नहीं है को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी खाद्यान्न किट का वितरण किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व सपा प्रवक्ता चन्दन गुप्ता ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की मुहिम कोई भूखा ना सोये व योद्धाओं का भी हो सम्मान तथा जरूरतमंद को मिले खाद्यान्न” के माध्यम से यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा उक्त सम्मान कार्यक्रम तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है आज ऐसे कर्मियों को खाद्यान्न दिया गया है जो कि नगरीय निकाय में अनियमित कर्मचारी है तथा जिनके पास वर्तमान में आय हेतु तथा परिवार के भरण पोषण हेतु कोई भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है इस कारण इनका हो सम्मान परन्तु इन्हें भी भूख के लिए चाहिये खाद्यान्न के परिप्रेक्ष्य में आज इन्हें खाद्यान्न का वितरण किया गया है वितरण कार्यक्रम का नेतृत्त्व सपा महिलासभा प्रदेश सचिव रेखा यादव द्वारा किया गया मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पू० उपाध्यक्ष करन यादव, सौरभ पाण्डेय,अर्पित यादव,श्रिषि कनौजिया,श्रिषि सिंह वेदी सूजल सैनी आदि द्वारा किया गया ।
ईद की खरीदारी की जगह गरीबों की मदद कर रहा हैं मुस्लिम सामाज-वासिक़ बेग
कानपुर । लॉकडाउन से परेशान भूखे प्यासे गरीब प्रवासी मज़दूर अपने-अपने गांव जाने की इच्छा लिये सैकड़ों किलोमीटर दूर से चल कर जब कानपुर पहुंचे तो सूबे की प्रमुख सामाजिक संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने झकरकट्टी बस स्टेशन पहुंचकर प्रवासी मज़दूर को खाने का पैकेट,फल,जूस,बिस्कुट,पानी आदि खाने पीने का सामान वितरित किया ।
खाने के पैकेट पाकर मज़दूरों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बहुत दुआ दी ।
संस्था के सदर मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती ने एक मज़दूर को खाने का पैकेट देते हुए उससे सफर के बारे में पूछा तो उसने बताया की वो लोग गुजरात से आ रहे है और रास्ते भर कहीं भी खाने का कोई सामान नहीं मिला,खाने का पैकेट पाकर उसके आंसू छलक पड़े ।
वासिक़ बेग ने बताया कि इस बार मुस्लिम सामाज ईद नहीं मना रहा है बल्कि गरीब लोगों की हर तरह से मदद की जा रही हैं ।
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मुहम्मद आदिल,डॉ तारिक़ शमशाद,डॉ शारिक,मुहम्मद ज़िबरान,राहिल खान आदि लोग मौजूद थे ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यों द्वारा बचायी गयीं दो जिन्दगियां
कानपुर । लॉकडाउन के दौरान निरंतर जनहित के सराहनीय कार्यों को कर रहे ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यों ने कल रात्रि मानवता की एक अनूठी मिसाल को पेश किया ज़ियाउल (भोजयर,ज़िला इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल) में रहने वाला एक श्रमिक जो अपनी गर्भवती पत्नी व परिजनों के साथ अहमदाबाद (गुजरात) में रहकर मजदूरी का कार्य करता था।
लॉकडाउन लागू के बाद बेरोजगार हुआ यह श्रमिक मजबूरीवश अपनी गर्भवती पत्नी व परिवारजनों संग बस द्वारा अपने घर वापस जा रहा था, बस के जाजमऊ चेकपोस्ट (कानपुर, उ.प्र) पहुँचने पर इस व्यक्ति की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी | महिला की गंभीर हालत को देखकर बस चालक द्वारा तत्काल बस को जाजमऊ चेकपोस्ट (कानपुर, उ.प्र) पर रोक दिया गया और आस – पास के लोगों से मदद की माँग की गयी ।
जाजमऊ चेकपोस्ट (कानपुर, उ.प्र) पर प्रतिदिन की भांति प्रवासी श्रमिकों को राहत सामग्री वितरित कर रहे ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यों को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई वे सभी तत्काल उस गर्भवती महिला को अपने वाहन से समीप में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए ।
अस्पताल के कर्मचारियों ने उस गर्भवती महिला की गंभीर अवस्था को देखने के बाद भी उनको अपने अस्पताल में दाखिल करने से साफ़ मना दिया तो ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यगण तत्काल उस महिला को डफ़रिन अस्पताल लेकर आये और उनको यहां दाखिल कराया ।
लगभग आधे घंटे बाद उस महिला द्वारा सामान्य रुप से एक बच्चे को जन्म दिया गया । प्रसव के पश्चात् अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिला व उसके नवजात शिशु की स्थिति सामान्य होने पर उस महिला को घर जाने की अनुमति प्रदान करने पर ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यो ने महिला की समस्त दवाओं व खाने – पीने की वस्तुओं का प्रबंध कर वापस अपने वाहन द्वारा जाजमऊ चेकपोस्ट (कानपुर, उ.प्र) पर उनकी बस तक पहुँचाया ।
इस नेक कार्य के लिए उस महिला के समस्त परिजनों और बस में सवार सभी यात्रियों द्वारा ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सभी सदस्यो के अभूतपूर्व प्रयासों की भूरि – भूरि सराहना कर आभार व्यक्त किया गया ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्यो में प्रमुख रुप से मोहम्मद शकील, अहमद गाज़ी,सैय्यद अबरार,अबुल हसन,अशफ़ाक़ सिद्दीकी व सैय्यद असरार शामिल थे जिन्होंने जनहित के महान कार्य को संपन्न किया ।
हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी-छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए-राम गुप्ता
कानपुर । पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है जिसमें कानपुर शहर भी अछूता नही है लांक डाउन होने से गरीब मजदूर दो जून रोटी के लिए तरस रहे हैं । ऐसे में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम सदस्य राम गुप्ता,संगीता गुप्ता ने आज 15 गरीब,असहाय व जरूरत मंदो परिवार वालो की पहचान कर 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरित किया । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि लांक डाउन के चलते गरीब मजदूर परिवार परेशान होकर दर दर की ठोकरें खा रहा है । ऐसे में मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है सिद्धांत पर चलकर संस्था गरीब,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरित करा कर जनमानस को जागरूक कर रही है । राम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में हर संपन्न व्यक्ति को आगे बढ़ छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए । क्योंकि समाज में असली मदद छोटी छोटी संस्था ही कर रही है।संगीता गुप्ता ने कहा कि आज मध्यम वर्ग बिल्कुल टूट गया है, प्रदेश सरकार को मध्यम वर्ग के लिये बच्चों की फीस, तीन माह का बिजली बिल नही लेना चाहिए। व्यापारी वर्ग के लोन पर तीन माह तक ब्याज पर भी छूट मिलनी चाहिए । जिसमें प्रमुख रूप से एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,राम गुप्ता,संगीता गुप्ता,बबलू गुप्ता, ममता मिश्रा,आदि मौजूद रहे ।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कॉंग्रेस जनो ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव वाटिका, मोतीझील स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की । इसके पहले काँग्रेस जनो ने राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध और गंगा जल से स्नान कराया और प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की माल्यार्पण के बाद प्रतिमा पर पुष्प चढा कर उन्हें याद किया गया । पुष्पांजलि के समय सभी काँग्रेस ज़न सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक दूसरे से दूरी और मुँह पर मास्क लगाए हुए थे । इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गरीबों और मजदूरों के हितों को देखते हुए उनके कल्याण लिए अनेक कानून बनाये यही नहीं,गरीबों और मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने कई कानूनों में तब्दीली भी की । अग्निहोत्री ने कहा कि गरीबों और मजदूरों के सच्चे मसीहा को याद करते हुए आज हम कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री, जो कोरोंना के डर से स्वयं अपनी जीवन सुरक्षा के लिये 2 माह से अपने कमरों में बंद होकर बैठे हैं,बाहर निकलें और सैकड़ों हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे खड़े हैं,उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम का संयोजन पार्षद कमल शुक्ला बेबी ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, राजाराम पाल,इकबाल अहमद,अशोक धानविक,राजकुमार शुक्ला,के के तिवारी,राजीव द्विवेदी,सैमुअल लकी सिंह, तुफैल अहमद खान,नरेश त्रिपाठी, ईमेनुअल सिंह अनुराग सिंह,रवि तिवारी,अभिनव भट्ट,नरेंद्र चंचल,संदीप चौधरी,रवि सिंह,अनुराग पाल आदि शामिल थे ।
बंद मोबाइल नंबरों के बीच उलझी शिक्षकों की भर्ती-आनंद शुक्ला
कानपुर । वर्ष 2019 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बंद हो चुके कैफे व मोबाइल नंबर अब अभ्यर्थियों के लिए समस्या बन गए हैं बेरोजगारी के इस दौर में अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर खतरा मंडराने लगा है बंद हो चुके इन्हीं मोबाइल व कैफे के नंबरों पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ओ टी पी की दिए जाने को लेकर अभ्यर्थी पशोपेश में है उनकी नियुक्ति एवम आवंटन प्रक्रिया पर बंद कैफे और मोबाइल नंबरों की मानो तलवार लटक रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला ने शिक्षक भर्ती में आ रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए यह बात कही । उन्होंने बताया कि शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 06 जनवरी 2019 को हुई थी।अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे आवेदकों ने उस समय अपने मोबाइल नंबर लिखे थे । कुछ आवेदकों द्वारा कैफे के नंबरों को फार्म में लिखा गया था डेढ़ वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद समस्या यह है कि आवेदकों में से कुछ के मोबाइल नंबर तथा कुछ कैफे बंद हो चुके हैं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अभी हाल में शुरू हुई आवंटन प्रक्रिया में इन्हीं बंद हो चुके मोबाइल और कैफे नंबरों पर ओटीपी जारी की जा रही है जिससे अभ्यर्थियों को सूचना मिलपाना असंभव है 18 मई से 26 मई तक आवंटन प्रक्रिया चल रही है यह अत्यंत अल्प समय है इस अवधि में छुट्टियां भी है जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अतः सरकार को आवंटन प्रक्रिया का समय बढ़ाना चाहिए उधर सरकार ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिनके द्वारा लिखे गए कैफे बंद हो चुके हैं और उनके अपने मोबाइल नंबर भी बदल गए है, को राहत पहुंचाने की दिशा में वेबसाइट जारी की है कहा कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर निर्देशों के क्रम में समस्त वांछित अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराते हुए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं । लेकिन अभ्यर्थी का यह कहना है कि जारी की गई वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है ऐसी स्थिति में बरसों से नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थी दर-दर भटकने को मजबूर है।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया ने बाटी राहत सामग्री
कानपुर । नेशनल ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री अंतश शुक्ला एवं युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल जी ने आज कानपुर में सब्जी वाले,नर्सिंग होम,फल वाले एव आम जनमानस को शोशल डिस्टनसिंग की जानकारी देते हुए 500 से अधिक मास्क का वितरण किया साथ ही कुछ ज़रूरत मंद परिवारो के लिए भोजन एवं दवा की व्यवस्था भी करवाई ।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया की टीम जनता कर्फ़्यू वाले दिन से ही ज़रूरत मंद एवं बृद्ध असहाय लोगो की सेवा में लगी है,नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य देश के अलग अलग हिस्सों में भोजन,दवा,मास्क,सैनिटाइजर एवं साबुन बांट रहे है साथ ही लोगो को शोशल डिस्टनसिंग के प्रति जागरूक भी कर रहे है । सहयोग में मुख्य रूप लखनऊ की शान हेल्थ ग्रुप,आशा वेल्फेयर फाउंडेशन,अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के पदाधिकारी एवं सदस्य अंजली पांडेय,बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रतीक श्रीवास्तव,राष्ट्रीय संगठन सचिव सुमित श्रीवास्तव,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल,राहुल जैन,गिरजेश निगम,अमित सिंह,प्रियंक श्रीवास्तव,उन्नाव ज़िला अध्यक्ष शशिकान्त तिवारी,शिखर श्रीवास्तव “जय”,अम्बेडकर नगर ज़िला अध्यक्ष राजन गौड़,राज वर्मा,सत्या श्रीवास्तव,डॉ आर० के० सिंह,महाराष्ट्र से विक्रम परदेशी सहित अनेक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सेवा में लगे हुए है
लाखों लोगों ने दी दुआएं जौहर एसोसिएशन आज 61 वें दिन भी कर रही खिदमत
कानपुर । पिछले 60 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा ।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है ।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे । हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा । जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट,613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,युसुफ मन्सूरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान,एहसान अहमद निजामी,सरफराज हसन, अफसार अहमद,नफीस,शारिक सोलंकी,हामिद खान आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 251
- 252
- 253
- 254
- 255
- …
- 330
- Next Page »