कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लगातार प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद दुर्भाग्यपूर्ण वह हृदय विदारक है प्रसपा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट पुलिस की पिटाई फटकार अपमान भूख वह दुर्घटनाएं हैं और इनकी मांग सिर्फ इतनी है कि घर पहुंचा दो कड़ी धूप में भूखे पेट व पैदल चल रहे इन प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे इन क्रूर हादसों के लिए कौन जिम्मेदार है मजदूरों के प्रति सरकार की इतनी असंवेदनशीलता क्यों उनके लिए कोई वंदे भारत मिशन क्यों नहीं सरकार के पास इन सब के लिए सिर्फ और सिर्फ जुमले हैं महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि क्या आपदा की कीमत केवल मजदूर चुकाएंगे पूर्व में सरकार ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले श्रम अधिनियम में बदलाव कर मजदूरों के प्रति अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है उसी अनदेखी के तहत सरकार की अपने प्रति अच्छी मनसा ना जानकर मजदूर अपने अपने घरों की तरफ पलायन को मजबूर हो सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे हैं जो कि बेहद दुखद है प्रसपा हादसों में मृत श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है वह सरकार से मांग करती है कि अविलंब मृत परिवारों को ₹20लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें और उनके खाने-पीने वह सकुशल उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था करें कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए ।
प्रवासी मजदूरों को फुटवियर वितरण करने की लिए डी.एम. को सौपी
कानपुर । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा अपने उत्पादों को नि:शुल्क वितरण कराने का निर्णय लिया । जिसके क्रम में आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,यूपी फुटवियर मैन्युफैक्चर के सहयोग से आज 3000 चप्पले प्रवासी मजदूरों महिलाओं तथा पुरुषों के लिए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी को भेंट की । यह चप्पले 6,7,8 तथा 9 नम्बर की है । ये चप्पले उन प्रवासी मजदूरों को वितरित की जाएंगे जिनके पास चप्पले नहीं है तथा जिनकी चप्पले टूटी हैं । इस अवसर पर अध्यक्ष आईआईए आलोक अग्रवाल,फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्षश्री लक्ष्मण दास रूपानी,मनोज रस्तोगी,तरूण खेत्रपाल,सुनील वैश्य,दिनेश बरासिया,कुनाल रस्तोगी उपस्थित रहे ।
श्रमिकों को मदद करने के लिए हमें 1000 बसों को चलाने की अनुमति दे सरकार-प्रियंका गांधी
●महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र, बसें चलाने के लिए कांग्रेस को अनुमति दे सरकार
●राष्ट्रनिर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता, काँग्रेस पार्टी इनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है-प्रियंका गांधी
●प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया महासचिव का पत्र
लखनऊ, 16 मई 2020। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति मांगी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर महासचिव का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया। प्रतिनिधि मंडल में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आरके चौधरी और श्याम किशोर शुक्ला शामिल थे।
पत्र में यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा है कि लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर वापस लौट रहे हैं। लगातार सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश में अब तक क़रीब 65 मजदूरों की अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है जोकि सूबे में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या से भी अधिक है।
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि पलायन करते हुए, बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने हुए 500 बसें गाज़ीपुर बार्डर गाज़ियाबाद और 500 बसें नोएडा बार्डर से चलाना चाहती है। इसका पूरा खर्चा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) वहन करेगी। महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए हम 1000 बसों को चलाने की आपसे अनुमति चाहते हैं ।
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रनिर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी इनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
तदर्थ प्रधानाचार्य को नियमित किया जाए
कानपुर । तदर्थ प्रधानाचार्य को नियमित किया जाए तथा प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति द्वारा ही भरा जाए व अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य का वेतन दिया जाए। उक्त उदगार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिशचंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति में बताया गया कि वरिष्ठ प्रवक्ता एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक वर्षों से तदर्थ रूप से प्रधानाचार्य के पद का दायित्व संभाल रहे हैं। तथा अधिनियमित व्यवस्था के अनुसार प्रधानाचार्य का वेतन भी प्राप्त कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रधानाचार्य का पद तदर्थ आधार पर भरे जाने का निर्णय लेकर एक अच्छी शुरुआत तो की है परंतु तदर्थ पदोन्नति को मौलिक रूप से किए जाने का प्रावधान न करना अपमानजनक है। उत्तर प्रदेश शासन ने तदर्थ प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापकों को विनियमित करने की कार्यवाही के प्रारंभिक सोपान में जनपदों से तदर्थ प्रधानाचार्यो की सूची पूरे विवरण के साथ संकलित की जिसका निस्तारण अतिशीघ्र कराने की आवश्यकता है। पत्रावली शासन के न्याय विभाग में लंबित है। अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्यो को प्रधानाचार्य वेतन क्रम दिया जाए उक्त के संबंध में माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 15 जून 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय उपमुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करेगा तथा तदर्थ प्रधानाचार्य अपने अपने स्तर से भी ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
प्रवासी श्रमिकों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है-अजय कुमार लल्लू
● प्रवासी श्रमिकों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है इस घोषणा के बाद अपने वादे से क्यों मुकर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-अजय कुमार लल्लू
● भीषण गर्मी में सड़क पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों व अन्य बसों व साधनों
से उनके गंतव्य तक पहुंचाये सरकार-अजय कुमार लल्लू
● प्रदेश के 21 जनपदों से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्गों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के भोजन-पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था कर रहे हैं उ0प्र0 कांग्रेस के सिपाही-अजय कुमार लल्लू
लखनऊ 15 मई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि उ0प्र0 के एक-एक प्रवासी श्रमिक को उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है, ऐसी घोषणा और वादा करने वाली उ0प्र0 की योगी आदित्यनाथ सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है। मुख्यमंत्री को इसी प्रदेश की महान जनता ने इतने विशाल जनादेश से चुना था कहीं उस विशाल जनादेश का बदला तो नहीं है जो प्रवासी मजदूरों से लिया जा रहा है क्योंकि वह श्रमिक हमारे इसी राज्य के निवासी एवं मतदाता हैं जो रोजी-रोटी के लिए कमाने दूसरे राज्यों में गये हुए थे।
उन्होने कहाकि समाचार पत्रों, मीडिया के माध्यम से प्रकाशित हो रही खबरें जिसमें विभिन्न प्रदेशों से पैदल व निजी वाहनों से यात्रा कर रहे परेशान हाल उ0प्र0 के प्रवासी श्रमिकों की हालत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकारों ने संवेदनशीलता पूरी तरह से खो दी है। उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम और निजी क्षेत्र के हजारों-हजार बसें मिलकर हमारे देश का सबसे बड़ा बसों का बेड़ा है। इसके बावजूद भी इस भीषण गर्मी में जहां एक आम आदमी के लिए सौ कदम चलना मुश्किल होता है वहां सैकड़ों-सैंकड़ों किलोमीटर अपने बच्चों एवं सामान के साथ हजारों-हजार श्रमिक सड़कों पर पदयात्रा करने को मजबूर हैं। राज्य सरकार के मुखिया जहां देश के सबसे बड़े परिवहन बेड़े का दावा तो करते हैं पर असमय आयी इस विपदा से अपने ही राज्य के दूसरे राज्यों में विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले कामगार और मजदूर की यह पीड़ा उन्हें नहीं दिख रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उ0प्र0 से लगने वाली सभी राज्य की सीमाओं पर राज्य परिवहन निगम की बसें लगायी जाएं और सीमा में प्रवेश करने वाले हमारे प्रवासी मजदूर भाइयों एवं उनके परिजनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाए। मीलों-मील चलकर थके-हारे आ रहे श्रमिकों के भोजन, पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने प्रदेश के कई जनपदों के प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर श्रमिकों के लिए भोजन, पानी और ग्लूकोज की व्यवस्था करने वाले संगठनों को नोटिस जारी किया है कि अगर यह व्यवस्था करते हुए कोई दिखेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। बुलन्दशहर इसका प्रमुख उदाहरण है। सरकार का यह रवैया हमारे प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ सबसे क्रूरतम कृत्य है।
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कोरोना महामारी से आई इस भयानक विपदा से परेशान हाल हमारे श्रमिक और कामगार भाई दूसरे राज्यों से विभिन्न परेशानियों से त्रस्त हो करके अपने राज्य उ0प्र0 को वापस पैदल व निजी वाहनों आदि से जो राज्य की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं वह इस भीषण गर्मी में भूख, प्यास से परेशान हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सिपाही प्रदेश के 21 जनपदों के राष्ट्रीय राजमार्गों पर जगह-जगह स्टाल लगाकर यात्रियों को भोजन, पानी, ग्लूकोज, बिस्किट आदि जरूरी चीजों का इंतजाम कर रहे हैं। हमारे सिपाही जनपद गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर,मेरठ,आगरा, मथुरा,बुलन्दशहर,हापुड़,सहारनपुर,अमरोहा,झांसी,सीतापुर, लखीमपुर,इलाहाबाद,वाराणसी,चन्दौली,लखनऊ,बाराबंकी, बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर,गोरखपुर आदि जनपदों में राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजर रहे मजदूरों को मानवता के आधार पर भोजन,पानी,बिस्किट,ग्लूकोज आदि का प्रबन्ध पिछले 6 दिनों से पूरी सेवा भाव के साथ कर रहे हैं और सरकार भूखे प्यासे श्रमिक भाइयों के लिए इंतजाम कर पाने में अक्षम साबित हो रही है । मानवता सड़क पर कराह रही है, सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पर है ।
कांग्रेसियों ने राशन कार्ड का शुभारंभ किया
कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने आज तिलक हाल में पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजकत्व में सोनिया गांधी राशन किट का शुभारंभ किया और काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए 150 जरुरतमंदों के बीच सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 17 अप्रेल को कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने तिलक हाल में नेहरू रसोई की स्थापना की थी. जिसके जरिये शहर के हज़ारों जरुरतमंदों तक लगातार भोजन पहुँचाने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि शरद मिश्रा के संयोजकत्व में अब कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी सोनिया गांधी राशन किट के माध्यम से आटा, दाल,चावल,खाद्य तेल, नमक, चाय की पत्ती, चीनी आदि वस्तुएँ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के अभियान शुरूआत कर रही है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी राशन किट इस तरह से तैयार की गई है कि 5-6 लोगों का परिवार 6 से 7 दिनों तक भोजन कर सकता है ।
इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र,इकबाल अहमद,अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक,राजकुमार शुक्ला, विमल तिवारी,राजेश द्विवेदी,संदीप शुक्ला,अभिनव भट्ट, ऋषि पाठक,रफीक भाई कल्लू ,वीरेंद्र दुबे राजू,अमिताभ दत्त मिश्रा,मोहित गुप्ता,अंकेश द्विवेदी,अरमान तिवारी,शिवाशु त्रिवेदी,रामनारायण जैस,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे!
17 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रु पांच – पांच लाख मिलना तय
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की कैंप कार्यालय मेंआज एक बैठक कानपुर नगर के दिवंगत अधिवक्ताओं के 17 मृत्यु दावे जो 5 लाख-5लाख₹ के भुगतान हेतु स्वीकृत हुए है के संबंध में हुई।बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्वत: संज्ञान पीआई एल 569 / 2020 में 20अप्रैल को जारी आदेश के अनुपालन में न्यासी समिति और राज्य विधिक परिषद ने कार्यवाही करते हुए अभी तक राज्य के दिवंगतअधिवक्ताओं के 279 मृत्यु दावों को र5लाख -5लाख₹ के भुगतान हेतु स्वीकृत किया है प्रदेश के कुल दिवंगत अधिवक्ताओं के स्वीकृत मृत्यु दावों में कानपुर नगर के अनिल कुमार गौतम,नीरज कुमार मिश्रा,संजीव कुमार शुक्ला,सुरेंद्र कुमार तनेजा,अवधेश कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार अग्रहरी,अजय कुमार सिंह,नितेश तिवारी,पंकज कुमार पाल ,प्रवीण कुमार गौतम,संतोष कुमार वर्मा,मनोज कुमार, यशपाल सिंह,अजय कुमार सोनकर,सुनील शर्मा,जसवंत सिंह सचान और राज कुमार भारतीय समेत कुल 17 दिवंगत अधिवक्ता शामिल है शीघ्र ही इनके परिजनों को रु 5–5 लाख का भुगतान प्राप्त हो जाएगा ।
मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद के उपरोक्त निर्णय जिसके अनुपालन में मृत्यु दावों को शीघ्र मंजूर किया गया है, के लिए हमारी संघर्ष समिति मुख्य न्यायाधीश जी को धन्यवाद ज्ञापित करती है ! प्रदेश बार काउंसिल एवम् न्यासी समिति उत्तर प्रदेश को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निवेदन करती है कि शेष बचे दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को भी शीघ्र मंजूर कर उनके परिजनों को भी राहत प्रदान करने की कृपा करें।
प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो0, एस के सचान, बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसो०,मानवेंद्र जोशी,विनयमिश्रा,योगेंद्र सिसोदिया,प्रणवीर सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,के जी त्रिपाठी,शिखर चंद्रा, मोहित शुक्ला,शिवम अरोड़ा,मनोज द्विवेदी,विनय पांडे, मो कादिर,अनूप निगम,विकास श्रीवास्तव,मो0तौहीद,नवनीत पाण्डे,प्रेम शंकर शुक्ला,शाहिद जमाल,के के यादव आदि रहे ।
सन्त के अनुयाइयों पर मुक़दमे के विरोध में सपा विधायक ने दी गिरफ्तारी
कानपुर । संत की अंतिम यात्रा में शामिल जनता पर मुकद्दमो के विरोध में आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपाई ने गिरफ्तारी दे कर शासन में अपना विरोध दर्ज कराया ।विधायक ने गिरफ्तारी देते समय सोशल डिसटैन्सिंग का पूर्ण पालन किया ।
विधायक अमिताभ बाजपाई ने कहा सन्तो के अनुयाइयों पर मुक़दमे से मन व्यथित था,जिसकी वजह से मैं अपने को आने से रोक नहीं पाया ।
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए बताया मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की मुकद्दमा दर्ज किया गया है जब वहाँ जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ ?
उन्होंने कहा मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े,इसीलिए अकेले थाने आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है ।
विधायक ने मुख्यमंत्री से सवाल किया एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोकधाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी उन्होंने कहा संभवतः कारण ये हो सकता है की श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे,श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखो ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसी लिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान तुल्य माना गया है ।
सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं से जेल भरने का आह्वाहन किया उसी के साथ कार्यकर्ताओ से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की ।
अली के नाम से तूफान भी खौफ खाते है जिन्हे यकीन नही वो डूब जाते है
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेरे खुदा मुश्किल कुशा हज़रत मौला अली (रजि०अन०) की शहादत पर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर मनकबत व नज़र पेशकर मौला अली को खिराज ए अकीदत पेश की गयी।
हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह० अलै०) की मज़ार पर गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेश किया गया उसके बाद शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “अली के नाम से तूफान भी खौफ खाते है, जिन्हें यकीन नही वो डूब जाते है, फरिश्ते कब्र मे कुछ और पूछते ही नही जुबा मे नाम ए अली सुनकर लौट जाते है।” शेरे खुदा मौला अली की शहादत पर खिराज ए अकीदत पेश करते हुए साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा खामोश है तो दीन की पहचान अली है अगर बोले तो लगता है कुरान अली है। इराक के कूफा शहर की मस्जिद में 19 रमज़ान को इब्ने मुलज़िम ने मौला अली पर फ़ज़र की नमाज़ में तलवार से हमला किया था। हमले के दो दिन बाद 21 रमज़ान सन 40 हिजरी (29 जनवरी 661) को आप की शहादत हो गयी मौला अली ने विलादत काबे मे और शहादत मस्जिद में पाई अली जैसा न कोई बहादुर है न ज़ुल्फिकार जैसी कोई तलवार,दुश्मन को मालूम था की अली को जंग के मैदान मे हराना नामुमकिन है नमाज़ की हालत में ही उन पर हमला किया जा सकता है । आपकी उम्र 63 साल थी आपकी नमाज़े जनाज़ा आपके बड़े शहज़ादे हज़रत इमाम हसन ने पढ़ाई,मौला अली कहते है कि कभी कामयाबी को दिमाग मे और नाकामी को दिल मे जगह न देना क्योंकि कामयाबी दिमाग मे तकब्बुर और नाकामी दिल मे मायूसी पैदा कर देती है,पैगम्बर ए इस्लाम ने दुआ फरमाई या अल्लाह जो अली से मोहब्बत करे तू उससे मोहब्बत कर और जो अली से अदावत रखे तू उससे अदावत रख। खिताब के बाद नज़र व दुआ हुई दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा,अहले बैत के सदके जानलेवा कोरोना वायरस को हमारे मुल्क से खात्मा करने, मुल्क की आवाम पर रहम करने,मुल्क सूबे शहर मे खुशहाली देने,रमज़ान की इबादत व तौबा को कुबूल करने की दुआ की ।
नज़र व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद हफीज़, परवेज़ सिद्दीकी,हाजी गौस रब्बानी,शमशुद्दीन खान,मोहम्मद जावेद,नईमुद्दीन फारुकी,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मौला अली ने इंसानियत का रास्ता दिखाया-हयात ज़फर हाशमी
55 वें दिन हज़रत के नाम का लंगर 2 हजार लोगों ने चखा
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 55 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। आज का लंगर इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा, दमाद ए रसूल, शेरे खुदा हज़रत अली रजि. के नाम से वितरण किया गया। जिसको शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में रोज़ की तरह पहुंचाया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि हजरत अली ने इंसानियत का रास्ता दिखाया और हक और इंसाफ की आवाज़ भी बने उनके ही रास्ते को अपनाते हुए जौहर एसोसिएशन 22 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है । यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी, मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 255
- 256
- 257
- 258
- 259
- …
- 330
- Next Page »