कानपुर । उत्तर प्रदेश में शराब के ठेकों व पान मसाला तंबाकू के पुनः खुलने से कोरोना योद्धाओं और महिला शक्ति की हार है यह बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया, मानवाधिकार महासंघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, ओम जन सेवा संस्थान, ओम पुरवा, कानपुर नगर के सहयोग से शराब हटाओ कोरोना वायरस मिटाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में रेड जोन में भी शराब के ठेकों को खोलने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी बह्मदेव राम तिवारी से कानपुर के माध्यम से ज्ञापन देते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने यह भी कहा कि खाने वाले पान मसाला खाने वाले जगह-जगह कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर निश्चित रूप से महामारी फैलायेगे, यदि इसे रोका नही गया तो हमारा देश 20 साल पीछे हो जायेगा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री रामसुख यादव ने कहा कि प्रदेश में जहां 45 दिन घर-परिवार में शांति रही महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में परिवार चलाया ,लेकिन शराब के ठेकों और पान मसाला ने घर में हिंसक माहौल भी हो रहा है। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि लॉक डाउन में शराब के ठेके व पान मसाला तम्बाकू बंद रहने तक प्रदेश में हिंसा का माहौल नहीं था, लेकिन ठेके खुलते ही हर समाचार पत्रों में हिंसा से भरा पड़ा हुआ है,माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि कोरोना महामारी को मिटाने के लिए शराब, पान मसाला तंबाकू पर प्रतिबंध जल्द से जल्द लगना चाहिए ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य आदित्य पोद्दार ने कहा कि वर्तमान समय में शराब व पान मसाला का बिकना कोराना को आमंत्रित करना है, प्रदेश सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि जब से शराब की दुकान खुल गई है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने लगा है, अगर जल्द ही शराब न बंद की गई तो कानपुर नगर में कोराना मरीजों की संख्या बढ़ना तय है, खुले आम लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रदेश में करोना वायरस को रोकना है,तो तत्काल शराब बंद कर देनी चाहिए, यदि शराब बंद न की गई तो भारत को अमेरिका बनने से कोई रोक नही सकता है । ऑनलाइन ज्ञापन देने वालों में प्रमुख अमित गुप्ता,रवी शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,शिव देवी अग्रहरि (सीमा),जग महेंद्र अग्रवाल, आदित्य पोद्दार,उमेश शुक्ला,दिलीप सिंह सैनी,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव,महंत राम अवतार दास आदि लोग मौजूद रहे!
सपा नगर उपाध्यक्ष ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई
कानपुर । आज वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती सपा नगर उपाध्यक्ष ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। संजय सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था । इस मौके पर देश भर के कई नेता उन्हें याद कर रहे हैं । महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया । महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते कहा कि भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम,स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।इस दौरान अजय शुकला,राजेन्द्र मोबाइल,हिमांशु सिंह,शिखर सिंह आदि लोंग उपस्थित रहे ।
मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो
कानपुर नगर । जो भी शिकायतें केडीए कण्ट्रोल रूम में प्रतिदिन आती है उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हुआ कि नही इसके लिए केडीए सचिव अलग से कर्मचारी लगाकर आने वाली शिकायतों का रैण्डल सत्यापन भी कराए । पिछले 1 सप्ताह कि आई शिकायत के निस्तारण के सम्बंध में शिकायत कर्ता से रेंडम कॉल करके उसकी रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करे। कोविड पॉजीटिव मरीजों के 14 दिनों के बाद होनी वाली जांच कोविड नियम के अनुसार कराना सुनिश्चित किया जाए । हैलट में स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए जिसकी रिकॉर्डिंग भी रहे । मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । उक्त निर्देश नोडल अधिकारी कानपुर आई0ए0एस0 मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री अनिल गर्ग ने शहर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दिये । गर्ग सबसे पहले हैलट अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर ही रेड जोन और ग्रीन जोन एरो लगे बोर्ड के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर मौर्य द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है क्योंकि रेड जोन और ग्रीन जोन के विषय में आने वाले लोगों को पहले से ही पता चल जाए कि उन्हें सतर्क रहना है ताकि उनसे कोई गलती न हो । तत्पश्चात उन्होंने हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया है इमरजेंसी गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था को देखा बिना थर्मल स्कैनिंग के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। तत्पश्चात उन्होंने हैलट सीसीटीवी कंट्रोल रूम निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को ज़ूम कराकर उसकी मॉनिटरिंग की की कि कैमरे कहा कहा लगे है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कैमरे की रिकॉर्डिंग हो वह डाटा सेव रहे यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने डॉक्टरों से वार्ता कर कोविड व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी भी की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कैमरे कंट्रोल रूम से की जा रही आईसीयू,वार्ड व अन्य वार्डों की निगरानी में लगे कैमरेकी 24 घंटे कर्मचारी द्वारा सिफ़्त वार डयूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ फुलप्रूफ रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण से वह बचे रहें। उन्होंने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के कोरोंटिन व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं विजय विला होटल का निरीक्षण किया।जिसे जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों के कोरोंटिन के लिए लिया गया है उसके कमरों का निरीक्षण गर्ग ने किया। तत्पश्चात उन्होंने केडीए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जहां पर लोगों को भोजन वितरण कराने के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से उन लोगो की शिकायत यहां आती है जिनको भोजन की व अन्य सामग्री की आवश्कता होती है । इस पर उन्होंने ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी की तो उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो भी शिकायतें आती हैं उनको तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है इस पर गर्ग ने कहां की आने वाली शिकायतों के संबंध में एक कर्मचारी को लगाकर उनकी रेंडम कॉलिंग कर उसकी भी गुणवत्ता की क्रॉस चेक कराया जाए साथ ही पिछले एक सप्ताह की प्राप्त शिकायतों के संबंध में शाम तक रिपोर्ट दे की कितने लोगों द्वारा शिकायत की गई और उसका निस्तारण क्या रहा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव, केडीए सचिव के0 पी 0सिंह उपस्थित रहे ।
विलादते इमाम हसन में कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे शहज़ाद ए हज़रत मौला अली हज़रत इमाम हसन (रजि०अन०) की यौम ए विलादत पर लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह में सादगी से मनाया गया।
विलादत ए इमाम हसन का आगाज़ कुरान ए पाक की तिलावत के साथ किया गया शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “मेरे मौला हसन की खुसबू से गुलसितानों में फूल खिलते है या हसन या हसन जो कहते है उनसे आकर रसूल मिलते है, जब हसन लिखता हूं तो आती है मुझको आवाज़ ये मदीने से, हुस्न बा छा गया ज़माने को इसकी नालायन के पसीने से, खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा ने हज़रत इमाम हसन की विलादत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज़रत इमाम हसन की विलादत मदीना मुनव्वरा मे रमज़ानुल मुबारक के महीने में 15 रमज़ान 3 हिज़री मे हुई हज़रत इमाम हसन जन्नत के नौजवानों के सरदार है उनकी शान मे दलील एक ही काफी उनकी अज़मत की उन्हें हुसैन भी अपना इमाम कहते है, हज़रत इमाम हसन की सखावत पूरी दुनिया मे एक मिसाल है नौजवानों को उनके नक्शें कदम पर चलना चाहिए रमज़ानुल मुबारक माह मे कसरत से इबादत कर नेकियों में इज़ाफ़ा करे। रसूल ए खुदा अपने नवासों हज़रत इमाम हसन और इमाम हुसैन से बहुत मोहब्बत करते थे हमे भी अहले बैत से मोहब्बत करने के साथ उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए अहले बैत से मोहब्बत व उनका ज़िक्र करना भी इबादत है। पूरे आलम में जानलेवा वबा ने कोहराम मचा दिया है इस वबा (बीमारी) से लाखों लोगो की जान चली गयी और लाखों लोग इस वबा की जद में है रमज़ानुल मुबारक माह में अपने गुनाहों की माफी मांगे और तौबा करें। उसके बाद हज़रत इमाम हसन की नज़र हुई मज़ार की गुलपोशी इत्र सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा, विलादते इमाम हसन के सदके रमज़ानुल मुबारक के पाक महीने की बरकत से इस जानलेवा कोरोना वायरस को हिंदुस्तान से खात्मा करने, हिंदुस्तान के बाशिंदों पर रहम करने, मेरे मुल्क सूबे शहर मे अमनों अमान कायम रख, खुशहाली देने की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की।
जशन व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, नईमुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, हाजी मोहम्मद गौस रब्बानी, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी आदि लोग मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लांच किया ‘यूपी मित्र’ नाम का चैट पोर्टल
यूपी कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी पार्टनर वैल्यूफर्स्ट को निशुल्क सेवा के लिए जताया आभार
कांग्रेस की प्रतिबद्धता,हर संभव मदद के लिए हैं तैयार: अजय कुमार लल्लू
लखनऊ, 9 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ नाम का चैट पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल को वैल्यूफर्स्ट नाम की एजेंसी ने तैयार किया है। वैल्यू फर्स्ट ने कांग्रेस पार्टी को यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई है। यूपी कांग्रेस ने इसके लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर वैल्यू फर्स्ट का आभार जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी प्रेसनोट में बताया कि कोरोना महामारी में आम लोगों की मदद के लिए हमने यह चैट पोर्टल लांच किया है। इस चैट पोर्टल के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यथासंभव शिकायतकर्ताओं की मदद करेगी। साथ ही साथ इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोना आपदा में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है कि हम हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहें। पूरे प्रदेश में हम जगह जगह रसोईघर चला रहे हैं, गाज़ियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में बना बनाया खाना जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहीं हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, वहां भी मदद पहुँचाईं जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम लोगों तक इस चैट पोर्टल का यह लिंक tinyurl.com/UPmitra सोशल मीडिया, मैसेज और अन्य संचार माध्यमों से प्रचारित करेंगे ताकि लोगों की समस्याओं को जाना जा सके और मदद की जा सके।
समस्याओं को लेकर 11 मई को मांगेंगे शिक्षक भीख
सिद्दार्थ ओमर कानपुर । प्रदेश के मान्यता प्राप्त अशासकीय वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की बंदी के कारण विगत लगभग 3 माह से वेतन भुगतान न हो पाने की स्थिति में वैश्विक महामारी के दौरान कुशल श्रमिक का वेतन अध्यापक-अध्यापिकाओ को तथा श्रमिक का वेतन शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के राहत के रूप में दिए जाने हेतु संगठन के पत्रों का संज्ञान लेने तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का काटा गया वेतन भुगतान करने एवं वेतन घोटाला में दोषी कानपुर नगर के शिक्षा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हटाने के संबंध में संगठन स्तर से 11 मई 2020 को प्रातः 11:00 बजे वित्तविहीन शिक्षको तथा पीड़ित प्रधानाचार्यो व शिक्षक अपने घरों में रहकर सपरिवार भीख का कटोरा लेकर भीख मांगने का कार्यक्रम करेगा। उक्त उदगार माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के महामंत्री हरिश्चंद्र चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से कई पत्रों द्वारा अनुनय,विनय,अनुरोध और आग्रह करने,वित्तविहीन शिक्षको,पीड़ित प्रधानाचार्यो ,शिक्षकों तथा वेतन घोटाले में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए परंतु अभी तक वित्तविहीन शिक्षकों का राहत तथा आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है ।पीड़ित शिक्षिका /प्रधानाचार्या तथा कर्मचारी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है।जिससे विवश होकर संगठन विगत पत्रों की प्रतियां संलग्न कर अनुरोध कर रहा है कि हम अपने निवेदन को दोहराते हुए सूचित कर रहे हैं, कि हम सभी पीड़ित प्रधानाचार्य,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी आगामी 11 मई को प्रातः11:00 बजे अपने घर में परिवार सहित आप सभी के चित्र सामने रखकर भिक्षा का कटोरा लेकर भिक्षा की मांग करके आपको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सूचित करेंगे ।
इंसानियत के किचन ने 49 दिन भी बनाया 2 हजार लोगों का खाना
कानपुर आज 09 मई एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 49 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों,सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा। जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं ।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, सैफी अन्सारी,शारिक सोलंकी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी का मास्क वितरण निरंतर जारी है
कानपुर । प्रियंका गांधी,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व युवा कांग्रेस के निर्देश पर कानपुर शहर में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी ( एडवोकेट) के नेतृत्व में आज भी कानपुर के कई क्षेत्रों में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, हैंड सैनिटाइज कर निःशुल्क मास्क का वितरण किया । मो0तौहीद सिद्दीकी ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में मास्क का वितरण बीते 20 अप्रेल से कर रही है । इसी कड़ी में आज इस युवा नेता ने बी. इन.एस.डी. इंटर कॉलेज,साइकिल मार्केट,लाल इमली,एक्सेल हॉस्पिटल के पास,मेस्टन रोड आदि क्षेत्रो में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव परवेज आलम,पटकापुर में हमज़ा नेहाल,गोविंद नगर में अभिषेक मिश्रा,किदवईनगर में सुमित ठाकुर ने मास्क वितरण किया । युवा कांग्रेस की कोशिश है कि कानपुर के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जो लोग मास्क खरीद नही सकते उन तक हम मास्क उपलब्ध करा सके ।
महासचिव प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजा
प्रदेश में 47 लाख लोगों को पहुंचाया जा चुका है राशन और खाना
लखनऊ, 8 मई 2020 अखिल भारती कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजा है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क भेजवाया है।इसके पहले महासचिव प्रियंका गांधी ने कई जिलों में राशन, लोगों को दवाएं भिजवा चुकी हैं। आज लखनऊ में उन्होंने एक लाख मास्क भिजवाया है। कल से कांग्रेस के सिपाही इसका वितरण करेंगे।
गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी सक्रिय रही हैं। उनके देखरेख में कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम लोगों की मदद हो रही है।
ललन कुमार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए लखनऊ, गाज़ियाबाद, हापुड़, आगरा, फतेहपुर, लखीमपुर, इलाहाबाद, समेत 17 जिलों में रसोईघर चलाया जा रहा है। साथ ही साथ हर जिले में जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है। प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को राशन और खाना पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश के बाहर 4 लाख अपने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमन्दों की मदद की गई है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया मजदूर भाइयों का रेलवे किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी।
भूखों को खाना खिलाना और नंगो को कपड़ा पहनाना सबसे ज्यादा सवाब-हयात ज़फर हाशमी
48 वें दिन भी 2 हजार लोगो को खिलाया खाना
कानपुर । पिछले 47 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 260
- 261
- 262
- 263
- 264
- …
- 330
- Next Page »